Software ke prakar

  1. सॉफ्टवेयर क्या है और इसके प्रकार – जानें हिन्दी में। – WikiHelp
  2. सॉफ्टवेयर की परिभाषा
  3. System Software किसे कहते है? और इसके प्रकार क्या है?
  4. हार्डवेयर के प्रकार
  5. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है
  6. Software क्या है परिभाषा in Hindi? यह कितने प्रकार के होते हैं?
  7. Software
  8. सॉफ्टवेयर के प्रकार
  9. सॉफ्टवेयर क्या है और कैसे बनाते है
  10. सॉफ्टवेयर क्या है? होता है? प्रकार, What is Software In Hindi


Download: Software ke prakar
Size: 63.15 MB

सॉफ्टवेयर क्या है और इसके प्रकार – जानें हिन्दी में। – WikiHelp

सॉफ्टवेयर क्या है? (What is Software in Hindi) आज हम जानेंगे की सॉफ्टवेयर क्या है और इसके प्रकार(What is Software & its Types in Hindi), जैसा की हम जानते है की सॉफ़्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम्स का संग्रह होता है, जो कंप्यूटर को निर्देश प्रदान करता है कि क्या और कैसे करना है। अर्थात् सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच इंटरफेस का काम करता है। यह निर्देशों का एक सेट होता है,जो हार्डवेयर को कमांड देने के लिए उपयोग किए जाते हैं। इसके द्वारा हमे वांछित आउटपुट मिलते है। सॉफ्टवेयर को दो भागो में वर्गीकृत किया जाता है: अर्थात् सिस्टम सॉफ्टवेयर(System Software) और एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर (Application Software)। यह कम्प्यूटर प्रणाली के हार्डवेयर घटकों को नियंत्रित करने, एकीकृत करने और मैनैजिंग के लिए जिम्मेदार होते है और विशिष्ट कार्य निष्पादन के लिए जिम्मेदार होते है। [adinserter block=”2″] सॉफ्टवेयर की परिभाषा क्या है? (Definition of Software in Hindi) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर सिस्टम का एक हिस्सा है जिसमें डेटा या कंप्यूटर निर्देश शामिल होते हैं। कंप्यूटर के हार्डवेयर को संचालित करने के लिए विभिन्न प्रकार के निर्देशों के सेट अर्थात् कंप्यूटर प्रोग्राम्स का उपयोग होता है, जिसे हम सॉफ्टवेयर कहते है। जो एक कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है या कैसे कार्य करना है। इसका उदाहरण कंप्यूटर पर सभी सॉफ्टवेयर, अनुप्रयोगों और ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि। सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software in Hindi) • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) : इसमें कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम्स शामिल होते है जो कंप्यूटर के मूलभूत कार्यों को सँभालते है। इनके द्वारा ही कंप्यूटर सिस्टम के अलग-अलग हार्डवेयर घटको...

सॉफ्टवेयर की परिभाषा

Software Defination In Hindi : आम भाषा में समझे तो Program के समूह को Software कहा जाता हैं। कंप्यूटर से कार्य संपन्न करवाने के लिए उसे कुछ निर्देश देने होते हैं। इन निर्देशों के समूह को हम कंप्यूटर प्रोग्राम कहते हैं तथा संबंधित प्रोग्रामों के समूह को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कहते हैं। सॉफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते हैं देख नहीं सकते हैं क्योकि सॉफ्टवेयर का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता है यह एक आभासी है जिसे केवल समझा जा सकता है. सॉफ्टवेयर के प्रकार : • सिस्टम सॉफ्टवेयर • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर • युटिलिटी सॉफ्टवेयर • प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर • ओपन सोर्स साफ्टवेयर सॉफ्टवेयर कैसे बनाये : सॉफ्टवेयर बनाने के लिए आपको कंप्यूटर भाषा (कोडिंग या प्रोग्रामिंग) का ज्ञान होना आवश्यक है। अनेक प्रकार की कंप्यूटर भाषाएँ उपलब्ध हैं जिनकी मदद से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाये जाते हैं जैसे कि HTML, Java, JavaScript, Python,PHP, JSP आदि। आप भी कोडिंग को सीख कर सॉफ्टवेयर बना सकते हैं। जो इन्सान कंप्यूटर प्रोग्राम को लिखता है उसे Programmer, Developer या सॉफ्टवेयर इंजिनियर कहते हैं। और यही सॉफ्टवेयर को बनाते हैं। सॉफ्टवेयर के उपयोग : वर्तमान समय में बहुत सी जगह Software का उपयोग होता हैं जैसे :- यात्रा के लिए टिकट बुकिंग भी सॉफ्टवेयर के द्वारा ही होती हैं। इसके अलावा विभिन प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी सॉफ्टवेयर पर ही कार्य करते हैं। computer Nirdeshob par karya karte hai ye nirdesh code rup me likhe jate hai Nirdeshon ke samuh se program bante hai aur program ka samuh hi software kahlata hai ... computer swayam koi karya karne me ashmarth hote hai ... inhi software ke dwara computer sanchalit hote hai sof...

