थायराइड के लक्षण

  1. ज्यादा थायराइड बनना (Hyperthyroidism): लक्षण, कारण और उपचार
  2. पुरुषों में थायराइड के 7 लक्षण
  3. World Thyroid Day 2023 These Early Symptoms Of Thyroid You Should Never Underestimate
  4. थायराइड नेत्र रोग (TED)
  5. थायराइड के लक्षण और इलाज : डॉ अंकित ओम
  6. बच्चों में थायराइड के लक्षण व इलाज


Download: थायराइड के लक्षण
Size: 68.59 MB

ज्यादा थायराइड बनना (Hyperthyroidism): लक्षण, कारण और उपचार

Contents • 1 ज्यादा थायराइड बनना (हाइपरथायरायडिज्म) क्या है? Jyada Thyroid Banana (Hyperthyroidism) Kya Hai? • 1.1 हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण • 1.2 अन्य लक्षण • 1.3 हाइपरथायरायडिज्म के कारण • 1.4 हाइपरथायरायडिज्म के प्रभाव • 1.5 हाइपरथायरायडिज्म का निदान • 1.6 हाइपरथायरायडिज्म का उपचार • 1.7 निष्कर्ष • 2 मंत्रा केयर – Mantra Care ज्यादा थायराइड बनना (हाइपरथायरायडिज्म) क्या है? Jyada Thyroid Banana (Hyperthyroidism) Kya Hai? ज्यादा थायराइड बनना या हाइपरथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है, जिसमें थायराइड ग्रंथि बहुत कम मात्रा में थायरोक्सिन हार्मोन का उत्पादन करती है। इसके कारण वजन घटने, तेज नब्ज और तेज दिल की धड़कन जैसे कई लक्षण पैदा हो सकते हैं। डॉक्टरों की मानें, तो दवाओं की मदद से इस स्थिति का इलाज संभव है। इससे आपको थायराइड का असंतुलित स्तर नियंत्रित करने में भी मदद मिल सकती है। हालांकि, सबसे पहले आपके लिए हाइपरथायरायडिज्म और इसके लक्षणों के बारे में जानना ज़रूरी है। साथ ही आपको हाइपरथायरायडिज्म के कारणों और इसके लिए उपलब्ध उपचारों की भी पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। लेख के माध्यम से आप इन्हीं बातों के बारे में जानेंगे, जिससे आपको हाइपरथायरायडिज्म और इससे संबंधित जटिलताओं से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण हाइपरथायरायडिज्म के लक्षणों में शामिल हैं: • बढ़ी हुई दिल की गति (टैचीकार्डिया)- कई बार लोग अपनी बढ़ी हुई दिल की धड़कन के बारे में बताते हैं। यह स्थिति आमतौर पर हाइपरवेंटीलेटिंग कर रहे लोगों के साथ देखने को मिलती है। जब उनकी सांसें बहुत तेज हो जाती हैं, तो उन्हें अपना दिल नियंत्रण से बाहर महसूस होने लगता है। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति बहुत बेचैन और ...

