महासुदर्शन काढ़ा के फायदे

  1. Bamboo's leaf health benefits : बांस की पत्तियों में छिपे हैं कई गुण, डायबिटीज से लेकर स्किन की इन परेशानियों को कर सकता है दूर
  2. जामुन के पत्तों से बने चूर्ण खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे
  3. Herbs For Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए संजीवनी है ये बेल, खाते ही कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर, मिलेंगे और भी फायदे
  4. Bay Leaves Medicinal Value
  5. कफ कुठार रस के फायदे नुकसान
  6. How Basil Leaf Is Beneficial For Health Know Its Amazing Benefits


Download: महासुदर्शन काढ़ा के फायदे
Size: 26.11 MB

Bamboo's leaf health benefits : बांस की पत्तियों में छिपे हैं कई गुण, डायबिटीज से लेकर स्किन की इन परेशानियों को कर सकता है दूर

1/6 • • • • • बांस की पत्तियों के फायदे और सेवन का तरीका Bamboo's leaf health benefits : बांस की पैदावर भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में होती है। इसका प्रयोग कई तरह से किया जाता है। आज भी गांव के कई घरों की छत बांस की लकड़ियों से ही तैयार किए जाते हैं। बांस की लकड़ियों का प्रयोग दातून से लेकर कागज तैयार करने के लिए होता है, लेकिन क्या आप बांस की पत्तियों से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? जी हां, बांस की पत्तियां आपकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर कर सकता है। इससे बढ़ते मोटापे से लेकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, बांस की पत्तियों का प्रयोग आप स्किन केयर के रूप में भी कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको बांस की पत्तियों से स्वास्थ्य को होने वाले कुछ अनेकों लाभ के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं बांस की पत्तियों से स्वास्थ्य को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं? 2/6 • • • • • बांस की पत्तियों से फील करेंगे तरोजाता - Will Feel Refreshed With Bamboo Leaves बांस की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से आप काफी रिफ्रेश फील करेंगे। इसमें कैफीन की मात्रा न के बराबर होती है। चाय की खुशबू को और अधिक बढ़ाने के लिए आप इसमें नींबू, जैस्मीन की पत्तियां या फिर पुदीने की पत्तियों को मिक्स कर सकते हैं। सूखे बांस के पत्तों का काढ़ा आपको पूरे दिन रिफ्रेश रख सकता है। Also Read - 3/6 • • • • • नाखूनों और बालों को करे मजबूत - Bamboo Leaves To Strengthen Nails And Hair बांस के पत्ते नाखूनों और बालों को मजबूत बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, इसकी पत्तियों में बांस के पत्तों के मिश्रण में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट यौगिक होते हैं, जो शरीर में टि...

जामुन के पत्तों से बने चूर्ण खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

जामुन के साथ-साथ जामुन के पत्तों का सेवन भी सेहत को लाभ पहुंचाता है। क्योंकि जामुन के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। जामुन के पत्तों का सेवन वैसे तो आप कई तरीकों से कर सकते हैं, लेकिन अगर आप जामुन के पत्तों से बने चूर्ण का सेवन करते हैं, तो यह ज्यादा गुणकारी होते हैं। जामुन के पत्तों से बने चूर्ण का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, साथ ही इसके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। क्योंकि जामुन के पत्ते एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर होते हैं, जो आपको कई रोगों से बचाने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं जामुन के पत्तों से बने चूर्ण खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं। डायबिटीज में फायदेमंद डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए जामुन के पत्तों से बने चूर्ण का सेवन फायदेमंद होता है। क्योंकि जामुन के पत्तों में मौजूद एंटी डायबिटीक गुण ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। पाचन में करे सुधार जामुन के पत्तों से बने चूर्ण का सेवन पाचन (Digestion) स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें मौजूद तत्व पाचन क्रिया में सुधार करते हैं और पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। मुंह के छाले में फायदेमंद अगर आप मुंह में छाले (Mouth Ulcer) की समस्या से परेशान हैं, तो आपको जामुन के पत्तों से बने चूर्ण का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इसमें मौजूद एंटी बायोटिक गुण छाले की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। ह्दय के लिए फायदेमंद ह्दय (heart) स्वास्थ्य के लिए जामुन के पत्तों से बने चूर्ण का सेवन फायदेमंद होता है। क्योंकि जामुन के पत्तों में मौजूद गुण ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं, जिससे ह्द...

