Shani dev ko kaise khush kare

  1. Shani Dev Pooja Vidhi
  2. शनि देव को खुश करने के लिए करे यह 14 उपाए, बरसेगी कृपा
  3. शनिदेव को करना चाहते हैं प्रसन्न? जानें 6 उपाय, नौकरी और व्यापार में होगा लाभ
  4. मंगल को कैसे करें प्रसन्न, 10 उपाय, 7 मंत्र और मंगल स्तुति
  5. dont be afraid of shanidev make your karma better and try these remedies
  6. शनि महाराज को प्रसन्न करना है बहुत आसान, इन 11 बातों का रखें ध्यान


Download: Shani dev ko kaise khush kare
Size: 17.53 MB

Shani Dev Pooja Vidhi

नई दिल्ली: शनि देवता को न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि वह सभी के कर्मों का फल देते हैं. कोई भी बुरा काम उनसे छिपा नहीं, शनिदेव हर एक बुरे काम का फल मनुष्य को ज़रूर देते हैं. जो गलती जानकर की गई उसके लिए भी और जो अंजाने में हुई, दोनों ही गलतियों पर शनिदेव अपनी नजर रखते हैं. इसीलिए उनकी पूजा का बहुत महत्व है. हर शनिवार शनि देवता कि पूजा की जाती है. मान्यता है कि अगर पूजा सही तरीके से की जाए तो इससे शनिदेव की असीम कृपा मिलती है और ग्रहों की दशा भी सुधरती है. यहां जानिए कि हर शनिवार शनिदेव की पूजा कैसे की जाती है. 1. हर शनिवार मंदिर में सरसों के तेल का दीया जलाएं. ध्यान रखें कि यह दीया उनकी मूर्ति के आगे नहीं बल्कि मंदिर में रखी उनकी शिला के सामने जलाएं और रखें. 2. अगर आस-पास शनि मंदिर ना हो तो पीपल के पेड़ के आगे तेल का दीया जलाएं. अगर वो भी ना हो तो सरसों का तेल गरीब को दान करें. 3. शनिदेव को तेल के साथ ही तिल, काली उदड़ या कोई काली वस्तु भी भेंट करें. 4. भेंट के बाद शनि मंत्र या फिर शनि चालीसा का जाप करे. 5. शनि पूजा के बाद हनुमान जी की पूजा करें. उनकी 6. शनिदेव की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करें: ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: देखें वीडियो -पूजा-पाठ के नाम पर शोषण, बंगले से छुड़ाए गए 28 बच्चे, दो गिरफ्तार

शनि देव को खुश करने के लिए करे यह 14 उपाए, बरसेगी कृपा

shani dev ko kaise khush kare - शनि देव को हिंदू धर्म में न्याय और धर्म का देवता माना जाता है। अधिकतर लोग इनके नाम से ही डरते है की शनि की चाल जिस पर शुरू हो जाती है उसके बुरे दिन शुरू हो जाते है लेकिन हम आपको बता दे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह लोगो को बस उनके कर्मो का इनाम या सजा देते है। शनि देव को खुश करने के लिए करे यह 10 उपाए, बरसेगी कृपा शनि महाराज की पूजा शनिवार को की जाती है यदि आपको इनकी पूजा दिन के समय करनी है तो सूर्य निकलने के पहले कर ले और नहीं तो शाम का समय सबसे उत्तम रहता है। इन्हे काले तिल अर्पित करे और सरसो के तेल में दिया जलाये। आप शनि मन्त्र का जाप भी कर सकते है (मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नमः), अधिक समस्या है तो शनि चालीसा पढ़े। फूल में शनि देव को नीले रंग के पुष्प प्रिय है इन सभी चीज़ो को ताम्बे के बर्तन में रख कर करे। 5- पीपल के वृक्ष के नीचे दिया जलाये आपने देखा होगा जहां भी शनि देव की पूजा होती है वह पीपल का वृक्ष जरूर होता है। यदि नहीं है तो भी पीपल के पेड़ के नीचे दिया जला कर पूजा करे, पीपल में सभी देवताओ का वास माना जाता है। यह आपको किसी भी बुरे प्रभाव से रक्षा करते है। इसके अतिरिक्त आप कौवे को खाना खिला सकते है क्योंकि कौवे को शनि भगवन का वहां माना जाता है और आपके पूर्वज भी प्रसन्न होते है। 6- अपने से छोटे कर्मचारी, मजदूर इन सभी की कदर करे, यह शनि देव को खुश करने का सबसे आसान तरीका है। 7- शनिवार के दिन पांच के बाद या सूर्य ढलने के बाद नहा-धो कर शनि मंदिर में इनकी पूजा कर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया अवश्य जलाये, क्योंकि माना जाता है पीपल में देवताओ का वास् होता है ऐसा करने से शनि देव खुश होते है। आप लोहे, मिटटी या आंटे का दिया बना कर जला सकते...

