सनी देओल का इंडियन फिल्म

  1. six sunny deol action packed movies
  2. सनी देओल ने अजय देवगन को किया फोन और फिर दी ये 'खबर'
  3. Gadar Day 5 Box Office Collection Sunny Deol Amisha Patel Film Earns This Much Before Gadar 2


Download: सनी देओल का इंडियन फिल्म
Size: 34.34 MB

six sunny deol action packed movies

सनी देओल. एक ऐसा हीरो, जो मारना शुरू करता तो मार ही डालता. ऐसी कातिल कुटाई कि स्क्रीन के बाहर भी उसकी धमक महसूस की जा सके. ऐसा हीरो जो पहले लतियाता, फिर घुसियाता, तब भी कोई कसर रह जाती तो पटक के पीटता. जब वो अपना फौलादी हाथ लेकर जुटता, गुंडे छोड़ देने की दुहाई देते. 90 के दशक में सनी देओल का कहर था. पेश-ए-खिदमत हैं, ऐसी ही कुछ कहर बरपाती फिल्में. पर इस लिस्ट में हमने ‘गदर’, ‘बॉर्डर’, ‘घायल’ और ‘घातक’ जैसी कल्ट फिल्में नहीं रखी हैं. हम आपको इन फिल्मों से इतर एक यात्रा पर लिए चल रहे हैं. मारधाड़ यात्रा. 1) नरसिम्हा डायरेक्टर: एन चंद्रा कास्ट: सनी देओल, ओम पुरी, जॉनी लीवर, डिम्पल कपाड़िया ‘नरसिम्हा’ में सनी देओल 1991 में आई सनी देओल की मारक फिल्म 'नरसिम्हा'. सनी का किरदार पहले बापजी के लिए लोगों को मारता है. फिर आगे चलकर बाप जी को ही कूटता है. माने कूटता कम है, उठा-उठाके फेंकता ज़्यादा है. वो पूरी पिक्चर में एक तलवार लिए रहता है. उस तलवार को भाले की तरह भोंकता है. इसमें सनी के साथ ओम पुरी, जॉनी लीवर, डिम्पल कपाड़िया और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. एन चंद्रा ने इसे डायरेक्ट किया है. 2) अजय डायरेक्टर: सुनील दर्शन कास्ट: सनी देओल, करिश्मा कपूर, मोहनीश बहल 1996 में आई ऐसी फिल्म जिसमें सनी देओल उड़-उड़के मारता है. महाभारत में भीम बने प्रवीण सोबती के पेट में अपना सिर घुसेड़ देता है. फिर भी जब मामला बच जाता है, तो सनी गदा लेकर जुट जाते हैं. क्लाइमैक्स में वो घोड़े पर बंदूक लेकर आते हैं और सबकी लंका लगा देते हैं. ये कहानी है अजय और मनोरमा की. उनको हो जाता है प्रेम. पर मनोरमा के चाचा इस रिश्ते को अस्वीकार करते हैं और अजय से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं. इसमें सनी के साथ करिश्मा क...

सनी देओल ने अजय देवगन को किया फोन और फिर दी ये 'खबर'

अजय देवगन 'सिंघम' की दो इंस्टॉलमेंट्स में बाजीराव सिंघम का किरदार निभा चुके हैं. लेकिन 'सिंघम 3' में अजय देवगन नहीं बल्कि सनी देओल नजर आएंगे. सिंघम 3 साउथ इंडियन फिल्म एसआई-3 का रीमेक है. लेकिन हिंदी में बन रही 'सिंघम 3' में अब ये किरदार सनी देओल निभाएंगे. सनी देओल ने साउथ इंडियन फिल्म देखी है और वो उससे काफी प्रभावित हैं. लेकिन सनी देओल ने फिल्म साइन करने से पहले अजय देवगन को फोन किया और उन्हें बताया कि वो ये फिल्म कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सनी ने अजय को ये भी बताया कि वो फिल्म में सिंघम शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे.एसआई-3 एक एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो अपने साथी पुलिस वाले के रहस्यमयी कत्ल को सुलझाने के मिशन में लगा है. 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. लेकिन खबर है कि 'सिंघम 3' का निर्देशन सिनेमेटोग्राफर के रविचंद्रन का डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा. 'सिंघम' में अजय देवगन ने रौबदार मूछें रखी थीं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनी पाजी भी अजय की तरह मूछें रखेंगे? . Tags: ,

Gadar Day 5 Box Office Collection Sunny Deol Amisha Patel Film Earns This Much Before Gadar 2

'गदर' एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। दरअसल, मेकर्स ने 'गदर 2' को रिलीज करने से पहले माहौल बनाने करने के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' को 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया है। बता दें, इतने सालों के बाद भी'गदर' बॉक्स ऑफिस पर लाखों रुपये की कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन ही हुए हैं और इन पांच दिनों में ही 'गदर' ने अपने कलेक्शन से यह साबित कर दिया है कि 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली है। साल 2001 में हुई थी इतनी कमाई 'गदर' ने साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 132.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें, 'गदर' ने साल 2001 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था। 22 साल बाद कमाए इतने करोड़ रुपये वहीं 22 साल बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 लाख रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म ने क्रमश: 45 लाख और 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर 1.30 करोड़ की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 30 लाख रुपये का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को 23 लाख का नेट कलेक्शन किया। यानी पांच दिन में फिल्म ने कुल 1.83 करोड़ रुपये की कमाई की। इसकामतलब, अब फिल्म की कुल कमाई (132.60+1.83) 134.43 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।