टीटीएमएल शेयर प्राइस

  1. ttml the cheapest share of Tata Group is flying for the last three days the share of rs 291 is now around rs 78
  2. TTML Share Price
  3. Tata Tele (Maha) Share Price Today
  4. (सटीक विश्लेष्ण)TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030,2040
  5. 70% गिर गया टाटा ग्रुप का यह शेयर, टूटने का आज बना नया रिकॉर्ड, ₹77 पर आ गया भाव
  6. Tata group share down today 6 percent after huge crash 290 rupees to 76 rupees BSE seeks clarification
  7. TATA का इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, एक साल में दिया 2157 फीसदी का उछाल


Download: टीटीएमएल शेयर प्राइस
Size: 68.5 MB

ttml the cheapest share of Tata Group is flying for the last three days the share of rs 291 is now around rs 78

TTML Share Price: पिछले एक साल से अपने निवेशकों का पैसा डूबो रहे टाटा ग्रुप का एक शेयर पिछले 3 दिन से शानदार फार्म में है। लग रहा है इस स्टॉक के अच्छे दिन लौट रहे हैं, क्योंकि यह एक ऐसा स्टॉक है जो कभी अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। जी हां! हम बात कर रहे हैंटाटा ग्रुप के सबसे सस्ते शेयर टीटीएमएल की।इन दिनों यह तेजी के ट्रैक पर सरपट भाग रहा है। पिछले 3 दिन में इसने 23 फीसद से अधिक की उड़ान भरकर यह 63.15 रुपये से चढ़ कर गुरुवार को 80.90 रुपये पर पहुंच गया। यह दिन का यह उच्च स्तर था। मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल का लक्ष्य ₹75 रुपये था और यह स्टॉक इससे आगे निकल गया है। टीटीएमएल ने गुरुवार को 69.05 रुपय से दिन की शुरुआत की और 80.90 रुपये के हाई पर पहुंच गया। दिन का निचला स्तर इसका 68.55 रुपये रहा। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक करीब 20 फीसद उछल चुका है। हालांकि, पिछले 6 महीने में टीटीएमएल 20 फीसद से अधिक टूटा भी है। अगर इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो टाटा ग्रुप की इस सब्सिडियरी कंपनी के शेयर 14.71 फीसद नुकसान पहुंचा चुके हैं। पिछले एक साल में यह 38 फीसद से अधिक लुढ़क चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 149 और लो 49.65 रुपये है। यह भी पढ़ें: 8300% रिटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी बनी गगनयान मिशन का हिस्सा, मिला ये काम अगर ओवर ऑल प्रदर्शन की बात करें तो यह टेलीकॉम स्टॉक 7.34 रुपये से 291 रुपये तक का सफर तय किया है। 11 जनवरी 2022 को यह शेयर 291 रुपये पर था। टाटा टेली जनवरी 2005 में एक अखिल भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर बन गया। कंपनी के पास 19 सर्किलों में संचालित करने के लिए एक एकीकृत एक्सेस (मूल और सेलुलर) सेवा लाइसेंस था, और भारत क...

TTML Share Price

TTML Share Price | शेयर बाजार में टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की कई कंपनियां लिस्टेड हैं और लोगों का इस पर भरोसा भी है। ये कंपनियां अपने शेयरधारकों को कभी निराश नहीं करती हैं। टाटा समूह की ‘टीटीएमएल’ कंपनी इसका अपवाद रही है। इस कंपनी के शेयर में पिछले एक साल से गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार यानी 14 फरवरी 2023 को इस कंपनी के शेयर 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 68.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। शेयर बुधवार (15 फरवरी, 2023) को 2.60% की गिरावट के साथ 65.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। (Stock Market LIVE, Share Market LIVE, BSE – NSE LIVE, Nifty 50 LIVE, Sensex LIVE, SGX Nifty live, TTML Share Price | TTML Stock Price | BSE 532371 | NSE TTML) ‘टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड’ कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों से काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। 10 फरवरी 2023 को कंपनी के शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली थी और शेयर की कीमत 72 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। फिलहाल शेयर में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। और शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। टीटीएमएल के शेयर का पिछले कुछ महीनों में बहुत खराब प्रदर्शन रहा है। पिछले एक साल में टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में शामिल टीटीएमएल के शेयर प्राइस में 52 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में इस शेयर का दाम 32.64 फीसदी कमजोर हो चुका है। टीटीएमएल कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम मूल्य स्तर 210.40 रुपये रहा, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 64.70 रुपये प्रति शेयर था। शेयर में अगले कुछ दिनों तक बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है लेकिन निवेश करते समय एक्सपर्ट की सलाह लेने की सलाह होगी। महत्वपूर्ण: अगर आपको यह लेख/समाचार पसंद आया...