System Software किसे कहते है? और इसके प्रकार क्या है?

system software kya hai (What is system software in hindi) : जब हम software और ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है की, System Software क्या है? सिस्टम सॉफ्टवेयर की परिभाषा क्या है? सिस्टम सॉफ्टवेयर example क्या है? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है. सिस्टम सॉफ्टवेयर उन्हें कहा जाता हैं. जो Manage और Control करता हैं. इन्हीं की वजह से Application Software कंप्यूहटर पर run कर पाते हैं. System Software का बेस्ट उदाहरण कई लोग तो operating system को ही, System software समझते हैं. लेकिन आपके कंप्यूटर में system software उसी समय installed हो जाते है. जब आप अपने कंप्यूटर में Operating System को इनस्टॉल करते हैं. सिस्टम सॉफ्टवेयर को “low-level” सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है. क्यों की यह आपके computer में बहुत ही basic level पर काम करता है. उम्मीद करते है आप समझ पा रहे होगे की, system software kya hai? चलिए विस्तृत में सिस्टम सॉफ्टवेयर डेफिनिशन की पूरी जानकारी प्राप्त करते है. सिस्टम सॉफ्टवेयर की परिभाषा (What is system software in hindi) System सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर पर Hardware और Application सॉफ्टवेर को Run कराने में मदद करता है. और यह आपके पुरे कंप्यूटर को भी मैनेज करता है. साथ ही यह system और user के बीच एक इंटरफ़ेस का काम भी करता है। अगर सिस्टम सॉफ्टवेयर के example की बात करे. तो इसमें Operating system, BIOS, Drivers (Bluetooth, WLAN, Audio) आदि. इनके कुछ प्रमुख उदाहरण है. चलिए अब Types of system software के बारे जान लेते है. सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of system software in hindi अगर हम System Software के प्रकार की बात करे. तो Systems software को पांच भागों में categorize कि...

हार्डवेयर के प्रकार

हार्डवेयर के प्रकार हार्डवेयर कम्प्यूटर का वह भौतिक भाग होता है जिसकी मदद से एक कंप्यूटर किसी भी task को परफॉर्म कर पाता है. CPU, Memory, Hard Disk, Monitor, Printer, इत्यादि हार्डवेयर के कुछ प्रमुख उदाहरण है. यहाँ आपको हार्डवेयर एक जैसे नहीं होते हैं बल्कि कार्यप्रणाली, डिजाइन के आधार पर यह अलग-अलग तरह के होते हैं. सरल शब्दों में कहें तो हार्डवेयर कई प्रकार के होते हैं जैसे • • Processing Device • • Memory Device Input Device – हार्डवेयर के वो प्रकार जिसकी मदद से यूजर्स कंप्यूटर में input data यानी कि सूचनाओं को डालता है. ‌ सभी हार्डवेयर में इनपुट डिवाइस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि अगर यह ना हो तो यूजर्स किसी भी इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर में एंटर नहीं कर पाएंगे. Input Device के अंतर्गत यह सभी पार्ट्स आते हैं – Pointing Device – Pointing Device वे हार्डवेयर पार्ट्स होते हैं जिनकी मदद से कंप्यूटर में किसी भी चीज को प्वाइंट आउट किया जाता है या यूं कहें कि cursor को कंट्रोल किया जाता है. Stylus – Stylus एक पेन के आकार का डिवाइस होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर में इंस्ट्रक्शन डालने के लिए किया जाता है. इस डिवाइस का उपयोग खास करके computer screen और graphic tablet में किया जाता है. 1. Game Controller Game Pads – Game Pads को गेम खेलने के लिए ही बनाया गया है. प्लेयर्स दोनों हाथ से Game Pads को कंट्रोल कर सकते हैं. Light Gun – Light Gun बिल्कुल एक असली Gun की तरह काम करता है. शूटिंग गेम्स खेलने के लिए इस हार्डवेयर डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा बाकी सभी इनपुट डिवाइस के नाम नीचे बताए गए हैं. • Audio Input /Output Device • Microphone • Speakers • Headphone • Midi key...

