ऊर्जा साक्षरता अभियान प्रश्नोत्तरी

  1. Apply Online for Quiz UShA (Urja Saksharta Abhiyan) Mitra 2021
  2. UShA APP यहां से DOWNLOAD करें, मध्य प्रदेश ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ें
  3. UShA (Urja saksharta Abhiyan) Mitra
  4. ऊर्जा विकास निगम के महाप्रबंधक ने पढ़ाया ऊर्जा संरक्षण का पाठ, सरकारी भवनों में सोलर पैनल लगने के दिए निर्देश
  5. Urja Saksharta Abhiyan
  6. MP: ऊर्जा साक्षरता अभियान मध्य प्रदेश 2022
  7. [Solved] नवंबर 2021 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 5,250 क


Download: ऊर्जा साक्षरता अभियान प्रश्नोत्तरी
Size: 45.13 MB

Apply Online for Quiz UShA (Urja Saksharta Abhiyan) Mitra 2021

आज इस बात की आवश्यकता है कि हर व्यक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक बने और विश्लेषण करें कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से पर्यावरण को क्या-क्या नुकसान हो रहा है तथा प्रयत्न करें कि कैसे इसका सदुपयोग किया जा सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा स्त्रोतों के सही उपयोग इसके व्यय-अपव्यय से अवगत कराना है। जो भी इस अभियान में अपना सहयोग देगा वो ही UShA MITRA कहलायेगा इसीलिए इस quiz के माध्यम से जाने ऊर्जा को। Start Date : 14 Dec 2021, 11:00 am End Date : 14 Jan 2022, 11:45 pm

UShA APP यहां से DOWNLOAD करें, मध्य प्रदेश ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ें

प्रतिभागी अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन पद्धति से बहुविकल्पीय प्रश्नों के रूप में एक परीक्षा में भाग ले सकेंगे। वर्तमान में 12 कोर्स मॉड्यूल प्रचलन में हैं। उत्तरों के आधार पर प्रतिभागियों को त्रि-स्तरीय ऑनलाइन ऊर्जा साक्षरता प्रमाण-पत्र दिया जाता है।उल्लेखनीय है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिये प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में ऊर्जा के व्यय एवं अपव्यय, ऊर्जा के पारंपरिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी और इनका पर्यावरण पर प्रभाव, ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद स्थापित करने के साथ प्रतिभागियों में ऊर्जा उपयोग के प्रभावों और परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग के लिये निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। प्रतिभागियों को पर्यावरणीय जोखिम एवं जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के साथ विभिन्न ऊर्जा तकनीकों के चयन के लिये भी सक्षम बनाया जाता है।

UShA (Urja saksharta Abhiyan) Mitra

UShA Mitra Quiz आज इस बात की आवश्यकता है कि हर व्यक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक बने और विश्लेषण करें कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से पर्यावरण को क्या-क्या नुकसान हो रहा है तथा प्रयत्न करें कि कैसे इसका सदुपयोग किया जा सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा स्त्रोतों के सही उपयोग इसके व्यय-अपव्यय से अवगत कराना है। जो भी इस अभियान में अपना सहयोग देगा वो ही UShA MITRA कहलायेगा इसीलिए इस Quiz के माध्यम से जाने ऊर्जा को। हर व्यक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक बने और विश्लेषण करें कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से पर्यावरण को क्या-क्या नुकसान हो रहा है तथा प्रयत्न करें कि कैसे इसका सदुपयोग किया जा सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुरू किया गया है। जन साक्षरता के अन्तर्गत हमें सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र को और विस्तृत और संपन्न बना सकते हैं ।क्यों की हम सभी उस क्षेत्र में अपनिभूमिका आच्ची तरह निभा सके और हम अपने देश को शिसशित बना सके । उन सभी केलिए हम शिक्षा के क्षेत्र की जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि हम जन जन तक शिक्षा का प्रचार कर सके और गाव गाब में शिक्षा का स्तर बड़ा सके हम सभी इस योजना के अन्तर्गत जन अभियान के अंतर्गत सफल बना सकते हैं हम सभी योजनाओं का लाभ उठा सके और देश को समृद्ध बना सके ।और उज्जवल भविष्य कि साक्षरता अभियान सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए एक भूत महत्वपूर्ण मिसाल है और साक्षरता का लिए जाग्र...

