उमरान मलिक

  1. Umran Mallik Latest News, Updates in Hindi
  2. उमरान मलिक का जीवन परिचय
  3. IPL 2023 Virender Sehwag says srh Umran Malik has not learned from Dale Steyn


Download: उमरान मलिक
Size: 18.9 MB

Umran Mallik Latest News, Updates in Hindi

उमरान मलिक उमरान मलिक (Umran Mallik Cricketer) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो जम्मू और कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलते है. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की गति से गेंजबाजी करने वाले मलिक को भारत का अब तक का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है (Umran Mallik Right Hand Fast Bowler). उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar, Jammu and Kashmir) में हुआ था (Umran Mallik Age). उमरान के पिता अब्दुल मलिक स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों की दुकान चलाते हैं (Umran Mallik Father). उमरान ने चार साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर अपना करियर शुरू किया था. 17 साल की उम्र तक कोई स्पेशल कोचिंग प्राप्त नहीं की और ना ही लेदर गेंद से क्रिकेट खेला (Umran Mallik Early Cricket). उमरान ने 2017 में जम्मू कश्मीर के मौलाना अबुल कलाम स्टेडियम में जाने-माने स्थानीय कोच रणधीर मन्हास से कोचिंग लेना शुरू किया और धीरे-धीरे अपनी रफ्तार से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा (Umran Mallik First Coach). उन्होंने 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिए 18 जनवरी 2021 को अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया (Umran Mallik T20 Debut. उन्होंने 27 फरवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर के लिए 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की (Umran Mallik List A Debut). उन्होंने 23 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया (Umran Mallik First Class Debut). अप्रैल 2021 में, उन्हें 2021 आईपीएल के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुना गया था. 3 अक्टूबर 2...

उमरान मलिक का जीवन परिचय

उमरान मलिक का जीवन परिचय, न्‍यूज, जीवनी, उम्र, घर, पत्‍नी/गर्लफ्रेंड़, आईपीएल करियर, टीम, पेशा (Umran Malik Biography In Hindi , Date of birth, Birth Place, Age, Caste, Career, Mother Name, profession, Coach, Ipl Team) उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट में एक नई सनसनी हैं। उमरान, तेज और घातक गति के साथ एक भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वह जम्‍मू और कश्‍मीर से ताल्‍लुक रखते हैं और उन्‍होंने 2020-21 सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में जम्‍मू और कश्‍मीर से अपना डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्‍ट ए क्रिकेट में डेब्‍यू किया। 2021 के आईपीएल में, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्रमुख गेंदबाज टी नटराजन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उमरान मलिक को आईपीएल में डेब्‍यू करने का मौका मिला। आईपीएल 2022 में उन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद मालिकों के द्धारा 4 करोड़ रूपये में रिटेन किया हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • उमरान मलिक की जीवनी (Umran Malik Biography In Hindi) नाम (Name) उमरान मलिक जन्‍म तारीख (Date of Birth) 22 नवंबर 1999 उम्र (Age) 23 साल (2022 में) जन्‍म स्‍थान (Birth Place) जम्‍मू और कश्‍मीर राष्‍ट्रीयता (Nationality) भारतीय गृहनगर (Hometown) जम्‍मू में गुर्जर नगर धर्म (Religion) इस्‍लाम राशि (Zodiac Sign) वृश्चिक लंबाई (Height) 5 फीट 9 इंच आंखो का रंग (Eye Colour) काला बालों का रंग (Hair Colour) काला पेशा (Profession) क्रिकेटर (तेज गेंदबाज) गेंदबाजी शैली (Bowling Style) दाएं हाथ के गेंदबाज जर्सी का नंबर (Jersey Number) #24 (आईपीएल) घरेलु टीम (Domestic Team) जम्‍मू और कश्‍मीर आईपीएल टीम (IPL Team) सनराइजर्स हैदराबाद कोच (Coach/Mentor) रणधीर सिंह मिन्‍हास वैवाहिक...

IPL 2023 Virender Sehwag says srh Umran Malik has not learned from Dale Steyn

Virender Sehwag on Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम 14 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल कर पाई और अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही। पिछले सीजन में टीम के हीरो रहे उमरान मलिक इस साल बेहद औसतन प्रदर्शन कर पाए। न तो उनकी गेंद में रफ्तार दिखी और न ही विकेट ले पाए। टीम ने उनसे कई स्पैल में पूरे ओवर भी नहीं कर पाए। अपने खराब प्रदर्शन के कारण उमरान मलिक दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भी निशाने पर आए। सहवाग ने कहा कि उमरान में अभी भी अनुभव की कमी है और वह डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज के साथ रहकर भी कुछ नहीं सीख पाए। सहवाग ने साधा उमरान मलिक पर निशाना वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “अगर ये कोई साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज होता तो मैं शायद समझ सकता था कि वो बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं करना चाहेगा. लेकिन उमरान मलिक.. दिक्कत ये है कि वो अपने लेंथ में बहुत ज्यादा बदलाव करते हैं। उसके पास अभी भी अनुभव नहीं है। उन्होंने भले ही डेल स्टेन के साथ काफी काम किया हो, लेकिन उन्हें अपनी लेंथ का अंदाजा अब भी नहीं है। स्टेन के साथ इतने लंबे समय तक काम करने और उनसे सीखने के बावजूद वो वही गलतियां कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले सीजन में की थी।” सहवाग ने आगे कहा, “आप बड़े बल्लेबाजों को आउट करके ही जीत सकते हैं. मार्करम ने फाइन लेग, स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट (पर फील्डर रखा था), और गेंदबाज को बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद डालने के लिए कहा गया. लेकिन बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की। सनराइजर्स ने जोखिम लिया, लेकिन बल्लेबाजों ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की।” पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, “गेंदबाज बहुत अच्छे नहीं थे. कप्तान उन्हें लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ में से एक रखने ...