तिहाड़ जेल कहां पर है photo

  1. Sanjay Beniwal Appointed New DG Tihar Jail Delhi Know Who Is Sanjay Beniwal IPS
  2. Jailer Deepak Sharma, तिहाड़ जेल के इस जेलर की बॉडी देख ख़ौफ़ खाते हैं क़ैदी
  3. Satyendra Jain VIP Treatment Case Jail Superintendent Of Tihar Jail, Ajit Kumar DANICS Suspended
  4. मदर्स डे पर विशेष: ‘तिहाड़ जेल’ में भी रहती हैं ‘मां’!
  5. Tihar Jail Kaha Hai in Hindi


Download: तिहाड़ जेल कहां पर है photo
Size: 38.77 MB

Sanjay Beniwal Appointed New DG Tihar Jail Delhi Know Who Is Sanjay Beniwal IPS

Tihar Jail DG: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को लेकर विवादों में रहे तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल (Sandeep Goyal) का तबादला कर दिया गया है. ये आदेश दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने जारी किए हैं. संदीप गोयल की जगह अब स्पेशल सीपी संजय बैनीवाल (Sanjay Beniwal) को तिहाड़ जेल का डीजी बनाया गया है. वहीं, वर्तमान डीजी संदीप गोयल को अगले ऑर्डर तक पीएचक्यू रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है. बता दें, संदीप गोयल पर जेल में महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप लगा है. गोयल को अब पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच किया गया है. सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में हैं. आरोप है कि सुकेश उन्हें रिश्वत दे रहा था. Delhi | DG Prison Sandeep Goyal transferred, Sanjay Beniwal to replace him. महिला हस्तियों को भी थी सुकेश से मिलने की अनुमति संदीप गोयल पर कई बड़े आरोप लगे हैं. यह भी आरोप है कि वह महिला हस्तियों को भी सुकेश से मिलने की इजाजत दे देते थे. इसके लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती थी. इसके लिए सुकेश गोयल को पैसे भी देता था. यही कारण है कि अब उनकी जगह संजय बैनीवाल तिहाड़ जेल का कार्यभार संभालेंगे. कौन हैं संदीप गोयल संदीप गोयल 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह 17 जुलाई 2019 को जेल के डीजी बने थे. इससे पहले वह स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नॉर्दर्न रेंज थे. इससे पहले अरुणाचल में पोस्ट थे. उनपर AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन और ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का है आरोप. ये भी पढ़ें: Published at : 04 Nov 2022 01:02 PM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

Jailer Deepak Sharma, तिहाड़ जेल के इस जेलर की बॉडी देख ख़ौफ़ खाते हैं क़ैदी

Jailer Deepak Sharma: दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भारत की सबसे मशहूर जेल है. ये भारत की ही नहीं, बल्कि साउथ एशिया की सबसे बड़ी जेल (जेल परिसर) है. ये हमेशा से ही चर्चा का विषय बनी रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हाई प्रोफ़ाइल क़ैदियों को रखा जाता है. इसलिए इसकी सुरक्षा में देश के क़ाबिल अफ़सरों को ही लगाया जाता है. आज हम एक ऐसे ही क़ाबिल ऑफ़िसर की बात करने जा रहे हैं, जो अपनी कई ख़ासियतों के लिए मशहूर हैं. Jailer Deepak Sharma दरअसल, तिहाड़ जेल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इन दिनों ‘तिहाड़ जेल’ का एक ऑफ़िसर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इनका नाम दीपक शर्मा (Deepak Sharma) है. तिहाड़ जेल के अंदर 9 अलग-अलग जेल हैं. इनमें से जेल नंबर 3 की कमान ‘असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस’ दीपक शर्मा के हाथ में है. दीपक इसलिए भी मशहूर हैं क्योंकि वो प्रोफ़ेशनल बॉडीबिल्डर हैं. वो काम के साथ-साथ अपनी फ़िटनेस का भी काफ़ी ख़याल रखते हैं. दीपक की बॉडी देख ख़ौफ़ खाते हैं क़ैदी दीपक शर्मा (Deepak Sharma) दिल्ली पुलिस महकमे के सबसे फ़िट पुलिस अधिकारियों में से एक हैं. बिज़ी शेड्यूल होने के बावजूद वो वर्कआउट करना कभी नहीं भूलते. दीपक की फ़िटनेस के आगे अच्छे-अच्छे बॉडी बिल्डर फेल हैं. वो जब भी जेल भ्रमण पर निकलते हैं, क़ैदियों के बीच खलबली मच जाती है. क़ैदी उनके 19 इंच के डोले (बाइसेप्स) और 48 इंच की छाती देख डर के मारे पसीना-पसीना हो जाते हैं. निर्भया केस के दोषियों को दिला चुके हैं फांसी दीपक शर्मा (Deepak Sharma) इससे पहले दिल्ली की ‘मंडोली जेल’ के ‘डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट’ थे. लेकिन ‘निर्भया कांड’ के दोषियों की फांसी के समय उनकी नियुक्ति ‘तिहाड़ जेल’ में कर दी गई थी. इस केस की प्रोसीडिंग के दौरान दीपक श...