Herbs For Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए संजीवनी है ये बेल, खाते ही कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर, मिलेंगे और भी फायदे

डीएनए हिंदी: (Ayurvedic Herbs Benefits For Diabetes) डायबिटीज उन घातक बीमारियों में से एक है, जो शरीर में एक बार पनपने के बाद कभी खत्म नहीं होती. इसके मरीज को जिंदगी भर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए अपने खानपान से लेकर लाइफस्टाइल का पूरी तरह से ध्यान रखना पड़ता है. थोड़ा भी गलत खानपान या मेहनत ब्लड शुगर को बढ़ा देती है. ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए मरीज लगातार दवाईयां खाते हैं. अगर आप इन दवाईयों से बचना चाहते हैं तो आयुर्वेद का सहारा ले सकते हैं. इसमें झाड़ियों में दिखने वाली अमरबेल ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है. इसका नियमित सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इतना ही नहीं इसके खाते ही कब्ज से लेकर सूजन और दस्त जैसी समस्याएं भी खत्म हो जाती है. आइए जानते हैं अमरबेल के फायदे... World Brain Tumor Day: सिरदर्द, उल्टी के साथ धुंधलापन जैसे लक्षण हैं इस जानलेवा बीमारी के संकेत, इग्नोर करने पर हो सकती है मौत डायबिटीज के मरीजों के लिए है संजीवनी झाड़ियों में दिखने वाली पीले रंग की अमरबेल में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने की क्षमता है. डायबिटीज मरीजों के लिए इसका नियमित सेवन बेहद फायदेमंद है. यह खून में शुगर की अधिक मात्रा को सोख लेती है. इसे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. इसे डायबिटीज मरीजों की जान से बड़ा खतरा टल सकता है. अंडकोष की सूजन के लिए भी है बेहतर अमरबेल का बना काढ़ा पुरुषों के अंडकोष में होने वाली सूजन को से निजात दिला सकता है. इसके लिए हर दिन आप सुबह काढ़े के भाप से अपने अंडकोष की सिकराई करें. इसे अंडकोष की सूजन कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी. परेशानी में आराम मिलेगा. Potassium Deficiency : नसों से लेकर दिल को बीमार कर देती है इस विटामिन की कमी...

Bay Leaves Medicinal Value

Bay leaf benefits : तेज पत्ता एक ऐसा मसाला है, जिसे सब्जी में अगर डाल दिया जाए तो उसका स्वाद दोगुना हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके औषधीय गुणों (Ayurvedic tips) के बारे में, अगर आपका जवाब नहीं है तो फिर आज पता चल जाएगा और यह कैसे आपके शरीर पर काम करेगा उसके बारे में. इसमें पोटेशियम (potassium), कॉपर, मैग्नीज, जिंक, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम (magnesium) जैसे अहम न्यूट्रिएंट्स (nutrients) होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं. इसके अलावा आप तेज पत्ते के पानी में एक छोटी कॉटन टॉवल को भिगोकर सीने पर रखें इससे आपको बहुत राहत मिलेगी. अरोमा थेरेपी में भी तेजपत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. यह शरीर को आराम देने का काम करता है. • वहीं, टाइप 2 डायबिटीज में यह पत्ते बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं. इसके सेवन से ब्लड में खराब कोलेस्ट्रॉल, ग्लूकोज और ट्राइग्लिसराइड का लेवल कम हो जाता है. इस पत्ती को पीसकर पाउडर बना लीजिए और एक महीने तक पानी के साथ सेवन करिए. • यह पत्ती संक्रमण से भी बचाने में मदद करती है. सर्दी जुकाम में इसका काढ़ा पीने से बहुत आराम मिलता है. तो अब से आप इसको पीना शुरू कर दीजिए फिर देखिए इसका कमाल. अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 'गदर' की स्क्रीनिंग में सनी देओल अपने बेटे राजवीर देओल के साथ पहुंचे

