वीवो प्रो कबड्डी 2022 आज का मैच?

  1. प्रो कबड्डी लीग 2021
  2. WTC Final में कोहली ने जगाई भारत की उम्मीद, ऐसा किया तो तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड
  3. Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas vivo Pro Kabaddi League PKL 9 2022 Bengaluru Bulls Survive Late Thalaivas Surge To Win
  4. Pro Kabaddi League Kis Channel Par Aayega


Download: वीवो प्रो कबड्डी 2022 आज का मैच?
Size: 55.49 MB

प्रो कबड्डी लीग 2021

January 08, 2022 | 10:45 pm 1 मिनट में पढ़ें यू मुंबा बनाम तेलुगू टाइटंस आज रात के आखिरी मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को मात दी है। दिल्ली ने यूपी को 37-33 से हराया यूपी बनाम दिल्ली मुकाबले के पहले हाफ में यूपी ने पांच अंकों की बढ़त हासिल की थी। पहले हाफ में दूसरी ओर परदीप नरवाल ने पहले हाफ में सात प्वाइंट लिए थे। नवीन ने दूसरे हाफ में 15 प्वाइंट लिए तो वहीं परदीप केवल दो ही प्वाइंट ले सके और दिल्ली ने मैच अपने नाम किया। नवीन ने लगाया इस सीजन का लगातार सातवां सुपर-10 पहले हाफ में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद नवीन ने दूसरे हाफ में दमदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का अपना लगातार सातवां सुपर-10 लगाया। नवीन के करियर में कुल 37 सुपर-10 हो चुके हैं। मुंबा ने टाइटंस को 48-38 से हराया मुंबा बनाम टाइटंस मुकाबले में पूरी तरह से मुंबा का दबदबा रहा। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबा ने 15 प्वाइंट्स की बढ़त ले रखी थी। पहले हाफ में ही टाइटंस दो बार ऑल आउट हो चुकी थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी टाइटंस एक बार ऑल आउट हुई और मुंबा को जीत की महक आने लगी थी। टाइटंस ने वापसी की कोशिश की थी, लेकिन मुंबा की बड़ी बढ़त को काट नहीं सके। अभिषेक ने लगाया सीजन का तीसरा सुपर-10 पहले हाफ में छह प्वाइंट लेने वाले अभिषेक ने दूसरे हाफ में भी सात प्वाइंट लिए और इस सीजन का अपना तीसरा सुपर-10 लगाया। टाइटंस के लिए गल्ला राजू ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट हासिल किए। पटना ने गुजरात को 27-26 से हराया गुजरात बनाम पटना मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना के पास दो प्वाइंट्स की बढ़त थी। दोनों टीमों के पास समान रेड और टैकल प्वाइंट थे, लेकिन गुजरात को ऑल आउट होने के कारण दो अंक का नुकसान झेलन...

WTC Final में कोहली ने जगाई भारत की उम्मीद, ऐसा किया तो तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड (The Oval Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। आज इस टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और भारत (IND vs AUS) के लिहाज से यह बहुत अहम दिन होने वाला है। भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की हार को टालने का दारोमदार टीम के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड पर होगी। वहीं, दूसरी और भारत विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे से उम्मीद लगाए होगा। विराट कोहली ने चौथे दिन शानदार पारी खेली और नाबाद लौटे। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने 3 शीर्ष बल्लेबाज जल्दी ही गंवा दिए। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने पारी को संभाला। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी का जमकर सामना किया और एक छोर बचाए रखा, जबकि दूसरी और रहाणे ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए और कोहली का साथ दिया। कोहली और रहाणे के बीच चौथे दिन 71 रनों की साझेदारी हुई। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने पूरे किए 2000 रन विराट कोहली चौथे दिन 44 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले। इस पारी के दौरान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन का रिकॅार्ड तोड़ने से कोहली 5 रन दूर विराट कोहली के पास अब सचिन का रिकॅार्ड तोड़ने पर हैं। सचिन का ये रिकॉर्ड है ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट ( ICC knock out Tournaments ) मैचों में भारत के लि...

Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas vivo Pro Kabaddi League PKL 9 2022 Bengaluru Bulls Survive Late Thalaivas Surge To Win

Pro Kabaddi league 2022: बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के सीजन के 77वें मैच में तमिल थलाइवाज को 40-34 के अंतर से हरा दिया. सदर्न डार्बी में थलाइवाज को दूसरी बार हराकर बुल्स टेबल टॉपर बन गए हैं. बुल्स की जीत के हीरो रहे भरत (14) और सौरव नांदल (5), जिन्होंने थलाइवाज के स्टार रेडर नरेंदर (10) को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. साथ ही बुल्स के डिफेंस ने 12 टैकल प्वांट्स के साथ प्रभावित किया. थलाइवाज को इस सीजन की छठी हार मिली. पांच मिनट के भीतर ही बुल्स ने थलाइवाज को ऑल आउट की ओर धकेला और फिर उसे अंजाम देकर 9-3 की लीड ले ली. थलाइवाज हालांकि शुरुआत में 2-0 से आगे थे. रेड में जहां भरत बुल्स को लगातार अंक दिला रहे थे वहीं डिफेंस में सौरव कहर बरपा रहे थे. ब्रेक के बाद भरत ने अपनी सातवीं कामयाबी हासिल की जबकि सौरव ने चौथी कामयाबी के साथ टीम को 13-5 से आगे कर दिया. भरत जहां थलाइवाज के डिफेंस को गलतियां करने को बाध्य कर रहा थे वहीं अजिंक्य के खिलाफ बुल्स का डिफेंस गलतियां कर रहा था. थलाइवाज ने वापसी के संकेत देते हुए स्कोर 8-14 कर दिया. डू ओर डाई रेड पर बुल्स के डिफेंस ने नरेंदर के खिलाफ दो अंक लुटा फासला 4 कर दिया. नरेंडर अगली डू ओर डाई रेड पर भी अंक लेकर गए. फिर थलाइवाज के डिफेंस ने डू ओर डाई पर भरत को लपक लिया. बुल्स ने भरत को नहीं दिया कोई मौका नरेंदर ने अगली रेड पर भी अंक लेकर बुल्स को आलआउट की ओर धकेला और फिर विकास को लपक 16-15 की लीड ले ली. थलाइवाज ने जलद ही 4 की लीड ले ली लेकिन नीरज ने हाफ टाइम से पहले की अंतिम रेड पर तीन अंक लेकर स्कोर 18-19 कर दिया. थलाइवाज के डिफेंस ने भरत को...

Pro Kabaddi League Kis Channel Par Aayega

Pro Kabaddi 2022 Kis Channel Par Aayega | PKL Live Kis Channel Par Aayega | प्रो कबड्डी लीग लाइव किस चैनल पर आएगा क्या आप कबड्डी के बहुत बड़े फैन है और जानना चाहते हैं कि फ्री में Pro Kabaddi League Live Kis Channel Par Aayega – प्रो कबड्डी मैच किस चैनल पर आएगा? फिर आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में हम पूरी विस्तार से जानेंगे कि प्रो कबड्डी लीग किस चैनल पर देगा? इसलिए Pro Kabaddi League 2022 Live Streaming के बारे में हर जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। Pro Kabaddi League 2022 की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो चुका है। पूरे कबड्डी फैंस के बीच खुशी का माहौल है। पूरी दुनिया के सबसे बड़े कबड्डी लीग का भव्य आयोजन एक बार फिर से दर्शकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए तैयार है। इस बार का प्रो कबड्डी लीग कई मायनों में इतिहास रच रहा है। एक तरफ जहां तमिल थलाईवाज पवन शेरावत कबड्डी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं तो दूसरी तरफ 2019 के बाद दर्शक पहली बार स्टेडियम में जाकर प्रो कबड्डी लाइव मैच देख सकेंगे। कोरोना के बाद पहली बार दर्शकों को मैदान में जाकर Pro Kabaddi League देखने की अनुमति मिल गई है। साथ ही इस बार हमें कई विदेशी खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलने वाला है। इसलिए कबड्डी फैंस के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन आपको भी पता है कि पूरे सभी कबड्डी फैंस स्टेडियम में जाकर Live Pro Kabaddi Match नहीं देख सकते हैं। इसलिए ज्यादातर कबड्डी फैंस या तो मोबाइल पर या टीवी पर ही देखते हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों को पता नहीं है कि इस बार का • • • Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Vivo Pro Kabaddi Kis Channel Par Aayega | प्रो कबड्डी किस च...