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है

Table of Content • • • • • • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या होता हैं – What is Utility Software in Hindi? Utility Software, जिसे सिर्फ “ Utility” और “Utilities” बी कहते हैं , एक ऐसा कम्प्युटर सिस्टम प्रोग्राम होता हैं जो कम्प्युटर को Analyzation, Configuration, Optimization तथा Maintenance करने में मदद करता हैं . ये सिस्टम सॉफ्टवेयर अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है और कुछ अल्ग से भी इंस्टॉल्ड होते हैं . जैसे ; Disk Defragmenter, Antivirus, Screen Saver आदि यूटिलिटी प्रोग्राम्स है. ये सॉफ्टवेयर कम्प्युटर संसाधन ( यूटिलिटी प्रोग्राम्स अलग-अलग आकार और क्षमता में आते हैं. कुछ प्रोग्राम्स कम्प्युटर की अवांछनीय सॉफ्टवेयर से रक्षा करते हैं तथा कुछ यूटिलिटी प्रोग्राम्स अतिरिक्त फंक्शेनेलिटी एड करते हैं. जो ऑपरेटिंग़ सिस्टम की क्षमता से बाहर के कार्य निष्पादित करने की क्षमता प्रदान करते हैं. इन प्रोग्राम्स को केवल कम्प्युटर सिस्टम तथा सिस्टम सॉफ्टवेयर के लिए विकसित किया जाता है ताकि कम्प्युटर अपनी पूर्ण क्षमता तथा ठीक प्रकार से कार्य करते रहे. इसके विपरीत यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर से भिन्न कैसे हैं ? यह सवाल एक आम युजर अके दिमाग में जरूर आता है. जब वह सॉफ्टवेयर के विभिन्न प्रकारों के बारे में सुनताहै या पड़ता है. इसलिए इस उलझन को दूर करने के लिए हमें एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर और युटिलिटी सॉफ्टवेयर में अंतर (Difference Between Utility Software and Application Software in Hindi) जानना पड़ेगा. तभी हम इनके बीच के बारीक अंतर को पहचान पायेंगे. एप्लिकेशन तथा यूटिलिटी में अंतर – Different Between Application and Utility in Hindi? • यूटिलिटी प्रोग्राम्स कम्प्युटर सिस्टम के लिए कार्य ...

Software क्या है परिभाषा in Hindi? यह कितने प्रकार के होते हैं?

