ऊर्जा को हम किस इकाई में मापते हैं

  1. वोल्टेज और वाट में क्या अंतर है
  2. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
  3. सामान्य ज्ञान भास्कर/विज्ञान
  4. ऊष्मा तथा ताप की परिभाषा
  5. E=mc2: आइंस्‍टीन का सिद्धांत जिसके सूत्र से बना 'एटम बम'
  6. Bihar Board Class 7 Social Science Geography Solutions Chapter 13 मौसम सम्बन्धी उपकरण – BSEB Solutions
  7. Bihar Board Class 9 Science Solutions Chapter 1 हमारे आस
  8. [Solved] शक्ति की इकाई को क्या कहा जाता है?


Download: ऊर्जा को हम किस इकाई में मापते हैं
Size: 58.39 MB

वोल्टेज और वाट में क्या अंतर है

विषयसूची Show • • • • • • • • • • • • • Watts और Volts के बीच क्या अंतर हैं? वोल्ट और वाट के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि वोल्ट संभावित अंतर और इलेक्ट्रोमोटिव बल की SI इकाई है, जबकि Watts शक्ति की SI इकाई को मापता है। वोल्ट और वाट दोनों एक दूसरे से संबंधित हैं। वोल्ट आपूर्ति स्रोतों या विद्युत उपकरणों के वोल्टेज के संभावित अंतर को मापता है। वोल्ट का प्रतीकात्मक निरूपण V है। वोल्ट में लिया गया माप Watts की तुलना में आसान होता है क्योंकि वाट दो मात्राओं यानी वोल्टेज और करंट का गुणनफल होता है। Watts और Volts में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते है जिनको हम Difference टेबल के माध्यम से नीचे समझेंगे लेकिन उससे पहले हम Watts और Volts किसे कहते है इसको और अच्छे से समझ लेते है। What is Watts in Hindi-Watts क्या होता है? जब एक एम्पियर की धारा एक वोल्ट के विभवान्तर में प्रवाहित होती है तो जिस दर से विद्युत कार्य किया जाता है उसे वाट कहा जाता है। वोल्ट एक छोर से दूसरे छोर तक जाने वाले इलेक्ट्रॉनों द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा को मापते हैं। प्रतीकात्मक रूप से इसे बड़े अक्षर V द्वारा दर्शाया जाता है। इसे विद्युत उपकरण द्वारा मापा जाता है जिसे वोल्टमीटर कहा जाता है। वोल्ट में विभिन्न सबयूनिट होते हैं जैसे माइक्रो-वोल्ट, मिलिवोल्ट, किलोवोल्ट, आदि। What is Volts in Hindi-Volts क्या होता है? किसी चालक तार के दो टर्मिनलों के भीतर विभवान्तर के माप को वोल्ट कहते हैं। वाट शक्ति की SI इकाई है। इसे एक सेकंड में उपकरणों द्वारा उपयोग की जाने वाली कुल ऊर्जा के रूप में परिभाषित किया जाता है। एक वाट को एक वोल्ट के संभावित अंतर के माध्यम से प्रवाह करने के लिए वर्तमान के एक एम्पीयर द्वारा आवश्यक ऊर्जा के रूप म...

खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?

• General Science • Indian Politics • World Geography • Chemistry • Indian Geography • Honours and Awards • Technology • Indian Culture • World Organisations • Indian History • Famous Personalities • Physics • Indian Economy • Inventions • Biology • Famous Places in India • Books and Authors • Sports • Days and Years

सामान्य ज्ञान भास्कर/विज्ञान

यहाँ विज्ञान से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर दिए गए हैं। • सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? --- हिरण • आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश china • निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? --- energy • विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? --- हेनरी शीले ने • प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? --- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है • दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? --- बढ़ता है • 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का --- तीसरा नियम है • ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? --- गंधक • उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? --- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है • रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? ---दम्पती क्वेरी • दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? --- पाँच • पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? --- एक अवतल लेंसअभिसारी लेंस • इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? --- विशिष्ट गुरुत्व • यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? --- 8 मीटर/सेकेण्ड • कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है? --- उत्तल दर्पण • ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं? --- उपधातु • वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं? --- थियोफ्रेस्टस • निम्नलिखित में से किसमें ध्...