कफ कुठार रस के फायदे नुकसान

कफ कुठार रस पूर्णतया आयुर्वेदिक औषधि है जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है, यह कफ तथा कफ जन्य रोगों को नष्ट करने की एक उत्तम औषधि है। छाती में कफ संचय होकर खांसी उत्पन्न हो गई हो या खांसी के साथ कफ निकलता हो, कफ विशेष प्रकुपित होकर खांसी उत्पन्न कर देता है। साथ में ज्वर और खांसी के साथ भी कफ निकलता है। इसके अलावा आवाज में भारीपन, पसीना तथा नींद ज्यादा आना, भूख की कमी, शरीर में आलस्य बने रहना, खांसी का वेग बढ़ने के साथ-साथ छाती में दर्द होना इन अवस्थाओं में भी कफ कुठार रस का सेवन करना अत्यंत गुणकारी है। और पढ़ें- कफ कुठार रस बिना डॉक्टर की पर्ची के बाजार में मिलने वाली एक आयुर्वेदिक औषधि है। यह छाती में जमा कफ को बाहर निकालने में प्रयोग की जाने वाली औषधियों में सर्वोत्तम मानी जाती है। इसके अलावा भी इसके सेवन से अनेकों बीमारियों का इलाज होता है।आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली बहुत सी कंपनियां इसका निर्माण करती हैं। जैसे- वैद्यनाथ, धूतपापेश्वर, पतंजलि आदि। तो आइए जानते हैं कफ कुठार रस के फायदे, गुण और उपयोग तथा सेवन विधि के बारे में | kafkuthar ras benefits in Hindi Table of Contents • • • • • कफ कुठार रस के मुख्य घटक| kafkuthar ras ke mukhya ghatak र. रा. सु. और पढ़ें- baidyanath kafkuthar ras uses in hindi कफ कुठार रस के फायदे, गुण और उपयोग | kafkuthar ras benefits Hindi छाती में कफ जमा होकर खांसी उत्पन्न हो गई हो या खांसी के साथ कफ कम निकलता हो, छाती पर बोझ सा मालूम होता हो तथा खांसने पर छाती में दर्द हो, सांस लेने में कष्ट हो, ऐसी दशा में कफ को पिघलाकर बाहर निकालने के लिए कफ कुठार रस का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें लौह भस्म और अभ्रक भस्म होने से कफ पिघल कर बाहर निकल जा...

How Basil Leaf Is Beneficial For Health Know Its Amazing Benefits

बेसिल यानी तुलसी का इस्तेमाल भारत में सदियों से किया जा रहा है. भारत के अधिकांश घरों में इसके पौधे जरूर मिलेंगे. अच्छी सेहत से लेके चाय का स्वाद बढ़ाने तक में हम तुलसी का इस्तेमाल करते हैं. भारत के ऋषियों को लाखों साल पहले से तुलसी के औषधीय गुणों का ज्ञान था, इसलिए इसको रोज प्रयोग करने की इतनी प्रमुखता दी गई है. आयुर्वेद में तुलसी के फायदे के बारे में विस्तार में बताया गया है. बेसिल की पत्तियां कई औषधीय गुणों का खजाना होती है इसमें लगभग 26 प्रकार के मिनिरल्स पाए जाते हैं इसी कारण से इसे खाना सेहत के लिए बेहतर माना जाता है. आइए जानते हैं बेसिल के फायदों के बारे में. क्या है बेसिल? बेसिल एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है जिसमें विटामिन और खानिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर इस औषधीय पौधे को प्रत्यक्ष देवी कहा गया है क्योंकि इससे ज्यादा उपयोगी औषधि मनुष्य जाति के लिए दूसरी कोई नहीं है. तुलसी के धार्मिक महत्व के कारण हर-घर आगंन में इसके पौधे लगाए जाते हैं. तुलसी की कई प्रजातियां मिलती हैं. जिनमें श्वेत व कृष्ण प्रमुख हैं. इन्हें राम तुलसी और कृष्ण तुलसी भी कहा जाता है. बेसिल के फायदे बेसिल विटामिन का एक बेहतरीन सोर्स है और इसके अलावा इसमें आयरन,कैल्शियम और विटामिन-A भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी असरदार होते हैं. बेसिल के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी, स्किन शाइनी और बालों की ग्रोथ अच्छी होता है. बेसिल के तेल का इस्तेमाल एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल के रूप में भी किया जाता है. इसकी ऑक्सिडेटिंग प्रॉपर्टी आर्थराइटिस से पीड़ित व्यक्ति के लिए फायदेमंद होती है और आप भी बेसिल को अपने किचन का हिस्सा बन...