Software क्या है परिभाषा in Hindi? यह कितने प्रकार के होते हैं? : Software Kya hai kitne prakar ke hote hai जानिए Software Kya hai - आज हमलोग सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार रूप से जानेंगे की सॉफ्टवेयर की क्या प्रयोग है ? सॉफ्टवेयर कैसे बनाते है तथा एक कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर की क्यों नीड होती है जैसा की हमलोग जानते है कि human की तुलना में जो कार्य 10 आदमी एक दिन में काम करता है वो काम कंप्यूटर मिनटों में कर देता है इतना फ़ास्ट काम क्यों होता है सॉफ्टवेयर की वजह से एक कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर के बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल होते है बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर बेकार है सॉफ्टवेयर ही कंप्यूटर को बेहतरीन बनाता है ताकि स्मार्ट वर्क कर सके | सॉफ्टवेयर एक Non Living Things है जिसे हमलोग छू नहीं सकते है और ना ही देखा सकते है क्योकि इसका कोई फिजिकल Existence नहीं है सॉफ्टवेयर को ओनली फील कर सकते है सॉफ्टर का हिंदी अर्थ संचालन प्रणाली होता है। सॉफ्टवेयर मैनली 2 प्रकार के होते है एक सिस्टम सॉफ्टवेयर और दूसरा अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जो की प्रिंटर्स मॉनीटर्स और स्टोरेज डिवाइस को कण्ट्रोल करता है। अब आइये इसे संछिप्त में जानते है स्टेप by स्टेप :- सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है? सॉफ्टवेयर कंप्यूटर मशीनों में उपयोग किए जाने वाले एक आधार पर होता है जिसका नाम 'कंप्यूटर प्रोग्राम' होता है। सॉफ्टवेयर इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट तीन स्तरों पर काम करता है। सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर द्वारा पढ़े जाने वाले इनपुट के आधार पर निर्देशों का अनुपालन करता हुआ कंप्यूटर के द्वारा कार्य किया जाता है। जब एक उपयोगकर्ता किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है, उसे इसका इनपुट प्रदान करना पड़ता है। यह इनपुट विभिन्न तरीकों से ...

Software

सॉफ्टवेयर क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ? किसी भी तरह का कंप्यूटर बिना Software के अकेला कार्य नहीं कर सकता है. सॉफ्टवेयर क्या है? (what is software in hindi) Computer को कुछ कार्यों को करने के लिए प्रोग्राम और उपकरणों की आवश्यकता होती है. यह उपकरण कंप्यूटर को कार्य करने योग्य … Categories Tags

सॉफ्टवेयर के प्रकार

इसे कंप्यूटर सिस्टम का मास्टर सिस्टम और ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है क्योंकि यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर और अन्य सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करता है. System software के अंतर्गत सभी ऑपरेटिंग सिस्टम macOS, Linux, Android, Microsoft Windows, computational, industrial automation, इत्यादि service applications के सॉफ्टवेयर आते है. सिस्टम सॉफ्टवेयर के बगैर किसी भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर या किसी अन्य सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं होता है, सिस्टम सॉफ्टवेयर यूजर को हार्डवेयर, और अन्य सॉफ्टवेयर से सीधे, interact करने की अनुमति देता है. सिस्टम सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित है. 1. BIOS (BASIC INPUT OUTPUT SYSTEM) – बायोस भी एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर ही होता है जिसके द्वारा आप अपने सिस्टम को ट्रबल सूट, बूट प्रायरिटी और सिस्टम की इंटरनल सेटिंग्स को बदल सकते हैं. 2. BOOT PROGRAM – बूटिंग प्रोग्राम कंप्यूटर को शुरू करने की एक प्रक्रिया है. इसे हार्डवेयर के द्वारा शुरू किया जा सकता है जैसे बटन प्रेस करके, या सॉफ्टवेयर कमांड द्वारा. जब कोई कंप्यूटर शुरू में संचालित होता है, तो कंप्यूटर के ROM में कमांड स्वचालित रूप से execute होते हैं जो कंप्यूटर के बूट प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने और उसके निर्देशों को execute करने का निर्देश देते हैं. 3. DEVICE DRIVER – डिवाइस ड्राइवर भी एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर ही होता है जब भी आप अपने सिस्टम में किसी भी डिवाइस कनेक्ट करते हैं वह डिवाइस एक हार्डवेयर होता है जो सीधे आपके सिस्टम के सॉफ्टवेयर से इंटरेक्ट नहीं कर सकता. इसके लिए आपके सिस्टम पर कुछ ड्राइवर इंस्टॉल्ड होना अनिव...