Tata Tele (Maha) Share Price Today

Tata Teleservices (Maharashtra) Limited is a provider of connectivity and communication solutions for enterprise customers. The Company is engaged in wired and wireless telecommunications activities. The Company’s services include connectivity, collaboration, cloud, security, Internet of things (IoT) and marketing solutions. It offers information and communication technologies (ICT) services for businesses in India under the Tata Tele Business Services (TTBS) brand. TTBS provides telecom solutions to small, medium and large enterprises. It offers Smartflo, a suite of advanced cloud communication solutions for enterprises. The Company’s security portfolio comprises of email security, endpoint security, Web security, virtual firewall and multifactor authentication. It offers a host of plug and play collaboration solutions, such as Web conferencing solutions, hosted interactive voice response (HIVR) and international bridging services (IBS). ;

(सटीक विश्लेष्ण)TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030,2040

TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030,2040: Ttml का पूरा नाम टाटा टेलीसर्विस लिमिटेड है। यह कंपनी टाटा ग्रुप की एक सहायक कंपनी है। Ttml टेलीकॉम सेक्टर में काम करती है। यह कंपनी लोगों को टाटा इंटरनेट टाटा क्लाउड सिक्योरिटी आईओट्टी जैसी सर्विस दे रही है। टाटा कंपनी का यह बिजनेस टेलीकॉम से जुड़ा हुआ है इसीलिए सभी निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं। आने वाले समय में कंपनी का शेयर मार्केट में क्या प्रदर्शन रहेगा इस बात को लेकर चिंतित भी हैं। तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे 2023 2024 2025 2026 2030 और 2040 में टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड कंपनी का क्या प्रदर्शन रहेगा कंपनी हर साल कितना प्रतिशत प्रॉफिट करेगी, और 2040 तक कंपनी की ग्रोथ क्या रहेगी। • टाटा कंपनी एक विश्वसनीय ब्रांड हैं। जिसकी सहायक कंपनियां अलग – अलग सेक्टर्स में काम कर रही हैं। • टाटा की कंपनियां ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, सॉफ्टवेयर आदि सेक्टर में काम कर रही है। • जिनमें से कई सेक्टर्स का फ्यूचर देखते हुए लगता है, की वे भविष्य में काफी अच्छी ग्रोथ करेंगे। • टाटा की ब्रांड की कंपनीज फ्लकचुएशंस के चलते उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद इनके शेयर प्राइस का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल सकता है। • Table of Contents • • • • • • • • • • • • TTML Share Price Target 2023,2024,2025,2040 टाटा ग्रुप की सारी कंपनियां फिलहाल तो अच्छी ग्रोथ कर रही हैं शेयर मार्केट में टाटा कंपनी के शेयर हमेशा ऊंचाइयों पर रहते हैं लेकिन बात अगर सिर्फ टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड की की जाए तो यह कंपनी पिछले कुछ महीनों से काफी घाटे में चल रही है, लगातार कंपनी के शेयर प्राइस की कीमत शेयर मार्केट में कम होती जा र...