ऊष्मा तथा ताप की परिभाषा

ऊष्मा और ताप में अंतर|Difference between heat and temperature: ऊष्मा (Heat)- ऊष्माएक प्रकार की ऊर्जा है ऊष्मा का संचरण तापांतर के फलस्वरूप एक वस्तु से दूसरी वस्तु में होता है। ऊष्मा का मात्रक जूल है। उदाहरण- माना दो वस्तुएं A और B हैं। इन वस्तुओं का तापमानअलग-अलग है अगर इन वस्तुओं को साथ में मिलाया जाता है तो ऊष्मा का प्रवाह अधिक तापमान वाली वस्तु से कम तापमान वाली वस्तु की ओर होने लगेगा। हमने सीखा कि ऊष्मा का प्रवाह अधिक तापमान वाली वस्तु से कम तापमान वाली वस्तु की ओर होता है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर, कब तक ऊष्मा का प्रवाह अधिक तापमान वाली वस्तु से कम तापमान वाली वस्तु की ओर होता रहेगा? हम आपको बता दें कि ऊष्मा का प्रवाह तब तक एक वस्तु से दूसरी वस्तु के बीच होता रहेगा, जब तक ऊष्मा का मान दोनों वस्तुओं के बीच बराबर नहीं हो जाता। ताप (Temperature)- ऊष्मा रूपी ऊर्जा को जिस इकाई के द्वारा मापते हैं उस इकाई को ताप कहते हैं। ताप में स्वयं की कोई ऊर्जा नहीं होती। ताप का एस आई मात्रक केल्विन है। कुछ स्मरणीय तथ्य- 1. ताप बढ़ाने पर ठोस पदार्थ का द्रव में बदल बदल जाना गलन कहलाता है और वह ताप जिस पर कोई ठोस, द्रव अवस्था में परिवर्तित हुआ है गलनांक बिंदु कहलाता है। 2. द्रव का एक निश्चित तापमान में गर्म करने के पश्चात गैस में परिवर्तित होना वाष्पन कहलाता है। वह बिंदु जिस पर कोई द्रव गैस में परिवर्तित हुआ है क्वथनांक बिंदु कहलाता है। 3. जब कोई द्रव एक निश्चित तापमान में गर्म करने के पश्चात् ठोस में परिवर्तित हो जाता है इस क्रिया को हिमीकरण कहते हैं और वह ताप जिस पर कोई द्रव ठोस अवस्था में परिवर्तित हुआ है, हिमांक कहलाता है। 4. वाष्प का एक निश्चित तापमान पर द्रव में परिवर्तित होना संघनन...

E=mc2: आइंस्‍टीन का सिद्धांत जिसके सूत्र से बना 'एटम बम'

गुजरे वक्‍त के महान वैज्ञानिकों ने ऐसे सिद्धांत बनाए है कि बाद में उनकी मदद से कई अवि‍ष्‍कार हो गए। यह अवि‍ष्‍कार आगे चलकर दुनिया के लिए वरदान भी साबि‍त हुए और विनाश भी। अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन का भी एक ऐसा ही सिद्धांत है जिसके सूत्र से एटम बम बनाने की राह खुली थी। ऐसा माना जाता है कि आइंस्‍टीन के एक सिद्धांत की एटम बम बनाने में मदद ली गई। आइए जानते हैं उस सिद्धांत के बारे में आखि‍र क्‍या है आइंस्‍टीन का वह सिद्धांत। सबसे पहले समझते हैं कि आखि‍र यह सिद्धांत है क्‍या। दरअसल, E का मतलब है ऊर्जा, जो किसी भी इकाई में स्थित है यानी एक परमाणु से लेकर ब्रह्मांड के किसी भी पिंड में। m का मतलब द्रव्यमान है और c का मतलब प्रकाश की गति (करीब 186,000 मील प्रति सेकंड) से है। रिएक्टरों के भीतर सबएटॉमिक कणों यानी न्यूट्रॉन्स के साथ यूरेनियम के परमाणुओं के संघटन संबंधी प्रयोग किए गए। अणुओं के विखंडन के इस प्रयोग खासी ऊर्जा रिलीज़ होना पाया गया। 'मास डिफेक्ट' की थ्योरी के तहत यह दावा किया गया कि आइंस्टीन के सिद्धांत के अनुसार आप मिसिंग मास यानी द्रव्यमान को ऊर्जा में रूपांतरित होने के तौर पर समझ सकते थे। बाद में न्यूक्लियर फिज़न संबंधी प्रयोग में यह आइंस्‍टीन का यह सिद्धांत मददगार साबि‍त हुआ। एटम बम के लिए काम शुरू हो चुका था। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भौतिकशास्त्री हेनरी डीवोल्फ स्मिथ ने अमेरिकी सरकार के लिए जो रिपोर्ट तैयार की, उसमें आइंस्टीन के इस सूत्र का ज़िक्र किया गया। चर्चा हुई कि मैनहैटन प्रोजेक्ट में एटम बम किस तरह तैयार किया जा रहा था। वही एटम बम जो हिरोशिमा और नागासाकी के के लिए विनाश साबित हुआ।

Bihar Board Class 7 Social Science Geography Solutions Chapter 13 मौसम सम्बन्धी उपकरण – BSEB Solutions