Satyendra Jain VIP Treatment Case Jail Superintendent Of Tihar Jail, Ajit Kumar DANICS Suspended

Satyendra Jain VIP Treatment Case: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर-7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार, दानिक्स को निलंबित किया गया है. दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये पाया गया है कि उन्होंने ऐसी अनियमितताएं की हैं जिनकी जांच की आवश्यकता है. सूत्रों के मुताबिक, कैदी सत्येंद्र जैन को अनुचित और अवैध लाभ प्रदान करना पाया गया है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने पिछले हफ्ते दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाते हुए उन्हें तिहाड़ जेल से स्थानांतरित करने की मांग की थी. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में मई में गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं. बीजेपी सांसद ने लगाए आरोप बीजेपी नेता वर्मा ने कहा था कि एक समय था जब तिहाड़ जेल का नाम सुनकर आरोपी डर जाते थे, लेकिन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री भी जेल से नहीं डरते. उल्टे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन वहां मसाज करवा रहे हैं. बीजेपी नेता की टिप्पणी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सत्येंद्र जैन के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित जमानत की सुनवाई में दलीलें खत्म करने के बाद आई थी. ईडी ने दिल्ली की एक अदालत को बताया था कि उन्होंने (सत्येंद्र जैन) जेल में अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया. उन्हें ताजे कटे हुए फल और मालिश प्रदान की गई है. ईडी ने किया था गिरफ्तार ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए 2017 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जैन को इस साल मई में गिरफ्तार किया था. जैन पर कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन करने का आरोप लगाया...

मदर्स डे पर विशेष: ‘तिहाड़ जेल’ में भी रहती हैं ‘मां’!

