सिद्धू मूसे वाला का फोटो

  1. 5 बड़ी बातें जो सिद्धू मुसे वाला की मौत का कारण बनी थी -
  2. Punjab Election 2022: जानें, कौन हैं कांग्रेस से टिकट पाने वाले विवादित सिंगर सिद्धू मूसे वाला


Download: सिद्धू मूसे वाला का फोटो
Size: 58.40 MB

5 बड़ी बातें जो सिद्धू मुसे वाला की मौत का कारण बनी थी -

सिद्धू मुसे वाला एक मशहूर पंजाबी गायक, गीतकार और मॉडल था । उन्होंने कुछ समय केलिए कांग्रेस से राजनेता बने थे। उनकों 29 मई 2022 को अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर कुछ अज्ञात लोगों ने ऑटोमेटिक AN- 94 से 30 राउंड गोलियां चलाया था। जिससे उनकों करीब 10 से 15 राउंड गोलियों लगने के से उनकी जगह पर ही मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपनी मेहनत और सघर्ष से लोकप्रिय पंजाबी रैपर बने थे। उनके देश और विदेश में बहोत चाहने बाले थे। मगर उनके जिंदिगी में ऐसा क्या हुआ था। जिसके कारण उनकी मृत्यु हुआ था। आपको अधिक जानने केलिए केलिए नीचे दिए गए लेख को जरूर पढ़ें । सिद्धू मुसे वाला का बॉयोडाटा नाम सिद्धू मूसेवाला असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू उपनाम मूसेवाला पेशा गायक गीतकार, मॉडल, राजनीतिज्ञ जन्म 11 जून 1993 जन्म स्तान गांव मूसा वाला, मनसा, पंजाब, भारत उम्र 29 साल (मृत्यु ) मृत्यु की जगह मनसा, पंजाब, भारत मृत्यु की तारीख 29 मई 2022 घृहनगर गांव मूसा वाला, मनसा, पंजाब, भारत नागरिकता भारतीय लंबाई 6 फीट 1 इंच बजन 85 किलो राशि मिथुन धर्म सिख जाती जाट आँखों का रंग काला बालों का रंग काला स्कूल एस भी एम स्कूल , मनसा , पंजाब कॉलेज गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना, पंजाब शिखयगत जिग्यता बी टेक ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ) पहला संगीत डेब्यू लाइसेंस- निंजा द्वारा (2016) राजनीतिक दल कांग्रेस कांग्रेस में शामिल की तारीख 3 दिसंबर 2021 शौक गाड़ी चलाना पसंदीदा खना बेटर चिकेन , राजमा पसंदीदा अभिनेता दिलजीत दोसांझ पसंदीदा गायक कुलदीप मानक पसंदीदा खेल फूटबॉल अल्बम से आय ₹5 लाख प्रति अल्बम नेटवर्थ ₹30 कोरोड़ रुपए इंस्ट्राग्राम सिद्धूमुसेवाला सुरुअति जिंदगी सिद्धू मुसे वाला का जन्म 11 जून 1993 को गांव मूसा वाला, मनसा, पंज...

Punjab Election 2022: जानें, कौन हैं कांग्रेस से टिकट पाने वाले विवादित सिंगर सिद्धू मूसे वाला

पंजाब की मनसा सीट से कांग्रेस ने विवादित सिंगर सिद्धू मूसेवाला को टिकट दिया है. मूसे वाला पंजाबी के जाने-माने सिंगर है और अपने गानों की वजह से अक्सर विवादों में रहते हैं. कांग्रेस को इन्हें टिकट देने पर विपक्षी दल ही नहीं पार्टी के कुछ नेता भी नाराज हैं. सिद्धू के गानों में कइई बार द्विअर्थी शब्द होते हैं तो कई बार बंदूक, गन कल्चर को बढ़ावा देने की बातें भी होती हैं. जानें कौन हैं यह विवादित सिंगर. सिद्धू मूसे वाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वह कनाडा पढ़ने गए थे लेकिन संगीत में रुझान होने के कारण इसी फील्ड में अपना करियर बना लिया. उन्होंने अपना स्टेज नाम सिद्धू मूसे वाला रखा है क्योंकि वह अक्सर अपनी मूंछों पर ताव देते हुए सोशल मीडिया पर #moose wala इस्तेमाल करते हैं. इस युवा गायक के साथ कइई विवाद भी जुड़े हैं. उनके गानों में अक्सर ही गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले लिरिक्स का इस्तेमाल होता है. इतना ही नहीं, उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का भी आरोप लग चुका है. 5 पुलिसवालों के साथ AK47 की ट्रेनिंग का वीडियो वायरल होने पर उनकी काफी आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया पर अपने कंटेंपररी सिंगर करण अजुला पर तीखे बयान देने की वजह से भी विवादों में रहे हैं. सिद्धू को कांग्रेस में शामिल किए जाने और टिकट देने का कांग्रेस नेताओं ने ही कड़ा विरोध किया था.यूथ क्रांग्रेस के नेता चुष्पिदर वीर चहल लगातार विरोध करते रहे हैं. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिलों ने भी इस मसले पर मानसा में रैली की थी. पुराने नेताओं के विरोध को दरकिनार कर कांग्रेस ने युवा गायक पर भरोसा दिखाया है.