तेजनारायण चंद्रपॉल

  1. वेस्‍टइंडीज के ब्रेथवेट
  2. जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल ने लगाया दोहरा शतक, बनाए ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
  3. WI vs ZIM: तेजनारायण चंद्रपॉल ने पिता का नाम किया रोशन, करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच में जड़ दिया दोहरा शतक
  4. WI vs ZIM: तेजनारायण
  5. VIDEO: तेजनारायण के अंदर शिवनारायण चंद्रपॉल का दिखा अक्स, पिता की तरह मैदान में लगा रहे हैं शॉट
  6. Zimbabwe Vs West Indies: तेजनारायण चंद्रपॉल ने रचा इतिहास, महज 2 टेस्ट खेलने के बाद जड़ दी डबल सेंचुरी – South Block Digital
  7. Shivnarine Chanderpauls Son Tagenarine Chanderpaul Charisma, Batting For 567 Minutes, In West Indies 4
  8. Tagenarine Chanderpaul : कसोटीत शतक झळकावणा


Download: तेजनारायण चंद्रपॉल
Size: 64.65 MB

वेस्‍टइंडीज के ब्रेथवेट

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान क्रैग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने सोमवार को बुलावायो में जिंबाब्‍वे के खिलाफ पहले टेस्‍ट में इतिहास रच दिया। ब्रेथवेट और तेजनारायण 21वीं शताब्‍दी में 100 से ज्‍यादा ओवर तक बल्‍लेबाजी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। वर्षा बाधित टेस्‍ट में ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तीसरे दिन बल्‍लेबाजी जारी रखते हुए पारी में 600 से ज्‍यादा गेंदों का सामना किया। ब्रेथवेट और चंद्रपॉल श्रीलंका के मर्वान अट्टापट्टु और सनथ जयसूर्या के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। अट्टापट्टु और जयसूर्या ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जुलाई 2000 में कैंडी में 114.2 ओवर बल्‍लेबाजी करके पहले विकेट के लिए 335 रन जोड़े थे। ब्रेथवेट-चंद्रपॉल की साझेदारी 114.1 ओवर में 338 रन की साझेदारी पर टूटी, जब वेलिंगटन मसाकाद्जा ने ब्रेथवेट को 182 रन के निजी स्‍कोर पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। ब्रेथवेट-चंद्रपॉल की जोड़ी केवल एक गेंद से अट्टापट्टु-जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। बता दें कि टेस्‍ट के दूसरे दिन अपने करियर का 12वां शतक लगाने वाले ब्रेथवेट ने 278 गेंदों में 150 रन पूरे किए। वहीं वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण ने अपने तीसरे मैच में पहला टेस्‍ट शतक पूरा किया। इस जोड़ी ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ 644 गेंदों में 300 रन का आंकड़ा पार किया और वेस्‍टइंडीज की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ब्रेथवेट-चंद्रपॉल ने गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेन्‍स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 1990 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 298 रन की साझेदारी की थी। टेस्‍ट पारी में सबसे ज्‍यादा गेंदों का सामना करने वाली ओपनिंग जोड़ी जोड़ी पारी रन गेंदो...

जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल ने लगाया दोहरा शतक, बनाए ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स

Feb 06, 2023, 05:21 pm 1 मिनट में पढ़ें तेजनारायण चंद्रपॉल ने लगाया दोहरा शतक (तस्वीर: ट्विटर/@windiescricket) अपने टेस्ट करियर में तीसरे टेस्ट में ही उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। बुलवायो में खेले जा रहे इस मैच में अपनी मैराथन पारी के दौरान उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (182) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करके टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी। तेजनारायण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था अपना टेस्ट डेब्यू 26 वर्षीय तेजनारायण ने दिसंबर 2022 में उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट से ही प्रभावित किया था। उन्होंने अपनी पहली सीरीज में दो टेस्ट में 40.00 की औसत से 160 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक (51) लगाया था। आज अपने तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगाया है। उनकी अब पांच पारियों में 367 रन हो गए हैं। टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली पिता-पुत्र की जोड़ी बनी तेजनारायण के पिता अब तेजनारायण और शिवनारायण टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पिता-पुत्र की दूसरी जोड़ी बनी है। इससे पहले पाकिस्तान के हनीफ मुहम्मद और उनके पुत्र शोएब मोहम्मद टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पिता-पुत्र हैं। बता दें, शिवनारायण ने 11,867 टेस्ट रन बनाए थे और वेस्टइंडीज से तेजनारायण ने ब्रैथवेट के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी तेजनारायण ने ब्रैथवेट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए इसके अलावा चंद्रपॉल और ब्रैथवेट 21वीं सदी में 100 या उससे अधिक ओवर खेलने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी भी बने हैं। वेस्टइंडीज ने घोषित की अपनी पारी तेजनारायण ने 467 गेंदों में नाबाद 207 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान ब्रैथवेट ने 182 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत...

