वीसीए स्टेडियम

  1. IND vs AUS Test Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा, अगर ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में अच्छा स्कोर हासिल करता है, तो वे भारत पर बना सकते हैं दबाव
  2. IND vs AUS 2nd T20: भारत
  3. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Pitch Report
  4. पीसीए स्टेडियम
  5. Ind Vs Aus 1ST Test: नागपुर में फिरकी गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज मांगेंगे पानी, पिच देख स्टीव स्मिथ की सिट्टी पिट्टी गुम
  6. भारत के प्रमुख खेल मैदान की सूची
  7. after pulwama terror attack photos of pakistani cricketers removed from nagpur stadium
  8. रोमांचक होगा आखिरी मुकाबला, ऐसा है नागपुर की नई पिच का मिजाज़


Download: वीसीए स्टेडियम
Size: 68.16 MB

IND vs AUS Test Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा, अगर ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में अच्छा स्कोर हासिल करता है, तो वे भारत पर बना सकते हैं दबाव

IND vs AUS Test Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा, अगर ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में अच्छा स्कोर हासिल करता है, तो वे भारत पर बना सकते हैं दबाव नागपुर में वीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट खेलने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले तीन टेस्ट नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (1 से 5 मार्च) और अहमदाबाद (9 से 13 मार्च) में खेलेंगे. नागपुर में गुरुवार से शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 से पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम से पहले बल्लेबाजी करने और भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिए अच्छा स्कोर हासिल करने की सलाह दी है. जॉनसन ने 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' से कहा, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला की शुरुआत में दो बार पहले बल्लेबाजी कर सकती है और बोर्ड पर अच्छा स्कोर हासिल करती है, तो भारत पर थोड़ा दबाव पड़ेगा. चौथी पारी में खराब पिच पर बल्लेबाजी घरेलू टीम के लिए उतना खतरा पेश नहीं करती है, जितना कि मेहमान टीमों के लिए करती है. यह भी पढ़ें: नागपुर में वीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट खेलने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले तीन टेस्ट नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (1 से 5 मार्च) और अहमदाबाद (9 से 13 मार्च) में खेलेंगे. नागपुर में हालात क्या होंगे, इस बारे में बात करते हुए जॉनसन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया 2008 के बाद पहली बार यहां नागपुर में टेस्ट खेलेगा, जब जेसन क्रेजा ने 12 विकेट लिए थे. ऐसी पिच की अपेक्षा करें जो बहुत जल्दी और बिना किसी घास के सपाट हो. ज्यादा स्विंग भी नहीं होगी और तेज गेंदबाजों के लिए यह काफी कठिन काम होगा. जॉनसन ने इस बारे में भी बात की है कि तेज गेंदबाजों की भूमिका नागपुर में कितन...

IND vs AUS 2nd T20: भारत

IND vs AUS 2nd T20: मोहाली में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में कंगारु टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार यानी 23 सितंबर को नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले मौसम विभाग ने नागपुर में बारिश की आशंका जताई है। दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय टीम (Team India) के लिए करो या मरो होगा। लेकिन उससे पहले नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (VCA Cricket Stadium) में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (Team India Records) क्या कहता है उस पर एक नजर डालते हैं। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए IND vs AUS 2nd T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 नागुपर के वीएसए स्टेडियम में खेला जाएगा साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में T20I क्रिकेट इतिहास में नौवीं बार सबसे ज्यादा रन का पीछा करते हुए भारत को चार विकेट से हरा दिया। मोहाली में मेहमान टीम की कोशिश ने आखिरकार भारतीय धरती पर एक T20I में किसी भी टीम द्वारा दूसरे सबसे अधिक रन का पीछा करने में जीत हासिल की। इस दौरान ऑस्टेलिया की तरफ से ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (61) और कप्तान आरोन फिंच (22) ने अनुभवी स्टीव स्मिथ (35) और मैथ्यू वेड (45 *) ने अपनी टीम को शानदार जीत की तरफ पहुंचाने का काम किया। यह भी पढ़ें: वहीं अब सबकी निगाहें नागपुर के वीसीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर टिकी हैं। ये मैच किसी भी हाल में भारत को जीतना होगा तभी लो सीरीज में बराबरी की बढ़त बनाने में कामयाब होगा। VCA स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड • भारत ने अब तक टी20 क्रिकेट में VCA स्टेडियम में चार मैच ...

