वनप्लस फोन कितने का है

  1. वनप्लस 9 प्रो 8 जीबी रैम वाला खूबसूरत स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स व कीमत
  2. वनप्लस
  3. चुपके से लॉन्च हुआ OnePlus का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग
  4. मस्त होगा OnePlus Nord 3 का डिजाईन, लॉन्च से पहले ही लीक हुई फोन की ऑफिशियल ईमेज, देखें पहली झलक
  5. वनप्लस ला रहा है 150W Fast Charging वाला फोन, OnePlus 11RT नाम के साथ हो सकता है लॉन्च
  6. वनप्लस 5 है सबसे दमदार फोन, खरीदना चाहते हैं तो पढ़ लें इसकी खासियतें
  7. Oneplus Phones Under 50000: ये हैं क्लासी दिखने वाले वनप्लस फ़ोन्स कैमरा स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स है जबरदस्त
  8. बेस्ट वनप्लस मोबाइल रेट लिस्ट [2023]


Download: वनप्लस फोन कितने का है
Size: 44.71 MB

वनप्लस 9 प्रो 8 जीबी रैम वाला खूबसूरत स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स व कीमत

वनप्लस हमेशा फ्लैगशिप सीरीज़ जारी करने के लिए जाना जाता है। वनप्लस ने स्वीडिश कैमरा टेक दिग्गज हैसलब्लैड के साथ पार्टनरशिप की, जो नासा अपोलो मिशन में चंद्रमा की लैंडिंग को कैप्चर करने के लिए फेमस है। रियर कैमरे पर बिल्कुल नए सेंसर और एक सुपरफास्ट वायरलेस फास्ट चार्जिंग कुछ ऐसे हॉलमार्क हैं जिन्हें वनप्लस ने अपने नए वनप्लस 9 प्रो 5 जी के साथ सेट किया है। भारत में वनप्लस 9 प्रो की कीमत 64,999 से शुरू होती है। यह मोबाइल क्वालकॉम एसएम8350 स्नैपड्रैगन 888 (5 एनएम) प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (यूएफएस 3.1) स्टोरेज के साथ एक अच्छा फोन है। डिज़ाइन और डिस्प्ले वनप्लस 9 प्रो का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और वजन लगभग 197 ग्राम है। यह मोबाइल एंड्रॉयड ओएस, वी11 पर चलता है और इसका रेज़ल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। इसका डाइमेंशन 163.2 एमएम, 8.7 एमएम, 73.6 एमएम है। डिस्प्ले के मामले में वनप्लस ने शानदार काम किया है। वनप्लस 9 प्रो 5जी 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें क्यूएचडी+ रिज़ॉल्यूशन और एचडीआर 10+ सर्टिफिकेशन और एक वैरिएबल 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट है। कुछ ऐप्स 60 हर्टज़ रिफ्रेश रेट का उपयोग कर सकते हैं, जबकि अन्य 90 से 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन सबसे खास बात यह है कि कुछ एएए गेम्स हाइपर टच विकल्प का उपयोग करते हुए 360 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तक का लाभ उठा सकते हैं। आपको एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो बहुत ही सेंसटिव है। फोन को पकड़ते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर तक पहुंचने में आपको कुछ फिंगर एक्रोबेटिक्स करने होंगे। आपको एक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है। वनप्लस 9 प्रो मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक कलर्स में आता है। परफॉरमेंस...

वनप्लस

• العربية • تۆرکجه • Български • বাংলা • Català • Čeština • Cymraeg • Dansk • Deutsch • Ελληνικά • English • Español • فارسی • Suomi • Français • עברית • Հայերեն • Bahasa Indonesia • Italiano • 日本語 • ಕನ್ನಡ • 한국어 • മലയാളം • मराठी • မြန်မာဘာသာ • नेपाली • Nederlands • Norsk bokmål • Polski • Português • Runa Simi • Русский • Саха тыла • Simple English • Slovenčina • Svenska • Türkçe • Українська • Vèneto • Tiếng Việt • 中文 • 粵語