WI vs ZIM: तेजनारायण चंद्रपॉल ने पिता का नाम किया रोशन, करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच में जड़ दिया दोहरा शतक

वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल की विरासत को आगे बढ़ाने में लगे उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट करियर के तीसरे ही मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की ओर से तेजनारायण चंद्रपॉल ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 465 गेंदों में 16 चौके-3 छक्कों की मदद से यह दोहरा शतक पूरा किया। चंद्रपॉल जब 199 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने छक्का मारकर ही डबल सेंचुरी पूरी की। तेजनारायण चंद्रपॉल की इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 447/6 पर घोषित कर दी है। विंडीज की ओर से चंद्रपॉल के अलावा कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने भी 182 रन की पारी खेली। चंद्रपॉल और ब्रेथवेट के बीच पहले विकेट के लिए 336 रनों की साझेदारी भी हुई थी, लेकिन ब्रेथवेट के आउट होने के बाद यह साझेदारी टूट गई थी। ब्रेथवेट आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन चंद्रपॉल की पारी जारी रही और उन्होंने डबल सेंचुरी मार दी। अपने इस दोहरे शतक के साथ ही चंद्रपॉल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। एक तो वो वेस्टइंडीज के लिए दोहरा शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि 26 साल के तेजनारायण चंद्रपॉल ने दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में सभी को प्रभावित कर दिया था। डेब्यू मैच में ही उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ दी थी। वहीं सीरीज के दो मुकाबलो में उन्होंने 40.00 की औसत से 160 रन बनाए थे। आज अपने तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगाया है। उनकी अब पांच पारियों में 367 रन हो गए हैं। बता दें कि तेजनारायण अपने पिता शिवनारायण के ही नक्शे कद...

WI vs ZIM: तेजनारायण

झिम्बाब्वेविरुद्ध सुरू असलेल्या पहिल्या कसोटीच्या पहिल्या डावात वेस्ट इंडिजचा सलामीवीर तेजनारायन चंद्रपॉलने शतक झळकावले. वडिलांच्या पावलावर पाऊल ठेवत त्याने आपल्या कसोटी कारकिर्दीतील पहिले शतक पूर्ण केले. त्याचबरोबर या बाप-लेकांनी वेस्ट-इंडिजसाठी एक खास विक्रम केला. तेजनारायनने यादरम्यान सहकारी फलंदाज क्रेग ब्रॅथवेटसोबत पहिल्या विकेटसाठी २२१ धावांची नाबाद शतकी भागीदारीही केली. “गाठी सापडल्या आणि…,” मराठमोळ्या अभिनेत्रीच्या गर्भाशयावर झाली शस्त्रक्रिया, वेदनादायी अनुभव सांगत म्हणाली… कसोटी क्रिकेटमध्ये शतक झळकावणारी पिता-पुत्र जोडी – १. लाला-मोहिंदर अमरनाथ (भारत) २. ख्रिस-स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लंड) ३. हनीफ-शोएब मोहम्मद (पाकिस्तान) ४. वॉल्टर-रिचर्ड हॅडली (न्यूझीलंड) ५. इफ्तिखार-मंसूर अली खान पतौडी (इंग्लंड, भारत) ६. ज्योफ-शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया) ७. नसर-मुदस्सर (पाकिस्तान) ८. केन-हमिश रुदरफोर्ड (न्यूझीलंड) ९. विजय-संजय मांजरेकर (भारत) १०. डेव्ह-डडली नर्स (दक्षिण आफ्रिका) ११. रॉड-टॉम लाथन (न्यूझीलंड) १२. तेजनारायण-शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्ट इंडिज) बुलावायो येथील क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब येथे खेळल्या जात असलेल्या या सामन्यात वेस्ट इंडिजने नाणेफेक जिंकून प्रथम फलंदाजी करण्याचा निर्णय घेतला. या सामन्याच्या दुसऱ्या दिवशीही पावसाने त्रास दिला. पावसाच्या व्यत्ययामुळे पहिल्या डावातील आतापर्यंत केवळ ८९ षटके पूर्ण झाली आहेत. हेही वाचा – ज्यामध्ये वेस्ट इंडिजने आत्तापर्यंत २२१ धावा विकेट न गमावता केल्या आहेत. दुसऱ्या दिवसाचा खेळ संपेपर्यंत तेजनारायन आणि क्रेग ब्रॅथवेट यांनी विंडीजसाठी शतके झळकावली. तेजनारायण १०१ आणि ब्रेथवेट ११६ धावांवर नाबाद आहेत. वेस्ट इंडिज प्लेइंग इलेव्हन – क्रेग ब्रॅथवे...

