टेक्नो ट्रिक्स

  1. Instagram और Facebook पर कैसे मिलेगा ब्लू टिक, जानें तरीका
  2. WhatsApp Edit ऐसे करें यूज, गलती से भेजा मैसेज हो जाएगा ठीक
  3. Tecno Camon 20 स्मार्टफोन सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च! मिल सकते हैं दमदार फीचर्स
  4. Tech Tips and Tricks in Hindi: Latest Technology Hacks and Guide in Hindi Gadget Reviews in Hindi (गैजेट समीक्षा): Latest Review on Mobiles, Laptops, Tablets, Camera in Hindi
  5. Xiaomi 13 Ultra हुआ ग्लोबली लॉन्च, इसमें है 16GB RAM और 50 Megapixel के 4 कैमरे!
  6. TECNO PHANTOM V FLIP फोल्डेबल फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें लीक स्पेसिफिकेशंस


Download: टेक्नो ट्रिक्स
Size: 8.14 MB

Instagram और Facebook पर कैसे मिलेगा ब्लू टिक, जानें तरीका

इंस्टाग्राम(Instagram) और फेसबुक (Facebook) अकाउंट के लिए ब्लू टिक (Blue Tick) हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए अप्लाई करने का तरीका आसान है। हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह सर्विस अब फ्री नहीं है। इंस्टाग्राम और फेसबुक मेटा वेरिफाइड बैज के लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर को हर महीने 699 रुपये खर्च करना होगा। आने वाले महीने में कंपनी वेब बेस्ड सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी करेगी, जिसके लिए प्रति माह 599 रुपये का खर्च आएगा। हालांकि कंपनी ब्लू टिक वाले यूजर्स को अतिरिक्त सुविधाएं भी देंगी। आइए जानते हैं कैसे ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक मेटा वेरिफाइड का तरीका मेटा वेरिफाइड के लिए यूजर्स को सरकारी आईडी की जरूरत पड़ेगी। इससे वेरिफिकेशन कराने में मदद मिलेगा। मेटा वेरिफाई के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः चरण-1 सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक को Android या iOS डिवाइस पर ओपन करें। चरण-2 अब उस प्रोफाइल पर क्लिक करें, जिसे आप सत्यापित करना चाहते हैं। चरण-3 इसके बाद सेटिंग > अकाउंट सेंटर में जाना होगा। चरण-4 यहां पर अब आपको मेटा वेरिफाइड का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है, तो फिर अपने ऐप्स को एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के क्रमशः गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से अपडेट कर लें। चरण-5 अब आपको उस पेमेंट ऑप्शन को चुनना होगा, जिससे भुगतान करना चाहते हैं। चरण-6 आपको अब खुद को वेरिफाइड करने के लिए गवर्नमेंट आईडी का उपयोग करना होगा। साथ ही, आपको यहां ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा। चरण-7 सफलतापूर्वक मेटा वेरिफाइड हो जाने के बाद यूजर के अकाउंट पर ब्लू टिक यानी कि वेरिफाइड बैज दिखाई देने लगेगा। वेरिफाइड होने के लिए ये है जरूर...

WhatsApp Edit ऐसे करें यूज, गलती से भेजा मैसेज हो जाएगा ठीक

WhatsApp काफी समय से अपने ग्राहकों के लिए नए और खास फीचर्स की पेशकश कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ समय पहले WhatsApp chat edit फीचर को पेश किया था। यह फीचर उन ग्रहाकों के लिए बड़े काम का है जो जल्दबाजी में व्हाट्सएप पर गलत मैसेज भेज देते हैं। ऐसे में अब आप मैसेज को डिलीट करने के बजाय उसे ठीक कर पाएंगे। इस फीचर का नाम WhatsApp Edit है। ऐसे एडिट करें व्हाट्सएप चैट चैट एडिट फीचर इस समय एंडरॉयड और आईओएस दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इस फीचर का यूज करने के लिए आपको बस अपनी ऐप अप-टू-डेट रखनी होगी। • इसके लिए सबसे पहले उस चैट को ओपन करना होगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। • फिर उस चैट पर आपको लॉन्ग प्रेस करना होगा। • इसके बाद ‘Edit’ ऑप्शन दिखने लगेगा। • इस एडिट ऑप्शन पर क्लिक करने आप पहले भेजे गए गलत मैसेज में सुधार कर पाएंगे। WhatsApp की तरफ से व्हाट्सएप एडिट फीचर को शर्तों के साथ काम करता है। यानी व्हाट्सएप पर गलत मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर ही उसे एडिट कर पाएंगे। इसके बाद मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में आपको उस गलत मैसेज को डिलीट ही करने का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि जब आप मैसेज को एडिट करेंगें, तो उसे लेबल कर दिया जाएगा। मतलब मैसेज रिसीवर को पता चल जाएगा कि आपकी तरफ से मैसेज को एडिट किया गया है। हालांकि क्या बदलाव किया गया है, उस बारे में मैसेज रिसीवर को जानकारी नहीं मिलेगा।