शनिदेव को करना चाहते हैं प्रसन्न? जानें 6 उपाय, नौकरी और व्यापार में होगा लाभ

Shani ko Khush karne ke Upay: हिन्दू पुराणों (Hindu Puran) में शनि देव को धर्मराज और न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है की मनुष्यों को उसके अच्छे और बुरे कर्मों का फल शनिदेव ही देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव (Shanidev) की दृष्टि यदि आपकी राशि पर बिगड़ जाये तो आपको नौकरी और व्यापार में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और आपके घर की आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के साथ आप पर कर्ज की स्तिथि भी बन जाती है. लेकिन यदि शनि देव आप पर प्रसन्न हैं तो आपको धन, नौकरी और व्यापार (Job and Business) में उन्नति प्रदान करते हैं. साथ ही आपको आपकी सभी समस्याओं से मुक्ति भी दिलाते हैं. मान्यता के अनुसार में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित किया गया है. शनिवार के दिन प्रातः स्नान कर शनिदेव की पूजा-आराधना करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. यदि आपके जीवन में धन, नौकरी और व्यापार संबंधित समस्याएं चल रही हैं तो ये है कुछ उपाए जिनसे आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. 1. दान दाता बनें गरीबों और ज़रुरतमंदों की मदद करने वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है. अगरआप भी शनिदेव की कृपा चाहते हैं तो आपको भी दान पुण्य करते रहना चाहिए. शनिदेव की कृपा के पात्र बनने के लिए ज़रुरतमंदों को काले चने, काले तिल, उड़द दाल और सवच्छ कपड़े सच्चे मन से दान करते रहना चाहिए. इसे भी पढ़ें : 2. शनिदेव के यंत्र की पूजा यदि आपके जीवन में नौकरी, धन या व्यापार से जुड़ी समस्याएं चल रही है, तो आपको शनिवार को प्रातः स्नान करने के बाद शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए. इससे आपकी नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और घर परिवार में समृद्धि आएगी. 3. शनि मंत्र का जाप ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को प्रसन्न करने...

