Surah fatiha in hindi

  1. Surah Fatiha In Hindi
  2. सूरह फातिहा हिंदी, इंग्लिश और अरबी में अनुवाद के साथ
  3. सूरह फातिहा (1) हिंदी में
  4. QURAN IN HINDI SURAH FATIHA
  5. Surah Fatiha Hindi Mein
  6. 01. सूरह फातिहा


Download: Surah fatiha in hindi
Size: 21.58 MB

Surah Fatiha In Hindi

क़ुरआन शरीफ हिंदी में – सूरह फातिहा तर्जुमा और तफ्सील के साथ- surah fatiha in hindi सूरह फातिहा यह सुरह मक्का में उतरी ! सूरह फातिहा में सात [ 7 ]आयतें और एक [ 1 Ruqu ] रुकु है. surah fatiha in hindi | SURAH AL-FATIHA in arabic| surah fatiha in arabic بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ ٱلْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ ٱلْعَٰلَمِينَ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ مَٰلِكِ يَوْمِ ٱلدِّينِ إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ ٱهْدِنَا ٱلصِّرَٰطَ ٱلْمُسْتَقِيمَ صِرَٰطَ ٱلَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ ٱلْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا ٱلضَّآلِّينَ Surah Fatiha in hindi surah fatiha in hindi अऊजो बिल्लाहे मिनश शैतानिर रजीम*बिस्मिल्ला हिर्रहमान निर्रहीम* अल्हम्दु लिल्लाहे रब्बिल आलमीन* अर्रहमान निर्रहीम* मालिके यौमिद्दीन* इय्याका नअबुदु वइय्याका नस्तईन* इहदिनस सिरातल मुस्तक़ीम* सिरातल लज़ीना अनअम्ता अलैहिम गै़रिल मग़दूबे अलैहिम वलद दॉल्लीन* सूरतुल फ़ातिहा ( Al- Fatiha ) हिंदी मेँ अल्लाह के नाम से शुरु जो बहुत मेहरबान रहमतवाला है 1. सब खू़बियाँ अल्लाह को जो मालिक है सारे जहान वालों का ! 2. 2. बहुत मेहरबान रहमत वाला ! 3. 3. रोज़े जज़ा (इन्साफ के दिन) का मालिक ! 4. 4. हम तुझी को पूजें और तुझी से मदद चाहें ! 5. 5. हमको सीधा रास्ता चला ! 6. 6. रास्ता उनका जिन पर तूने एहसान किया ! 7. 7. न उन का जिन पर ग़ज़ब (प्रकोप) हुआ और न बहके हुओं का ! तफसीर – सूरतुल फ़ातिहा अल्लाह के नाम से शुरु जो बहुत मेहरबान रहमत वाला ! अल्लाह की तारीफ़ और उसके हबीब ( मेहबूब पर दरूद ) पर दरुद (सूरतुल फ़ातिहा के नाम : SURAH FATIHA Hindi me naam इस सूरह के कई नाम हैं – फा़तिहा, फा़तिहतुल किताब, उम्मुल कु़रआन, सूरतुल कन...

