शैलेश लोढ़ा कवि सम्मेलन

  1. After Quitting Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha To Host This Show
  2. कभी 'द कपिल शर्मा शो' को कहा था फूहड़, अब उसी शो का हिस्सा बनने के लिये ट्रोलर्स के निशाने पर आए शैलेश लोढ़ा
  3. Shailesh Lodha On The Kapil Sharma Show: शैलेश ने कपिल के शो को लेकर कही थी यह बात
  4. Shailesh Lodha Biography in Hindi
  5. 500 रुपये में कविता पाठ करता था शैलेश लोढ़ा


Download: शैलेश लोढ़ा कवि सम्मेलन
Size: 30.80 MB

After Quitting Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha To Host This Show

Shailesh Lodha New Show: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जेठालाल से लेकर तारक मेहता तक हर किरदार घर-घर में पॉपुलर है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शैलेश ने शो को अलविदा कह दिया है. शैलेश के शो छोड़ने की बात से फैंस दुखी हो गए हैं. हालांकि अभी तक शो के मेकर्स और शैलेश लोढ़ा का इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. इसी बीच शैलेश लोढ़ा के नए शो का प्रोमो सामने आ गया है. शैलेश लोढ़ा एक शो को होस्ट करने वाले हैं और इस शो का प्रोमो सामने आ गया है. इस शो का नाम वाह भाई वाह है. इस शो का प्रोमो शेमारू टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा-वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ़ शैलेश लोढ़ा करेंगे होस्ट प्रोमो में शैलेश का साइड फेस नजर आ रहा है. वह कहते हैं तैयार रहिए आ रहे हैं हम जल्द ही. इस शो के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आए है. रिपोर्ट्स की माने तो शो में शैलेश के साथ 3 कवि और नजर आने वाले हैं. इस शो को कवि सम्मेलन की तरह दिखाया जाएगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो इस शो से शैलेश लोढ़ा 14 सालों से जुड़े हुए थे. इस शो में तारक मेहता के किरदार से उन्हें अलग पहचान मिली थी. उनकी और जेठालाल की दोस्ती की लोग मिसाले देते थे. शैलेश के शो छोड़ने को लेकर अभी तक असली वजह सामने नहीं आई है. ...

कभी 'द कपिल शर्मा शो' को कहा था फूहड़, अब उसी शो का हिस्सा बनने के लिये ट्रोलर्स के निशाने पर आए शैलेश लोढ़ा

मुंबई, 20 जनवरी। द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको जाने माने कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा बतौर गेस्ट दिखाई देंगे। जब से यह खबर सामने आई है, तब से शैलेश लोढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो एक कवि सम्मेलन की है जिसमें वह कपिल शर्मा शो की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने कपिश शर्मा शो में जाने का ऑफर स्वीकार किया यह बात यूजर्स के गले नहीं उतरी और उन्होंने शैलेश को निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो इस वीडियो को एक इंटरनेट यूजर ने शेयर किया है। कुछ साल पहले हुए इस कवि सम्मेलन में शैलेश कह रहे हैं- 'मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं तो मुझे शर्म आती है। एक दादी जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है, एक ऐसी बुआ जो शादी के लिए बेताब है, एक पति जो अपनी पत्नी को प्रड़ताड़ित करता है। मैं उस कार्यक्रम में काम करता जिसमें एक बेटा हर बात के लिए अपने बाप के पैर छूता है।' यूजर्स के निशाने पर आए शैलेश जब से शैलेश लोढ़ा के कपिल शर्मा शो में आने की बात सामने आई है तब से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग जमकर शैलेश लोढ़ा की खिंचाई कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- वाह, एक व्यक्ति तो हर तरफ कपिल शर्मा के शो ही हर तरफ बुराई करता है, आज वह उनके शो में गेस्ट बनकर आ रहा है। सर अब आपके आचार विचार कहां गए। आप अपनी बात पर अढिग क्यों नहीं रहते हो। वहीं एक अन्य यूजर ने शैलेश लोढ़ा से पूछा- लोढ़ा जी कपिल शर्मा के शो में जाने के बाद आपने अपने घर में जाके क्या बोला शो देखना है कि नहीं देखना है?

Shailesh Lodha On The Kapil Sharma Show: शैलेश ने कपिल के शो को लेकर कही थी यह बात

Shailesh Lodha On The Kapil Sharma Show: टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए रहते हैं। कुछ समय पहले टीवी के मशहूर एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने कपिल शर्मा के शो पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने इस शो को अश्लील बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें कुछ वल्गर शो को देखकर काफी शर्मिंदगी होती है। शैलेश लोढ़ा के इस बयान ने काफी बवाल मचा दिया था। लेकिन अब शैलेश लोढ़ा ने अपने इन बयानों पर चुप्पी तोड़ते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अपने बयानों पर सफाई देते हुए कहा है कि वह बयान उन्होंने कभी भी ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के लिए नहीं दिया था। अपने इंटरव्यू में सफाई देते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा कि, ‘यह कहानी अलग है, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा था। मैंने बस यही कहा था कि टीवी पर कई ऐसे भी शोज है जो वल्गर है। जहां दादी लोगों को किस करती हैं। यह कंटेंट के बारे में था, कि इस तरह के कई शोज हैं। मुझे लगता है कि कॉमेडी करने का बेहतर तरीका भी है। मगर मेरी यह बात कभी शो के बारे में नहीं था। मेरी बातों को लोगों ने किसी और चीज से जोड़ लिया। कपिल और मैंने एक साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था। ‘ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने कहा कि,’ मैंने टीवी पर बढ़ रही वल्गैरिटी के बारे में बात की थी। मैंने किसी के बारे में भी पर्सनली बात नहीं की थी। और ना ही कभी मैं ऐसा करूंगा। कपिल एक अच्छे आर्टिस्ट है और मेरे दोस्त भी हैं। और ऐसे में मेरी यह बातें कहीं से भी उनके बारे में नहीं थी।’ दरअसल आपको बता दे कि एक कवि सम...

