ट्रिस्टन स्टब्स

  1. [Deepak Chahar hands Tristan Stubbs lifeline with warning Watch video IND vs SA 3rd T20I at Indore
  2. दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, टी20 क्रिकेट से बताया अलग
  3. Tristan Stubbs
  4. Tristan Stubbs becomes most expensive player of SA20 League to the Sunrisers Eastern Cape in more than 4 crore
  5. IPL 2023: एक पैर पर लपका कैच, गिरने से पहले चलाया ऐसा दिमाग, गेंद छूटने के बाद बल्लेबाज आउट, Video
  6. Mumbai Indians Youngest Overseas Debutants Tristan Stubbs Dewald Brevis Marco Jansen
  7. ट्रिस्टन स्टब्स के शानदार अर्धशतक ने दक्षिण अफ्रीका ए को श्रीलंका ए के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में मदद की


Download: ट्रिस्टन स्टब्स
Size: 5.23 MB

[Deepak Chahar hands Tristan Stubbs lifeline with warning Watch video IND vs SA 3rd T20I at Indore

[Deepak Chahar hands Tristan Stubbs lifeline with warning Watch video IND vs SA 3rd T20I at Indore | IND vs SA: दीपक चाहर ने दिया दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को 'जीवनदान', नहीं तो फिर शुरू हो जाती बहस! VIDEO | Hindi News IND vs SA: दीपक चाहर ने दिया दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को 'जीवनदान', नहीं तो फिर शुरू हो जाती बहस! VIDEO Deepak Chahar Warning Video to Tristan Stubbs: टीम इंडिया को सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से हरा दिया. मेजबानों ने हालांकि तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मुकाबले में भारतीय पेसर दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को रन आउट से पहले चेतावनी दी. इसे 'मांकडिंग' के तौर पर भी देखा जा रहा है लेकिन नए नियमों के तहत, बल्लेबाज को रन आउट ही करार दिया जाता. भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 रनों से हार झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रिली रॉसो के नाबाद 100 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेहमान टीम ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए. भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. दीपक चाहर ने दी चेतावनी इंदौर में पारी के 16वें ओवर में दीपक चाहर जब गेंदबाजी को आए, तो उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े ट्रिस्टन स्टब्स को चेतावनी दी. स्टब्स अपनी क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे. चाहर इसके बाद हंसते हुए नजर आए. दीपक के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान भी ऐसा मौका आया था, लेकिन तब भी उन्होंने चेतावनी देकर ही छोड़ दिया और बल्लेब...

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, टी20 क्रिकेट से बताया अलग

दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A) इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर गई हुई है, जहां उनके युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) अब 50 ओवर के मैच में पारी बनाना सीख रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका ए (Sri Lanka A) के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 85 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और 2 बार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स हैं। श्रीलंका ए के खिलाफ नाबाद 58 रनों की पारी खेलने के बाद स्टब्स ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि, यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट जैसा है, जहां बल्लेबाजी करने का खूब समय मिलता है। "मैंने 50 ओवरों का अधिक क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इस फॉर्मेट में आप पहले दबाव को सोखते हैं, और फिर विपक्षियों पर दबाव डालते हैं। टी 20 क्रिकेट में आपको लगभग हर गेंद को खेलना होता है, लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आपको बल्लेबाजी का पर्याप्त समय मिलता है और मुझे ऐसा करने में खूब मजा आया।" ट्रिस्टन स्टब्स को बिग-हिटर के रूप में जाना जाता है, इसलिए उन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और मुंबई इंडियंस ने अभी अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2023 में उन्होंने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 20 रन बनाए और 1 विकेट भी चटकाया था। आईपीएल के बारे में बात करते हुए स्टब्स ने कहा कि, "आईपीएल का हिस्सा होना काफी शानदार था, चाहे आप खेले या नहीं। और मुंबई इंडियंस सेमी-फाइनल तक गई तो मुझे 1,00,000 लोगों के साथ सेमी-फाइनल का अनुभव मिला, जो काफी बेहतरीन था। लेकिन मैं पिछले कुछ महीनों से मैच नहीं खेल पाया था, तो इसलिए अब कुछ मैच...

