Surah naas hindi mein

  1. 114. सूरह अन
  2. सूरह नास हिंदी में
  3. Surah Naas in Hindi
  4. 114. Surah Naas In Hindi


Download: Surah naas hindi mein
Size: 64.79 MB

114. सूरह अन

सूरह नास के संक्षिप्त विषय यह सूरह मक्की है, इस में 6 आयतें हैं। • इस में पाँच बार ((नास)) शब्द आने के कारण इस का यह नाम है। जिस का अर्थ इन्सान है। • इस की आयत 1 से 3 तक शरण देने वाले के गुण बताये गये हैं। • आयत 4 में जिस की बुराई से पनाह (शरण) मांगी गई है उस के घातक शत्रु होने से सावधान किया गया है। • आयत 5 में बताया गया है कि वह इन्सान के दिल पर आक्रमण करता है। • आयत 6 में सावधान किया गया है कि यह शत्र जिन्न तथा इन्सान दोनों में होते हैं। • हदीस में है कि नबी (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) हर रात जब बिस्तर पर जाते तो सूरह इख्लास और यह और इस के पहले की सूरह (अर्थातः फलक) पढ़ कर अपनी दोनों हथेलियाँ मिला कर उन पर फूंकते, फिर जितना हो सके दोनों को अपने शरीर पर फेरते। सिर से आरंभ करते और फिर आगे के शरीर से गुज़ारते। ऐसा आप तीन बार करते थे| ( Surah Naas in Hindi हिंदी अनुवाद जो सारे इन्सानों का पूज्य है। [1] 1. (1-3) यहाँ अल्लाह को उस के तीन गुणों के साथ याद कर के उस की शरण लेने की शिक्षा दी गई है। एक उस का सब मानव जाति का पालनहार और स्वामी होना। दूसरे उस का सभी इन्सानों का अधिपति और शासक होना। तीसरे उस का इन्सानों का सत्य पूज्य होना। भावार्थ यह है कि उस अल्लाह की शरण माँगता हूँ जो इन्सानों का पालनहार, शासक और पूज्य होने के कारण उन पर पूरा नियंत्रण और अधिकार रखता है। जो वास्तव में उस बुराई से इन्सानों को बचा सकता है जिस से स्वयं बचने और दूसरों को बचाने में सक्षम है उस के सिवा कोई है भी नहीं जो शरण दे सकता हो। हिंदी अनुवाद जो जिन्नों में से है और मनुष्यों में से भी। [1] 1. (4-6) आयत संख्या 4 में 'वस्वास' शब्द का प्रयोग हुआ है। जिस का अर्थ है दिलों में ऐसी बुरी बातें डान देना कि जिस ...

सूरह नास हिंदी में

5/5 - (1 vote) सूरह नास क़ुरान मजीद की आखरी दो सूरतों में से एक है। सूरह नास में 6 आयत, 20 कलमात और 79 हरुफ मोजूद हैं। सूरह नास बिस्मिल्ला हिर्रह्मा निर्रहीम • क़ुल अऊज़ु बिरब्बिन-नास • मलिकिन-नास • इलाहिन-नास • मिन शररिल वसवासिल ख़न्नास- • अल्लज़ी युवास्विसु फ़ी सुदूरिन्नास • मिनल-जिन्नति वन्नास सूरह नास का हिंदीतर्जुमा शुरू करता हु अल्लाह के नाम से जो निहायत मेहरबान व रहम वाला है • (ऐ रसूल) तुम कह दो मैं लोगों के परवरदिगार • लोगों के बादशाह • लोगों के माबूद की (शैतानी) • वसवसे की बुराई से पनाह माँगता हूँ • जो (ख़ुदा के नाम से) पीछे हट जाता है जो लोगों के दिलों में वसवसे डाला करता है • जिन्नात में से ख्वाह आदमियों में से सूरह नास कब और कहाँ नाज़िल हुई यह सूरत मक्का में नाज़िल हुई ( कुछ रवायत में इस सूरह को मदीना में नाज़िल होना भी बताया गया है ) जैसे जैसे इस्लाम की दावत फैलती गयी वैसे वैसे कुफ्फार और कुरेश की मुखालिफत भी बढ़ती गयी। जिन लोगो ने इस्लाम कबूल किया था उन के खानदान के दिलों में तो हुज़ूर ल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ हर वक्त गुस्सा भरा रहता था। घर घर आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को कोसा जा रहा था। लोग तरकीब बना रहे थे की किसी वक़्त रत को छुप कर आप के खिलाफ जादू टोना किया जा रहा था ताकि आपका या तो इंतकाल हो जाये या फिर बीमार पड़ जाएँ। बहुत से लोगों के दिलों में हसद की आग भी जल रही थी, कियोंकि वो अपने सिवा या अपने कबीले की किसी आदमी के सिवा दूसरे किसी शख्स का चिराग जलती नही देख सकते थे। यह भी पढ़ें - 1. 2. सूरह नास का खुलासा रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम नेफ़रमाया किइन लोगों से कह दो की में पनाह मांगता हूँ सभी के रब से, तमाम मख़लूक़ात के शर से और जादू गरौ औ...