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Pitch Report

आज के इस नागपुर क्रिकेट एसोसिएशन की पिच के बारे बात करेंगे। हम यह जानने की कोशिश करेंगे की नागपुर क्रिकेट स्टेडियम की विकेट किसके लिए अनुकूल है। आइए जानते हैं नागपुर पिच रिपोर्ट। Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur Pitch Report in Hindi VCA स्टेडियम पिच रिपोर्ट in Hindi: नागपुर की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है। जिसके कारण विकेट से उछाल मिलती है। जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को काफी होता है। विकेट से बाउंस मिलने के चलते इस पिच पर बल्लेबाजी करना भी काफी आसान हो जाता है क्योकि बाउंस के चलते बॉल सीधे बैट पर आती है। साथ ही VCA स्टेडियम मैदान की की आउटफील्ड काफी तेज है। जिसका फायदा बैट्समेन उठा सकते है। विकेट पर जैसे-जैसे मैच आगे चलता है पिच (Nagpur Pitch Report in Hindi) स्लो होती चली जाती है ऐसे में पिच से स्पिनर्स और स्लो गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रहती है। CricInnings -Home of Cricket: A very warm welcome to all of you. Happy to see you on our cricket blog. CricInnings is an Indian Cricket sports news website exclusively for the game of cricket. It features cricket news, articles, IPL news, fantasy tips, and team predictions. We offer cricket updates from all over the globe, and features written by some of the best young cricket minds in the country. CricInnings blog is run by a small team in India.

पीसीए स्टेडियम

पीसीए स्टेडियम मैदान की जानकारी स्थान स्थापना 1993 दर्शक क्षमता 26,000 स्वामित्व पंजाब क्रिकेट संघ प्रचालक पंजाब क्रिकेट संघ टीमें छोरों के नाम Pavilion End City End अंतरराष्ट्रीय मैचों की जानकारी प्रथम टेस्ट 10 Dec - 14 Dec 1994: अंतिम टेस्ट 14 March - 18 March 2013: प्रथम एकदिवसीय 22 November 1993: अंतिम एकदिवसीय 19 October 2013: स्रोत: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम ( ਪੰਜਾਬ ਕ੍ਰਿਕੇਟ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ ਆਈ ਐਸ ਬਿੰਦਰਾ ਸਟੇਡਿਅਮ) अथवा पीसीए स्टेडियम, अनुक्रम • 1 स्थिति • 2 प्रमुख आयोजित खेल • 3 दर्शक क्षमता • 4 रिकॉर्ड • 5 आवागमन • 6 सन्दर्भ • 7 बाहरी कड़ियाँ स्थिति [ ] प्रमुख आयोजित खेल [ ] • दर्शक क्षमता [ ] • 26,950 रिकॉर्ड [ ] • टेस्ट मैच में किसी टीम का अधिकतम स्कोर = 630-6d • टेस्ट मैच में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर = 83, • एकदिवसीय मैच में किसी टीम का अधिकतम स्कोर = 351-5, दक्षिण अफ्रीका ने बनाया नीदरलैंड के विरुद्ध • एकदिवसीय मैच में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर = 89 by पाकिस्तान ने बनाया दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध • टी-२० मैच में किसी टीम का अधिकतम स्कोर = 211-4 • टी-२० मैच में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर = 206-7 श्रीलंका ने बनाया

Ind Vs Aus 1ST Test: नागपुर में फिरकी गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज मांगेंगे पानी, पिच देख स्टीव स्मिथ की सिट्टी पिट्टी गुम

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. मैच से पहले भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया था और उनकी नाराजगी के बाद नए सिरे से पिच तैयार की गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी पिच आकर देखी है और उन्हें भी इसे देखकर थोड़ी हैरानी रही है. हालांकि इतना तय है कि इस पिच पर स्पिनर्स की फिरकी में बल्लेबाज फंसते दिख सकते हैं. Ind Vs Aus Nagpur Pitch Report स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस इस पिच पर फिरकी के प्रभाव को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक कोच राहुल द्रविड़ ने युवा ओपनर शुभमन गिल से काफी चर्चा की और उन्हें स्वीप शॉट लगाने का अभ्यास कराया है. इसके अलावा भारतीय टीम ने कुल नौ स्पिनर्स के साथ प्रैक्टिस की जिसमें से चार सीरीज का हिस्सा हैं और पांच गेंदबाज भारत ए टीम के सदस्य हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने नेट्स पर ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ देर तक अभ्यास किया है.