VIDEO: तेजनारायण के अंदर शिवनारायण चंद्रपॉल का दिखा अक्स, पिता की तरह मैदान में लगा रहे हैं शॉट

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने जड़ा शतक अपने पिता के शॉट की ही तरह खेल रहे है शॉट्स फर्स्ट क्लास मैचों में बना चुके हैं 2669 रन नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Paul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा है. उनके बल्ले से यह उम्दा शतक प्राइम मिनिस्टर XI (Prime Minister XI) के खिलाफ निकला है. उनकी इस बेहतरीन पारी एक बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेजनारायण चंद्रपॉल के पिता और तेजनारायण का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दोनों की बल्लेबाजी बिल्कुल मिलती जुलती नजर आ रही है. तेजनारायण चंद्रपॉल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 293 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और 1 छक्का जड़ा. कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने उनके साथ मिलकर 47 रनों की पारी खेली. तेजनारायण चंद्रपॉल के इस पारी का वीडियो उनके पिता की तुलना में बिल्कुल समान नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. Meet the Chanderpauls — cricket.com.au (@cricketcomau) IND vs NZ: ऋषभ पंत की खराब फॉर्म न्यूजीलैंड में भी जारी, संजू सैमसन ने उठाया मौके का फायदा तेजनारायण ने अब तक फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 50 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34.21 के औसत से 2669 रन निकले हैं. तेजनारायण के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. लिस्ट ए मैचों की बात करे तो उन्होंने अब तक 19 मैचों में 2 शतक जड़े हैं. इससे पहले तेजनारायण ने 2014 में यूएई में अंडर 19 विश्व कप में 293 रनों की शानदार पारी खेली थी. . Tags: , ,

Zimbabwe Vs West Indies: तेजनारायण चंद्रपॉल ने रचा इतिहास, महज 2 टेस्ट खेलने के बाद जड़ दी डबल सेंचुरी – South Block Digital

Zimbabwe Vs West Indies: इन दिनों जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले ही मैच से एक शानदार खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के यंग बल्लेबाज और कैरिबियन टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में ही इतिहास रच दिया है। दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में खेलते हुए तेजनारायण चंद्रपॉल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी ठोक दी है। यही नहीं डबल उन्होंने अपने पहले डबल सेंचुरी को कम्पलीट भी खास अंदाज में किया है। दरअसल, तेजनारायण 198 पर नाबाद खेल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने वेलिंगटन मसका जादा की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए डबल सेंचुरी को पूरा किया है। Tagenarine steps out and whacks it straight to make his maiden Test ton a double! He also goes past his father's best in Test cricket (203*) It's been an innings of class 🙇‍♂️ — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) तेजनारायण चंद्रपॉल ने तोड़ा रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए तेजनारायण चंद्रपॉल ने 465 गेंद खेलते हुए 16 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपनी पहली डबल सेंचुरी ठोक दी है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्ट इंडीज के ऐसे 10वें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में कन्वर्ट किया है। इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि तेजनारायण ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में महज दो ही टेस्ट मैच खेले हैं। इस बा...