सूरह फातिहा हिंदी, इंग्लिश और अरबी में अनुवाद के साथ

आज हम आपके लिए सूरह फातिहा हिंदी में तर्जुमे (अनुवाद) के साथ लाये हैं और साथ ही सूरह फातिहा के फायदे भी लिखे हैं। सूरह अलहम्दो शरीफ को हमने तीन भाषाएँ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में अनुवाद के साथ लिखा है, आपको जिस भाषा में भी आसानी लगे उसमे पढ़ सकते हैं। सूरह फातिहा इमेज को भी हमने आपके लिए बनाया है सूरह फातिहा का PDF में भी डाउनलोड करके बाद में आसानी से पढ़ सकते हैं। सूरह अलहम्दो शरीफ में 7 आयात और 140 हरुफ हैं। • • • • • • • सूरह फातिहा हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे (अनुवाद) के साथ सूरह फातिहा हिंदी में | Surah Fatiha in Hindi बिस्मिल्लाहि र-रहमानि र-रहीम— अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन @ अर रहमा-निर-रहीम @ मालिकि यौमिद्दीन @ इय्याका न अबुदु व इय्याका नस्तईन @ इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम @ सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम @ गैरिल मग़दूबी अलय हिम् वलज़्ज़ाल्लीन (आमीन)। सूरह फातिहा हिंदी में सूरह फातिहा तर्ज़ुमा हिंदी में उस अल्लाह के लिए सब तारीफ है जो सारे जहान का मालिक है। वह बहुत ही मेहरबान और निहायत रहम वाला है। इंसाफ के दिन का मालिक है। या अल्लाह हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझी से मदद चाहते हैं। हमें सीधे रास्ता दिखा। उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने फ़ज़ल किया। उनका रास्ता नहीं जिन पर तेरा गजब नाज़िल हुआ और न उन लोगों का रास्ता जो रस्ते से भटक गए। सूरह फातिहा अंग्रेजी में | Surah Fatiha in English Bismillaahir Rahmaanir Raheem Alhamdu lillaahi Rabbil ‘aalameen @ Ar-Rahmaanir-Raheem @Maaliki Yawmid-Deen @ Iyyaaka na’budu wa lyyaaka nasta’een @ Ihdinas-Siraatal- Mustaqeem @Siraatal-lazeena an’amta ‘alaihim ghayril-maghdoobi ‘alaihim wa lad-daaalleen Surah Fatiha Translation in Engl...

सूरह फातिहा (1) हिंदी में

कहाँ नाज़िल हुई: मक्का आयतें: 7 पारा: 1 इसका सूरह का नाम अल-फातिहा इसके विषय के अनुकूल हैं, इसमें 7 आयतें हैं। फातिहा उस चीज़ को कहते हैं जिससे किसी विषय या पुस्तक या किसी वस्तु का उद्घाटन हो। दूसरे शब्दों में यूं समझें कि यह नाम भूमिका, प्राक्कथन के अर्थ में है। अवतरणकाल यह हज़रत मुहम्मद (सल्ल0) के नबी होने के बिल्कुल प्रारम्भिक काल की सूरा है। बल्कि विश्वसनीय कथनों से मालूम होता है कि सबसे पहली पूर्ण सूरा जो मुहम्मद (सल्ल0) पर अवतरित हुई यही है। इससे पहले केवल कुछ विविध आयतें उतरीं थीं जो सूरह अलक, सूरह मुजम्मिल, सूरह मुदस्सिर आदि में सम्मिलित हैं। सूरह फातिहा अरबी में صِرَٰطَ ٱلَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ ٱلْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا ٱلضَّآلِّينَ सूरह फातिहा हिंदी में बिस्मिल्लाह हीर रहमान नीर रहिम • अल्हम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन • अर्रहमानिर्रहीम • मालिकि यौमिद्दीन • इय्या-क न बुदु व इय्या-क नस्तीइन, • इहदिनस्सिरातल्-मुस्तकीम • सिरातल्लज़ी-न अन्अम्-त अलैहिम • गैरिल्-मग़जूबि अलैहिम् व लज्जॉल्लीन सूरह फातिहा का तर्जुमा अल्लाह के नाम से जो बड़ा ही मेहरबान और रहम करने वाला है। • प्रशंसा अल्लाह ही के लिए है जो सारे जहान का रब है। • बड़ा ही मेहरबान और दया करने वाला है। • बदला दिए जाने के दिन का मालिक है। • हम तेरी ही बंदगी’ करते हैं और तुझी से मदद मांगते हैं। • हमें सीधा मार्ग दिखा। • उन लोगों का मार्ग जो तेरे कृपापात्र हुए। • जो प्रकोप के भागी नहीं हुए, जो भटके हुए नहीं हैं।