70% गिर गया टाटा ग्रुप का यह शेयर, टूटने का आज बना नया रिकॉर्ड, ₹77 पर आ गया भाव

अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, पूर्व सेलेक्टर ने अपने बेटे के कारण मेरा करियर बर्बाद कर दिया Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) आज 52 वीक के नए लो 77.10 रुपये पर पहुंच गए। टीटीएमएल का स्टॉक आज 3.88% गिर कर बंद हुआ। इस साल YTD में यह शेयर 15.09% तक टूट गया। वहीं, पिछले एक साल में टीटीएमएल के शेयर 50.37% टूट गए। इस दौरान यह शेयर 157 रुपये से गिरकर 77.95 रुपये पर आ गया। निवेशकों को तगड़ा नुकसान कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, 6 अप्रैल 2022 में शेयर 202 रुपये पर था। इस दौरान टीटीएमएल के शेयर लगभग 61% तक गिर चुका है। यानी 1 लाख लगाने वालों का निवेश घटकर लगभग 9 महीने में ही 38,000 रुपये रह गया। 13 जनवरी 2022 को यह शेयर 262.70 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। इसके मुकाबले अब तक शेयर 70 फीसदी से अधिक लुढ़क चुका है। ये शेयर का 52 वीक हाई भी है। यह भी पढ़ें- कंपनी का कारोबार क्या है? TTML ग्राहकों की सेवा करने वाले कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशन सॉल्यूशन मार्केट में लीडिंग कंपनी है। यह टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (टीटीबीएस) ब्रांड नाम के तहत भारत में व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी, सहयोग, क्लाउड, सुरक्षा, आईओटी और मार्केटिंग सॉल्यूशंस आदि मुहैया कराती है। यह भी पढ़ें- कंपनी का प्लान हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफॉर्म के साथ अपने क्लाउड कम्युनिकेशन सूट स्मार्टफ्लो के स्ट्रैटजी विस्तार की घोषणा की है। सितंबर तिमाही में TTML ने 287.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। वहीं, 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 3.3% बढ़कर 277.66 करोड़ रुपये हो गई।

Tata group share down today 6 percent after huge crash 290 rupees to 76 rupees BSE seeks clarification

TTML Share Price: टाटा (Tata group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल के शेयरों (TTML stock Price) में तेजी पर ब्रेक लग गया है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टीटीएमएल के शेयर की कीमत करीब 6 प्रतिशत लुढ़क गई। इस शेयर की क्लोजिंग प्राइस 5.25% की गिरावट के साथ 76 रुपये रही। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टीटीएमएल के शेयर में तेजी थी और इस वजह से बीएसई ने प्राइस मूवमेंट पर सवाल भी पूछे थे। शेयर का रिटर्न बीएसई पर सेंसेक्स के मुकाबले टीटीएमएल के शेयर ने एक साल की अवधि में करीब 43 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। छह महीने और साल-दर-दिन आधार पर शेयर की कीमत क्रमश: 24 प्रतिशत, 18 प्रतिशत गिर चुकी है। तीन महीने की अवधि में 28 प्रतिशत की तेजी तो एक महीने में 23 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले साल जनवरी 2022 में टीटीएमएल के शेयर 290 रुपये तक पहुंच गया था। वर्तमान में इसका प्राइस 76.05 रुपये है। यानी अब तक यह लगभग 74% टूट चुका है। मार्च तिमाही के नतीजे मार्च तिमाही में टीटीएमएल का रेवेन्यू 280 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट लॉस 277 करोड़ रुपये का है। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले नेट लॉस में मामूली सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 1,106.17 करोड़ रुपये और नेट लॉस 1144 करोड़ रुपये रहा।

TATA का इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, एक साल में दिया 2157 फीसदी का उछाल

To Start receiving timely alerts please follow the below steps: • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options. • Click on the “Options ”, it opens up the settings page, • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page. • Scroll down the page to the “Permission” section . • Here click on the “Settings” tab of the Notification option. • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification. • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes. नई दिल्ली, 16 दिसंबर। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल यानी टाटा टेलीसर्विसेज( महाराष्ट्र) लिमिटेड ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस शेयर ने एक साल में 2157 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर इस शेयर के प्राइस की तुलना करें तो शेयर के रेट 7.95 रुपया से बढ़कर 171.55 रुपए पर पहुंच गया है। 15 दिसंबर 2020 को इस कंपनी के शेयर के दाम 7.95 रुपए पर बंद हुआ तो वहीं 15 दिसंबर 2021 को इसकी कीमत 171.55 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयर 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर लगा हुआ है। गौरतलब है कि टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। सितंबर 2021 कर टीटीएमएल कंपनी पर टाटा ग्रुप का 74.36 फीसदी की होल्डिंग थी। टाटा संस के 19.58 फीसदी का और टाटा पावर कंपमी 6.48 फीसदी का शेयर है। ये कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। इस कंपनी के पास बड़े निवेश...