Shivnarine Chanderpauls Son Tagenarine Chanderpaul Charisma, Batting For 567 Minutes, In West Indies 4

यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड बता दें कि तेजनारायण ने वेस्टइंडीज 4 दिवसीय चैंपियनशिप (West Indies 4-Day Championship) में जमैका (Jamaica) के खिलाफ मैच में गुयाना (Guyana) की ओर से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है जिसकी खूब तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. First big moment of day three action - Tagenarine Chanderpaul registering his 4th first class century and second in consecutive games CricNation592/Brandon Corlette Live Scorecard दऱअसल 25 मई से 28 मई के बीच खेले गए इस मैच में तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने गुयाना की पहली पारी में 425 गेंद पर 184 रन की पारी खेली जिसमें 27 चौके जड़े. तेजनारायण की पारी में सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने 567 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की. शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे के दम पर ही गुयाना की टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 584 रन बना पाने में सफल रही थी. हालांकि यह मैच ड्रा रहा लेकिन तेजनारायण की मैराथन पारी क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा. बता दें कि जमैका ने पहली पारी में 393 और दूसरी पारी में 271 रन 6 विकेट पर बनाए. बता दें कि तेजनाराण ने इसी टूर्नामेंट में बारबाडोस (Barbados) के खिलाफ भी खेले गए मैच में 140 रन की पारी खेली थी. शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द...

Tagenarine Chanderpaul : कसोटीत शतक झळकावणा

पुढारी ऑनलाईन डेस्क : Tagenarine Chanderpaul : वेस्ट इंडिज संघाचा युवा सलामीवीर तेजनारायण चंद्रपॉलने झिम्बाब्वे संघाविरुद्धच्या मालिकेतील पहिल्या कसोटीत द्विशतक (नाबाद 207) झळकावून इतिहास रचला. आपल्या कसोटी कारकिर्दीत त्याने हा पराक्रम केवळ तिसऱ्या कसोटीत केला. बुलावायो येथे खेळल्या जात असलेल्या कसोटीत तेजनारायणने कर्णधार क्रेग ब्रेथवेट (182) सोबत पहिल्या विकेटसाठी 336 धावांची विक्रमी भागीदारी करून संघाला जबरदस्त सुरुवात करून दिली. तेजनारायणचे ऑस्ट्रेलियाविरुद्ध कसोटी पदार्पण 26 वर्षीय तेजनारायणने डिसेंबर 2022 मध्ये ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध कसोटी क्रिकेटमध्ये पदार्पण केले होते. पहिल्याच आंतरराष्ट्रीय कसोटीतून त्याने छाप पाडली. पदार्पणाच्या मालिकेत तेजनारायणने दोन कसोटीत 40.00 च्या सरासरीने 160 धावा केल्या. दरम्यान, त्याने अर्धशतकही (51) फटकावले. आता त्याने करियरच्या तिस-याच कसोटीत द्विशतक झळकावून सर्वांचे लक्षवेधून घेतले आहे. तेजनारायण-शिवनारायण या बाप-लेक जोडीने खास यादीत समावेश केला आहे. वेस्ट इंडिजसाठी, कसोटी क्रिकेटमध्ये शतके झळकावणारी ही पहिली बाप-लेकाची जोडी ठरली असून असा पराक्रम करणारी ही जगातील 12 वी जोडी ठरली आहे. याआधी जागतिक कसोटी क्रिकेटमध्ये हेडली, मार्श, लॅथम, मांजरेकर, अली खान, अमरनाथ, नजर, ब्रॉड, शोएब आणि हनिफ मोहम्मद या बाप-लेकांनी शतकी खेळी साकारून ऐतिहासिक कामगिरी केली आहे. शिवनारायण-तेजनारायण चंद्रपॉल हे 31 कसोटी शतकांसह बाप-लेक जोडीत टॉपवर आहेत. यानंतर पाकिस्तानचे हनिफ मोहम्मद (12 शतके) आणि शोएब मोहम्मद (7) ही बाप-लेकाची जोडी 19 शतकांसह दुसऱ्या स्थानावर आहे. 41 mins ago कसोटी क्रिकेटमध्ये शतक झळकावणारी बाप-लेकाची जोडी लाला-मोहिंदर अमरनाथ (भारत) ख्रिस-स्टुअर...