ट्यूमर क्या होता है

  1. Brain tumor: ब्रेन ट्यूमर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
  2. ट्यूमर और कैंसर में अंतर
  3. World Brain Tumour Day: ब्रेन ट्यूमर का कैंसर से क्या है कनेक्शन? 5 लक्षण न करें नजरअंदाज, तुरंत डॉक्टर से मिलें
  4. Wilms’ tumor: विल्म्स ट्यूमर क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय
  5. ट्यूमर क्या होता है?
  6. World Brain Tumour Day: जानलेवा है ब्रेन ट्यूमर, रोज हो रहे सिरदर्द को हल्के में न लें, यूं करें बचाव
  7. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर क्या है, लक्षण, कारण, इलाज और उपचार


Download: ट्यूमर क्या होता है
Size: 60.7 MB

Brain tumor: ब्रेन ट्यूमर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

ब्रेन ट्यूमर असामान्य कोशिकाओं के बढ़ने की वजह से होता है। जो प्रायः ब्रेन (मस्तिष्क) के सामान्य कार्यों को बाधित करता है। ट्यूमर भी अलग-अलग तरह के होते हैं और साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि ट्यूमर सेल कहां पर है, और क्या वह कैंसर कारक है या नहीं: • बिनाइन (सौम्य): यह गैर-कैंसरस प्रकार सबसे कम आक्रामक है। इसमें कैंसर के सेल नहीं होते हैं। यह दिमाग के अंदर या पास की कोशिकाओं से उत्पन्न होता है। नॉन कैंसरस ट्यूमर तेजी से नहीं फैलने के साथ-साथ यह तेजी से बढ़ता भी नहीं है। • मलिग्नन्ट (घातक): मलिग्नन्ट कैंसर संभवतः घातक हो सकता है। मलिग्नन्ट कैंसर आमतौर पर बिनाइन ट्यूमर की तुलना में तेजी से बढ़ते हैं जिसका असर आसपास के टिश्यु पर भी पड़ने लगता है, जैसे सेंट्रल नर्वस सिस्टम (केंद्रीय तंत्रिका तंत्र) और ब्रेन के अन्य हिस्सों पर भी इसका असर पड़ता है। • प्राथमिक: यह मस्तिष्क की कोशिकाओं में शुरू होने वाले ट्यूमर को परिभाषित करता है। प्राथमिक ट्यूमर शायद ही कभी अन्य हिस्सों में होते हैं, लेकिन मस्तिष्क और रीढ़ के अन्य भागों में यह फैल सकता है। • मेटास्टैटिक: यह अन्य ट्यूमर के रूप में भी जाना जाता है। ट्यूमर वास्तव में शरीर के अन्य हिस्सों से निकलकर मस्तिष्क में फैल सकता है। ब्रेन ट्यूमर कितना सामान्य है ? स्वास्थ से जुड़ी ऐसी परेशानी किसी भी उम्र में हो सकती है। लक्षणों और कारणों को समझकर इसे कम किया जा सकता है। बेहतर होगा की इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। और पढ़ें: लक्षण ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हो सकते हैं ? ब्रेन ट्यूमर के लक्षण ट्यूमर के प्रकार, शरीर के किस हिस्से में है और इसके आकार पर बहुत निर्भर करता है। मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों का शरीर के ...