श्रवण शुक्ला नई दिल्ली। तिहाड़ जेल किसी परिचय का मोहताज नहीं। एशिया के सबसे बड़े ‘कारागार’ के रूप में तिहाड़ ऐसी जिंदगियों का खेवनहार है, जो अपनी निजी जिंदगी में बेहद खूंखार हैं। तमाम हत्यारे, लुटेरे, 420, छिछोरों को सजा के रूप में तिहाड़ में जिंदगी के बेहद खूबसूरत पलों को बर्बाद कर देना होता है। यहां मौत भी मिलती है तो जिंदगी भी। छोटी सी गलती से यहां पहुंचे मासूम अगर खूंखार बनकर निकलते हैं, तो खूंखार से खूंखार कैदी भी गऊ हो जाते हैं। लेकिन इसी तिहाड़ गांव की जेल ‘तिहाड़’ की ‘जेल नंबर-6’ कुछ खास है। यूं तो ‘जेल नंबर-6’ भी एक आम जेल है, लेकिन इसे यहां के कैदी विशेष बनाते हैं। क्योंकि ये जेल महिलाओं की जेल है। जहां कोई महिला कैदी होने से पहले एक लड़की होती है। एक बेटी होती है। एक बहन होती है। एक प्रेमिका होती है, एक पत्नी होती है, एक ‘मां’ होती है। वो ‘मां’ जो जीवन में तिनके-तिनके को जोड़कर अपना आशियाना संवारती हैं। बच्चे को जन्म देती है। परिवार को संवारती है, लेकिन फिर एक ही झटके में किसी ऐसी घटना का हिस्सा बन जाती है, जो उसे यहां ला पटकती है। मदर्सडे के मौके पर ’तिनका-तिनका तिहाड़’ नाम का जिक्र इसलिए, क्योंकि इसमें 4 ऐसी महिलाओं ने अपनी संवेदनाओं को शब्दों के रूप में रचा है, जो रूह को कंपा देती है। रमा चौहान, सीमा रघुवंशी, रिया शर्मा और आरती ऐसी ही महिलाएं हैं। जो मां हैं, बहन हैं, बेटियां हैं, प्रेमिका हैं, पत्नी हैं, लेकिन फिलहाल ‘जेल नंबर-6’ की कैदी हैं। कुछ से मिलने परिवार आ जाता है, तो कुछ परिवार के मिलन से भी वंचित हैं। वरिष्ठ पत्रकार वर्तिका नंदा और तिहाड़ की जेलर रही विमला मेहरा की किताब ‘तिनका-तिनका तिहाड़’ इन्हीं महिलाओं की कहानी हैं। जिसमें इन चारों कैदियों के स...

Tihar Jail Kaha Hai in Hindi

Tihar Jail Kaha Hai : क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Tihad Jail Kahan Pair Hai (तिहाड़ जेल कहाँ पर स्थित है) अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं क्यूंकि आज की इस पोस्ट में हम Tihar Jail Kaha Hai और तिहार जेल से सम्बंधित जितने भी सवाल हैं आपके मन में हैं उसे भी हम इस पोस्ट में बतायेंगे इस लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Tihar Jail Kaha Hai in Hindi | तिहाड़ जेल कहाँ पर है तिहाड़ या तिहार जेल को तिहाड़ आश्रम के नाम से भी जाना जाता है, जो दिल्ली के चाणक्यपुरी से 7 किलोमीटर दूर तिहाड़ा नाम गांव में स्थित है। यह दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा जेल परिसर है। अगर हम बात करें शासन-प्रशासन ने इतिहास में अलग-अलग समय पर जेलों का निर्माण कराया जिससे वे समाज के अवांछित तत्वों (जो आवश्यक न हो) को समाज में किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने पर उन्हें कैद किया जा सके। इसके अलावा कई बार शासन-प्रशासन से बगावत करने वालों को भी सलाखों को पीछे डाल दिया जाता है। 1966 में इसकी बागडोर दिल्ली को दे दी गई थी, और सन् 1984 में इसमें और ज्यादा सुविधाएँ जोड़ दी गईं और इस पूरे कॉम्पलेक्स को तिहाड़ जेल का नाम दे दिया गया। आज के समय में तिहाड़ जेल को दिल्ली कारागार Department चलाता है। इस कारागार के अंतर्गत 9 राष्ट्रीय कारागार हैं और यह दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत दो कारागारों में से एक है। दूसरा एक जिला कारागार है जिसे Rohini कारागृह कॉम्पलेक्स कहते हैं। किरण बेदी जो हमारे देश की पहली महिला आईपीएस अफ़सर थीं। उन्होंने तिहाड़ जेल के माहौल को बदलने में अहम भूमिका निभायी। इसके अलावा तिहाड़ जेल के अंदर रहते-रहते एक कैदी ने आईएएस की परीक्षा भी पास कर ली थी। क्या आप...