सनी देओल की मौत कब हुई

  1. After the death of Sunny Deol actress Divya Bharti Ayesha Julka revealed a strange accident while watching the trial of the film
  2. फैक्ट चेक: एक्टर और सांसद सनी देओल की मौत की अफवाह वायरल
  3. Karan Deol Wedding: करण देओली की पार्टी में
  4. Gadar 2 Story: किस किरदार की हो जाएगी मौत? Sunny Deol का ये सीन देखकर फैंस को हुई चिंता
  5. 23 Years Of Dillagi: सनी देओल ने धर्मेंद्र को करवाया था करोड़ों का नुकसान, ‘दिल्लगी’ से पहले नाम था ‘लंदन’


Download: सनी देओल की मौत कब हुई
Size: 63.78 MB

After the death of Sunny Deol actress Divya Bharti Ayesha Julka revealed a strange accident while watching the trial of the film

सनी देओल (Sunny deol) की एक्ट्रेस रही दिव्या भारती (Divya Bharti) की अपने ही घर की बालकनी से गिर कर मौैत हो गई थी। दिव्या की जब मौत हुई थी तब वह कई प्रोजेक्ट में काम कर रही थीं और जब उनकी फिल्मों का ट्रायल हो रहा था तब एक हादसा हुआ था। दिव्या की को-स्टार्स आयशा जुल्का (Ayesha Julka) ने इसका खुलासा किया था। • Click to share on Twitter (Opens in new window) • Click to share on Facebook (Opens in new window) • Click to share on WhatsApp (Opens in new window) • दिव्या भारती बेहद कम उम्र में ही एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई थीं कि उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए डायरेक्टरों की लाइन लगी रहती थी। साल 1992 में तीन सुपरहिट फ़िल्मों के बाद 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की अचानक एक हादसे में मौत हो गई थी। दिव्या की मौत के बाद उनकी अधूरी फिल्मों को श्रीदेवी ने पूरा किया था, क्योंकि उनकी शक्ल दिव्या से काफी मिलती थी। • • Click to share on Twitter (Opens in new window) • Click to share on Facebook (Opens in new window) • Click to share on WhatsApp (Opens in new window) • आयशा जुल्का ने इंटरव्यू मे बताया था कि एक और बात उन्हें बहुत अजीब लगती थी, वह यह कि वह हमेशा कहती थीं कि, जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी छोटी है। उन्हें हर काम जल्दी करना होता था। • • Click to share on Twitter (Opens in new window) • Click to share on Facebook (Opens in new window) • Click to share on WhatsApp (Opens in new window) • बता दें कि, दिव्या कि मां ने भी कहा था कि मरने के बाद दिव्या उनके सपने में आती थीं और जब भी उन्हें कभी जल्दी उठना होता था तो दिव्या उन्हें जगाने आ जाती थी। •

फैक्ट चेक: एक्टर और सांसद सनी देओल की मौत की अफवाह वायरल

सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर को लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. सनी की फोटो के साथ रोते हुए उनके पिता धर्मेंद्र की तस्वीर है. कैप्शन में लिखा है- लिखा है, ‘सनी देओल अब इस दुनिया में नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’. पहले थंबनेल में सनी देओल की एक तस्वीर है जिस पर कई फूल मालाएं चढ़ी हुई हैं. इसके साथ ही उनके पिता धर्मेंद्र और सौतेली मां हेमा मालिनी की तस्वीर है जिसमें वे रोते हुए दिख रहे हैं. इस पर लिखा है, ‘सनी देओल अब इस दुनिया में नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’. दूसरे थंबनेल में फूल माला चढ़ी सनी देओल की तस्वीर के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन के किसी अर्थी को कंधा देने की तस्वीर है . ये वीडियो ब्रेकिंग न्यूज के अंदाज में बनाया गया है. तीसरे थंबनेल में भी सनी की फोटो के साथ रोते हुए उनके पिता धर्मेंद्र की तस्वीर है. ‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि सनी देओल सही-सलामत हैं और उनकी मौत की खबर पूरी तरह से गलत है. वो हाल ही में अमेरिका से अपनी पीठ का इलाज करवाकर भारत लौटे हैं. कैसे पता लगाई सच्चाई? हमने कीवर्ड्स के जरिए सनी देओल के बारे में सर्च किया. हमें उनकी मौत से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली. जब हमने सनी के ट्विटर अकाउंट पर जाकर देखा तो पाया कि उनके हैंडल से 25 अगस्त को ही उनकी आगामी फिल्म निर्माता-निर्देशक आर बाल्की की ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ​ जब हमने सनी देओल के पर्सनल सेक्रेटरी अशोक चोपड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि सनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनके मुताबिक सनी 24 अगस्त को ही अमेरिका से अपना इलाज कराकर दिल्ली लौटे ...