ऊर्जा विकास निगम के महाप्रबंधक ने पढ़ाया ऊर्जा संरक्षण का पाठ, सरकारी भवनों में सोलर पैनल लगने के दिए निर्देश

शहडोल। प्रदेश के ऊर्जा विकास निगम के महाप्रबंधक कर्मवीर शर्मा मंगलवार को शहडोल के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिजली की खपत बढ़ने से व विद्युत देयकों की दर को कम करने के लिए सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने अपनी-अपनी सहभागिता निभायें। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत व्यय का भार 50 प्रतिशत तक कम होता है। सभी सरकारी भवनों में लगेंगे सोलर पैनल उन्होंने कहा कि सरकार 2027 तक सभी शासकीय संस्थाओं में शत-प्रतिशत सोलर पैनल लगाकर विद्युत की पूर्ति सुनिश्चित करेगी, इसके लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भवनों में डीलर्स की सहभागिता निभाने औद्योगिक व्यक्ति भी आगे आएंगे उनका भी सहयोग लिया जा सकता है। ऊर्जा साक्षरता अभियान में हिस्सा लें ऊर्जा साक्षरता अभियान को ऊर्जा विकास निगम संचालित कर रहा है। उषा एप के माध्यम से इसके उपयोग के लिए दो पार्ट में एक रजिस्ट्रेशन दूसरे सर्टिफिकेशन की सुविधा दी गई है। सौर ऊर्जा के उपयोग को धरातल पर लाने के लिये सभी लोग मिलकर कार्य करें। एक मोबाइल नम्बर से पांच व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन संभव हो सकेगा और जिन व्यक्तियों को या संस्थाओं को सौर ऊर्जा की सेवा लेना हो वे ऊर्जा विकास निगम को सीधे आवेदन दे सकते हैं।

Urja Saksharta Abhiyan

By Apr 10, 2022 परिचय – ऊर्जा साक्षरता अभियान वर्तमान परिदृष्य में जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव वैश्विक स्तर पर परिलक्षित हो रहे है। इस स्थिति से प्रत्‍येक व्‍यक्ति अवगत है तथा प्रत्‍यक्ष व परोक्ष रूप से भागीदार भी है। अत: आवश्‍यक यह है कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को ऊर्जा के व्‍यय/अपव्‍यय सम्‍बन्धित प्राथमिक जानकारी हो। इसी परिपेक्ष्‍य में, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा ''ऊर्जा साक्षरता अभियान'' (UShA) प्रारम्‍भ किया जा रहा है विश्‍व में इस अनूठे अभियान के माध्यम से स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं जन साधारण को ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के विषय में जानकारी दी जायेगी। जनसाधारण तक ऊर्जा के उपयोग के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ की जानकारी सुलभ रूप में पहुँचाने एवं अपनाने का कार्य एक मिशन के रूप में क्रियान्वित करना। अभियान में श्रेणीगत प्रशिक्षण (Graded Learning) के माध्‍यम से चरणबद्ध सर्टिफिकेशन का प्रावधान किया गया है। उद्देश्य – • प्रदेश के समस्‍त नागरिकों को समयबद्ध कार्य योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने का महाअभियान। • ऊर्जा के व्‍यय एवं अपव्‍यय की समझ विकसित करना। • ऊर्जा के पारम्‍परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी एवं इनका पर्यावरण पर प्रभाव की समझ पैदा करना। • विभिन्‍न ऊर्जा तकनीकों के चयन हेतु सक्षम बनाना। • ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद स्‍थापित करना। • ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जागरूक करना। • ऊर्जा उपयोग के प्रभावों, परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग हेतु निर्णय लेने की दक्षता उत्‍पन्‍न करना। • पर्यावरणीय जोखिम एवं जलवायु परिवर्तन के नक...