Tecno Camon 20 स्मार्टफोन सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च! मिल सकते हैं दमदार फीचर्स

Tecno Camon 20 स्मार्टफोन सीरीज पर काम चल रहा है। इस लाइनअप को Camon 19 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। हाल ही में अपकमिंग सीरीज को गूगल प्ले-कंसोल प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। अब कंपनी ने Camon 20 सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है, लेकिन ऑफिशियल लॉन्च डेट, फीचर या फिर कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। Also Read - अगले महीने लॉन्च होगी Tecno Camon 20 सीरीज Also Read - Tecno Camon 20 series coming this may! Officially teased…. Also Read - — Paras Guglani (@passionategeekz) लाइनअप के तहत दो डिवाइस होंगे लॉन्च पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Tecno Camon 20 लाइनअप में Camon 20 और Camon 20 Pro को शामिल किया जा सकता है। सबसे पहले Camon 20 की बात करें, तो इसमें यूजर्स को एचडी डिस्प्ले के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP का सेल्फी कैमरा, MediaTek Helio G96 चिपसेट और पावरफुल बैटरी मिल सकती है। अब प्रो मॉडल पर आएं, तो इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, ये दोनों मोबाइल फोन Android 13 पर काम करेंगे। फरवरी में लॉन्च हुआ यह मोबाइल आपको बता दें कि कंपनी ने फरवरी में Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह डिवाइस Android 12 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है। पावर के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट, 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। शानदार फोटो क्लिक करने के ...

Tech Tips and Tricks in Hindi: Latest Technology Hacks and Guide in Hindi Gadget Reviews in Hindi (गैजेट समीक्षा): Latest Review on Mobiles, Laptops, Tablets, Camera in Hindi

11 जून 2023 How Internet Is Changing: इंटरनेट... जहां आप आज कुछ भी सर्च कर लेते हैं, लेकिन क्या हो अगर कल से आपको कुछ भी सर्च करने के लिए पैसे देने पड़े? ऐसे ही कुछ इन दिनों सब्सक्रिप्शन के नाम पर हो गया है. तमाम कंपनियां किसी ना किसी तरह से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान बेचने में लगी है. इसके लिए वे कई तरह से यूजर्स को लुभा रहे हैं, लेकिन इसकी जरूरत क्यों पड़ी. 10 जून 2023 Midjourney AI Art: इमेज जनरेट करने वाले AI बॉट्स इस साल की शुरुआत से चर्चा में आए हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल लंबे समय से लोग कर रहे थे. इन बॉट्स की मदद से आप कई तरह की तस्वीर बना सकते हैं या फिर ये कहें कि आप अपनी कल्पनाओं को तस्वीर में बदल सकते हैं. क्या हो अगर किसी दिन ऐसा कोई चैटबॉट सपने देखने लगे? ऐसे ही एक टॉपिक पर हम इस आर्टिकल में चर्चा कर रहे हैं. 18 मई 2023 एंड्रॉयड से डिलीट किए गए फाइल्स और फ़ोटोज़ रिकवरी कई बार ट्रिकी हो सकता है. लेकिन कुछ तरीक़े हैं जिसे फ़ॉलो करके आप अपना डेटा वापस पा सकते हैं. इसके लिए पहले तो आपको बैकअप तलाशना होगा. अगर बैकअप मिल गया तो डेटा मिल गया, लेकिन बैकअप में डेटा नहीं मिला तो आपको डेटा रिकवरी टूल यूज करना पड़ सकता है. 17 मई 2023 How Meta Suicide Prevention Tool Works: मध्य प्रदेश में एक लड़की सुसाइड करने जा रही थी, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसे बचा लिया. पुलिस को इस बारे में जानकारी Meta की टीम से मिली थी. इस घटना के बाद से कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अमेरिका में बैठी Meta की टीम को इसकी जानकारी कैसे हुई. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 17 मई 2023 भारत सरकार ने CEIR नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया है. ये पोर्टल खोए हुए या चोरी हुए फोन को ब्लॉक और ट्रैक करने में मदद करेगा. इ...

