Upsc ke adhyaksh

  1. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष का नाम क्या था?
  2. भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष कौन हैं? – SMEDUCATION
  3. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
  4. वर्तमान में यूपीएससी के अध्यक्ष कौन है 2022
  5. वर्तमान में कौन क्या है 2023 (vartman me kon kya hai 2023)
  6. Khadi Gram Udyog : A Tool for Economic Empowerment


Download: Upsc ke adhyaksh
Size: 24.8 MB

संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष का नाम क्या था?

संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष पद पर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को नियुक्त किया गया था। संविधान सभा द्वारा 2 साल, 11 महीने और 18 दिनों में भारत का संविधान बनाया गया। संविधान सभा के द्वारा संविधान निर्माण के लिए लगातार 114 दिनों की बैठक की गयी। मुख्य बात यह थी कि इन बैठकों में पत्रकारों और आम जनता को भाग लेने की आजादी थी। संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष के रूप में चुना गया था और हरेंद्र कुमार मुखर्जी, बंगाल के एक ईसाई और कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, उपाध्यक्ष थे। विधानसभा की अल्पसंख्यक समिति की अध्यक्षता करने के अलावा मुखर्जी को भारत के गणतंत्र बनने के बाद पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। विधिवेत्ता बी. एन. राऊ को विधानसभा का संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया; राव ने संविधान का मूल प्रारूप तैयार किया और बाद में उन्हें हेग में स्थायी न्यायालय के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुआ। वहीँ 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान अपनाया। डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के पहले कांग्रेस के सच्चीदानंद सिन्हा को अस्थाई सभापति के रूप में नियुक्त किया गया। देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में राजेन्द्र प्रसाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद को देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने लगभग 12 वर्षों तक देश के सर्वोच्च अधिकारी के रूप में कार्य किया और लगातार दो बार भारतीय राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को इसकी पुष्टि की, और यह 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ। 1935 के भारत सरकार अधिनियम को संविधान द्वारा भूमि के प्राथमिक कानून के ...

भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष कौन हैं? – SMEDUCATION

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत में संघ लोक सेवा आयोग या Union Public Service Commission (UPSC) एक संवैधानिक निकाय है जोजो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है। संविधान के भाग – 14 में अनुच्छेद 315 से 323 तक संघ लोक आयोग की शक्तियों , कार्य, संगठन तथा सदस्यों की नियुक्ति व बर्खास्तगी का वर्णन है भारत के संघ लोक सेवा आयोग में एक अध्यक्ष व कुछ अन्य सदस्य होते है जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैसंघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को संख्या निश्चित नहीं है संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष व अन्य सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष य 65 वर्ष की आयु में से जो भी पहले हो , होता है वे कभी भी अपना इस्तीफाराष्ट्रपति को दे सकते हैऔर उन्हें कार्यकाल ख़तम होने से पहले राष्ट्रपति द्वारा हटाया भी जा सकता है भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं? भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी है वे 7 अगस्त 2020 को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष बने और उनका कार्यकाल 12 मई, 2021 तक होगा। उनसे पहले अरविन्द सक्सेना UPSC के अध्यक्ष थे भारत में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के प्रथम अध्यक्ष सर रॉस बार्कर (1926 से 1932 तक ) थे स्वतंत्र भारत के प्रथम लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष एच के कृपलानी (1947 से 1949 तक ) थे | प्रदीप कुमार जोशी जन्म – जन्म स्थान – अल्मोड़ा, उत्तराखंड भारत के महान्यायवादी कौन हैं? Who is the Attorney General of India?

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

Explanation : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा है। इस पद पर उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय नियुक्ति समिति ने 31 मई 2021 को की। एनएचआरसी के अध्यक्ष के तौर पर जस्टिस मिश्रा का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। जस्टिस मिश्रा सितंबर 2020 में ही सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे। इसके साथ ही महेश कुमार मित्तल और डा. राजीव जैन को आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने की भी मंजूरी दी गई। बता दे कि जस्टिस एचएल दत्तू के दिसंबर 2020 में रिटायर होने के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष पद बीते छह माह से खाली था। ● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना: 12 अक्टूबर 1993 ● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग क्षेत्राधिकार: भारत सरकार ● राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय: नई दिल्ली ● आयोग में कुल आठ सदस्य होते हैं- एक अध्यक्ष, एक वर्तमान अथवा पूर्व सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश, एक वर्तमान अथवा भूतपूर्व उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, मानवाधिकार के क्षेत्र में जानकारी रखने वाले कोई दो सदस्य तथा राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचितजाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष। Tags : वियतनाम के नए राष्ट्रपति वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) है। फरवरी 2023 में एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक के अचानक इस्तीफा देने के बाद थुओंग को चुना गया। 13 दिसम्बर 1970 को जन्में वो वान थुओंग पार्टी के पोल • प्रेस सूचना ब्यूरो के नये महानिदेशक कौन बने है?