ट्यूमर और कैंसर में अंतर

साधारण शब्दों में कहें तो ट्यूमर शरीर के किसी हिस्से में हुआ अनियंत्रित विकास है। यह आमतौर पर उत्तकों में होता है फिर चाहे वह मांसपेशी हो, हड्डी हो या फिर कोई अंग। जब शरीर में इस असामान्य विकास की घटना होती है तो कोशिकाओं का एक समूह एक साथ एक ही जगह पर इक्ट्ठा हो जाता है और यह कैंसरयुक्त हो भी सकता है और नहीं भी। अगर डॉक्टर के मन में इस ट्यूमर को लेकर कैंसर का शक होता है तो वे इस वृद्धि के लिए शरीर में बनने वाला हर एक ट्यूमर कैंसरकारी नहीं होता। आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी त्वचा में पाया जाने वाला (और पढ़ें : बनाइन या कैंसरमुक्त ट्यूमर इसे हम साधारण शब्दों में बिना कैंसर वाला या कैंसरमुक्त ट्यूमर कहते हैं। बनाइन ट्यूमर कोशिकाओं का एक समूह है जो अपनी उत्पत्ति की जगह से आगे नहीं फैलता है। कोशिकाओं का यह समूह या वृद्धि स्थानीय होती है और ज्यादातर मौकों पर यह हानिरहित ही होता है। वास्तव में बनाइन या कैंसरमुक्त ट्यूमर को हटवाना है या नहीं यह आपकी अपनी पसंद हो सकती है अनिवार्यता नहीं। बहुत से लोग अपना पूरा जीवन बनाइन ट्यूमर के साथ ही जी लेते हैं। हालांकि ये स्थानीय रूप से उत्तकों पर आक्रमण नहीं करते, बावजूद इसके कई बनाइन ट्यूमर ऐसे भी होते हैं जिनका शरीर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आप चाहें तो ऐच्छिक या वैकल्पिक सर्जरी की मदद से इन कोशिकाओं के समूहों या वृद्धि को हटवा सकते हैं। बनाइन ट्यूमर्स के कुछ उदाहरण ये हैं: • • तिल-मस्सा • सिस्ट या पुटक (ये ब्रेस्ट हो सकते हैं या ग्लैंड्स में) (और पढ़ें : मलिगनेंट ट्यूमर कोशिकाओं का एक ऐसा समूह जिसमें तीव्र गति से वृद्धि होती है और उसमें आसपास के स्थानीय उत्तकों पर आक्रमण करने की जबरदस्त क्षमता होती है उसे ही मलिगनेंट या कैंसरयुक्त ...

World Brain Tumour Day: ब्रेन ट्यूमर का कैंसर से क्या है कनेक्शन? 5 लक्षण न करें नजरअंदाज, तुरंत डॉक्टर से मिलें

ब्रेन ट्यूमर कई तरह के होते हैं और जानलेवा भी हो सकते हैं. कैंसरस ब्रेन ट्यूमर ब्रेन की कोशिकाओं को नष्ट कर देते हैं. Is Brain Tumour Cancer: ट्यूमर एक घातक बीमारी होती है, जिसे अक्सर कैंसर से जोड़कर देखा जाता है. अधिकतर लोग ट्यूमर और कैंसर के बीच अंतर समझने में गलती करते हैं. ट्यूमर कई तरह के होते हैं और शरीर के अलग-अलग अंगों में हो सकते हैं. ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumour) ट्यूमर का एक टाइप है. जब ब्रेन में ट्यूमर बन जाता है, तो उससे मौत होने का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) में बड़ा अंतर होता है. इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे (World Brain Tumour Day) मनाया जाता है. आज इस खास मौके पर डॉक्टर से जानेंगे कि ब्रेन ट्यूमर क्या है और इसका कैंसर से क्या संबंध है. साथ ही यह भी जानेंगे कि इसके लक्षण और इलाज क्या होता है. नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजी ओन्कोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सारिका गुप्ता के मुताबिक जब ब्रेन में सेल्स अबनॉर्मल तरीके से बढ़ जाती हैं, तब उसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. यह ट्यूमर ब्रेन के अंदर भी हो सकता है और ब्रेन के आसपास भी हो सकता है. जो ब्रेन ट्यूमर दिमाग में शुरू होता है, उन्हें प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. कभी-कभी कैंसर शरीर के अन्य भागों से होकर ब्रेन में फैल जाता है, जिसे सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर या मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता है. ब्रेन ट्यूमर कई तरह के होते हैं. कुछ बिनाइन ब्रेन ट्यूमर होते हैं, जिन्हें नॉन कैंसरस माना जाता है. जबकि कुछ ब्रेन ट्यूमर कैंसरस होते हैं, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं....