Shailesh Lodha Biography in Hindi

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) इस नाम से शायद ही आज कोई शख्‍स परिचित न हो। दरअसल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ सीरियल में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को आज बच्‍चा हो या कोई बड़ा, सभी पहचानते हैं। बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा शो छोड़ दिया है। इसके बाद से वह नए शो ‘वाह भाई वाह’ में नजर आ रहे हैं। टीवी एक्‍टर के साथ-साथ शैलेश लोढ़ा एक हास्य कवि (Poet) भी हैं, वहीं इसके साथ ही वह एक प्रख्‍यात लेखक (Writer) भी हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले शैलेश लोढ़ा को दुनिया उनके किरदार ‘तारक मेहता’ के नाम से ज्‍यादा जानती है। आइए जानते हैं शैलेश लोढ़ा का जीवन परिचय (Shailesh Lodha Biography in Hindi) Table of Contents • • • • • • • • • शैलेश लोढ़ा की संक्षिप्‍त जीवनी – Shailesh Lodha Biography in Hindi पूरा नाम शैलेश लोढ़ा जन्‍मतिथि 08 नवंबर 1969 आयु 52 साल जन्‍मस्‍थान जोधपुर, राजस्‍थान शैक्षिक योग्‍यता स्नातक पेशा कवि, लेखक, एक्टर पिता का नाम श्‍याम सिंह लोढ़ा मां का नाम शोभा लोढ़ा पत्‍नी का नाम स्‍वाति लोढ़ा संतान स्‍वरा लोढ़ा प्रसिद्धि तारक मेहता किरदार से (Tarak Mehta Ka Ulta Chasma) पुरस्‍कार राष्‍ट्रीय सृजन पुरस्‍कार (2017), भारत गौरव पुरस्‍कार, राजस्‍थान गौरव पुरस्‍कार, आदि कुल संपत्ति करीब 3 करोड़ रुपए जन्‍म व माता-पिता शैलेश लोढ़ा का जन्‍म राजस्थान के जोधपुर में 8 नवम्बर 1969 को हुआ था। शैलेश लोढ़ा के पिता का नाम (Shailesh Lodha Father Name) श्याम सिंह लोढ़ा है। वहीं उनकी माता का नाम शोभा लोढ़ा (Shailesh Lodha Mother Name) है। प्रारंभिक जीवन शैलेश लोढ़ा का प्रारम्भिक जीवन जोधपुर में ही बीता, ...

500 रुपये में कविता पाठ करता था शैलेश लोढ़ा

पटना ( मृत्युंजय/ रोशन) । ‘वो आज मुङो देखकर मुस्कुराया है, लगता है कोई काम निकल आया है..।’ तारक मेहता के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वाले शैलेश लोढ़ा ने इन्हीं पंक्तियों से बातचीत शुरू की। कहा कि तारक मेहता ने मेरी रेंज वाइड कर दी है। हालांकि पहचानते तो लोग पहले भी थे। लोढ़ा दैनिक जागरण के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लोगों को गुदगुदाने राजधानी पहुंचे थे। शैलेश ने कहा कि कविता का कोई विकल्प नहीं हो सकता। कविता हर युग, हर मौसम में उतनी ही ताजी रहती है। आसपास के माहौल से ही कविता उपजती है इसलिए राजनीतिक और समाज का अक्स उसमें आना लाजिमी है। अभिनय और कविता में सामंजस्य बिठाने के सवाल पर उनका जवाब था कि कविता उनकी आत्मा है। अभिनय में कविता सहायता कर देती है और कविता के समय अभिनय काम आ जाता है। लोढ़ा का मानना है कि टीवी ने कविता को करोड़ों लोगों तक पहुंचाया है लेकिन खुले मैदान में लाइव का तो मजा ही कुछ और है। बातचीत में शैलेश ने अपने संघर्ष की कहानी भी बयां की। उन्होंने कहा कि आज जिस तारक मेहता को लोग इतना चाहते हैं शुरुआत में उसने में भी ग्रास रूट से ही यात्र तय की है। 500-500 रुपए में मैं कवि सम्मेलनों में कविता पाठ करता था। कविता के बदलते स्वरूप पर शैलेश का मानना है कि कविता में शरारत हो सकती है, लेकिन फुहड़ता की गुंजाइश कहीं नहीं है। मेरे पास ही कई ऐसे कार्यक्रमों के ऑफर आए लेकिन मैं ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं करूंगा जिसे मेरी बेटी न देख सके। टीवी जरिए लोकप्रिय हुए लोढ़ा ने छोटे पर्दे को सिनेमा से ज्यादा विशाल बताया। जेठा लाल को हर मुसीबत से बचाने वाले समाज के लिए भी चिंतित नजर आए। बकौल शैलेश, वहां तो जेठा लाल के पास मैं होता हूं लेकिन यहां कई जेठा हैं जिनके लिए मेहता साहब मौजूद...