वर्तमान में यूपीएससी के अध्यक्ष कौन है 2022

युपीएससी भारत की प्रमुख भर्ती एजेंसी है जो IAS, IPS, IRS और अन्य सभी सरकारी group A और group B जैसी श्रेणियों में अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षाओ का आयोजन करती है। UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग) है। आगे इस लेख में आप जानेगे कि वर्तमान में यूपीएससी के अध्यक्ष कौन है 2022! वर्तमान में यूपीएससी के अध्यक्ष कौन है 2022 डॉक्टर मनोज सोनी वर्तमान में यूपीएससी के अध्यक्ष है, जिनका जन्म 17 फरवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था इन्होने 5 अप्रैल, 2022 को यह पद सम्भाला है तथा यह 27 जून, 2023 तक इस पद पर रहेंगे। डॉ सोनी से पहले यूपीएससी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी थे। मनोज सोनी के जीवन में बचपन ही से संघर्ष रहा है इनका कहना है कि बचपन में यह अगरबत्ती बेचा करते थे। जब यह कक्षा पांचवी में थे तब ही इनके पिताजी स्वर्गलोक सिधार गये थे। मनोज जी अंडरस्टैंडिंग द ग्लोबल पॉलिटिकल अर्थक्वेक‘ नामक किताब लिख चुके है। कुछ और महत्वपूर्ण लेख – • डीएम की नियुक्ति कौन करता है? • आईपीएस का फुल फॉर्म – IPS Full form • लबसना (LBSNAA) क्या है? : LBSNAA Full Form & Meaning in Hindi

वर्तमान में कौन क्या है 2023 (vartman me kon kya hai 2023)

किस मंत्रालय का मंत्री कौन है किस संगठन का अध्यक्ष कौन है। इस प्रकार के प्रश्न हर किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते रहते हैं और सामान्य ज्ञान के लिए भी यह जानना जरुरी है की vartman me kon kya hai 2023 है, तो आइये जानते है वर्तमान में भारत में कौन क्या है। भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जीवन शैली बेहद ही सरल रही है क्या आप जानते है यहाँ भी देखें -->> Who is who now वर्तमान में कौन क्या है क्र०स० पद | Post नाम | Name तस्वीर | Image 1 राष्ट्रपति 2 उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ (14वें) 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी (15वें) 4 मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड़ (50 वें) 5 राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ 6 राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह 7 राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी 8 राज्यसभा के विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे 9 राज्यसभा सत्ता पक्ष नेता पीयूष गोयल 10 लोकसभा के अध्यक्ष( स्पीकर) ओम बिरला (17वीं) 11 उपाध्यक्ष, लोकसभा पी. थंबीदुरई 12 लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह 13 लोकसभा विपक्ष के नेता रवनीत सिंह बिट्टू 14 लोकसभा में सत्ता पक्ष के नेता नरेंद्र मोदी 15 लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर डॉ वीरेंद्र कुमार 16 पहले लोकपाल जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष 17 भारत के कानून सचिव अनूप कुमार मेंदीरत्ता 18 भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला 19 वित्त सचिव टीवी सोमनाथन 20 वाणिज्य सचिव बी.वी आर सुब्रमण्यम 21 राजस्व सचिव तरुण बजाज 22 गृह सचिव अजय कुमार भल्ला 23 कैबिनेट सचिव राजीव गौबा 24 रक्षा सचिव अजय कुमार 25 प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा 26 सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभय कुमार सिंह 27 सूचना एवं प्र...

Khadi Gram Udyog : A Tool for Economic Empowerment

Khadi Gram Udyog : A Tool for Economic Empowerment - Current Affair for UPSC, IAS, Civil Services and State PCS Examinations Why in News? International Day of Yoga (IDY), which is celebrated annually on June 21 since 2015, is going green this year. For this purpose, the Ayush ministry has tied up with the Khadi and Village Industries Commission (KVIC), a body established by the government of India to promote and facilitate khadi and villages industries in the country. Introduction Khadi owes its revival to the 'Father of the Nation', Mahatma Gandhi. He was great visionary who saw its potential as a tool to being self-reliant, independent and bringing villages back to life. In his words: ‘The spinning wheel represents to me the hope of the masses. The masses lost their freedom, such as it was, with the loss of the Charkha. The Charkha supplemented the agriculture of the villagers and gave it dignity.’ However, he soon understood that more than the production and sale of this hand-woven fabric, it’s the acceptance of the very fabric in our own daily lives that will bring the change. Gandhi made the 'Swadeshi Movement' synonymous with khadi. He promoted its simplicity as a social equalizer and made it the nation’s fabric. He said, "if we have the ‘khadi spirit’ in us, we would surround ourselves with simplicity in every walk of life". The ‘khadi spirit’ means illimitable patience. For those who know anything about the production of khadi know how patiently the spinners and th...