सिंघम अजय देवगन की

  1. सिंघम
  2. ajay devgn film singham again will break shahrukh khan movie pathaan record krk says this dvy
  3. Then And Now:8 साल में कितनी बदली 'सिंघम' स्टारकास्ट, तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन
  4. Ajay Devgan Birthday : 54 वर्ष के हुए सिंघम, जानिए अजय देवगन ने फिल्म जगत में कैसे की शुरूआत?
  5. Singham Again अजय देवगन और रोहित ने शुरू कीं सिंघम अगेन की तैयारियां कहा
  6. सिंघम रिटर्न्स
  7. रूद्र बनकर ओटीटी पर तहलका मचाने आ रहे हैं सिंघम अजय देवगन आने वाला है डेब्यू वेब सीरीज का ट्रेलर
  8. ‘सिंघम’ अजय देवगन की फिल्म है : काजल अग्रवाल


Download: सिंघम अजय देवगन की
Size: 69.31 MB

सिंघम

अनुक्रम • 1 कथानक • 2 मुख्य कलाकार • 3 संगीत • 4 सन्दर्भ • 5 बाहरी कड़ियाँ कथानक [ ] फ़िल्म की शुरुआत एक ईमानदार पुलिस अफसर राकेश कदम (सुधाँशु पांडे) के आत्महत्या करने से होती है क्योंकि उसपर रिश्वत लेने का झूठा आरोप जयकांत शिकरे ( कहानी शिवागढ़ में बढती है जहां बाजीराव सिंघम ( सब कुछ अच्छा चल रहा होता है जब एक दिन जयकांत, जिसे बेल पर खून के आरोप में छोड़ा होता है, को शिवागढ़ आकार हर चौथे दिन बेल के कागज़ात पर हस्ताक्षर करने पड़ते है। स्वयं आने के बजाए वह अपने दो आदमियों को कार्य पूरा करने भेजता है जिससे सिंघम चिढ जाता है और जयकांत को स्वयं आकार हस्ताक्षर करने को कहता है। अपमानित हो कर जयकांत शिवगढ़ पहुँच जाता है पर गाँव वालों के सिंघम के प्रति निष्ठां व प्रेम देख कर बदला नहीं ले पाता। वह अपनी राजनैतिक शक्ति का प्रयोग करके सिंघम का तबादला गोवा में करवा लेता है ताकि उसे सबक सिखा सके। सिंघम इस बात से अनजान की उसके तबादले के पीछे जयकांत का हाथ है, कोलवा पोलिस थाने में कार्यरत हो जाता है। उसके सहकारी, सब-इन्स्पेक्टर फडनिस (विनीत शर्मा), सब-इन्स्पेक्टर अब्बास (अंकुर नय्यर), मुख्य कांस्टेबल सावलकर ( मुख्य कलाकार [ ] • • • • • • • • सुधाँशु पांडे - इंस्पेक्टर राकेश कदम • संगीत [ ] क्र॰ शीर्षक गायक (यिका) अवधि 1. "मौला मौला" कुणाल गांजावाला, रिचा शर्मा 04:04 2. "साथिया" 05:10 3. "सिंघम" 05:50 4. "मौला मौला" कुणाल गांजावाला, रिचा शर्मा 03:44 5. "साथिया" 05:00 6. "सिंघम" सुखविंदर सिंह 03:23 यह

ajay devgn film singham again will break shahrukh khan movie pathaan record krk says this dvy

सिंघम अगेन को लेकर अजय देवगन ने किया ये ट्वीट अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन इस साल अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी. हाल ही में खबर आई थी कि इसमें विक्की कौशल एंट्री लेने वाले हैं. अब इसपर केआरके ने अपडेट दिया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ब्रेकिंग न्यूज़:- सिंघम 3 में अजय देवगन होंगे. अक्षय कुमार, विक्की कौशल और रणवीर सिंह! वे सभी पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक साथ आ रहे हैं! देखते हैं कि क्या वे शाहरुख खान को हरा पाएंगे! गौरतलब है कि हाल ही में केआरके ने प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, आदिपुरुष पहले दिन भारत में ही 150 करोड़ का बिजनेस कर सकता है. यह पहले हफ्ते में 1000 करोड़ का कारोबार कर सकती है. प्रभास का साउथ में एसआरके से ज्यादा क्रेज है. बता दें कि मूवी 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म सिंघम अगेन में बाजीराव सिंघम के रूप में अजय देवगन दिखेंगे. सूत्र ने बताया, इसमें जैकी श्रॉफ खलनायक का किरदार प्ले करने वाले हैं. सिंघम अगेन को भारत और विदेशों में विभिन्न स्थानों पर 100 से 115 दिनों में शूट किया जाएगा. बता दें कि मूवी अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.