पुरुषों में थायराइड के 7 लक्षण

Written by |Published : June 9, 2022 12:09 PM IST • • • • • Thyroid in male: थायराइड एक ऐसी समस्या है जो कि खराब जीवनशैली के कारण तेजी से बढ़ रही है। ये पुरुष, महिला और बच्चे किसी में भी हो सकता है। ऐसे में अगर हम बात सिर्फ पुरुषों की करें तो, पुरुषों में आज कल थायराइड का सबसे बड़ा कारण (causes of thyroid in male) है नींद की कमी, स्ट्रेस, स्मोकिंग और खराब डाइट। दरअसल, थायराइड गर्दन के अंदर और कॉलरबोन के ठीक ऊपर तितली जैसी एक ग्रंथि होती है। साइंस की भाषा में इसे एंडोक्राइन ग्लैंड कहते हैं। ये ग्रंथि शरीर में ट्राईआयोडोथायरोनिन (Triiodothyronine or T3) और थायरोक्सिन (Thyroxine T4) नाम की दो हार्मोन बनाती है। इन हार्मोन्स का काम मेटाबोलिज्म को सही रखना है। लेकिन जब इस ग्रंथि के काम काज में गड़बड़ी आ जाती है और इससे पुरुषों के शरीर में कई सारे लक्षण (symptoms of thyroid in men) नजर आने लगते हैं। पुरुषों में थायराइड के 7 लक्षण-Thyroid symptoms in male in hindi 1. बेवजह चिढ़ना और मूड स्विंग्स ( Mood swings) हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) जिसमें कि थायराइड हार्मोन का प्रोडक्शन कम होता है। इस स्थिति में पुरुषों में महिलाओं के जैसे मूड स्विंग्स होने लगते हैं। ऐसे में पुरुष कभी बेवजह चिढ़ने लगते हैं तो कभी तुरंत गुस्सा हो जाते हैं। दरअसल,ये सब टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल कम होने की वजह से होता है और इसलिए ये पुरुषों में एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसे समस्याओं का कारण भी बन सकता है। 2. पैरों में दर्द रहना (Foot pain) पैरों में दर्द को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि ये कुछ गंभीर स्थितियों का लक्षण हो सकता है। दरअसल, जब थायराइड ग्रंथि शरीर में जरूरत से ज्यादा थायराइड हार्मोन का...

World Thyroid Day 2023 These Early Symptoms Of Thyroid You Should Never Underestimate

World Thyroid Day 2023: सिर्फ मोटापा ही नहीं होता थायराइड का लक्षण, ये सिम्पटम्स भी देते हैं इस गंभीर बीमारी के संकेत दुनियाभर में थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ रही है,इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 25 मई को वर्ल्ड थायराइड डे मनाया जाता है.हम आपको बताते हैं थायराइड के कुछ साइलेंट लक्षणों के बारे में. Thyroid Symptoms:अमूमन हमें लगता है कि वजन बढ़ना या कम होना ही थायराइड का एक लक्षण होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गंभीर बीमारी के कुछ साइलेंट संकेत भी होते हैं, जिन्हें हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसी बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए और थायराइड के बढ़ते प्रसार को कम करने के लिए हर साल 25 मई को विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आज के दिन हम आपको बताते हैं थायराइड के इन गंभीर लक्षणों के बारे में.

थायराइड नेत्र रोग (TED)

थायराइड नेत्र रोग (TED) क्या है?- Thyroid Netra Rog Kya Hai? थायराइड के मरीज की आंख में कभी-कभी एक ऐसी कंडीशन डेवलप हो जाती है, जिसकी वजह से इम्यून सिस्टम आंखों के आसपास की मांसपेशियों और अन्य टिशूज पर अटैक करना लगता है। थायराइड नेत्र रोग की वजह से आने वाली यह सूजन आईबॉल में देखने में ऐसी लगती है कि मानो आंखें अपने सॉकेट से बाहर आ जाएगी। यह सूजन एक ऑटोइम्यून रिएक्शन के कारण होती है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम आंखों के आसपास की मांसपेशियों और अन्य टिशूज पर अटैक करना लगता है। थायराइड नेत्र रोग में इम्यून सेल्ज़ थायरॉयड ग्रंथि पर हमला करती हैं ,जो बदले में थायराइड हार्मोन की ज्यादा मात्रा को स्रावित करके रिएक्शन करती हैं। इससे थायरॉइड ग्लैंंड बढ़ जाती है और एकस्ट्रा हार्मोन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती हैं। हाइपरमेटाबोलिक अवस्था में तेज नाड़ी / दिल की धड़कन, ज्यादा पसीना, हाई बल्ड प्रेशर, चिड़चिड़ापन, हिट इंटोलरेंस, वजन कम होना, थकान, बालों का झड़ना और बालों की क्वलिटी में बदलाव जैसे लक्षण देखने को मिलते है। जब इम्यून सिस्टम आंखों के अंदर और आसपास के टिशू पर हमला करता है, तो इससे आंखों की मसल्स और फैट का एक्सपैंशन होने लगता है। आंखें इस बीमारी की वजह से विशेष रूप से कमजोर हो जाती हैं क्योंकि ऑटोइम्यून अटैक अक्सर आंखों की मांसपेशियों और आंख के सॉकेट के भीतर के कनेक्टीव टिशू को टारगेट करता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन टिशूज में प्रोटीन मौजूद रहता हैं, जोकि थायरॉयड ग्रंथि के इम्यून सिस्टम के जैसे ही दिखाई देता हैं। इस नेत्र रोग के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं, लेकिन दृष्टि हानि का खतरा केवल 10-20% रोगियों में ही हो सकता है। इसके अलावा बहुत ही कम मामले ऐसे होते जो गंभी...