चुपके से लॉन्च हुआ OnePlus का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग

वनप्लस नॉर्ड 20 SE को कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दिया है, जिसे अब तक का सबसे सस्ता वनप्लस फोन कहा जा रहा है. ये स्मार्टफोन Oppo A77 4G के जैसे फीचर्स के साथ आता है. OnePlus Nord 20 SE को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. OnePlus ने इस हफ्ते नया फोन वनप्लस 10T लॉन्च किया है, और अब सामने आया है कि कंपनी ने चुपके से एक और नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 20 SE को लॉन्च कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड 20 SE को फिलहाल सिर्फ US में लॉन्च किया गया है. वहां स्मार्टफोन की कीमत 199 डॉलर (लगभग 15,700 रुपये) है, जो इसे दुनिया भर में सबसे किफायती वनप्लस डिवाइस बनाता है. OnePlus Nord 20 SE में 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे वाटर-ड्रॉप नॉच के साथ लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 चिपसेट से लैस है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ जोड़ा गया है. OnePlus Nord 20 SE को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है. पावर के लिए OnePlus Nord 20 SE में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है. देखा जाए तो ये स्मार्टफोन Oppo A77 4G के जैसे फीचर्स के साथ आता है. ओप्पो के इस फोन को भारत में 15,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. OnePlus 10T है लेटेस्ट वनप्लस फोन इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. यह sRGB कलर गैमट ​​​​को सपोर्ट करता है, इसमें 10-बिट कलर डेप्थ है, और यह HDR...

मस्त होगा OnePlus Nord 3 का डिजाईन, लॉन्च से पहले ही लीक हुई फोन की ऑफिशियल ईमेज, देखें पहली झलक

Highlights • फोटो चीन से लीक हुई हैं। • फोन दो रंगों में सामने आया है। • यह ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। OnePlus Nord 3 के चर्चे हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कंपनी अभी इस फोन को लेकर चुप्पी साधे हुए है लेकिन विभिन्न लीक्स में इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस से जुड़ी जानकारी आती जा रही है। इसी कड़ी में अब वनप्लस नोर्ड 3 की ऑफिशियल फोटोज़ भी लीक हो गई है जिनसे फोन की लुक और डिजाईन डिटेल्स भी सामने आ गई है। वनप्लस नोर्ड 3 5जी का लुक और डिजाईन (लीक फोटो) • Punch-Hole Screen • Bezel-less Design • Dual LED Flesh • Alert Slider • Black/Green Colors फ्रंट पैनल: वनप्लस नोर्ड 3 को पंच-होल डिस्प्ले पर बना दिखाया गया हैं। सेल्फी कैमरे से लैस यह होगा स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में स्थित है जिसे बॉडी ऐज से हल्का दूर प्लेस किया गया है। यह फोन डिस्प्ले पूरी तरह से बेजल लेस हैं जिसके चारों ओर मामूली से ऐज ​नज़र आ रहे हैं। बैक पैनल: फोटोज़ में यह वनप्लस फोन मैट फिनिश वाला दिखाई दे रहा है। ​ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर मौजूद है। यहां दो बड़े रिंग दिए गए हैं जिनमें एक रिंग में सिंगल सेंसर तथा दूसरे रिंग में दो सेंसर फिट हैं। इन दोनों कैमरा रिंग के साईड में एक-एक एलईडी फ्लैश दी गई है। पैनल पूरी तरह से सपाट है तथा बीच में OnePlus का लोगो लगाया गया है। साईड पैनल: OnePlus Nord 3 के टॉप ऐज पर माइक्रोफोन के साथ स्पीकर और आईआर ब्लास्टर भी नज़र आ रहा है। वहीं नीचे की ओर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही सिम स्लॉट और स्पीकर लगाया गया है। फोन के राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है तथा लेफ्ट पैनल पर पावर बटन मौजूद है। मजे की बात है कि यहां अलर्ट स्लाइडर भी नज़र आ रहा है। वनप्लस नोर्ड 3 5जी स...