Then And Now:8 साल में कितनी बदली 'सिंघम' स्टारकास्ट, तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम' (Singham) को रिलीज हुए 8 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम का किरदार निभाया था जिसकी बहादुरी और एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। कहा जाता है कि जिस फिल्म में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) हो तो उसमें एक्शन की भरमार होना तो लाजमी है। ऐसे में जब रोहित को अजय देवगन जैसे मास्टर हीरो का साथ मिला तो फिल्म जबरदस्त हिट रही। आज के Then and Now कॉलम में हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं कि 8 साल में 'सिंघम' की स्टारकास्ट बदली की नहीं और अगर बदली तो कितनी बदली। काव्य भोसले- काजल अग्रवाल सिंघम फिल्म में काजल अग्रवाल ने काव्य भोसले का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि बाजीराव सिंघम काव्य को पसंद करता है। 8 साल में काव्य का रोल निभाने वाली काजल अग्रवाल के लुक में काफी बदलाव आ गया है। फिल्म में वह साधारण से कपड़ों में और लुक में नजर आईं। वहीं अब उनके लुक में काफी बदलाव आ गया है। वह पहले की अपेक्षा ग्लैमरस हो गई हैं।

Ajay Devgan Birthday : 54 वर्ष के हुए सिंघम, जानिए अजय देवगन ने फिल्म जगत में कैसे की शुरूआत?

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन आज 54 वर्ष के हो गए। अजय देवगन (मूल नाम विशाल देवगन) का जन्म दिल्ली में 2 अप्रैल 1969 को हुआ था। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंट मैन थे जबकि उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था। घर में फिल्मी माहौल के होने कारण अजय देवगन की रुचि भी फिल्मों की ओर हो गयी और वह फिल्म निर्देशक बनने का सपना देखने लगे। अजय ने स्नातक की पढ़ाई मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से पूरी की। इसके बाद वह फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुक्कु कोहली से हुई, जो उन दिनों नई फिल्म 'फूल और कांटे' के निर्माण में व्यस्त थे और एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे जो रूमानी भूमिका के साथ-साथ एक्शन दृश्य भी कर सके। इस दौरान उन्होंने अजय देवगन के बारे में सुना कि वह एक्शन और डांस करने में माहिर हैं और उन्होंने उनसे फिल्म का नायक बनने की पेशकश की। अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए। 'फूल और कांटे' की सफलता के बाद अजय देवगन की छवि एक्शन हीरो के रूप में बन गयी। इस फिल्म के बाद निर्माता निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में उनकी एक्शन हीरो वाली छवि को भुनाया। इन फिल्मों में 'जिगर', 'दिव्य शक्ति', 'प्लेटफॉर्म', 'शक्तिमान' और 'एक ही रास्ता' जैसी फिल्में शामिल थीं। नब्बे के दशक में अजय देवगन पर यह आरोप लगने लगे कि वह केवल मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्में ही कर सकते हैं। उन्हें इस छवि से बाहर निकालने में निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार ने मदद की। उन्होंने अजय देवगन को लेकर 1997 में फिल्म 'इश्क' का निर्माण किया। जिसमें उन्होंने अजय देवगन से हास्य...

Singham Again अजय देवगन और रोहित ने शुरू कीं सिंघम अगेन की तैयारियां कहा

Singham Again: अजय देवगन और रोहित ने शुरू कीं सिंघम अगेन की तैयारियां, कहा- ‘11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी’ Singham Again अजय देवगन ने अपने फैंस को न्यू ईयर का तोहफा देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा कर अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी सिंघम की अगली फिल्म के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि ये हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है। नई दिल्ली, जेएनएन।Singham Again: सिंघम, गोलमाल फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में साथ कर चुके अजय देवगन और रोहित शेट्टी बीते दिनों से सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए थे। अब अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है और बताया कि ये उनकी 11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने जा रही है। अजय देवगन ने अपने चाहने वालों को नए साल का तोहफा देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित शेट्टी के साथ तस्वीर साझा कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। उन्होंने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इस जानकारी को शेयर कर लिखा, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का नरेशन सुनकर नए साल की अच्छी शुरुआत की। भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। वहीं, अजय देवगन द्वारा शेयर इस जानकारी के बाद उनके फैंस फुले नहीं समां रहे है और बेहद उत्साहित हैं। — Ajay Devgn (@ajaydevgn) सिंघम फ्रेंचाइजी की फिल्में आपको बता दें, साल 2011 में आई सिंघम फ्रैचाइजी की पहली फिल्म सिंघम में अजय देवगन ने एक पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम का मुख्य किरदार निभाया है, जो एक भ्रष्ट राजनेता जयकांत शिकरे को सबक सिखाने का फैसला करता है।वहीं, साल 2014 में सिंघम का सीक्वल सिंघम रिटर्न्स रिलीज हुई थी, जो फैंस को काफी पसंद आई। इस फिल्म में अजय देवगन अ...

