टोड मर्फी

  1. टॉड मर्फी, इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने डेब्यू टेस्ट पारी में ही चटकाए 5 विकेट, किया विराट पुजारा को चलता
  2. WTC Final 2023 india bcci reveal team for world test championship rohit sharma jaydev unadkat ajinkya rahane returns
  3. Ind vs aus 1st test live cricket score and updates india australia vca stadium nagpur maharashtra
  4. ये टॉड मर्फी हैं कौन? जिन्हें सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया
  5. IND vs AUS Test Series
  6. Ind vs Aus Test Series Ravichandran Ashwin Duplicate Mahesh Pithiya Bowls to Australian Cricket Team steve smith clean bold


Download: टोड मर्फी
Size: 19.78 MB

टॉड मर्फी, इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने डेब्यू टेस्ट पारी में ही चटकाए 5 विकेट, किया विराट पुजारा को चलता

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय खतरनाक ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में 5 विकेट चटकाए। टोड मर्फी ने पदार्पण कर रहे केएस भरत को 8 रन पर LBW कर भारत के खिलाफ अपने पांच विकेट पूरे किये। मर्फी ने भारतीय टीम के खिलाफ 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपना डेब्यू किया। मैच के पहले दिन ही भारत की पारी में टॉड ने के एल राहुल को अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया था जो कि 71 गेंदों में 20 रन नाकर पवेलियन लौट गए। मैच के दूसरे दिन भीं टॉड ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के कब्जे में फ़सा कर आउट किया जिनमे शामिल थे रविचंद्रन आश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और के एस भरत। कोहली ने टॉड पर काउंटर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में नाकामयाब हुए और अपना विकेट गंवा बैठे। टॉड मर्फी ने अपनी 16 साल की उम्र तक बल्लेबाजी की लेकिन क्रेग हावर्ड की सलाह पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी और आज वे इंडिया के खिलाफ खतरनाक ऑफ स्पिनर बनकर उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के सेलेक्टर्स का टॉड को इस सीरीज के लिए चुनना एक बहादुर निर्णय था क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया ने 1988 के बाद से एक टेस्ट मैच में दो स्ट्राइक ऑफ स्पिनरों को नहीं चुना है लेकिन टॉड मर्फी का चयन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। वे इस मैच में पांच विकेट लेकर ऐसा करने वाले ऑस्ट्रलिया टीम के सबसे कम उम्र स्पिनर बन गए हैं। Todd Murphy has 5 on debut! पिछले दस साल से ICC Trophy आईसीसी ट्रॉफी को तरस रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब Australia आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल WTC Final हारी तो क्रिकेटप्रेमियों...

WTC Final 2023 india bcci reveal team for world test championship rohit sharma jaydev unadkat ajinkya rahane returns

India Squad for WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर इशान किशन और कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं मिला है। तीनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। बता दें कि अय्यर की जगह रहाणे को मिला मौका अजिंक्य रहाणे को टीम में श्रेयस अय्यर की जगह चुना गया, जो पीठ की सर्जरी के कारण बाहर हैं। टेस्ट में उन्होंने 7 मैच की 11 पारियों में 57,63 के औसत से 634 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में 3 मैच की 5 पारियों में 62.50 की औसत से 250 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे ने जनवरी 2022 से कोई टेस्ट नहीं खेला है। उनादकट को भी मिला मौका इसके अलावा उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है। यही कारण है कि उन्हें सूर्यकुमार यादव पर तवज्जों दी गई। वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है। सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी की पिछले साल दिसंबर में टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी चुना गया था। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को मिला मौका बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य राहणे और केएल राहुल हैं। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं। अगर प्लेइंग 11 में रहाणे को मौका मिलता है तो केएल राहुल और केएस भरत में से किसी एक को मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टेस्ट सीरीज में केएस भरत को मौका मिला था, ले...

Ind vs aus 1st test live cricket score and updates india australia vca stadium nagpur maharashtra

IND vs AUS 1st Test Highlights: पहला दिन भारत के नाम, रोहित शर्मा के अर्धशतक से स्‍कोर-77/1, मुश्किल में ऑस्‍ट्रेलिया IND vs AUS 1st Test Highlights: नागपुर टेस्‍ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. रवींद्र जडेजा ने अपने कमबैक मैच में 5 विकेट हॉल पूरा किया. साथ ही रविचंद्रन अश्विन को भी तीन विकेट मिले. जिसके दम पर पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 177 रन पर ऑल्‍आउट हो गई. इसके बाद रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्‍म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी ऑस्‍ट्रेलिया से 100 रन पीछे है. रोहित शर्मा इस वक्‍त 69 गेंदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 20 रन पर आउट हुए. इसके बाद नाइट वॉचमैन के रूप में आए रविचंद्रन अश्विन ने दिन का खेल खत्‍म होने तक पांच गेंदों का सामना करने के बाद शून्‍य पर हैं. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. इस टेस्ट मैच में कुल 3 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी पहली बार बैगी ग्रीन में दिखाई दे रहे हैं. • • | February 09, 2023, 17:06 IST • • • • • • नई दिल्ली. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में खेले जा रहे टेस्‍ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया के नाम रहा. पहले रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्‍ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया. दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्‍म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए...