Tristan Stubbs

• Only ODI(cap 18 March 2023v T20I debut(cap 9 June 2022v Last T20I 3 November 2022v Domestic team information Years Team 2019/20–present 2022 2022–present 2022 2023-present Career statistics Competition Matches 11 8 11 39 Runs scored 149 465 275 814 24.83 46.50 27.50 28.06 100s/50s 0/1 2/1 0/1 0/4 Top score 72 132 82 80 6 120 12 147 0 1 0 5 – 68.00 – 44.40 0 0 – 0 10 wickets in match 0 0 – 0 Best bowling – 1/13 – 2/6 Catches/ 6/– 12/– 9/– 18/– • ESPN Cricinfo . Retrieved 18 January 2020. • ESPN Cricinfo . Retrieved 18 January 2020. • ESPN Cricinfo . Retrieved 16 February 2020. • ESPN Cricinfo . Retrieved 20 February 2021. • Cricket South Africa . Retrieved 20 April 2021. • ESPN Cricinfo . Retrieved 5 May 2022. • ESPN Cricinfo . Retrieved 17 May 2022. • Cricket South Africa . Retrieved 17 May 2022. • ESPN Cricinfo . Retrieved 9 June 2022. • ESPN Cricinfo . Retrieved 6 July 2022. • International Cricket Council . Retrieved 6 March 2023. • ESPN Cricinfo . Retrieved 18 March 2023. External links [ ] •

Tristan Stubbs becomes most expensive player of SA20 League to the Sunrisers Eastern Cape in more than 4 crore

क्रिकेट साउथ अफ्रीका यानी CSA द्वारा शुरू की जा रही नई टी20 लीग (SA20) के लिए ऑक्शन का आयोजन हो चुका है। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 में खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित होने वाली इस टी20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये सभी टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने खरीदी हैं। SA20 Players Auction में ट्रिस्टन स्टब्स को सनराजइर्स ईस्टर्न कैप ने 4.13 करोड़ रुपये में खरीदा है। हैरान करने वाली बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों वाली फ्रेंचाइजी ने टीम के पर्स की 25 फीसदी से ज्यादा रकम उन पर लुटाई है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एक टीम का पर्स 16 करोड़ रुपए रखा गया था। ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने बहुत तूफान मचाया हुआ है। 22 वर्षीय ट्रिस्टन स्टब्स इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और उन्हें 2 मैच खेलने को मिले थे। इनमें उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे। हालांकि, उनका टी20 रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने अब तक 34 मुकाबलों 784 रन बनाए हैं, जहां उनका स्ट्राइकरेट 160 से ज्यादा का रहा है। वे चौकों से ज्यादा छक्के जड़ने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में 39 चौके और 53 छक्के जड़े हैं। वे साउथ अफ्रीका की ओर से 6 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा कई और खिलाड़ियों पर भी करोड़ों रुपए की बोली लगी, लेकिन कोई भी 4 करोड़ रुपए तक नहीं पहुंच सका। दूसरे नंबर पर रिली रोसो रहे, जिन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 3 करोड़ 11 लाख रुपये में खरीदा। तीसरे नंबर पर मार्को जैनसेन थे, जिन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 2 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। वेन पर्नेल पर भी मोटी बोली लगाई गई, जिन्हें करीब 2...

IPL 2023: एक पैर पर लपका कैच, गिरने से पहले चलाया ऐसा दिमाग, गेंद छूटने के बाद बल्लेबाज आउट, Video

प्रिटोरियस ने एक पैर पर खड़े होकर सबसे पहले गेंद लपकी थी और गायकवाड़ की तरफ गेंद फेंकी, जिसे गायकवाड़ ने लपक लिया. दरअसल 16वें ओवर में सिसांदा मगाला की 5वीं गेंद पर प्रिटोरियस ने दोनों हाथ से बाउंड्री के किनारे पर स्टब्स का कैच लपका, मगर वो इस दौरान अपना संतुलन खो बैठे और बाउंड्री लाइन क्रॉस करके गिर गए. ये भी पढ़ें- तेजी से चलाया दिमाग बाउंड्री पार गिरने से पहले प्रिटोरियस ने तेजी से अपना दिमाग चलाया और गायकवाड़ की तरफ गेंद फेंक दी, जिसे उन्होंने लपक लिया. मगाला का ये आईपीएल में पहला विकेट था. प्रिटोरियस और गायकवाड़ के इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 2 खिलाड़ियों ने मिलकर स्टब्स को पवेलियन भेजा. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन ईशान किशन ने बनाए.