वनप्लस ला रहा है 150W Fast Charging वाला फोन, OnePlus 11RT नाम के साथ हो सकता है लॉन्च

Highlights • चीन में इसका नाम OnePlus Ace 2 Pro हो सकता है। • फोन की स्पेसिफिकेशन्स चाइनीज रिपोर्ट में सामने आई है। • इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वनप्लस से जुड़ी खबर आ रही है कि कंपनी एक नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जो 150वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होकर आएगा। इस फोन का नाम OnePlus Ace 2 Pro बताया जा रहा है जो ग्लोबल मार्केट में OnePlus 11RT नाम के साथ लॉन्च हो सकता है। आगे आप इसी फोन की डिटेल पढ़ेंगे। OnePlus Ace 2 वनप्लस फोन स्पेसिफिकेशन्स (लीक)• Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 • 150W Fast Charging • 1.5K curved display • 50MP IMX890 Camera • 5,000mAh Battery प्रोसेसर : OnePlus Ace 2 Pro/OnePlus 11RT से जुड़ी यह खबर चीनी वेबसाइट आईटी होम के जरिये सामने आई है जहां दावा किया गया है कि यह वनप्लस फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। गेमिंग : यह वनप्लस फोन फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री लेगा जो गेमिंग के लिए भी खास होगा। लीक जानकारी के अनुसार इसमें VC heat dissipation technology का इस्तेमाल किया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग : रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस का यह आगामी स्मार्टफोन 150वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ एंट्री ले सकता है। स्क्रीन : लीक्स में फोन का स्क्रीन साईज़ तो सामने नहीं आया है लेकिन यह जरूर कहा गया है कि इसमें 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जाएगी जो कर्व्ड डिजाईन पर बनी होगी। इसमें हाई फ्रिक्वेंसी पीडब्ल्यूएम डिमिंग भी दिए जाने की बात कही जा रही है। कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक यह फोन 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स890 प्राइमरी बैक से...

वनप्लस 5 है सबसे दमदार फोन, खरीदना चाहते हैं तो पढ़ लें इसकी खासियतें

वनप्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च कर दिया है. इसमें रैपिड चार्जिंग, पावरफुल डुअल कैमरा और फास्ट प्रोसेसर है. यह वनप्लस कंपनी का छठा स्मार्टफोन है. इससे पहले वनप्लस 3T यूजर्स के अवेलेबल था. चूंकि, कुछ एशियन देशों में 'चार' नंबर को अशुभ माना जाता है, इसलिए कंपनी ने 3T के बाद सीधे 5 लॉन्च किया है. आइए जानते हैं वनप्लस 5 के खास फीचर्स के बारे में... डैश चार्जिंग फास्ट चार्जिंग और लंबी बैटरी लाइफ वनप्लस का प्लस प्वाइंट है. इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 'डैश चार्जिंग' इस्तेमाल की गई है. कंपनी का दावा है कि सिर्फ आधे घंटे चार्ज करके फोन को पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. सिंगल चार्ज के बाद फोन को 36 घंटे का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक, फोन को यूज करते हुए भी चार्ज किया जा सकेगा और इस दौरान ओवरहीटिंग भी नहीं होगी. डुअल कैमरा वनप्लस 5 में 16/20MP का डुअल रियर कैमरा है. कंपनी के मुताबिक, इसके कैमरा में आईफोन 7 और हुवावे P10 वाली टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है. यह अब तक का सबसे ज्यादा रेजॉल्यूशन देगा. प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए इसमें 'बोके इफेक्ट' दिया गया है, जिससे यूजर्स ऑब्जेक्ट को शार्प और बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं. Powerful photos tell powerful stories. — Pete Lau (@petelau2007) ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम वनप्लस अपने स्मार्टफोन में ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करता है, जो गूगल के एंड्रॉएड 7.1 पर बेस्ड है. ई-रीडर की तर्ज पर वनप्लस 5 में ग्रे-स्केल रीडिंग मोड दिया गया है. इसमें एक्सपेंडेड स्क्रीनशॉट फीचर भी है. यानी आप किसी वेबपेज या पूरे आर्टिकल का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इसके अलावा फोन में ऑटोमेटिक नाइट मोड, नया ऑफ-स्क्रीन जेस्चर और गेमिंग...