Surah Naas in Hindi

Surah Naas in Hindi सूरह नास बिसमिल्ला हिर रहमानिर रहीम • कुल अऊजु बि-रबिन्नास। • मलिकिन्नास । • इलाहिन्नास । • मिन शररिल वसवासिल खन्नास । • अल्लज़ी यूवसविसू फी सुदूरिन्नास । मिनल जिन्नति वन्नास। तर्जुमाः शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से। ऐ रसल कह दो मै लोगों के परवर दिगार की पनाह मांगता हूं। लोगों के बादशाह की पनाह मांगता हूं। लोगों के माबूद की पनाह माँगता हूँ। शैतानी वस्वसे की बुराइ से पनाह माँगता हूँ | जो खुदा के नाम से पीछे हट जाता है। जो लोगों के दिल में वस्वसा डाला करता है। जिन्नात में से हों या लोगों मैसे। Other Post: • • • • ← Surah e Falaq in Hindi | सूर ए फ़लक हिंदी में • →

114. Surah Naas In Hindi

4.7/5 - (36 votes) अस्सलामु अलैकुम, दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे सूरह नास (Surah Naas In Hindi) के बारे मे और साथ ही जनेगे सूरह नास की फ़ज़ीलत और तर्जुमा और साथ हि कुछ और बातें तो इस पोस्ट को पूरा पड़ें जिससे आपको Surah Naas In Hindi के बारे मे सारी जानकारी मिल जाएगी और अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसे हमे बहुत खुशी होगी। 114. Surah Naas In Hindi Note:किसी भी दुआ को पढ़ने से पहले अऊज़ुबिल्लाही मिनाश सैतानिर्रजिम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम पढ़े उसके बाद ही दुआ पढ़े। • Qula a’ūzu birabbin-nās • Malikin-nās • Ilāhin-nās • Min śararil vasavāsil ḵẖannās – • Allazī yuvāsvisu fī sudūrinnās • Minal-jinnati vannās Surah Naas In Arabic | सूरह नास अरबी मे दोस्तों Surah Naas अरबी मे इस तरह है – (6) مِنَ ٱلْجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ Surah Naas Hindi Tarjuma | सूरह नास का हिन्दी तर्जुमा • (हे नबी!) कहो कि मैं इन्सानों के परवरदिगार की पनाह में आता हूँ। • जो सारे इन्सानों का मालिक है। • जो सारे इन्सानों का माबूद है। • वस्वसा डालने वाले और छुप जाने वाले के बुराई शर से। • जो लोगों के दिलों में भ्रम (वस्वसा) डालता रहता है। • जो जिन्नों में से हो या फिर इंसानों मे से। सूरह नास के बारे मे Surah Naas का पहला फायदा यह हैं कि ये हमें हमारे ज़िंदगी के बुरे और सही तरीकों के बारे में बताता है। इस सूरह में, हमने पाया है कि अल्लाह हम इंसान को बनाने वाले है और सिर्फ अल्लाह हि है जो सारे जहानं के मालिक है। अल्लाह ने सभी इंसानों को बनाया है, और अब हमें हमेशा अल्लाह से मदद और पनाह मंगनी चाहिए। • • • Surah Naas से जुड़ी हदीस सहीह अल-बुखारी की हदीसों में से एक औ...