MP: ऊर्जा साक्षरता अभियान मध्य प्रदेश 2022

Urja Saksharta Abhiyan-Usha: देशऔरदुनियाकोग्लोबलवार्मिंग,जलवायुअसंतुलन (जलवायुमेंबारबारपरिवर्तन) औरबिजलीकेअपव्ययसेबचानेकेलियेऊर्जासाक्षरताअभियान (ऊषा) केरूपमेंलोगोंकोजागरूककरनेकीअनूठीपहलमध्यप्रदेशकेनवीनएवंनवकरणीयऊर्जाविभागनेकीहै। अभियानमेंप्रदेशकेसाढ़े 7 करोड़नागरिकोंकोसमयबद्धकार्य-योजनाबनाकरऊर्जासाक्षरबनानेकेप्रयासकियेजायेंगे।पहले 6 महीनोंमें 50 लाखनागरिकोंकोऊर्जासाक्षरबनानेकालक्ष्यहै। अभियानकाउद्देश्यलोगोंकोऊर्जाप्रयोगकेप्रतिसंवेदनशीलबनातेहुएआगामीवर्षोंमेंपृथ्वीकोग्लोबलवार्मिंगऔरजलवायुसंतुलनकेदुष्प्रभावोंसेबचानाहै।इसकेअंतर्गतऊर्जाकेव्ययएवंअपव्ययकीसमझविकसितकरना,ऊर्जाकेपारम्परिकएवंवैकल्पिकसाधनोंकीजानकारीदेना,उनकापर्यावरणपरप्रभाव,ऊर्जाएवंऊर्जाकेउपयोगकेबारेमेंसार्थकसंवाद,ऊर्जासंरक्षणएवंप्रबंधनकेबारेमेंजागरूकता,ऊर्जाउपयोगकेप्रभावों,परिणामोंकीसमझकेआधारपरइसकेदक्षउपयोगकेलियेनिर्णयलेनेकीदक्षताउत्पन्नकरना,पर्यावरणीयजोखिमएवंजलवायुपरिवर्तनकेनकारात्मकप्रभावकोकमकरनाऔरविभिन्नऊर्जातकनीकोंकेचयनकेलियेलोगोंकोसक्षमबनायाजायेगा। स्कूलऔरकॉलेजकेविद्यार्थियोंसहितजन-साधारणकोऊर्जाकीमहत्ता,पारम्परिकऊर्जासेहोनेवालाकार्बनउत्सर्जन,सौर,पवन,बॉयोमॉसआदिहरितऊर्जाकेलाभऔरमितव्ययताआदिकीविस्तृतजानकारीदीजायेगी।अभियानकेजरियेलोगोंकोबतायाजायेगाकिएकयूनिटबिजलीबचानेसेलगभग 2 यूनिटबिजलीकाउत्पादनबढ़ताहै। नईपीढ़ीद्वाराऊर्जानिर्माणऔरसदुपयोगमेंजागरूकताकमीकेकारणदूरगामीपरिणामहोंगे।ऊर्जाउपयोगकेप्रत्यक्षएवंअप्रत्यक्षलाभकीजानकारीसुलभरूपमेंपहुँचानेऔरअपनानेकाकार्यमिशनकेरूपमेंकियाजायेगा।श्रेणीगतप्रशिक्षणकेमाध्यमसेचरण-बद्धसर्टिफिकेशनकाभीप्रावधानकियागयाहै। प्रदेशकेसभीनागरिकोंकोसमय-बद्धकार्य-योजनाकेअनुसारऊर्जासाक्षरबनायाजायेगा।पोस्टर...

[Solved] नवंबर 2021 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 5,250 क

सही उत्तर तीन है। Key Points • अक्षय ऊर्जा के माध्यम से मध्यप्रदेश की 50% बिजली की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में तीन सौर ऊर्जा योजनाओं की स्थापना की आधारशिला रखी। • सौर ऊर्जा पार्कों की नींव आगर, शाजापुर और नीमच जिलों में रखी गई थी। • इस परियोजना में 5250 करोड़ रुपये की लागत शामिल है। • उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए निजी निवेशकों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जबकि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जन जागरूकता के उद्देश्य से ऊर्जा साक्षरता अभियान भी शुरू किया गया था।