Oneplus Phones Under 50000: ये हैं क्लासी दिखने वाले वनप्लस फ़ोन्स कैमरा स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स है जबरदस्त

Oneplus Phones Under 50000: आप बढ़िया क्वॉलिटी वाला कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहती हैं? लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहती तो वनप्लस का स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। वनपल्स के ज्यादातर मोबाइल फोनआपको बाजार में 50 हजार रुपये से कम दाम में मिल जाएंगे। ये स्मार्टफोन बढ़िया कैमरा स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आते हैं। इनकी खास बात है कि ये लॉन्ग टाइम ड्यूरेबल भी हैं। अच्छी कैमरा क्वालिटी वाले वनप्लस फ़ोन्स को अपना बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा। जाहिर है कि वनप्लस अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी की वजह से पूरे विश्व में नाम कमा रहा है। इस Smartphone की मदद से कमाल का फोटो और वीडियो शूट किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन लुक और डिजाइन में भी प्रीमियम हैं। इनकी बैटरी भी ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस देती है। वनप्लस के स्मार्टफोन को गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये Oneplus Phones Under 50000: शानदार फीचर्स वाले फोन को अपना बनाएं वनप्लस के इस Smartphone में 50MP का मेन कैमरा है, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच की है, जो 120 Hz Super Fluid AMOLED की फीचर्स के साथ आता है। इसकी रिजॉल्यूशन 2772 X 1240 पिक्सल की है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो यह फोन OxygenOS based on Android 13 पर रन करता है। यह स्मार्टफोन 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: यह 6.43 इंच की IPS LCD डिस्प्ले वाला Oneplus Phone है। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड Oxyg...

बेस्ट वनप्लस मोबाइल रेट लिस्ट [2023]

वनप्लस मोबाइल फोन देश में सबसे अच्छे फ्लैगशिप मोबाइल फोन में से एक है. स्नैपड्रैगन क्वालकॉम द्वारा संचालित ये स्मार्ट फोन न केवल तेज गति से बिना रूके काम करते हैं, साथ ही इनमें कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स भी दी गई हैं. यह ब्रांड यूजर को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का एक नया और अदभुत अनुभव प्रदान करता है. यदि आप वनप्लस के नए फोन मॉडल की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं. हमने वनप्लस मोबाइल की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें वनप्लस के हर कैटेगरी के लेटेस्ट मोबाइल फोन को शामिल किया है. ये सभी न केवल पॉपुलर हैं, अपनी कैटेगरी में बेस्ट मोबाइल हैं. इस लिस्ट में न केवल बाजार में उपलब्ध वनप्लस मोबाइल की जानकारी है, बल्कि आप इस लिस्ट के माध्यम से वनप्लस मोबाइल प्राइस लिस्ट (Oneplus Mobile Price List-2023) की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वनप्लस मोबाइल सूची की शुरूआत करते हैं वनप्लस के सबसे लेटेस्ट फोन के साथ, जो वनप्लस 9 प्रो है. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच स्क्रीन और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज बढ़ाने का यहां विकल्प नहीं है, साथ ही साथ बैटरी बैकअप थोड़ा कम है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए था. हालांकि 65W फास्ट चार्जिंग इस कमी को पूरा करने में सक्षम है. ड्यूल सिम वाले इस फोन में दो नैनो सिम के स्लॉट दिए हुए हैं. 8 जीबी रैम आपको यहां मिलेगी. परफेक्ट पिक्चर के लिए रियर साइड में चार और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां मिलेगा. OnePlus Model OnePlus 9 Pro- 128GB Display 6.7-inches screen resolution 1080 x 2400 pixels internal storage 128 GB RAM 8 GB processor Qualcomm Snapdragon 888 camera Front (48+5+8+...