Shudh ke liye yudh abhiyan

  1. MP Congress to distrubute Ganga Jal 'in fight for purity' in 27 Assembly seats ahead of by
  2. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 1260 सुपारी, टॉफी के पाउच सीज
  3. Took samples of 2 food items from Shastri Circle and University Road
  4. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: माप तोल में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई, वसूला 4 लाख से अधिक का जुर्माना, shudh ke liye yudh abhiyan in rajasthan
  5. Drive Against Adulterated Food From Jun 10


Download: Shudh ke liye yudh abhiyan
Size: 32.57 MB

MP Congress to distrubute Ganga Jal 'in fight for purity' in 27 Assembly seats ahead of by

By Express News Service BHOPAL: After distributing mininature Shiva Linga in Sanwer Assembly seat of Indore district, the opposition Congress will distribute bottles of Ganga Jal among the electorate in 27 Assembly constituencies of Madhya Pradesh – where by-elections are slated in the coming months. Titled Shuddh Ke Liye Yuddh (War for Purity) the campaign was launched by the MP Congress Committee (MPCC) chief and ex-CM Kamal Nath on Thursday. “The campaign will see half litre bottles being distributed from door to door among voters in the 27 Assembly segments, where by-elections are slated in the coming months. The campaign is aimed at purifying these constituencies of the opportunist politics nexus of the BJP and the former Congress MLAs (now in BJP), which led to the fall of the popular Kamal Nath government in MP during March 2020,” an official statement from the State Congress said on Thursday. Importantly, in the 2018 Assembly elections, a few Congress candidates, including PC Sharma (ex-CM Digvijaya Singh’s close confidant) had distributed bottles of Ganga Jal in their constituencies, including the Bhopal South West. According to the party sources, “The Shudh Ke Liye Yudh campaign is meant at exposing the former Congress MLAs who conspired with BJP to bring down the Congress government in March and then appealing the electorate to vote against the same ex-legislators, who will now fight from the same constituencies on BJP tickets.” Importantly, 22 Congress MLAs (19...

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 1260 सुपारी, टॉफी के पाउच सीज

PALI SIROHI ONLINE पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली पाली, 11 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा पंचायत समिति रानी में कार्यवाही कर 1260 सुपारी, टॉफी के पाउच सीज कर नमूने लेकर जांच के लिए लेब भिजवाए गए। खाद्य सुरक्षा की टीम में उपखण्ड अधिकारी रानी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनन्द चौधरी ने रानी में मैसर्स सरस्वती स्टोर पर बिना निर्माता व दिनांक के 1260 सुपारी एवं टॉफी के पाउच सीज किये गये एवं नमूनें जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाये गये, जांच रिपोर्ट आने पर फर्म के विरूद्ध नियमानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में तहत कार्यवाही की जायेगी। टीम ने अन्य फर्मो के भी बेसन व मसालों के भी नमूने लिए गए। पाली, 11 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा पंचायत समिति रानी में कार्यवाही कर 1260 सुपारी, टॉफी के पाउच सीज कर नमूने लेकर जांच के लिए लेब भिजवाए गए। खाद्य सुरक्षा की टीम में उपखण्ड अधिकारी रानी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनन्द चौधरी ने रानी में मैसर्स सरस्वती स्टोर पर बिना निर्माता व दिनांक के 1260 सुपारी एवं टॉफी के पाउच सीज किये गये एवं नमूनें जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाये गये, जांच रिपोर्ट आने पर फर्म के विरूद्ध नियमानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में तहत कार्यवाही की जायेगी। टीम ने अन्य फर्मो के भी बेसन व मसालों के भी नमूने लिए गए। पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें… ट्विटर फेसबुक यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Took samples of 2 food items from Shastri Circle and University Road

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा शास्त्री सर्किल एवम् यूनिवर्सिटी रोड से 2 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए जिसमें एक नमूना शास्त्री सर्किल स्थित मेसर्स एवन प्रोडक्ट्स से चेत्री गुलाब के शरबत का एवम् दूसरा नमूना यूनिवर्सिटी रोड पहाड़ा से शिव कुल्फी निर्माता से कुल्फी का लिया गया। दोनो नमूनों को जांच हेतु लैब में भिजवाया गया है। उक्त नमूनों में से अमानक पाए जाने पर प्रतिष्ठान पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है की मिलावटखोरों पर कारवाई हेतु संचालित शुद्ध के लिए युद्ध की अभियान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल है जिसमे चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ कारवाई हेतु विभिन्न जगहों से नमूने ले जांचे जा रहे है। इस सम्पूर्ण अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय द्वारा की जा रही है।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: माप तोल में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई, वसूला 4 लाख से अधिक का जुर्माना, shudh ke liye yudh abhiyan in rajasthan

जयपुर. राजस्थान में 1 जनवरी से शुरू हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Rajasthan) चलाया जा रहा है. उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ ने प्रदेश में पिछले 5 दिनों में 360 निरीक्षण किये हैं. इस दौरान बाट, माप और पैकेज नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन पर 4 लाख 31 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है. प्रतिदिन 100 से अधिक निरीक्षण : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि बाट एंव माप से संबंधित 124 प्रकरण और पैकेज नियमों के अन्तर्गत 49 प्रकरण दर्ज किये गये हैं. विधिक माप विज्ञान की टीम प्रदेशभर में 100 से अधिक निरीक्षण (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Rajasthan) प्रतिदिन कर रही है. जैन ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 111 निरीक्षण किये गये और बाट एवं माप से संबंधित 26 प्रकरण, पैकेज नियमों के तहत 17 प्रकरण दर्ज किये गये. इन मामलों में 40 प्रकरणों में 1 लाख 70 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया है. जबकि शेष 3 मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. शासन सचिव जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान (Action on Adulterers in Rajasthan) मिठाई के साथ डिब्बा तौलने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ मात्रा, बाट एवं मापों का सत्यापन और पैकेज्ड वस्तुओं पर नियमानुसार घोषणाएं जैसी जांच की जाती हैं. यह भी पढ़ें- खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 600 किलो लालमिर्च जब्त

Covid

The Rajasthan government has decided to declare 19 schemes and programmes of nine departments as flagship programmes in the state following the coronavirus outbreak. Women arrange idols at the roadside, during lockdown to curb the spread of coronavirus, at Vyapar Sadan, MG road, in Gurugram, on May 12, 2020. The workers who hail from Rajasthan haven't left the city and are hoping that people will buy products from them as the district administration eases rules during lockdown.(Yogendra Kumar/HT PHOTO) Principal secretary (planning) Abhay Kumar said to provide relief to people from Covid19 pandemic and empowering the weaker section, the state government has announced making 19 important schemes and programs related to health, education, social security and employment as flagship schemes. Earlier, the central government had announced a financial package for the MSMEs under “Atmanirbhar Bharat Abhiyan”. Now the Rajasthan government has also included schemes to encourage small scale industries under flagship programs, such as Chief Minister Small Scale Industries Promotion Scheme. Rajasthan has over 4.50 lakh MSME industries that employ about 50 lakh people. These small and medium industries have their share of contribution to the state’s economy. The planning department, in an order, said: “To empower people from weaker sections and bring them in mainstream, the state has decided to make 19 schemes of nine departments as flagship programmes.” There are many local products su...

Drive Against Adulterated Food From Jun 10

Jaipur: The A health department official said in the campaign, under the provisions of the Food Safety and Standards Act 2006, the challan will be presented in the Under the Act, hearing of such cases will be disposed of within a period of 90 days. Under the campaign, the identified medical stores would be inspected to prevent illegal purchase and sale of drugs. TNN

Tags: Shudh ke liye