Wilms’ tumor: विल्म्स ट्यूमर क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय

विल्म्स ट्यूमर (Wilms’ Tumor) किडनी से संबंधित कैंसर है। इसे नेफ्रोब्लास्टोमा (Nephroblastoma) भी कहते हैं। विल्म्स ट्यूमर अक्सर एक ही किडनी में होता है, लेकिन कुछ मामलों में ये समस्या दोनों किडनियों में भी हो सकती है। सन् 1899 में जर्मन डॉक्टर मैक्स विल्म्स ने पहली बार इस तरह की बीमारी के बारे में लिखा था। कितना सामान्य है विल्म्स ट्यूमर (Wilms’ Tumor) होना? विल्म्स ट्यूमर बच्चों में होने वाला किडनी कैंसर है। विल्म्स ट्यूमर ज्यादातर 3 साल से ले कर 5 साल तक के बच्चों को होता है। आठ साल तक के बच्चों में विल्म्स ट्यूमर शायद ही पाया जाता है। लेकिन, फिर भी कुछ रेयर मामलों में ये किशोरों और बड़ों को भी होता है। ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। विल्म्स ट्यूमर के क्या लक्षण हैं? (Wilms’ Tumor Symptoms) विल्म्स ट्यूमर के सामान्य लक्षण निम्न हैं : • • पेट में दर्द, सूजन और परेशानी होना • मितली और • कमजोरी और थकान • भूख में कमी आना • • • हाई ब्लड प्रेशर होना, जिससे सीने में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ होना और सिरदर्द होना • शरीर के एक हिस्से की वृद्धि कम होना इसके अलावा विल्म्स ट्यूमर के ज्यादा लक्षणों की जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें। और पढ़ें: मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए? अगर आप में ऊपर बताए गए लक्षण सामने आ रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही विल्म्स ट्यूमर से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या दुविधा को डॉक्टर से जरूर पूछ लें। क्योंकि हर किसी का शरीर विल्म्स ट्यूमर के लिए अलग-अलग रिएक्ट करता है। विल्म्स ट्यूमर होने के कारण क्या हैं? (Wilms’ Tumor Causes) विल्म्स ट्यूमर होने के सटीक कारणों के बारे में पता नहीं है। लेकिन कुछ मामलों में विशेषज्ञों का मानना है ...

ट्यूमर क्या होता है?

हमारे शरीर में अरबों कोशिकाएँ हैं, जिनमें निरंतर पुरानी कोशिकाएँ मृत हो जाती हैं और नई कोशिकाएँ बनती रहती हैं और यहीं प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है, पर जब किसी कारण इस प्रक्रिया में बाधा उत्त्पन्न हो जाए, और कोशिकाओं की वृद्धि असामान्य हो जाए, तब ये शरीर में गांठ का रूप ले लेती हैं, जिसे Tumor कहते हैं और डॉक्टरी भाषा में इसे नियोप्लाज्म कहा जाता है। • • • • • • • आज की इस भागती-दौड़ती ज़िंदगी में, मनुष्यों को ना खाने की फ़ुरसत है, और ना आराम करने की। हर वक़्त वह किसी न किसी तरह की परेशानी से घिरा होता है। ऐसे में स्वास्थ्य का ख्याल रखने का भी उसे समय नहीं मिल पाता, जिस कारण, उसके अनेक तरह की बिमारियों से ग्रस्त होने की सम्भावना बढ़ जाती है। अगर आप भी जानना चाहते हैं, Tumor Kya Hota Hai (What is Tumor in Hindi) तो इसके लिए आपको और कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपको Tumor in Hindi के बारे में जो भी जानकारी चाहिए, वो सभी हम आपको यहाँ उपलब्ध कराएँगे। तो Tumor Kya Hai अथवा ट्यूमर रोग क्या होता है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़िए। ट्यूमर क्या होता है ट्यूमर शरीर के ऊतकों (Tissues) की असामान्य वृद्धि (Abnormal Growth) है। शरीर में जब असामान्य कोशिकाएं (Cells) किसी जगह संग्रहित हो जाती है, तो ऊतकों (Tissues) का एक समूह बन जाता है, जिसे हम ट्यूमर (Tumor) कहते है। ये कोशिकाएं, शरीर के ना चाहते हुए भी, असामान्य रूप से बढ़ते रहती है और अधिक से अधिक कोशिकाओं को अपने समूह में जोड़ती जाती है, और Tumor का रूप ले लेती हैं। ये Tumor Cells ठोस (Solid) और द्रव्य (Liquid) से भरे होते है। ज्यादातर लोग ट्यूमर का नाम सुनकर घबरा जाते हैं कि उन्हें कहीं कैंसर तो नही...

