श्रीलंका न्यूजीलैंड स्कोर

  1. NZ Vs SL 1ST Test: NZ Vs SL: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों मेंडिस और करुणारत्ने ने धोया, पहले ही दिन स्कोर 300 पार पहुंचा
  2. NZ vs SL 2nd Test: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका को दिया फॉलोऑन
  3. पहली पारी में श्रीलंका 355 पर ऑलआउट, दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 162/5
  4. NZ VS SL: केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने जीता पहला टेस्ट, श्रीलंका WTC फाइनल की रेस से बाहर


Download: श्रीलंका न्यूजीलैंड स्कोर
Size: 2.77 MB

NZ Vs SL 1ST Test: NZ Vs SL: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों मेंडिस और करुणारत्ने ने धोया, पहले ही दिन स्कोर 300 पार पहुंचा

डीएनए हिंदी: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (NZ Vs SL Test) टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. स्टंप तक श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान के बाद 305 रन बना लिए हैं. होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की अच्छी खासी धुनाई हुई. इस ग्राउंड पर 300 से ज्यादा का स्कोर पहली पारी में काफी चैलेंजिंग है. अब न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन जल्दी से जल्दी बचे हुए चारों विकेट निकालने की होगी ताकि स्कोरबोर्ड पर और ज्यादा रन न जुड़ें. NZ Vs SL 1ST Test के पहले दिन ही ठोके 300 रन श्रीलंका और न्यूजीलैंड ( न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. कप्तान टिम साउदी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 18 ओवर में 8 मेडन ओवर फेंके वहीं 3 विकेट लेने में भी सफल रहे. नील वेगनर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और 10 ओवर में 68 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ही ले सके. कीवी टीम की कोशिश दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद जल्द से जल्द बाकी बचे हुए विकेट निकालने की होगी.

NZ vs SL 2nd Test: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका को दिया फॉलोऑन

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी आक्रामकता जारी रखी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में श्रीलंका को 164 रन पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने को मजबूर किया है। फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका ने 132 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। अभी भी वह 303 रन से पीछे है। बता दें कि दूसरे दिन 554 रन से पिछड़ने के बाद दिमुथ करुणारत्ने (16)* और प्रभात जयसूर्या (4)* की नाबाद पारियों से श्रीलंका ने 26/2 के स्कोर के साथ अपनी पारी तीसरे दिन फिर से शुरू की। श्रीलंका को एक बड़ी साझेदारी की सख्त जरूरत थी, लेकिन कीवी गेंदबाजों के पास उनके लिए कुछ और योजना थी। टिम साउदी ने 4 (17) के लिए नाइटवाचमैन जयसूर्या का विकेट लेकर पहला झटका दिया। 27/3 के स्कोर से पूरे श्रीलंकाई खेमे के चेहरों पर तनाव और घबराहट के निशान साफ नजर आने लगे। पहली पारी में नहीं चले श्रीलंकाई बल्लेबाज तीन ओवर के अंतराल में मेजबान टीम ने एक और विकेट चटकाया। एंजेलो मैथ्यूज मैट हेनरी का दूसरा शिकार बने। वह 1 (10) के स्कोर के साथ पवेलियन लौटे। श्रीलंकाई टीम के डूबते जहाज को संभलने आए दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने के साथ उनकी साझेदारी ने निश्चित रूप से पहली पारी में श्रीलंका की वापसी की उम्मीद को फिर से जगा दिया। हालांकि, चांदीमल ने 37(92) के स्कोर पर अपना विकेट माइकल ब्रेसवेल के हाथों गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया फॉलोऑन 15 ओवर के अंदर ही श्रीलंका ने अपने बचे हुए विकेट गंवा दिए और इस दौरान वह अपने टैली में सिर्फ 48 रन ही जोड़ पाए। मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी 164 के स्कोर के साथ समाप्त की। न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेल...

पहली पारी में श्रीलंका 355 पर ऑलआउट, दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 162/5

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने दूसरे दिन 305/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम 355 रन पर ऑलआउट हो गई। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं, और वह श्रीलंका से 193 रन पीछे है। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। डेरिल मिचेल 40 और माइकल ब्रेसवेल 9 रन बनाकर नाबाद हैं। लाथम का अर्धशतक न्यूजीलैंड का पहला विकेट 67 रन के स्कोर पर गिर गया था। ओपनर डेवोन कॉनवे 88 गेंदों पर 30 रन बनाकर असिता फर्नान्डो के गेंद पर LBW हो गए। टीम को चार रन के अंदर ही दूसरा झटका लगा। केन विलियमसन 11 गेंदों पर 1 रन बनाकर लाहिरू कुमारा के गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। हेनरी निकोलस के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। हेनरी 6 गेंदों पर 2 रन बना कर आउट हो गए। तीन विकेट पर स्कोर महज 76 रन था। शुरूआती 3 झटके के बाद लाथम ने टीम के लिए बड़ी पारी खेली। उन्होंने 144 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए। श्रीलंका के लिए असिता फर्नान्डो और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट लिए, वहीं 1 विकेट कसून रजीथा के हिस्से आया। लाथम ने अपना 27वां अर्धशतक जड़ा। श्रीलंका की पहली पारी इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने के बीच शतकीय और एंजेलो मैथ्यूज- दिनेश चांदीमल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। उनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने 50, एंजेलो मैथ्यूज 47 और धनंजय डिसिल्वा ...

NZ VS SL: केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने जीता पहला टेस्ट, श्रीलंका WTC फाइनल की रेस से बाहर

केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया था. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य रखा है, न्यूजीलैंड की टीम ने मैच के आखिरी बॉल पर आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है और भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंट्री हो गई है. भारतीय टीम जून में ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल खेलेगी. खेल के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन बनाने थे और उसके नौ विकेट शेष थे. मगर बारिश की वजह से खेल में बाधा आई और एक सेशन से ज्यादा का खेल नहीं हो सका. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 53 ओवर में 257 रन बनाने थे. केन विलियमसन (121 रन नाबाद) की शतकीय पारी और डेरेल मिशेल की अर्धशतकीय पारी (81 रन) से न्यूजीलैंड ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए आठ रन बनाने थे और उसके तीन विकेट शेष थे. असिथा फर्नांडो के ओवर की पहली दो बॉल पर दो रन बने. ओवर की तीसरी बॉल पर मैट हेनरी दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए. इसके बाद केन विलियमसन ने चौका लगाकर स्कोर को बराबरी पर ला लिया. पांचवीं बॉल डॉट रही. ओवर की आखिरी बॉल पर बाई रन के जरिए न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर ली.