सर्दी का मौसम in english

  1. 10 Lines on Winter Season in Hindi & English
  2. सर्दी in English
  3. दिल्ली की सर्दी (dillee kee sardee) Meaning in English
  4. बारिश के मौसम में सर्दी खांसी का करें तुरंत इलाज, किचन में रखी इस चीज़ का करें इस्तेमाल In the rainy season treat cold and cough immediately use this thing kept in the kitchen
  5. Rituo Ke Naam


Download: सर्दी का मौसम in english
Size: 65.12 MB

10 Lines on Winter Season in Hindi & English

In this article, we are providing 10 Lines on Winter Season in Hindi& English. In this few / some lines on Winter Season, you get to know full information about Winter Season in Hindi. A Short Essay on Winter Season. हिंदी में शीत रितु पर 10 लाइनें 10 Lines on Winter Season in Hindi ( Set-1 ) 10 Lines on Winter Season in Hindi | शीत ऋतु पर 10 लाइन निबंध 1. सर्दि का मौसम बहुत ही ठंडा होता है और भारत के चार मौसमों में से एक होता है। 2. सर्दी के मौसम अक्टूबर महीने से शुरू होकर फरवरी महीने तक रहता है। 3. सर्दी के मौसम के दौरान दिन छोटे और राते बड़ी होती है। 4. सर्दी के मौसम के दौरान सबसे ज्यादा मटर,गाजर, गोभी, धनिया, जैसी हरी सब्जियों की खेती की जाती हैं। 5. सर्दी के मौसम में, दिसंबर और जनवरी का महीना सबसे ज्यादा ठंड वाला महीना होता है। 6. सर्दी के दिनों में, बहुत घना कोहोरा होता है, जिसकी वजह से सड़क पर बहुत से दुर्घटनाएं भी होती हैं। 7. सर्दी के मौसम के दौरान बहुत से त्यौहार आते हैं, जैसे की दिवाली, क्रिसमस, लोहरी। 8. इन दिनों, सब लोग ठंड से और ठंडी हवा से बचने के लिए बहुत ही गरम कपड़े पहनते हैं। 9. इन दिनों स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया जाता है। 10. सर्दियों में लोग धूप सेंकना और चाय पीना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। ( Set-2 ) 10 Sentences about Winter Season in Hindi | शीत ऋतू पर 10 वाक्य 1. शीत रितु सर्दी का मौसम होता है जो कि नवंबर से जनवरी तक रहता है। 2. हिंदु कैलेंडर के अनुसार सर्दी का मौसम कार्तिक माह से पौह के माह तक रहता है। 3. शीत रितु में ठंडी हवा उतर की तरफ से बहने लगती है। 4. शीत रितु में लोग गर्म कपड़े पहनते हैं और गर्म खाना पसंद करते हैं। 5....

सर्दी in English

एनसीक्लोपेड्या ईस्पानीका भी कुछ ऐसा कहती है: “पच्चीस दिसंबर को यीशु का जन्मदिन इसलिए नहीं चुना गया कि लोग सही-सही पता लगाकर इस तारीख पर पहुँचे हैं, बल्कि यह इसलिए मनाया जाता है क्योंकि रोम में सर्दियों के मौसम में (दक्षिण अयनांत) जब दिन लंबे होने लगते थे, तो इस खुशी में जो त्योहार मनाया जाता था, उसी को आगे चलकर ईसाई रूप दे दिया गया और क्रिसमस के तौर पर मनाया जाने लगा।”

दिल्ली की सर्दी (dillee kee sardee) Meaning in English

Español Русский عربى Български বাংলা Český Dansk Deutsch Ελληνικά Suomi Français עִברִית Hrvatski Magyar Bahasa indonesia Italiano 日本語 한국어 മലയാളം मराठी Bahasa malay Nederlands Norsk Polski Português Română Slovenský Slovenščina Српски Svenska தமிழ் తెలుగు ไทย Tagalog Turkce Українська اردو Tiếng việt 中文

बारिश के मौसम में सर्दी खांसी का करें तुरंत इलाज, किचन में रखी इस चीज़ का करें इस्तेमाल In the rainy season treat cold and cough immediately use this thing kept in the kitchen