Mumbai Indians Youngest Overseas Debutants Tristan Stubbs Dewald Brevis Marco Jansen

Mumbai Indians youngest overseas debutants: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज की है और पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने 11 में सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं और वह पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है. आज के मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस में दो बदलाव किए गए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स ने किय डेब्यू कीरोन पोलार्ड की जगह ट्रिस्टन स्टब्स और मुरुगन अश्विन की जगह ऋतिक शौकीन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. ट्रिस्टन स्टब्स ने आज मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया. वह MI की ओर से डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे यंग विदेशी खिलाड़ी हैं. आज उनकी उम्र 21 साल 271 दिन है. वहीं मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले सबसे ज्यादा यंग विदेशी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस हैं. उन्होंने 18 साल 342 दिन की एज में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. मुंबई इंडियंस के सबसे कम उम्र के विदेशी डेब्यूटेंट • डेवाल्ड ब्रेविस (SA) 18 साल 342 दिन • मार्को जेन्सन (SA) 20 साल 343 दिन • ट्रिस्टन स्टब्स (SA) 21 साल 271 दिन • अल्ज़ारी जोसेफ (WI) 22 साल 168 दिन • मुस्तफिजुर रहमान (Ban) 22 साल 213 दिन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 • मुंबई इंडियंस. रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ. • चेन्नई सुपर किंग्स:ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती राय...

ट्रिस्टन स्टब्स के शानदार अर्धशतक ने दक्षिण अफ्रीका ए को श्रीलंका ए के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में मदद की

कैंडी (एएनआई): दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने कैंडी में पांच विकेट से जीत के साथ श्रीलंका ए के खिलाफ श्रृंखला जीत प्रदान की। स्टब्स को लगता है कि यही अनुभव उन्हें वनडे फॉर्मेट के लिए तैयार करेगा. स्टब्स दक्षिण अफ्रीका ए के शीर्ष रन-गेटर थे और दो अर्धशतक दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। उन्होंने नाबाद 58 रनों की मैच विजयी पारी खेली। "यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के करीब है जहां आपको बल्लेबाजी करने का समय मिला है, मैंने 50 ओवरों का बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इस प्रारूप में, आप दबाव को अवशोषित करते हैं और फिर दबाव लागू करते हैं। टी 20 क्रिकेट आपको खेलना होगा स्टब्स ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, लगभग हर गेंद लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आप केवल बल्लेबाजी कर सकते हैं और मुझे वास्तव में ऐसा करने में मजा आया है। उन्होंने तीन साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी जहां उन्होंने टी20 के 55 मैच खेले हैं। उन्हें एक बिग-हिटर के रूप में पहचाना गया है, उन्होंने उन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए हंड्रेड में और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चुना है, हालांकि उन्होंने केवल चार मैच खेले हैं, पिछले दो सत्रों में से प्रत्येक में दो। "यह [घर के रूप में] ज्यादा उछलता नहीं है और गेंद थोड़ी अधिक मुड़ती है लेकिन प्रत्येक खेल के बीच स्थितियां बदल गई हैं। आज हम जिस पिच पर खेले थे वह अधिक से अधिक शुष्क हो गई थी और यह बहुत अधिक मुड़ रही थी। लेकिन में दूसरे गेम में गेंद काफी सीम कर रही थी। यह एक अच्छी चुनौती है," स्टब्स ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा। Janta Se Rishta is a leading company in Hindi online space. Launched in 2013, jantaserishta.com is the fastest gr...