भारत के प्रमुख खेल मैदान की सूची

Bharat Ke Pramukh Stadium :- भारत के प्रमुख खेल स्टेडियमों के नाम, स्थान एवं सम्बंधित खेलों की सूची से सम्बंधित सामान्य प्रश्न आप लोगो को विभिन्न परीक्षाओ में पूछे जाते है |इस पोस्ट में हम आपको भारत में स्थित प्रमुख खेल स्टेडियम (bharat ke pramukh stadium) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं । विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के प्रमुख खेल मैदान की सूची से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |आज इस पोस्ट में हम भारत के प्रमुख खेल मैदान की सूची | Bharat Ke Pramukh Stadiumको देखेंगे | भारत के प्रमुख खेल मैदान की सूची, स्थान की सूची देखें स्टेडियम का नाम स्थान सम्बंधित खेल वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, महाराष्ट्र क्रिकेट एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट फिरोजशाह कोटला स्टेडियम दिल्ली, नई दिल्ली क्रिकेट ईडन गार्डन्स स्टेडियम कोलकाता, पश्चिम बंगाल क्रिकेट एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, तमिलनाडु क्रिकेट जिमखाना ग्राउंड मुंबई, महाराष्ट्र क्रिकेट जेएससीए स्टेडियम रांची, झारखंड क्रिकेट सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट, गुजरात क्रिकेट सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट डा. डी. वाय. पाटील स्टेडीयम नवी मुंबई, महाराष्ट्र फुटबॉल और क्रिकेट नए वीसीए स्टेडियम नागपुर, महाराष्ट्र क्रिकेट होल्करक्रिकेट स्टेडियम इंदौर, मध्यप्रदेश क्रिकेट राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद, आंध्र प्रदेश क्रिकेट डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डीएसीए वीडीसीए स्टेडियम विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश क्रिकेट इंदिरा गांधी स्टेडियम विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश क्रिकेट बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर, राजस्थान ज्यादातर क्रिकेट के लिए प्रयुक्त जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम कोच्चि, केरल बहुउद्देशीय आ...

after pulwama terror attack photos of pakistani cricketers removed from nagpur stadium

नागपुर: विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोगों की भावनाओं को देखते हुए नागपुर के समीप अपने स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी हैं. वीसीए अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने यह जानकारी दी. जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अब देश के प्रधानमंत्री इमरान खान, दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद और कुछ अन्य क्रिकेटरों की तस्वीरें तीन दिन पहले जामथा के वीसीए स्टेडियम से हटा दी गईं. उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें प्रेस बॉक्स के अलावा अन्य जगहों पर लगाई गई थीं. जायसवाल ने कहा कि आतंकी हमले के बाद लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया गया है. पंजाब और राजस्थान क्रिकेट संघ ने भी 14 फरवरी को हुए हमले के विरोध में मोहाली और जयपुर के अपने स्टेडियमों से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी थी. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे. मुंबई के क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने भी पुलवामा हमले के विरोध में पिछले हफ्ते इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया था.

रोमांचक होगा आखिरी मुकाबला, ऐसा है नागपुर की नई पिच का मिजाज़

वीसीए स्टेडियम की पिच भले ही पिछले दो साल से भले ही सर्वश्रेष्ठ पिचों में शुमार नहीं होती रही हो लेकिन क्यूरेटर प्रवीण हिंगणिकर का कहना है कि नई पिच पर रोमांचक क्रिकेट की सौगात देखने को मिलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे चार साल पहले खेला गया था जिसमें मेज़बान टीम ने 350 रन के लक्ष्य का पीछा किया था. पहले इस पिच पर काफी रन बनते थे लेकिन बाद में यह धीमी होती चली गई. दो साल पहले आईसीसी ने इस पिच को खराब रेटिंग दी थी जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन के भीतर हरा दिया था. पिछले साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यहां 79 रन पर आउट हो गई थी. पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच यहां आठ महीने पहले खेला गया था लेकिन इसमें भी काफी रन नहीं बने. हिंगणिकर ने कहा, "वह सब अतीत की बात है. हम अपनी खोई लय हासिल कर लेंगे." उन्होंने कहा, "उछाल ज़्यादा नहीं होगा लेकिन गेंदबाज़ों को उछाल मिलेगा. यह अच्छी पिच होगी और दर्शकों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी. इस पर पहले से ज़्यादा रन बनेंगे." उन्होंने कहा कि पिच को लेकर पिछली आलोचना को देखते हुए उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, "यह अच्छा मैदान था और पिच भी 2015 तक उम्दा थी लेकिन उसके बाद से खराब होती चली गई. हमने मार्च में पिच बदल दी है और इस बार इसका मिजाज़ अलग होगा." उन्होंने कहा, "हमने इसकी मिट्टी पूरी तरह से बदल दी है. अब इस पर अच्छी स्थानीय मिट्टी है." ये भी पढ़ें: आखिरी मुकाबला आज, क्या जीत के साथ सीरीज़ ख़त्म कर पाएगा भारत आखिरी वनडे से पहले उमेश यादव ने दिए ये 4 बड़े बयान . Tags: ,