सूखी खांसी की देसी दवा

  1. Dry Cough Remedies सर्द मौसम में सूखी खांसी से परेशान है तो इन आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं
  2. खांसी की अचूक दवा तथा खांसी के 22 घरेलू उपचार
  3. 5 home remedies to treat dry cough,
  4. Do Not Ignore Dry Cough, Use This Medicine For Curing This Disease In Hindi, Sukhi Khandi


Download: सूखी खांसी की देसी दवा
Size: 8.34 MB

Dry Cough Remedies सर्द मौसम में सूखी खांसी से परेशान है तो इन आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं

Dry Cough Remedies: सर्द मौसम में सूखी खांसी से परेशान है तो इन आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं Dry Cough Remedies इस मौसम में सूखी खांसी कई कारणों जैसे वायरल संक्रमण सर्दी या फ्लू बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से अधिक होती हैं। आप भी सूखी खांसी से परेशान हैं तो इसका इलाज दवा से नहीं बल्कि किचन में मौजूद चीजों से करें। नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्द मौसम में सूखी खांसी कई कारणों जैसे वायरल संक्रमण, सर्दी या फ्लू, बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से अधिक होती हैं। कई बार सूखी खांसी एलर्जी की वजह से भी हो सकती है। कॉमन कोल्ड की वजह से होने वाली सर्दी खांसी आमतौर पर एक हफ्ते में देसी दवाओं के इस्तेमाल से ठीक हो जाती है। लेकिन इन दिनों प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बड़ा हुआ है तो इस वजह से खांसी लंबे समय तक बनी रह सकती है। आप भी सूखी खांसी से परेशान है तो इसका इलाज दवा से नहीं बल्कि आयुर्वेदिक चीजों से कीजिए। शहद, हल्दी और तुलसी आपको पुरानी खांसी से निजात दिला सकते हैं। सर्द मौसम में सूखी खांसी से परेशान है तो इस तरह करें उपचार। • एक गिलास दूध गर्म करके उसमें अदरक को कद्दूकस पर घिस कर डाल दें। दूध को मीठा करने के लिए उसमें शुगर का इस्तेमाल नहीं करें बल्कि गुड़ का सेवन करें। गुड़ घुल जाए तो उसमें थोड़ी से हल्दी डालें। अब दूध को छान कर उसे हल्का गर्म पीएं। ये दूध आपको खांसी में फायदा पहुंचाएगा। • सूखी खांसी में शहद बहुत ही लाभदायक होता है। दो चम्मच शहद में छोटा आधा चम्मच मुलेठी का चूर्ण मिलाए। इस पेस्ट को धीरे-धीरे चाट कर खाएं आपको खांसी से राहत मिलेगी। • तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर पिएं आपको खांसी से राहत मिलेगी। आप तुलसी की पत्तियों का रस और अदरक के रस ...

खांसी की अचूक दवा तथा खांसी के 22 घरेलू उपचार

खांसी की अचूक दवा – खांसी बच्चे बूढ़े, जवान, स्त्री या पुरुष सभी को कभी भी हो सकती है। इतना साधारण-सा लगने वाला यह रोग किसी-न-किसी उम्र में सबको तंग कर चुका होता है। वास्तव में देखा जाए तो खांसी स्वयं कोई रोग नहीं, बल्कि दूसरे रोगों का लक्षण होता है। यह सर्दी-जुकाम, वाइरल इंफेक्शन, जीवाणु के संक्रमण, प्रदूषण, निमोनिया, तपेदिक, दमा, प्लूरिसी, फेफड़ो की खराबी आदि रोगों में हुआ करती है। मुख्य रूप से यह सूखी, तर, बलगम वाली खांसी और दौरे के रूप में उठने वाली खांसी (व्हूपिंग कफ़) होती है। इस पोस्ट में हम आपको खांसी की अचूक दवा ओं को बतायेंगे जो बिलकुल सुरक्षित हैं | आप इन घरेलु और आयुर्वेदिक नुस्खो को अपनाकर खांसी की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते है | खांसी के कारण : • खांसी होने के प्रमुख कारणों में गले और फेफड़े के भीतरी भाग में सूजन होना, फेफड़ों की छोटी-छोटी नलिकाओं में उत्तेजना पैदा होने से, कीटाणुओं का संक्रमण, धूल या धुएं के कणों से एलर्जी होना आदि होते हैं। खांसी के लक्षण : • इस रोग में सीने में जकड़न महसूस होना, सूखी खांसी और तर खांसी में बलगम निकलना आदि लक्षण दिखाई देते हैं। Home Remedies For Cough | Top 22 Best Home Remedies. खांसी के घरेलू उपचार तथा खांसी की अचूक दवा | खांसी का घरेलू उपचार शहद और अदरक से खांसी की अचूक दवा • अदरक का रस और शहद समान मात्रा में लेकर (1-1 चम्मच की मात्रा में) इनको मिलाकर मामूली-सा गर्म करके दिन में 3-4 बार लेने से बलगमी खांसी ठीक हो जाती है। बच्चों की खांसी में इस मिश्रण की 1-2 ऊँगली में जितना मिश्रण आ जाए, उतना ही दिन में 2-3 बार लेना ही काफी है। सिर्फ 2-3 दिन में लाभ हो जाएगा। साथ ही नजला, जुकाम भी ठीक हो जायेगा | (नोट शहद को ज्यादा...