सॉफ्टवेयर क्या है और कैसे बनाते है

आख़िर कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है? सॉफ्टवेयर एक संग्रह होती है instructions, data या प्रोग्राम की जो की कम्प्यूटर को ये निर्देश प्रदान करती है एक विशिष्ट कार्य को पूर्ण करने के लिए। आसान भाषा में कहें तब कंप्यूटर से किसी भी कार्य को करवाने के लिए कंप्यूटर की भाषा में लिखे निर्देशों के प्रोग्राम को ही सॉफ्टवेयर कहते हैं। आज के समय में सॉफ्टवेयर का इस्तमाल लगभग सभी डिवाइस में होने लगा है फिर वो चाहे आपके फ़ोन हो या कम्प्यूटर। सभी जगहों में आपको डिवाइस का हार्ड्वेर नज़र आता है लेकिन सॉफ़्ट्वेर नहीं, लेकिन इसके नज़र न आने से भी ये सभी उचित रूप से हार्ड्वेर को कोई कार्य सम्पादन करने के लिए निर्देशित करता है। वैसे ही Hardware और दूसरा Software. हाथ, पावों, नाक, कान, आंखे हमारें शारीर के आज के समय में जितने भी Digital devices है जैसे Mobile, desktop, tab, laptop, oven इन सभी में सॉफ्टवेयर Program है. तो चलिए जानते है के हम अपने Computer में जितने भी Task करते हैं वो सभी इस software के माध्यम से ही संपन होते हैं. Software उन set of instructions को refer किया जाता है जिन्हें की fed किया जाता है programs के form में, ताकि वो पुरे computer system को govern कर सके और साथ में दुसरे hardware components को process भी कर सकें। ये वो commands होते हैं जो की hardware को drive करते हैं. MS-WORD जिसमे हम कुछ TYPE करते है. Photoshop जिसमे हम photos को edit करते हैं. Chrome जिसे Internet Access करते हैं, जिसे Browser भी कहते हैं। सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of Software in Hindi मुख्यतः कंप्यूटर सॉफ्टवेयरतीनप्रकार के होते हैं; एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर । 1....

सॉफ्टवेयर क्या है? होता है? प्रकार, What is Software In Hindi

इस लेख में आप जानेंगे सॉफ्टवेयर (Software) के बारे में ! विभिन्न प्रकार के उपकरण सॉफ्टवेयर के कारण ही कार्य करते है। यदि आपको सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी नहीं है की ; सॉफ्टवेयर क्या है या क्या होता है? (What is Software In Hindi), सॉफ्टवेयर की परिभाषा, सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software In Hindi) , उपयोगिता, उद्देश्य, महत्व इत्यादि के बारे में इस लेख में जानेगे। तो चलिए जानते हैं Software Kya Hai ? :- Software Kya Hai सॉफ्टवेयर क्या है? होता है? What is Software In Hindi कंप्यूटर के विषय में जब हम अध्ययन करते है तो एक सवाल होता है प्रत्येक student के मन में की सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?What is Software In Hindi, इसी सवाल का जवाब हम ने यहाँ पर दिया है। सॉफ्टवेयर क्या है ( Software Kya Hai):- सामान्य शब्दों में Program के समूह को Software कहा जाता हैं। कंप्यूटर से कार्य संपन्न करवाने के लिए उसे कुछ निर्देश देने होते हैं । इन निर्देशों के समूह को हम कंप्यूटर प्रोग्राम कहते हैं तथा संबंधित प्रोग्रामों के समूह को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कहते हैं। अतः कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक प्रकार का Program है जो कंप्यूटर को दिये गये निर्देशों का तार्किक समन्वय (Logical Co-ordination) करता है। सॉफ्टवेयर के कोई कार्य सम्पन्न नहीं कर सकता है। Software प्रोग्रामिंग भाषा में लिये गये निर्देशों की एक श्रृंखला को जिसके अनुसार ही Computer दिये गये डाटा की प्रोसेसिंग कर वांछित Result प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर की परिभाषा (Definition Of Software in Hindi) :- यदि हम software की परिभाषा की बात करे तो सॉफ्टवेयर ki Paribhasha कुछ इस प्रकार होगी :- सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम, प्रोसीज्यर (Procedure) एवं इससे ...