BSEB Bihar Board Class 7 Social Science Geography Solutions Chapter 13 मौसम सम्बन्धी उपकरण Bihar Board Class 7 Social Science मौसम सम्बन्धी उपकरण Text Book Questions and Answers अभ्यास के प्रश्नोत्तर (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें : प्रश्न 1. दैनिक तापमान से क्या समझते हैं ? उत्तर- दिन-प्रतिदिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान को दैनिक तापमान कहते हैं। प्रश्न 2. सोचकर बताइए कि किसी जगह पर दिन भर के तापमान में भिन्नता क्यों होती है ? उत्तर- किसी जगह पर दिन भर के तापमान में भिन्नता के कारण हैं सूर्य से मिलने वाला ताप । प्रात:काल में तापमान कम रहता है । जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है वैसे-वैसे तापमान बढ़ता जाता है । 2 बजे दिन में तापमान सर्वाधिक होता है । अब जैसे-जैसे सूर्य पश्चिम की ओर ढलते जाता है, वैसे-वैसे तापमान भी कमता जाता है। संध्या में वह सर्वाधिक कम हो जाता है । फिर जैसे-जैसे रात बीतती जाती है वैसे-वैसे तापमान कम होते जाता है। इस प्रकार सुबह चार बजे का तापमान न्यूनतम हो जाता है । प्रश्न 3. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्या होता है ? किसी अखबार में देखकर आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान लिखिए। उत्तर- किसी दिन के 24 घंटे के तापमान में जो आंकड़ा अधिकतम बताता है और जो आंकड़ा न्यूनतम बताता है वही उस दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान होता है । आज बिहार के विभिन्न शहरों का तापमान निम्नलिखित रहा : प्रश्न 4. मौसम संबंधी उपकरणों के नाम लिखिए तथा बताइए कि वे किस-किस काम आते हैं ? उत्तर- मौसम संबंधी उपकरणों के नाम निम्नलिखित हैं: • थर्मामीटर • विंडबेन तथा • रेनगंज । 1. थर्मामीटर – से अधिकतम और न्यूनतम तापमान मापा जाता है। 2. विंडबेन – से हवा की दिशा ज्ञात की जाती है । 3. रेनगेज – से वर्ष...

Bihar Board Class 9 Science Solutions Chapter 1 हमारे आस

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ हैं-कुर्सी, वायु, स्नेह, गंध, घृणा, बादाम, विचार, शीत, नींबू पानी, इत्र की सुगंध। उत्तर: कुर्सी, वायु, बादाम, नींबू पानी पदार्थ हैं। प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रेक्षण के कारण बताएँ गर्मा-गर्म खाने की गंध कई मीटर दूर से ही आपके पास पहुँच जाती है लेकिन ठंडे खाने की महक लेने के लिए आपको उसके पास जाना पड़ता है। उत्तर: गर्म खाने की गंध दूर तक पहुँच जाती है क्योंकि तापमान बढ़ने से कणों की गति तेज हो जाती है या उनकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। अतः गन्ध का वायु में विसरण तेज हो जाता है। प्रश्न 3. स्वीमिंग पूल में गोताखोर पानी काट पाता है। इससे पदार्थ का कौन-सा गुण प्रेक्षित होता है ? उत्तर: स्वीमिंग पूल में गोताखोर पानी काट पाता है क्योंकि पानी के कणों के बीच आकर्षण बल ठोसों की तुलना में कम होता है। प्रश्न 4. पदार्थ के कणों की क्या विशेषताएँ होती हैं ? उत्तर: पदार्थ के कणों की निम्नलिखित विशेषताएँ होती हैं – • पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान होता है। • वे निरन्तर गतिशील होते हैं, अर्थात् उनमें गतिज ऊर्जा होती है। • पदार्थ के कण एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं। प्रश्न श्रृंखला # 02 (पृष्ठ संख्या 6) प्रश्न 1. किसी तत्व के द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन को घनत्व कहते हैं। (घनत्व = द्रव्यमान/आयतन) बढ़ते हुए घनत्व के क्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें-वायु, चिमनी का धुआँ, शहद, जल, चॉक, रुई और लोहा। उत्तर: वायु, चिमनी का धुआँ, जल, शहद, रुई, चॉक, लोहा। प्रश्न 2. (a) पदार्थ की विभिन्न अवस्थाओं के गुणों में होने वाले अन्तर को सारणीबद्ध कीजिए। उत्तर: प्रश्न 2. (b) निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए-दृढ़ता, संपीड्यता, तरलता, बर्तन में गैस का भरना, आकार, गतिज ऊर्जा एवं...

[Solved] शक्ति की इकाई को क्या कहा जाता है?

• वाट शक्ति की एक इकाई है। अवधारणा: • शक्ति: विद्युत ऊर्जा द्वारा किए गए कार्य की दर को शक्ति कहा जाता है। इसे P से दर्शाया जाता है। अर्थात \(P=\frac\) शक्ति की SI इकाई वाट (W) है। वाट एक छोटी इकाई है, इसीलिए विद्युत ऊर्जा के लिए किलोवाट-घंटा को इकाई के रूप में उपयोग किया जाता है। स्पष्टीकरण: उपरोक्त स्पष्टीकरण से, हम देख सकते हैं कि, • एक वाट को प्रति सेकंड एक जूल की ऊर्जा खपत दर के रूप में परिभाषित किया गया है। • 1W = 1J / 1s • एक वाट को एक वोल्ट के वोल्टेज के साथ एक एम्पीयर के धाराप्रवाह के रूप में भी परिभाषित किया गया है। • यह "इकाइयों" से पूरी तरह से अलग है जो हमारे घरों को प्रदान की जाने वाली बिजली को मापता है। 1 यूनिट 1000 वॉट-घंटे है।