उदयपुर में हत्या

  1. उदयपुर में टेलर का मर्डर रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस, जानिए हत्यारों को फांसी क्यों तय है?
  2. Udaipur Tailor Murder Case: 4 Hours Relaxation In Curfew Today, Internet Service Still Suspended
  3. उदयपुर मर्डर केस: पूरे राजस्थान में एक माह के लिए धारा 144 लागू, 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट
  4. Udaipur Murder Case Both Accused Arrested From Rajsamand Rajasthan CM Ashok Gehlot Tweet


Download: उदयपुर में हत्या
Size: 56.56 MB

उदयपुर में टेलर का मर्डर रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस, जानिए हत्यारों को फांसी क्यों तय है?

ये बयान राजस्थान पुलिस का है। इस बयान में जिस वीडियो का जिक्र है, वो उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या का है। 28 जून की दोपहर रियाज और गौस नाम के शख्स कपड़ा सिलाने के बहाने पहुंचे और कन्हैया लाल का गला काट दिया। बर्बर हत्या और बाद में हत्या की जिम्मेदारी लेने का वीडियो भी बनाया। फिलहाल रियाज और गौस राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में हैं। राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि इन्हें चार दिन में फांसी पर लटकाया जाए। भास्कर एक्सप्लेनर में हम बताएंगे कि उदयपुर में हुई टेलर की नृशंस हत्या क्यों ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ केस है। इस मामले में रियाज और गौस को फांसी मिलना क्यों तय है? रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ कैसे तय होता है? रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस की कोई परिभाषा नहीं है, लेकिन ऐसे मामले जिनमें विक्टिम को कोई मौका दिए बिना, पूर्व नियोजित, क्रूर, निर्दयी तरीके से हत्या हो और अपराध की घिनौनी प्रकृति नजर आए, वो अपराध रेयरेस्ट ऑफ रेयर की कैटेगरी में आता है। रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस को समझने के लिए दैनिक भास्कर ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता से बात की। विराग ने इसे समझाते हुए कहा, ‘भारत में हत्या के मामलों में आजीवन कारावास या मौत की सजा का प्रावधान है, लेकिन मौत की सजा के लिए रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी बनी।’ विराग ने कहा, ‘अपराध शास्त्र में सबसे महत्वपूर्ण मेंस रिया (Mens rea) है। ये एक लीगल टर्म है, जो किसी व्यक्ति के अपराध करने के इरादे को दिखाता है। इसे आसान भाषा में समझें तो कोई व्यक्ति सोच-समझकर आपराधिक मानसिकता से हत्या को अंजाम देता है, इसका मतलब है कि व्यक्ति को अपने अपराध की पूरी जानकारी थी।’ उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद रियाज और गौस ने सोशल मीडिया में वीडियो...

Udaipur Tailor Murder Case: 4 Hours Relaxation In Curfew Today, Internet Service Still Suspended

उदयपुर: दर्जी कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के बाद जारी विवाद के शांत होने के बाद शनिवार को उदयपुर प्रशासन ने घोषणा की है कि आज कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी जाएगी. इंटरनेट सेवाएं अभी भी ठप रहेंगी. दरअसल, शहर में असमान शांति के बीच कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगन्नाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इसके बाद आज प्रशासन ने ढील देने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि 48 साल के कन्हैया लाल की मंगलवार को दो लोगों ने हत्या कर दी थी. अपराधियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद से ही राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था.हालांकि, शनिवार शाम को राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. जिन जिलों में इंनटरनेट सेवा फिर से शुरू कई गई है उनमेंअजमेर, झुंझुनू, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर शामिल हैं. यह भी पढ़ें • बहन प्रियंका की तरह रॉयल शादी करेंगी परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा के साथ यहां लेंगी सात फेरे, जानें वेन्यू • नताशा और हार्दिक ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, लोग बोले- बेटा कभी नहीं पूछेगा पापा मैं आपकी शादी के वक्त कहां था • नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पांड्या की वेडिंग Photos वायरल, व्हाइट थीम में बेटे को गोद में लिए कपल ने रचाई शादी पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार वहीं, बाद में हत्यारोपी रियाजअख्तरी और ग़ौस मोहम्मद ने एक और वीडियो डाला जिसमें उन्होंने हत्या करने की बात कबूली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगला निशाना बनाने की धमकी भी दी. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके अतिरिक्त पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज ...

उदयपुर मर्डर केस: पूरे राजस्थान में एक माह के लिए धारा 144 लागू, 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट

जयपुर. उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों द्वारा एक टेलर की कथित रूप से निर्मम हत्या के बाद तनाव व्याप्त है. मुख्य सचिव की ओर से कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किये जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाये जाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो का मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए. साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं से अपील की जाए कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति बनाये रखने में सहयोग करें. गौरतलब है कि उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों ने एक टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी. सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया. घटना के बाद रात 8 बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है. कथित रूप से दिनदहाड़े हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शख्स ने ऑनलाइन वीडियो डालकर इस गुनाह की जिम्मेदारी ली और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. सतर्कता और संवेदनशीलता पर पुलिस की नजर इसबीच अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार ने अधिकारियों से कहा कि सभी जिलों में पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखी जाए. पुलिस एवं प्रशासन के सभी अध...

Udaipur Murder Case Both Accused Arrested From Rajsamand Rajasthan CM Ashok Gehlot Tweet

Rajasthan Udaipur Murder News: राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया लाल की निर्मम हत्या मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं और किराए के मकान में रहते हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा और तुरंत अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. वे फिर से सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करते हैं. उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) इंटरनेट बंद, सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति का दुकान में घुसकर मर्डर कर दिया गया. हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे और हथियार से कई वार किए और उसका गला काट दिया. इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया और इस हिंसा के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है. उदयपुर में पुलिस सतर्क है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. हत्या के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हत्या के विरोध में कई जगह पर विरोध ...