Xiaomi 13 Ultra हुआ ग्लोबली लॉन्च, इसमें है 16GB RAM और 50 Megapixel के 4 कैमरे!

Highlights • फोन यूरोप में लॉन्च हुआ है। • इसमें Leica Lens का इस्मेमाल किया है। • फोन में वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। शाओमी ने अप्रैल महीने में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra चीन में लॉन्च किया था जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आया था। वहीं अब यह पावरफुल मोबाइल ग्लोबल मार्केट में भी उतार दिया गया है। शाओमी ने 13 अल्ट्रा को यूरोप में पेश कर दिया है जिसके फीचर, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल आप आगे पढ़ सकते है। Xiaomi 13 Ultra प्राइस (ग्लोबल) शाओमी 13 अल्ट्रा यूरोप में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन का ग्लोबल प्राइस €1,499.99 रुपये से शुरू होता है जो इंडियन करंसी अनुसार 1,33,200 रुपये के करीब है। बता दें कि यूरोप में कंपनी Xiaomi 13 Ultra के साथ तकरीबन 13,500 रुपये वाला instant Photo Printer मुफ्त दे रही है। Xiaomi 13 Ultra स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)• 6.73″ 2K OLED Display • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 • 50MP Quad Rear Camera • 32MP Selfie Sensor • 90W 5,000mAh Battery • 50W Wireless Charging डिस्प्ले : शाओमी 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन 6.73 इंच की 2के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 2600निट्स ब्राइटनेस, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 522पीपीआई और एचडीआर 10+ जैसे फीचर्स मिलते हैं। प्रोसेसर : Xiaomi 13 Ultra एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर लॉन्च हुआ है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्र...

TECNO PHANTOM V FLIP फोल्डेबल फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें लीक स्पेसिफिकेशंस

Highlights • एक और टेक्नो फोल्ड फोन मार्केट में आ सकता है। • नाम Tecno Phantom V Flip 5G हो सकता है। • इसे 16GB तक का रैम सपोर्ट मिल सकता है। भारत में मुड़ने वाले यानी कि फोल्डेबल डिवाइस (Foldable Phone) की लॉन्चिंग बढ़ती जा रही है। अब तक सैमसंग, ओप्पो, टेक्नो जैसी कंपनियां फोल्डेबल मोबाइल पेश कर चुकी हैं। वहीं, Tecno एक और नए फोल्ड फोन TECNO PHANTOM V FLIP पर काम शुरू कर चुकी है। यह डिवाइस ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्ट हो चुका है तथा साथ ही इसके लीक्स में कई स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुकी है। Tecno Phantom V Flip 5G ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन पर टेक्नो फ्लिप फोन को “AD11” मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से यह साफ हो गया है कि नया टेक्नो डिवाइस भारत में भी लॉन्च हो सकता है। बता दें कि ब्लूटूथ एसआईजी (Bluetooth Special Interest Group) एक अमेरिकी संगठन है जो ब्लूटूथ स्टैंर्डड डेवलमेंट के साथ ही ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग तथा ट्रेडमार्क का डाटा रखता है। इस ​सर्टिफिकेशन में स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि कंपनी Tecno Phantom V Flip 5G को जल्द पेश कर सकती है। Tecno Phantom V Flip के लीक स्पेसिफिकेशंस • डिस्प्ले: फोन के लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार Tecno Phantom V Flip 5G में FHD प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। • प्रोसेसर: फोल्डेबल डिवाइस Phantom V Flip में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है। • स्टोरेज: लीक में बताया गया है कि Phantom V Flip 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा। यानी कि यूजर्स को कुल मिलाकर 16GB तक का रैम सपोर्ट मिल सकता है। जबकि फोन 256 जीबी त...