थायराइड के लक्षण और इलाज : डॉ अंकित ओम

आजकल थायराइड की समस्या बहुत आम हो गयी है। इसके लक्षणों का आसानी से पता नहीं चल पाता है। इसलिए इसे साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। थायराइड होने की वजह से आपको और भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे की – थायराइड किन कारणों से होता है? • जीवन शैली में परिवर्तन और दवाओं के साथ चल रहे इलाज के कारण हो सकता है। • थायराइड की समस्या पिट्यूटरी ग्रंथि के कारण भी होती है। • • अगर आप सोया उत्पादों का सेवन जरूरत से ज्यादा करते है, तो यह भी थायराइड होने का कारण हो सकता है। • आयोडीन की कमी या इसका ज्यादा सेवन करने से भी थायराइड की समस्या हो सकती है। • • विकिरण थैरेपी भी थायरà¤...

बच्चों में थायराइड के लक्षण व इलाज

Image: Shutterstock बच्चों के खान-पान की आदतों पर ध्यान न रखा जाए, तो पोषक तत्वों की कमी के चलते उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसी ही एक समस्या थायराइड है। यह समस्या आमतौर पर वयस्कों में देखने को मिलती है, लेकिन यह बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है मॉमजंक्शन के इस लेख में हम बच्चों में थायराइड की समस्या के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। यहां आप बच्चों में थायराइड के कारण, इसके लक्षण और इसके उपचार संबंधी जानकारी हासिल करेंगे। बच्चों में थायराइड क्या है व इसके प्रकार थायराइड, गले में मौजूद तिलती के आकार की एक ग्रंथि होती है। यह ग्रंथि हार्मोन (टी3 और टी4) का निर्माण करती है। शरीर की सभी कोशिकाओं को ठीक से काम करने के लिए थायराइड हार्मोन की आवश्यकता होती है। थायराइड हार्मोन शरीर की कई गतिविधियों को नियंत्रित करने का काम करते हैं, जैसे शरीर कितनी तेजी से ऊर्जा का उपयोग करता है और हृदय कितनी तेजी से धड़कता है। स्क्रॉल करें बच्चों और बड़ों, दोनों में थायराइड दो प्रकार के होते हैं • हाइपोथायरायडिज्म : इस अवस्था में थायराइड ग्रंथि जरूरत से कम हार्मोंस जारी करती है, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं सामने आने लगती हैं। • हाइपरथायरायडिज्म : इस अवस्था में थायराइड ग्रंथि जरूरत से अधिक टी3 और टी4 हार्मोंस बनाती है, जिसका परिणाम शरीर के लिए हानिकारक हो जाता है। आयु टीएसएच का सामान्य स्तर कम टीएसएच अधिक टीएसएच 0 – 4 दिन 1.6–24.3 mU/L > 30 mU/L 2 – 4 हफ्ते 0.58–5.57 mU/L > 6.0 mU/L 20 हफ्ते से 18 साल 0.55–5.31 mU/L > 6.0 mU/L आइए, जानते हैं कि बच्चों में थायराइड के क्या कारण हो सकते हैं। बच्चों में थायराइड के कारण बच्चों में थायराइड की समस्या निम्नलिखित कारणों से हो स...