5 home remedies to treat dry cough,

ठंडा पानी पीने या आईसक्रीम खाने से हो गई है सूखी खांसी, तो 5 घरेलू नुस्खों से पाएं आराम मौसम में आने वाला बदलाव हमारे शरीर को कई प्रकार से प्रभावित करते है। इसके चलते अधिकतर लोग सूखी खांसी की चपेट में आ जाते हैं। गले में दर्द और खांसी से अगर आप भी परेशान हैं, तो इन नुस्खों को अपनाएं। गले की खराश में अपनाये यह खास घरेलु नुस्खे। चित्र शटरस्टॉक। गर्मी का मौसम आते ही अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है। दिन भर पसीने और त्वचा पर चिपचिपाहट रहने के अलावा सूखी खांसी की समस्या भी ऐसे मौसम में बढ़ने लगती है। बए़ रही तपन के चलते ठण्डी चीजों का सेवन और हवादार कमरों में बैठने से अक्सर बच्चों और बड़ों को इस समस्या से दो चार होना पड़ता है। इसका प्रभाव सबसे पहले गले पर नज़र आने लगता है। देखते ही देखते गले का दर्द खांसी, जुकाम और बुखार में परिवर्तित हो जाता है। इससे गले में पनपने वाला बैक्टिरिया थकान, शरीर में दर्द और कई और समस्याएं बढ़ाने लगता है। जानते हैं इन समस्याओं से मुक्ति पाने के कुछ आसान और कारगर उपाय ( How to deal with Dry cough)। हल्दी में मौजूद गुण गले के संक्रमण को दूर करने का काम करते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक 2. गर्म पेय पदार्थ गर्मी में खुद को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है। ऐसे में ठण्डे और प्रिर्जवेटिव्स से युक्त पदार्थों की जगह गुनगुना या सादा पानी पीएं। इसके अलावा गले के दर्द को दूर करने के लिए ग्रीन टी दिन में दो बार अवश्य पीएं। ग्रीन टी में रोज़मेरी की पत्तियां और मिन्ट लीव्स को भी शामिल कर सकती है। पुदीने की पत्तिया गले में जमा होने वाली बलगम को दूर करने का काम करती है। कैसे करें उपाय ग्रीन टी पीने में 3. कच्चा प्याज ड्राई कफ की समस्या से निजात पाने के लिए प्याज का सेवन करें। कच्च...

Do Not Ignore Dry Cough, Use This Medicine For Curing This Disease In Hindi, Sukhi Khandi

नई दिल्ली: Dry Cough Medicine: गर्मी, उमस, बारिश, खराब मौसम के चलते लोगों को कई तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं. ख़ासतौर से खांसी, जुखाम और बुखार ने ज़्यादातर लोगों को परेशान किया हुआ है. कई लोग, इन छोटी-छोटी बीमारियों पर न ध्यान देते हुए किसी भी कैमिस्ट के पास जाकर दवाई ले लेते हैं, तो कई बिना दवाई लिए घर पर देसी अलाज इन समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खांसी एक ऐसी बड़ी बीमारी है, जिसके एक बार होने से इससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता.खांसी-जुकाम एक रक्षात्मक प्रणाली है, जो वायु मार्ग से बलगम, धूल अथवा धुएं को साफ करने के लिए होती है. लेकिन जब खांसी दो हफ्ते से ज़्यादा लंबे समय तक बनी रहती है, तब इसका डायग्नॉस्टिक टेस्ट करना महत्वपूर्ण हो जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार शुरुआत में छाती में हल्के-फुल्के दर्द के साथ खांसी को नजरअंदाज करना स्वास्थ्य समस्या के गंभीर होने का प्रमुख कारण है. यह भी पढ़ें • हार्ट अटैक से बचने के लिए डॉक्टर ने बताई ऐसी दवाई, सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया Prescription • एक वड़ापाव था दिनभर का खाना तो भूख मिटाने के लिए पी ली थी कब्ज की दवा, कुछ ऐसा था हीमैन धर्मेंद्र का स्ट्रगल, हो जाएंगे इमोशनल • Hair Growth के लिए इस सब्जी का रस है रामबाण, स्किन से लेकर पेट का रखता है ख्याल, जानें 6 गजब फायदे सूखी खांसी के लक्षणों को समझ लेना जरूरी है. एक नजर खांसी के लक्षणों पर - मौसम में अचानक बदलाव होना, - जैसे धूल, - धुआं और प्रदूषण के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है. इस तरह की घटनाओं में मरीजों को विशिष्ट चिकित्सा की आवश्यकता है, जो उन्हें सूखी खांसी के लक्षणों से राहत प्रदान करते हैं. यह इलाज, व्यक्ति को उसक...