टुडे तापमान डिग्री

  1. जलवायु संकट: वैश्विक तापमान में वृद्धि पूर्व
  2. अंगाची लाही लाही! पुढील तीन दिवस महत्त्वाचे, तापमानाची रेकॉर्ड ब्रेकच्या दिशेने वाटचाल I Weather Update
  3. अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, डेथ वैली में तापमान 54 डिग्री के पार
  4. ब्रिटेन में रिकॉर्ड 40 डिग्री सेल्सियस तापमान, जलवायु परिवर्तन से सम्बद्ध
  5. Delhi Weather Today Update 11 June 2023 Beside IMD Warn Heatwave Be Precautious


Download: टुडे तापमान डिग्री
Size: 22.40 MB

जलवायु संकट: वैश्विक तापमान में वृद्धि पूर्व

नई दिल्ली: 2015 में, 196 देशों ने पेरिस समझौते को अपनाया, जो जलवायु परिवर्तन पर एक कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसका उद्देश्य इस सदी में (2100 तक) वैश्विक तापमान वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक स्तरों से 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे और एक ही समय में प्रतिबंधित करना है. इसे 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के प्रयास करें. इस महीने ग्लासगो में COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन में, देशों ने केवल 1.5 डिग्री सेल्सियस की लीमिट पाने पर ध्यान केंद्रित करने की बात की, क्योंकि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह सीमा ही जलवायु परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण बिंदु है और इससे आगे कुछ भी विनाशकारी होगा. इसे भी पढ़ें: वर्तमान तापमान वृद्धि क्या है? इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) के अनुसार, 1850-1900-पूर्व-औद्योगिक वर्षों- को बढ़ते औसत वैश्विक तापमान की तुलना के आधार के रूप में लिया गया है. यह अनुमान लगाया गया है कि दुनिया वर्तमान में पूर्व-औद्योगिक वर्षों की तुलना में 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म है. नासा के द गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज का कहना है कि 1800 के दशक के अंत में औसत वैश्विक तापमान लगभग 13.7 डिग्री सेल्सियस था, आज यह लगभग 14.8 डिग्री सेल्सियस है. वैज्ञानिकों के अनुसार, पिछले चार दशकों में से प्रत्येक 1850 के बाद से किसी भी दशक की तुलना में यह अधिक गर्म था. वार्मिंग में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि से भी बदतर क्यों है? 1.5 और 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के बीच अंतर के बारे में बात करते हुए, एक वैज्ञानिक और दिल्ली विज्ञान मंच के सदस्य डी. रघुनंदन ने कहा, 1.1 डिग्री सेल्सियस पर, दुनिया के कई हिस्सों में पहले से ही अत्यधिक बारिश,...

अंगाची लाही लाही! पुढील तीन दिवस महत्त्वाचे, तापमानाची रेकॉर्ड ब्रेकच्या दिशेने वाटचाल I Weather Update

मात्र, वळीव पाऊस लांबल्याने यंदा हा रेकॉर्ड तुटण्याच्या मार्गावर आहे. शहर परिसरात उष्मा (Heat) चांगलाच वाढला आहे. काल (ता. १७) बेळगावचे कमाल तापमान ३७.२ डिग्री सेल्सिअस इतके तर किमान तापमान १९.३ डिग्री सेल्सिअस इतके नोंदविण्यात आले होते. मागील दोन दिवसांपासून बाजारपेठेत देखील दुपारच्या वेळेस रस्त्यावर लोकांची संख्या विरळ होत आहे. मागील महिन्यात २० एप्रिलला ३९.५ डिग्री सेल्सिअसवर पोहोचले होते. त्यानंतर शहर तालुक्यात वळीवाच्या पावसाने हजेरी लावल्याने तापमानात घट झाली होती. वातावरणातील उष्मा कमी व्हावा यासाठी लोकांच्या नजरा आभाळाकडे लागून राहत आहेत. वाळीव पावसाची हजेरी लागल्यास उष्णता कमी होणार आहे. सध्या प्रत्येक स्मार्टफोनवर वेदर अपडेट (तापमानाची माहिती) एप्लीकेशन आहेत. त्यावर देखील लोक सर्च करून पाऊस कधी पडणार? तापमान किती वाढत आहे? याची माहिती घेत आहेत.

दिल्ली

देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, इस चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में कब होगी बारिश मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 15 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 और 16 जून को नई दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं, तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी. 15 जून को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 39 दर्ज किया जाएगा. वहीं, 16 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 17 से 19 जून के बीच भी नई दिल्ली का तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा. Delhi Weather Update नोएडा के मौसम का हाल मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं, नोएडा के तापमान में भी कमी दर्ज नहीं की जाएगी. 18 और 19 जून को नोएडा में गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 15 और 16 जून को नोएडा में बारिश नहीं होगी. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. — Press Trust of India (@PTI_News) गाजियाबाद के मौसम का हाल गाजियाबाद में भी 15 और 16 जून को बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, इन दो दिनों में गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 17 से 19 जून के बीच गाजियाबाद में ...

अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, डेथ वैली में तापमान 54 डिग्री के पार

सारांश • रूसी साइबर हमलों को रोकने के लिए अमेरिका ‘कोई भी आवश्यक कार्रवाई’ करेगा - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन • सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि वह उन नोटिसों पर कार्रवाई न करे जो कि एंटी-सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान भेजे गए थे. • भारत के केरल में ज़ीका वायरस के 14 मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार अलर्ट पर है. • उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कप्पा वेरिएंट के दो मामले मिले हैं. जांच के लिए आए 190 नमूनों में से 107 नमूनों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिले. • तालिबान ने ईरान के साथ सीमा पर स्थित इस्लाम क़ला शहर में महत्वपूर्ण बॉर्डर क्रॉसिंग पर क़ब्ज़ा कर लिया है. अफ़ग़ान अधिकारियों ने अब तक नहीं की है आधिकारिक टिप्पणी. Getty Images Copyright: Getty Images अमेरिका के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कैलिफ़ोर्निया और नेवाडा में तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई छू रहा है. वहीं कैलिफ़ोनिर्या की डेथ वैली में शुक्रवार को रिकॉर्ड 54.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी यहां गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. डेथ वैली में अगस्त 2020 में भी इतना ही तापमान रिकॉर्ड किया गया था. Reuters Copyright: Reuters डेथ वैली Image caption: डेथ वैली कुछ लोग इसे धरती पर दर्ज सबसे अधिक तापमान बताते हैं. साल 1913 में 56.7 डिग्री सेंटिग्रेट तापमान दर्ज किए जाने का भी दावा किया जाता है लेकिन मौसम के विशेषज्ञ इस दावे पर सवाल उठाते हैं. अमेरिका में लाखों की संख्या में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने प्रभावित इलाक़े में रहने वालों से कहा है कि वो खूब पानी पिएं. साथ ही उन्हें घरों के अंदर या उन इमारतों में रहने की सलाह दी गई है जहां ...

ब्रिटेन में रिकॉर्ड 40 डिग्री सेल्सियस तापमान, जलवायु परिवर्तन से सम्बद्ध

WMO ब्रिटेन में अभी तक उच्चतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज है जो केवल तीन वर्ष पहले हुआ था. लोगों व ढाँचे पर व्यापक प्रभाव ब्रिटेन के मौसम कार्यालय के मुख्य मौसम विज्ञानी पॉल गण्डर्सन का कहना है, “रात में भी तापमान असाधारण रूप से गर्म रहने की सम्भावना है, विशेष रूप से नगरीय क्षेत्रों में.” “इस स्थिति का लोगों व ढाँचे पर बहुत व्यापक असर होने वाला है. इसलिये ये बहुत अहम है कि लोग गर्मी को ध्यान में रखते हुए ही अपने कार्यक्रम व योजनाएँ बनाएँ और अपनी दिनचर्या में बदलाव करें. इस स्तर की गर्मी के, स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव हो सकते हैं.” विश्व मौसम संगठन के वैश्विक पर्यावरण निगरानी कार्यक्रम में वैज्ञानिक अधिकारी लोरेन्ज़ो लैबरेडॉर का कहना है कि गर्मी की ये लहर एक ढक्कन की तरह भी काम कर रही है जो वातावरण में मौजूद प्रदूषक तत्वों को यहीं रोके हुए हैं जिनमें कणिका तत्व (particulate matter) भी शामिल हैं. इसके परिणामस्वरूप वायु गुणवत्ता में गिरावट और विपरीत स्वास्थ्य प्रभावों के रूप में देखने को मिल रहे हैं, विशेष रूप से निर्बल हालात वाले लोगों के लिये. ब्रिटेन के मौसम कार्यालय में जलवायु वैज्ञानिक डॉक्टर निकॉस क्रिस्टाइडिस ने कहा कि हाल के अध्ययन में पाया गया है कि ब्रिटेन में अत्यन्त गर्मी रहने की सम्भावना में बढ़ोत्तरी हुई है और इस सदी के दौरान ऐसा होते रहने का अनुमान है. उनका कहना है, “जलवायु परिवर्तन ने ब्रिटेन में तापमान की चरम स्थिति को पहले ही प्रभावित कर दिया है. देश में 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को किसी भी वर्ष में पार कर जाने की सम्भावना भी तेज़ी से बढ़ रही है, और कार्बन उत्सर्जन के मौजूदा संकल्पों के बावजूद, मौजूदा सदी में हर 15 वर्षों के दौरान होते देखे जाएंगे.”...

Delhi Weather Today Update 11 June 2023 Beside IMD Warn Heatwave Be Precautious

Delhi Weather Today: बीती रात दिल्ली और एनसीआर में बारिश के बावजूद देश की राजधानी में रहने वाले लोग गर्मी से राहत की उम्मीद न करें. इसके उलट अगले दो दिन तक दिल्ली की झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. उसके बाद आंशिक राहत की उम्मीद है, लेकिन अप्रैल और मई की तरह गर्मी से राहत की अपेक्षा कतई न करें. भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को और सोमवार को दिल्ली का तापमान लोगों को गर्मी से पसीने छुड़ा सकती है. इतना ही तापमान 43 डिग्री से ज्यादा रहने की उम्मीद है. 14 से लेकर 16 जून तक तापमान 41 डिग्री तक गिरने की संभावना है. मौसम विभाग राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. विभाग के मुताकि दिल्ली में रविवार को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 तथा 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुता​बिक सापेक्षिक आर्द्रता 38 और 49 प्रतिशत के बीच रही. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तापमान 43 के पार शनिवार यानी 10 मई को दिल्ली का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इलाका सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पूसा में 43.7 डिग्री, नजफगढ़ में 43.5, रिज व पालम में 42.5 डिग्री पीतमपुरा में 42.5, जाफरपुर में 42 डिग्री सेल्सियस रहा. एनसीआर में फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 41.9 दर्ज हुआ. नोएडा में तापमान 41.6, गाजियाब...