बार

Written by |Updated : June 14, 2023 7:31 AM IST • • • • • Early symptoms of brain tumor: आजकल हर कोई वर्क प्रेशर से परेशान है, जिस कारण से सेहत से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। ज्यादा काम करने के कारण थकान तो होती हैं ही साथ ही सिरदर्द की समस्या भी काफी रहती है। लोगों में सिरदर्द की समस्याएं भी अलग-अलग प्रकार से देखी जाती है। कुछ लोगों को आधे सिर में दर्द होता है, तो कुछ लोगो को पूरे सिर में दर्द रहता है। साथ ही कुछ लोगों को हल्का सिरदर्द रहता है, तो कुछ लोगों के सिर में होने वाला दर्द काफी तेज होता है। ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि ये सिरदर्द अलग-अलग बीमारियों के कारण होते हैं। लेकिन ऐसी समस्याएं भी हैं, जिसके कारण इनमें से किसी भी प्रकार का सिरदर्द हो सकता है और इनमें से एक है ब्रेन ट्यूमर। ब्रेन ट्यूमर एक प्रकार का कैंसर ही होता है और सिर में हल्का या तीव्र दर्द होना इसका शुरूआती लक्षण हो सकता है। यही कारण है कि ब्रेन ट्यूमर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय रहते इसके लक्षणों की पहचान की जा सके। चलिए जानते हैं क्या है ब्रेन ट्यूमर और इसके शुरुआती लक्षण। ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण सिरदर्द रहना- यदि ब्रेन में ट्यूमर बना हुआ है, तो सिर में दर्द रहना इसका शुरुआती लक्षण हो सकता है। यदि आपको लगातार कई दिनों से सिर में दर्द है, तो डॉक्टर से इस बारे में एक बार बात कर लेनी चाहिए। हालांकि, यह भी जरूरी नहीं है कि लगातार सिर में दर्द रहना ब्रेन ट्यूमर का ही लक्षण हो। Also Read • • • बार-बार दौरे पड़ना यदि मस्तिष्क में कहीं ट्यूमर बना चुका है, तो इसे ब्रेन का केमिकल बैलेंस प्रभावित हो जाता है और इस कारण से दौरे पड़ने लगते हैं। इसके अलावा यदि आपके ब्रेन में ट्...

World Brain Tumour Day: जानलेवा है ब्रेन ट्यूमर, रोज हो रहे सिरदर्द को हल्के में न लें, यूं करें बचाव