Karan Deol Wedding: करण देओली की पार्टी में

• • Entertainment Hindi • Karan Deol Wedding: करण देओली की पार्टी में 'देओल ब्रदर्स' ने लूट ली महफिल, देखें वीडियो Karan Deol Wedding: करण देओली की पार्टी में 'देओल ब्रदर्स' ने लूट ली महफिल, देखें वीडियो Karan Deol Wedding: . करण देओल के वेडिंग फंक्शन अब देओल हाउस में शुरू हो गए हैं जिसकी पहली झलक सामने भी आ गई है. Karan Deol and Drisha Acharya ahead of their wedding (Photo: Viral Bhayani) बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य से होने जा रही है. करण-दृशा की वेडिंग डेट नजदीक आ गई है और शादी की तैयारियां शुरू हो गई., इसी बीच दोनों के शादी से जुडी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र के घर को सजाया गया है. करण-दृशा के संगीत सेरेमनी मुंबई में हुई जिस फंक्शन में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल को साथ में देखा गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रही हैं. देओल परिवार में लंबे समय के बाद घर में शादी की चहल-पहल को देखकर सबके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. थ्री ब्रदर्स की ये एक साथ पोज देते हुए ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक साथ पोज देते दिखे सनी,बॉबी और अभय देओल करण देओल के संगीत सेरेमनी में कई लोग शामिल हुए जिसकी एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें ब्रदर्स साथ में पैपराजी को पोज देते हुए घर के बाहर नजर आ रहे हैं. सभी ने कैजुअल ड्रेस पहन रखा है. सनी देओल ने नेवी ब्लू शर्ट और डेनिम पहने हुए हैं. वहीं बॉबी देओल ने वाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउज़र में हैं. अभय देओल ने जीन्स टीशर्ट और वेस्ट कोर्ट पहन रखा है. इस लुक के साथ तीनो भाई कैमरे में पोज देते हुए दिखाई ...

Gadar 2 Story: किस किरदार की हो जाएगी मौत? Sunny Deol का ये सीन देखकर फैंस को हुई चिंता

डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. किसी की शूटिंग चल रही है तो कोई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया है, जो फैंस को खूब पसंद आया. वहीं, टीजर के बाद फिल्म की कहानी को लेकर कई तरह की बातें होने लगी हैं. इस टीजर में कुछ सेकेंड्स के एक सीन ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. क्या थी Sunny Deol Ameesha Patel की पहली फिल्म की कहानी? 'गदर 2' के टीजर में दिख रहा है कि तारा पाकिस्तान में जाता है और वहां पर किसी तरह संघर्ष चल रहा होता है. टीजर में कट टू कट कई फाइट और मारपीट के सीन भी दिखाए गए हैं. इसके अलावा एक और सीन है जिसके बाद लोग फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाने लगे हैं. इस सीन में सनी देओल जमीन पर बैठकर रोते दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने दो लाशें रखी हुई हैं. ये भी पढ़ें- Gadar 2 के फैंस को हुई चिंता इस सीन के बाद फैंस को चिंता हो गई है कि फिल्म का कोई अहम किरदार मरने वाला है. कई लोगों ने दावे करने शुरू कर दिए हैं कि अमीषा पटेल यानी 'सकीना' की मौत हो जाएगी और 'तारा सिंह' अपना आपा खो बैठेगा. वो पाकिस्तान जाकर अपने बेटे और दूसरे हिंदुस्तानियों को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश करता दिखाई देगा. हालांकि, लोगों के दावे कितने सच होंगे इसके लिए फिल्म देखने थिएटर जाना पड़ेगा. बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

23 Years Of Dillagi: सनी देओल ने धर्मेंद्र को करवाया था करोड़ों का नुकसान, ‘दिल्लगी’ से पहले नाम था ‘लंदन’

नई दिल्ली : सनी देओल (Sunny Deol) ने पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है. सनी अपने पापा धर्मेंद्र के साथ अक्सर वक्त बिताते नजर आते हैं यानी एक अच्छे और आज्ञाकारी बेटे हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बेटे अपने जीवन में कुछ ऐसा फैसला कर लेते हैं जो बाप पर भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ था 23 बरस पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दिल्लगी’ (Dillagi) में भी. इसी फिल्म से सनी डायरेक्टर बने और गलत फैसले से धर्मेंद्र को करोड़ों का चूना लग गया. सनी, बॉबी देओल (Bobby Deol) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkr) स्टारर फिल्म ‘दिल्लगी’ (Dillagi) 19 नवंबर 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दारा सिंह, जोहरा सहगल, रीमा लागू, कुलभूषण खरबंदा के अलावा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी कैमियो रोल में नजर आई थीं. 23 साल पहले हुई वो कहानी आपको बताते हैं जब सनी पा जी को गुस्सा आ गया.. फिर ढाई किलो का हाथ नहीं उठा बल्कि बाईचांस डायरेक्टर बन गए. आज हर फिल्म रिलीज करने से पहले फिल्ममेकर और एक्टर्स डरे हुए हैं, डर बॉक्स ऑफिस को लेकर है. फिल्में रिलीज तो हो रही हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने से चूक जा रही हैं. ऐसे में प्रोड्यूसर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. 23 साल पहले धर्मेंद्र और सनी देओल के साथ भी ऐसा ही हुआ था. ‘दिल्लगी’ को बनाने में धर्मेंद्र ने करीब 60 करोड़ रुपए लगाए थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने उस वक्त करीब 21 करोड़ की कमाई की थी. सोच लीजिए धर्मेंद्र को कितना बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. हालांकि आज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही हैं, इसकी कई वजहें हैं, जबकि ‘दिल्लगी’ के न चल पाने की बड़ी वजह सनी देओल के लिए फैसल...