विद्युत विभाग

  1. Etah Electricity Department Gave Offer To Pay Electricity Bill By Two Thousand Rupees Ann
  2. Official :: Vidyut Surksha Nideshalay Uttar Pradesh
  3. Electricity department started checking campaign in Chilkana


Download: विद्युत विभाग
Size: 61.36 MB

Etah Electricity Department Gave Offer To Pay Electricity Bill By Two Thousand Rupees Ann

Etah News: देश में 2000 के नोटों का चलन बंद होने घोषणा के बाद भले उन्हें 30 सितंबर तक लीगल टेंडर माने जाने के आदेश जारी किए गए हैं और उन्हें बैंकों में जमा करवाने को कहा गया है लेकिन इस बात को लेकर आम लोगों में अब भी कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिसकी वजह से दुकानदारों ने अभी से दो हजार का नोट लेने से मना कर दिया है. लोगों अपने पास जमा किए दो हजार के नोट ठिकाने लगाने को उतावले हो रहे हैं. ऐसे में एटा जनपद के विद्युत विभाग ने कहा है कि उपभोक्ता दो हजार के नोट बिजली का बिल जमा करने में इस्तेमाल कर सकते हैं. एटा जनपद के विद्युत विभाग के एक्ससीएन जी सी एल भटनागर ने बिजली के उपभोक्ताओ को एक संदेश देते हुए कहा है कि सभी उपभोक्ता अपने देय बिजली के बिलों को जमा करने में अपने 2000 के नोट खपा सकते हैं.बिजली विभाग की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिल एवं बिजली चोरी के समन शुल्क को 2000 के नोटों के रूप में जमा करके एक और अपने दो-दो हजार के नोटों को खपा सकते हैं, वहीं बिजली विभाग के देय बिलों का भी भुगतान किया जा सकता है. बिजली विभाग की अपील का असर विद्युत विभाग की इस अपील का लोगों पर भी बड़ा असर देखने को मिल रहा है. बिजली के उपभोक्ता लाइन लगाकर बिजली विभाग के कैश काउंटर पर अब अपने दो-दो हजार रुपये के नोटों के जरिए बिल जमा कर रहे हैं. इसके अलावा विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से भी समन शुल्क के नाम पर 2000 रुपयों को कैश में जमा कराया जा रहा है. दरअसल वर्तमान में पूरे एटा जनपद में बिजली विभाग का दो सौ पंद्रह करोड़ बासठ लाख सत्तर हजार रुपये का बकाया चला आ रहा है. इसलिए इन सभी लोगों से अपील की गई है कि वो अपने-अपने बिजली के बिल जल्द से जल्द जमा करें. वहीं इस...

Official :: Vidyut Surksha Nideshalay Uttar Pradesh

• विद्युत सुरक्षा निदेशालय, ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन एक आयोजनेत्तर विभाग है, जिसका प्रधान कार्यालय विभूति खण्ड-2, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित है। प्रदेश में 11 रीजनल कार्यालय एवं 38 जोनल कार्यालय हैं। निदेशालय के संगठन का विवरण परिशिष्ट 1.1 में दिया गया है। निदेशक, विद्युत सुरक्षा "दि इलैक्ट्रिसिटी एक्ट 2003" की धारा-162 के अन्तर्गत प्रदेश के "मुख्य विद्युत निरीक्षण" नियुक्त है। निदेशक, विद्युत सुरक्षा "बोर्ड ऑफ इक्जामिनर्स (इलैक्ट्रिसिटी)" के पदेन अध्यक्ष भी हैं। विद्युत सुरक्षा के कुछ सरल उपाय • बिजली पोल तथा स्टे वायर मे अपने पशु न बाधें। • बिजली के तार के पास कप़डे सुखाने के लिए लेाहे का तार न बांधे। • कटिया लगाकर बिजली का प्रयोग न करे़। अर्थ तार/अर्थिग से बिजली न जलाये। • I.S.I. वायऱिंग मैटेरिएल एवं उपकरणों का प्रयोग करे। • विद्युत वायऱिंग में अर्थ लिकेज प्रोटेक्टिव डिवाइस लगायें, पूर्ण सुरक्षा पायें। • विद्युत दुर्घटना की सुचना निकटतम विद्युत सुरक्षा कार्यालय को तुरन्त दें। • आग की स्थिति में बिजली तुरन्त बन्द करें।

Electricity department started checking campaign in Chilkana

बुधवार को विधुत विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ नगर के कई वार्डो एवं गांव फिरोजाबाद, गुमटी,मलकपुर, कालू माजरा आदि में बिजली चोरी करने वालों के यहां छापेमारी की गई। एसडीओ चिलकाना लक्ष्मीकांत बिंद ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन बडे बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा कटिया डालकर तथा केबिल काटकर बिजली चोरी कर रहे 81 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से विद्युत चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। इन सूचनाओं के आधार पर ही ऐसे लोगों की चेकिंग की गई जो बिजली चोरी कर रहे थे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।