New Delhi: बारिश के मौसम में सर्दी खांसी, बुखार सब एक साथ आ जाता है. इससे लोग भी परेशान रहते हैं. मानसून में जल्दी से सर्दी खांसी का इलाज नहीं किया जा सकता. ऐसे में दवाओं का भी इतना असर नहीं होता है जितना घरेलू उपाय करते हैं. अगर आपको खांसी बहुत ज्यादा हो रही है तो आप लौंग का उपयोग कर सकते हैं. इस बारिश लौंग का इस्तेमाल करने से आपको कई फायदे और आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है. आइये जानते हैं कैसे बारिश के मौसम के मौसम में आप सर्दी खांसी को चुटकियों में भगा सकते हैं. यह भी पढ़े- खांसी में खाएं शहद और लौंग खांसी होने पर आप शहद और लौंग का सेवन करें. इसके लिए 7-8 लौंग लेकर तवे पर हल्का गर्म कर लें. हल्का ठंडा होने पर लौंग को बारीक पीस लें. अब इसे किसी कटोरी में डालकर इसमें 3-4 चम्मच शहद डाल दें. अब इसे हल्का गरम कर लें. अब आप इसे सुबह, शाम और दोपहर एक-एक चम्मच खाएं. इसे 1 2 दिन पीने से सर्दी खांसी से तुरंत आराम मिलेगा. लौंग के फायदे 1- लौंग में ऐसे कई तत्व होते हैं जो सूजन को कम करते हैं. इसमें एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो शरीर में सूजन को कम करते हैं. इससे गठिया जैसे बीमारी दूर होती है. 2- लौंग में यूजेनॉल एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है. लौंग संसार, डाईबेटिस जैसी बीमारियों को कम करता है. 3- लौंग खाने से पेट के अल्सर का खतरा कम होता है. 4- लौंग खाने से पेट फूलने और गैस की समस्या कम होती है. 5- माउथ हेल्थ में सुधार के लिए आप लौंग का सेवन कर सकते हैं. कोई भी मसूड़ों की बीमारी को लौंग दूर करता है. यह भी पढ़े-

Rituo Ke Naam

indian seasons name - 6 seasons in india भारत की ६ rituo ke naam और उस बारे में सामान्य जानकारी दें उससे पहले हम आपको बता दें कि मुख्य तीन ऋतु सर्दी, गर्मी और बरसात है। जबकि भारत में पूरे वर्ष में कुल 6 ऋतुए आती है और हर एक ऋतु दो माह तक रहती है। इसी प्रकार एक साल के बारह महीने में इन ऋतुओं को 6 भागों में बांटा गया है। six seasons in india : इन्हीं ऋतुओं के अनुसार भारत के प्रमुख त्यौहार भी आते हैं जैसे शरद ऋतु के आगमन के साथ दिवाली का त्योहार आ जाता है। वैसे ही शरद ऋतु के समापन के साथ होली का त्योहार आ जाता है और दूसरी सीजन शुरू हो जाती है। इसी प्रकार ऋतुओं का परिवर्तन बना रहता है। इससे पहले के लेख में हमने जाना था दिशाओं के नाम और अगली पोस्ट में हम जानेंगे ग्रहों के नाम और जिस तरह से हमें दिनों के नाम और महीनों के नाम याद होते हैं। वैसे ही ऋतुओं के नाम भी याद होने चाहिए, तो चलिए जानते हैं 6 ritu ke naam hindi mein और अंग्रेजी में all season name in hindi-english Seasons Name - ऋतुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में six season name in english : इंडिया का मौसम दूसरे देशों से बिल्कुल भिन्न है। जैसे कई देश ऐसे भी हैं जहां पूरे बारह महीने या तो अधिक गर्मी रहती है या तो ज्यादा सर्दी लेकिन भारत में मौसम सदैव चेंज होता रहता है। जिससे माहौल भी शांत और सुहाना बना रहता है जिसका आनंद कुछ अलग ही होता है। और इस बदलते मौसम के कारण अलग-अलग ऋतुओं में इस धरती पर अलग-अलग तरह की आद्रता, तापमान, दिन रात का समय, पेड़-पौधों व जीव-जंतुओं और फसलों में परिवर्तन वगैरह अनेक प्रकार के बदलाव होते रहते हैं जिससे किसानों को भी खेती करने में आसानी रहती है और इन अलग-अलग बदलते मौसम के चलते भारत में अनेक तरह क...