World Brain Tumour Day: जानलेवा है ब्रेन ट्यूमर, रोज हो रहे सिरदर्द को हल्के में न लें, यूं करें बचाव World Brain Tumour day: भारत में हर साल ब्रेन ट्यूमर के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं. इनमें कई मरीजों की मौत भी हो जाती है. ट्यूमर के अधिकतर मामलों में देरी से बीमारी के लक्षण पता चलते हैं. World Brain Tumour Day: दुनियाभर में आज World Brain Tumour day मनाया जा रहा है. ब्रेन ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी है. जिसमें समय पर इलाज न मिलने से मरीज की मौत तक हो सकती है. भारत में हर साल इस बीमारी के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं. इनमें कई मरीजों की मौत भी हो जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण शुरू में ही दिखने लग जाते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. इस वजह से मरीज को अस्पताल ले जाने में देरी हो जाती है, जो इस बीमारी से मौत का एक बड़ा कारण बन जाता है. ब्रेन ट्यूमर के बारे में जानने के लिए हमने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉ. मनाली अग्रवाल से बातचीत की है. खतरनाक होता है ब्रेन ट्यूमर डॉ मनाली बताती हैं कि जब ब्रेन के अंदर सेल्स और टिश्यू की गांठ बन जाती है, तो इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. चूंकि ब्रेन ही पूरे शरीर को कंट्रोल करता है तो ट्यूमर का असर पूरे शरीर पर दिख सकता है.ब्रेन ट्यूमर को कैंसर के रूप में देखा जाता है, लेकिन ये कैंसर और बिना कैंसर वाले दोनों प्रकार के ही होते हैं. लेकिन ये बीमारी काफी खतरनाक होती है. अगर समय पर इलाज न मिले तो मरीज की मौत होने का भी खतरा रहता है. चिंता की बात यह है कि ये किसी भी उम्र में हो सकता है. रोजाना होने वाले सिरदर्द को हल्के में न लें डॉ मनाली के मुताबिक, अगर...

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर क्या है, लक्षण, कारण, इलाज और उपचार

• • • यौन स्वास्थ्य • • • • • • • महिला स्वास्थ्य • • • • • • • त्वचा की समस्या • • • • बालों की समस्या • • • • • पुरानी बीमारी • • • • • • • • • • • • • • बीमारी • यौन स्वास्थ्य • पॉडकास्ट • अस्पताल खोजें • डॉक्टर खोजें • हेल्थ टी.वी. • वेब स्टोरीज • • इलाज • • • • • • • • • • योग और फिटनेस • • • • • • महिला • • • • • • अन्य विषय • • • • • • • • • एंडोक्राइन प्रणाली क्या है ? शरीर की एंडोक्राइन प्रणाली (Endocrine system) उन कोशिकाओं से बनी होती है जो हार्मोन्स पैदा करती हैं। हार्मोन्स केमिकल पदार्थ होते हैं, जो खून के माध्यम से शरीर के आतंरिक अंगों और कोशिकाओं तक पहुँचते हैं। इन आंतरिक अंग और कोशिकाओं पर हॉर्मोन्स का विशेष प्रभाव होता है। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर क्या और कैसे होता है ? एक ट्यूमर तब बनता है जब स्वस्थ कोशिकाओं में कुछ बदलाव आने के कारण वह नियंत्रण से बाहर होकर इतनी बढ़ जाएँ कि एक प्रकार के आतंरिक फोड़े (mass) का रूप धारण कर ले। ट्यूमर कैंसर-रहित या कैंसर-ग्रस्त हो सकता है। कैंसर-ग्रस्त ट्यूमर घातक होते हैं। इसका मतलब होता है कि, गर समय पर ढूंढकर इनका इलाज ना किया जाए तो ये शरीर के अन्य हिस्सो में भी फैल सकते हैं। कैंसर-रहित या साधारण ट्यूमर का मतलब होता है कि ये खुद बढ़ सकते हैं, लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में फैलते नहीं हैं। कैंसर-रहित ट्यूमर को बिना अधिक नुकसान के निकाला जा सकता है। एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर के उन हिस्सों में शुरू होता है जो हार्मोन बनाते और रिलीज (जारी) करते हैं। क्योंकि एंडोक्राइन ट्यूमर उस कोशिका में पैदा होता है जो हार्मोन का उत्पादन करती है, इसलिए यह ट्यूमर भी हार्मोन का उत्पादन कर सकता है। इससे गंभीर बीमारी हो सकती है। न्यूरोएंडोक्राइन ट्...