ये टॉड मर्फी हैं कौन? जिन्हें सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया

Follow us on Google News भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस वक्त नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिला। आपको बता दें कि साल 1988 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक टेस्ट मैच में दो स्पिनर को एक साथ मौका दिया। घरेलू क्रिकेट में मर्फी के आंकड़े हैं शानदार वहीं बात करें टॉड मर्फी की तो ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 22 वर्षीय मर्फी घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलते हैं और अब तक 14 लिस्ट-A और सात फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। मर्फी ने अब तक सात फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 25.20 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। वह 14 लिस्ट A और 10 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। लिस्ट-A में उन्होंने 49.25 की औसत से 12 और टी-20 में 20.33 की औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने से पहले मर्फी ने बताया कि वो इस बात से काफी हैरान हैं कि उन्हें इतनी जल्दी डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह भाग्यशाली महसूस करते हैं कि चयनकर्ताओं ने उनकी क्षमता को पहचाना और भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया। टेस्ट टीम में जगह मिलने से हैरान थे टॉड मर्फी कुछ समय पहले स्पोर्टस्टार से बात करते हुए टॉड मर्फी ने बताया कि, “ ईमानदारी से कहूं तो इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होना थोड़ा हैरान करने वाला था। मैं काफी खुशकिस्मत रहा हूं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। इसलिए यह अच्छा था कि मैं जो कर रहा था उसे पहचाना गया और सेलेक्टर्स ने मुझे इस सीरीज के लिए ट...

IND vs AUS Test Series

गौरतलब है कि इस द्विपक्षीय सीरीज में पहले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs IND Test Series, 2023) खेली जाएगी। पहला मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs IND ODI Series, 2023 Australia Tour of India) होगी, जिसका पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। यह भी पढ़ें • ICC World Test Championship 2021-2023 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है। इस टेस्ट सीरीज में भारत को बड़ी जीत दर्ज़ करनी होगी। वैसे, टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों के मुकाबलों के आगामी परिणाम भी भारत के फाइनल में पहुंचने में असर डालेंगे। Four spinners included in the Aussie squad for the four-Test tour — cricket.com.au (@cricketcomau) गौरतलब है कि भारतीय पिच में स्पिनरों को मदद मिलती है। यही वजह है कि खास रणनीति के तहत ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में 4 स्पिनरों को जगह दी गई है, जिसमें नाथन लियोन (Nathon Lyon), टोड मर्फी, मिशेल स्वेपसन और एश्टन एगर (Aston Agor) शामिल हैं। साल 2019 के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब की ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। IND vs AUS Test Series 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस (Patt Cummins Captain), एश्टन एगर (Ashton Agor), स्कॉट बोलैंड (Scott Boland), एलेक्स केरी (Alex Carey), कैमरून ग्रीन (Cameron Green), पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), ट्रैविस हेड (Travis Head), उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), मारनस लाबूशेन (Marnus Labuschagne), नाथन लियोन (Nathan Lyon), लांस मॉरिस (Lance Morris), टोड मर्फी (Todd Murphy), मैथ्यू रेनशॉ (Matthew Renshow),...

Ind vs Aus Test Series Ravichandran Ashwin Duplicate Mahesh Pithiya Bowls to Australian Cricket Team steve smith clean bold

Mahesh Pithiya: 'डुप्लिकेट अश्विन'ने Australian फलंदाजांना फोडला घाम, Steve Smith क्लीन बोल्ड; बॉलच खेळता येईना India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (Australia Cricket Team) सध्या भारताविरोधातील कसोटी मालिकेसाठी (India vs Aus Test Series) तयारी करत आहे. भारतीय फिरकी गोलंदाजांचा सामना करण्यासाठी ऑस्ट्रेलियाचे फलंदाज विशेष तयारी करत आहे. यावेळी महेश पिथियाच्या (Mahesh Pirhiya) मदतीने ऑस्ट्रेलियाचे फलंदाज रवीचंद्रन अश्वीनची गोलंदाजी समजण्याचा प्रयत्न करत आहेत. पण यावेळी त्यांची चांगलीच दमछाक होत आहे. India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (Australia Cricket Team) 9 जानेवारीपासून सुरु होणाऱ्या भारताविरोधातील कसोटी मालिकेसाठी (India vs Aus Test Series) तयारी करत आहे. भारत आणि ऑस्ट्रेलिया संघ चार कसोटी सामने खेळणार आहे. कसोटी मालिकेआधी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ नेटमध्ये सराव करत घाम गाळत आहे. यादरम्यान भारताच्या फिरकी गोलंदाजांचा सामना करण्यासाठी ऑस्ट्रेलियाचे फलंदाज विशेष तयारी करत आहेत. यावेळी गोलंदाज महेश पिथिया (Mahesh Pirhiya)याने सर्वांचं लक्ष वेधलं आहे. महेश पिथिया हुबेहुब रवीचंद्रन अश्विनप्रमाणे (R Ashwin) गोलंदाजी करतो. भारतीय फिरकी गोलंदाजांचा सामना करण्यासाठी ऑस्ट्रेलिया संघ नेटमध्ये महेश पिथियाच्या गोलंदाजीचा सामना करत आहे. महेश पिथिया गेल्या काही दिवसांपासून ऑस्ट्रेलिया फलंदाजांना गोलंदाजी करत असून यामध्ये स्टीव्ह स्मिथचाही समावेश आहे. — cricket.com.au (@cricketcomau) तुमच्या माहितीसाठी, ऑस्ट्रेलिया संघाने नेटमध्ये सराव करण्यासाठी अनेक भारतीय गोलंदाजांना सोबत ठेवलं आहे. भारतीय गोलंदाजी समजता यावी यासाठी हा प्रयत्न आहे. महेश पिथिया ह...