सिंघम रिटर्न्स

• • "मेरी बेटी मेरी सबसे अच्छी आलोचक है, अजय देवगन। "". . अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2014. • . अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2014. • • • "सिंघम रिटर्न्स में कुछ भी विवादित नहीं, बिना कांट-छांट होगी रिलीज "". पत्रिका समाचार समूह. २६ जुलाई २०१४. मूल से 16 दिसंबर 2014 को . अभिगमन तिथि २६ जुलाई २०१४. • आइएमडीबी। • . अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2014. • • • . अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2014. • . अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2014. बाहरी कड़ियाँ [ ] • आइएमडीबी (IMDb)। • यूट्यूब।

रूद्र बनकर ओटीटी पर तहलका मचाने आ रहे हैं सिंघम अजय देवगन आने वाला है डेब्यू वेब सीरीज का ट्रेलर

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए बेहद खास रहने वाला है। कई बड़े बॉलीवुड सितारे इस साल ओटीटी की जमीन पर उतरेंगे, जिनमें अजय देवगन भी शामिल हैं। सिनेमा के सिंघम अजय डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra- The Edge Of Darkness) से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं और अब इस सीरीज को रिलीज करने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं, जिसके तहत सबसे पहले ट्रेलर के साथ रिलीज की तारीख का एलान किया जाएगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मुताबिक रूद्र का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने इसकी सूचना अजय देवगन के लुक के साथ जारी एक पोस्टर के जरिए दी है। इस सीरीज में अजय के साथ एशा देओल, राशि खन्ना, अश्विनी कालसेकर, अतुल कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मिलिंद गुणाजी और लूक केनी अहम किरदारों में नजर आएंगे। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अजय ने इस वेब सीरीज का एलान पिछले साल 20 अप्रैल को एक टीजर के साथ किया था। View this post on Instagram ब्रिटिश सीरीज का भारतीय अडेप्टेशन अजय की डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर (Luther) का भारतीय रूपांतरण है। नील क्रॉस रचित सीरीज में इदरिस एल्बा ने डीसीआई जॉन लूथर का रोल निभाया था। इदरिस अंडरकवर पुलिस ऑफिसर के किरदार में थे। एलिस मोर्गन रूथ विल्सन के रोल में थीं। 2010 से 2019 के बीच इस शो के 5 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में 6 एपिसोड्स थे। बीबीसी वन पर इसका प्रसारण हुआ था। अब देखना है कि भारतीय रूपांतरण के पहले सीजन में कितने एपिसोड रखे जाते हैं। हॉटस्टार इससे पहले ब्रिटिश सीरीज डॉक्टर फॉस्टर का इंडियन अडेप्टेशन आउट ऑफ लव और क्रिमिनल जस्टिल का इसी टाइटल से भारतीय रूपांतरण ला चुका है। वैसे बतौर ...

‘सिंघम’ अजय देवगन की फिल्म है : काजल अग्रवाल

PR साउथ फिल्मों की अभिनेत्री काजल अग्रवाल ‘सिंघम’ फिल्म के लिए अजय देवगन को सारा श्रेय मिलने को लेकर जरा भी परेशान नहीं हैं। सिंघम से काजल ने बॉलीवुड में कदम रखा है और यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हो रही है। सिंघम के प्रोमो में अजय देवगन को ही प्रमुखता दिए जाने से काजल खुद को असुरिक्षत महसूस नहीं कर रही हैं और उनका कहना है कि उन्हें अजय देवगन के साथ काम करने में काफी मजा आया। यह पूछने पर कि क्या अजय की फिल्म में मौजूदगी से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, इस पर काजल ने कहा, ‘‘यह स्क्रीन स्पेस की बात नहीं है बल्कि यह काम की गुणवत्ता की बात है। निश्चित रूप से यह अजय देवगन की फिल्म है, लेकिन मैंने अपने अभिनय से अपने लिए जगह बनाई है। मुझे पक्का विश्वास है कि फिल्म देखने के बाद लोग मुझे प्यार करेंगे।’’ निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम एक एक्शन फिल्म है।(भाषा) Adah Sharma International Project: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म की सफलता के बाद अदा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है और उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लग गई है। अब अदा के हाथ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी लग गया है। अदा शर्मा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर की फिल्म में काम शुरू करने वाली हैं। sushant singh rajput death anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हो गया था। सुशांत के अचानक निधन से हर कोई हैरान रह गया था। सुशांत को गुजरे आज 3 साल पूर हो गए हैं। फैंस आज भी उन्होंने याद कर इमोशनल हो जाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी जिंदगी के कई किस्से सामने आए।