QURAN IN HINDI SURAH FATIHA

सूरह फातिहा यह सुरह मक्का में उतरी ! सूरह फातिहा में सात ( 7 ) आयतें और एक ( 1 Ruqu ) रुकु है SURAH AL FATIHA • بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ • ٱلْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ ٱلْعَٰلَمِينَ • ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ • مَٰلِكِ يَوْمِ ٱلدِّينِ • إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ • ٱهْدِنَا ٱلصِّرَٰطَ ٱلْمُسْتَقِيمَ • صِرَٰطَ ٱلَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ ٱلْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا ٱلضَّآلِّينَ सूरतुल फ़ातिहा ( Al- Fatiha ) हिंदी मेँ अऊज़ो बिल्लाहे मिनश शैतानिर रजीम*बिस्मिल्ला हिर्रहमान निर्रहीम* • अल्हम्दु लिल्लाहे रब्बिल आलमीन* • अर्रहमान निर्रहीम* • मालिके यौमिद्दीन* • इय्याका नअबुदु वइय्याका नस्तईन* • इहदिनस सिरातल मुस्तक़ीम* • सिरातल लज़ीना अनअम्ता अलैहिम गै़रिल मग़दूबे अलैहिम वलद दॉल्लीन* सूरतुल फ़ातिहा ( Al- Fatiha ) हिंदी मेँ अल्लाह के नाम से शुरु जो बहुत मेहरबान रहमतवाला है • 1. सब खू़बियाँ अल्लाह को जो मालिक है सारे जहान वालों का ! • 2. बहुत मेहरबान रहमत वाला ! • 3. रोज़े जज़ा (इन्साफ के दिन) का मालिक ! • 4. हम तुझी को पूजें और तुझी से मदद चाहें ! • 5. हमको सीधा रास्ता चला ! • 6. रास्ता उनका जिन पर तूने एहसान किया ! • 7. न उन का जिन पर ग़ज़ब (प्रकोप) हुआ और न बहके हुओं का ! तफसीर – सूरतुल फ़ातिहा अल्लाह के नाम से शुरु जो बहुत मेहरबान रहमत वाला ! अल्लाह की तारीफ़ और उसके हबीब ( मेहबूब पर दरूद ) पर सूरतुल फ़ातिहा के नाम : SURAH FATIHA KE NAAM इस सूरह के कई नाम हैं – फा़तिहा, फा़तिहतुल किताब, उम्मुल कु़रआन, सूरतुल कन्ज़, काफि़या, वाफ़िया, शाफ़िया, शिफ़ा, सबए मसानी, नूर, रुकै़या, सूरतुल हम्द, सूरतुल दुआ़ तअलीमुल मसअला, सूरतुल मनाजात सूरतुल तफ़वीद, स...