मंगल को कैसे करें प्रसन्न, 10 उपाय, 7 मंत्र और मंगल स्तुति

Jagannath Rath Yatra 2023: भारत के ओड़िसा राज्य के पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का प्रतिवर्ष आयोजन होता है। प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा कब, क्यों, कहां और कैसे निकाली जाती है यह देखने के लिए देश विदेश से हजारों भक्त आते हैं। हर कोई इस रथ यात्रा में भाग लेता है। आओ जानते हैं इस यात्रा की 10 खास बातें। Mithun sankranti 2023 : सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में गोचर संक्रांति कहलाता है। वृषभ संक्रांति के बाद अब मिथुन संक्रांति होगी। मिथुन राशि में मृगशिरा नक्षत्र के 2 चरण, आद्रा, पुनर्वसु के 3 चरण रहते हैं। मिथुन संक्रांति के दौरान पुष्य और अष्लेषा नक्षत्र रहेंगे। कब होगी मिथुन संक्रांति और सूर्य की इस मिथुन संक्रांति का क्या है महत्व? Kamdhenu gay ki murti rakhne ke fayde : प्राचीनकाल में कामधेनु नामक एक गाय होती थी जो व्यक्ति की सभी तरह की कामना या मनोकामना पूर्ण कर देती थी। इस गाय को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इसे समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक माना जाता है। बहुत से घरों में बछड़े नंदिनी को दूध पिला रही कामधेनु गाय की पीतल की मूर्ति होती है। आखिर इस मूर्ति को कब, कहां और कैसे रखना चाहिए यह भी जानना जरूरी है तभी इसका लाभ मिल सकता है। शुभ विक्रम संवत्-2080, शक संवत्-1945, हिजरी सन्-1444, ईस्वी सन्-2023 संवत्सर नाम-पिंगल अयन-उत्तरायण मास-आषाढ़ पक्ष-कृष्ण ऋतु-ग्रीष्म वार-शुक्रवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-षष्ठी नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-धनिष्ठा योग (सूर्योदयकालीन)-वैधृति करण (सूर्योदयकालीन)-वणिज लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृषभ शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक दिशा शूल-वायव्य योगिनी वास-पश्चिम गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उद...

dont be afraid of shanidev make your karma better and try these remedies

नई दिल्ली: शनि का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग डर जाते हैं. उन्हें लगता है कि अब उनके साथ सिर्फ बुरा ही होने वाला है. लेकिन ऐसा नहीं है. शनिदेव ( Shanidev) न्याय के देवता हैं और लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. बुरे कर्म करने वालों को शनिदेव अगर दंडित करते हैं तो अच्छे कर्म करने वाले लोगों पर उनकी शुभ दृष्टि रहती है और वे उन्हें बेहतर परिणाम भी देते हैं. शनिदेव की कृपा दृष्टि जिस पर हो जाए उस व्यक्ति को हर काम में सफलता (Success) मिलती है. ऐसे में शनि की साढ़े साती (Shani ki sadhesati), शनि की ढैया या शनि दोष (Shani dosh) का नाम सुनते ही डरने की बजाए हमें अपने कर्मों में सुधार करना चाहिए (Improve your karma). अपनी तरफ से हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए कि हम सही रास्ते पर चलें, अच्छे कार्य करें, ज़रूरतमंद लोगों की मदद करें और दूसरों को बेवजह परेशान न करें. ऐसा करने से शनिदेव बहुत जल्दी आपसे प्रसन्न हो जायेंगे. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) में शनि की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं. आज शनिवार का दिन है और अगर आप इन उपायों को करेंगे तो शनिदेव आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे. ये भी पढ़ें- इन 5 महाउपायों से प्रसन्न होंगे शनिदेव, शनिवार को इन्हें जरूर आजमाएं शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय 1. शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना करें. इसके बाद प्रतिदिन इस यंत्र की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. प्रतिदिन यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 2. शनिवार को पीपल के वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें. इस दौरान शनि देव के एकाक्षरी मंत्र- ऊँ शं शनैश्चाराय नमःका जाप करें. इसे करने से साढ़ेसाती की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 3. शनिव...

शनि महाराज को प्रसन्न करना है बहुत आसान, इन 11 बातों का रखें ध्यान

Success in politics astrology : ऐसे भी कई लोग हैं जो सेना या पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं। कई लोग हैं जो शासन-प्रशासन में काम करना चाहते हैं। हालांकि बहुत से लोग राजनीति में अपना भविष्य चमकाना चाहते हैं परंतु वे सफल नहीं हो पाते हैं। यदि आप भी राजनीति में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं तो आपने मन में सवाल होगा कि ऐसा क्या करूं कि इस क्षेत्र में सफलता मिले तो जानिए कि कौन से वार को व्रत रखने से यह मनोकामना होगी पूर्ण।

Tags: Shani dev ko