Surah Fatiha Hindi Mein

सहीह अल बुखारी, न. 756 अल्हमदु शरीफ यानी सूरह फातिहा एक ऐसी सूरह है जिस के बग़ैर हर नमाज़ अधूरी है। ये सूरह हर नमाज़ के हर रक’अत में पढ़ी जाती है। सूरह फातिहा का तजुर्मा भी इस पोस्ट दी हुई है। यहाँ देखिए: → → Surah Fatiha Kab Aur Kaha Naazil Huyi? | सूरह फ़ातिहा कब और कहाँ नाज़िल हुई? सूरह फ़ातिहा हज़रत मुहम्मद ﷺ के नुबोवत के शुरूआति दौर में नाज़िल हुई थी। ये सूरह मक्का में नाज़िल हुई इसलिए इसे मक्की सूरह कहते है। सूरह फातिहा में 7 आयात और 140 हरुफ शामिल है। Quran Shareef Ki Sabse Pehli Surah Kaunsi Hai? | क़ुरआन शरीफ की सबसे पहली सूरह कौनसी है? क़ुरआन शरीफ की सब से पहली सूरह “सूरह फ़ातिहा” है। Surah Fatiha Hindi Mein | सूरह फातिहा हिंदी में तर्जुमा के साथ अ’ऊज़ु बिल्लाहि मिनश शैतानिररजीम बिस्मिल्ला हिररहमानिररहीम शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान नुहायत रहम वाला है 1. अल्हम्दुलिल्ला-हि रब्बिल ‘आलमीन 2. अर रहमा निर रहीम 3. मालिकि यौमिद-दीन 4. इय्या क न’अ-बुदु व इय्या क नस्त’ईन 5. इहदिनस सिरातल मुस्तक़ीम 6. सिरातल लज़ीना अन ‘अम ता’अलय हिम 7. ग़ैरिल मग़दूबी अलय हिम् व लद दाालीन (आमीन) Surah Fatiha Tarjuma In Hindi | सूरह फातिहा का तजुर्मा हिंदी में सूरह फ़ातिहा का मतलब (meaning) जो की तर्जुमा होता है चलिए पढ़ते है| शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है। 1. सब तारीफ उस अल्लाह के लिए है जो सारे जहान का मालिक है। 2. बहुत मेहरबान निहायत रहम वाला है। 3. इंसाफ के दिन का मालिक है। 4. हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझी से मदद चाहते हैं। 5. हमें सीधा रास्ता दिखा। 6. उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने फ़ज़ल किया। 7. उनका रास्ता नहीं जिन पर तेरा गजब नाज़...

01. सूरह फातिहा

सूरह फातिहा के संक्षिप्त विषय यह सूरह मक्की है, इसमें सात आयते है। • यह सूरह आरंभिक युग मे मक्का मे उतरी है, जो कुरान की भूमिका के समान है। इसी कारण इस का नाम (( सुरह फातिहा)) अर्थात: “आरंभिक सूरह “है। इस का चमत्कार यह है की इस की सात आयतों में पूरे कुरान का सारांश रख दिया गया है। और इस मे कुरान के मौलिक संदेश: इस मे अल्लाह की दया, उस के पालक तथा पूज्य होने के गुणों को वर्णित किया गया है। • इस सुरह के अर्थो पर विचार करने से बहुत से तथ्य उजागर हो जाते है। और ऐसा प्रतीत होता है की सागर को गागर मे बंद कर दिया गया है। • इस सुरह में अल्लाह के गुण–गान तथा उस से पार्थना करने की शिक्षा दी गई है की – अल्लाह की सराहना और प्रशंशा किन शब्दो से की जाये। इसी प्रकार इस मे बंदो को न केवल वंदना की शिक्षा दी गई है बल्कि उन्हें जीवन यापन के गुण भी बताये गये है। • अल्लाह ने इस से पहले बहुत से समुदायो को सुपथ दिखाया किन्तु उन्होंने कुपथ को अपना लिया, और इस मे उसी कुपथ के अंधेरे से निकलने की दुआ है। बंदा अल्लाह से मार्ग–दर्शन के लिये दुआ (पार्थना) करता है तो अल्लाह उस के आगे पूरा कुरान रख देता है की यह सीधी राह है जिसे तू खोज रहा है। अब मेरा नाम लेकर इस राह पर चल पड़। Surah Fatiha in Hindi हिंदी अनुवाद जो प्रतिकार [1] (बदले) के दिन का मालिक है। 1. प्रतिकार (बदले) के दिन से अभिप्राय प्रलय का दिन है। आयत का भावार्थ यह है कि सत्य धर्म प्रतिकार के नियम पर आधारित है। अर्थात जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। जैसे कोई जौ बो कर गेहूँ की, तथा आग में कूद कर शीतल होने की आशा नहीं कर सकता, ऐसे ही भले-बुरे कर्मों का भी अपना स्वभाविक गुण और प्रभाव होता है। फिर संसार में भी कुकर्मों का दुष्परिणाम कभी कभी देखा जाता है।...