वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस

  1. Vi ने बिजनेस रिवाइवल के लिए 14000 करोड़ की इक्विटी का रखा प्रस्ताव, चढ़े शेयर के भाव
  2. Kore Digital IPO listing today 11 percent premium share at 201 rupees investors cheers
  3. Vodafone Idea: स्‍टॉक में तगड़ा बाउंसबैक, 3 दिन में 13 फीसदी उछला; क्यों बना F&O का टॉप गेनर?
  4. Vodafone Idea के ₹16,133 करोड़ के बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी, कंपनी में 35% हुई सरकार की हिस्सेदारी
  5. Vodafone Idea के शेयर 10% तक चढ़ने के बाद फिसले, जानिए क्या है इस जबरदस्त तेजी की वजह


Download: वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस
Size: 27.62 MB

Vi ने बिजनेस रिवाइवल के लिए 14000 करोड़ की इक्विटी का रखा प्रस्ताव, चढ़े शेयर के भाव

June 15, 2023जुलाई से भारत में यहां पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहन नहीं खरीद पाएंगे आप June 15, 2023cyclone Biparjoy: चक्रवात अम्फान से लेकर फेनी तक, बीते 10 सालों में भारत में आए घातक समुद्री चक्रवातों पर एक नजर June 15, 2023वकील अपने ग्राहकों के संदिग्ध लेन-देन की रिपोर्ट करें, इस योजना पर काम कर रही सरकार June 15, 2023200 करोड़ डॉलर के लोन के लिए बैंकों से बातचीत कर रहा रिलायंस June 15, 2023गो फर्स्ट के परिचालन पर ‘ब्रेक’ से Indigo को फायदा, मई में रिकॉर्ड मार्केट हिस्सेदारी हासिल की June 15, 2023Closing Bell: शेयर बाजार 311 अंक फिसलकर 63 हजार के नीचे आया June 15, 2023Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान में होंगे सिर्फ 4 मैच, श्रीलंका में होगा फाइनल June 15, 2023कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने हीरो मोटोकॉर्प की जांच का दिया ऑर्डर June 15, 2023Supertech Ltd 18 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाएगी June 15, 2023दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स इंडस्ट्री बनने की राह पर भारत: सर्वे कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने अपना कारोबार वापस पटरी पर लाने के लिए एक बड़ा निवेश का प्रस्ताव रखा है। खबरों के मुताबिक, कंपनी अपने बिजनेस रिवाइवल के लिए 14000 करोड़ रुपये की इक्विटी लगाने का प्रस्ताव दिया है। न्यूज साइट ईटी की एक खबर के मुताबिक, मौजूदा प्रमोटर आदित्य बिरला ग्रुप और यूके का वोडाफोन ग्रुप पीएलसी कुल राशी का आधा हिस्सा लगाएंगे। बता दें कि इस खबर के आने के बाद ही कंपनी के स्टॉक्स में तेजी दर्झ हुई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस महीने की शुरुआत में सरकार को सौंपी गई योजना के अनुसार, ABG और V...

Kore Digital IPO listing today 11 percent premium share at 201 rupees investors cheers

Kore Digital shares: कोरडिजिटल शेयरों की बुधवार को एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर शानदार शुरुआत हुई। कोर डिजिटल का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 11% से अधिक के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ। कोर डिजिटल का आईपीओ प्राइस ₹180 था और कंपनी के शेयर ₹201 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं। 2 जून से 7 जून के दौरान 18 करोड़ रुपये के कोर डिजिटल आईपीओ को 41.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एसएमई आईपीओ को ऑफर पर 10 लाख शेयरों के मुकाबले 3.94 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। क्या है IPO की डिटेल कोरे डिजिटल आईपीओ में ₹180 प्रति शेयर की निश्चित कीमत पर ₹10 प्रत्येक के 10 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया अंक शामिल था। लॉट साइज 800 शेयरों का था। इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों, रणनीतिक अधिग्रहण में निवेश और अन्य नियमित कॉर्पोरेट लागतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल थे और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार थे। कोर डिजिटल एक टेलीकम्यूनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर है जो कॉरपोरेट और टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटर्स को हाई-एंड कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस ऑफर करता है। कंपनी के प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी ने 2023 तक भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज जैसे टेलीकॉम के लिए लगभग 450 किलोमीटर का फाइबर बिछाया है।

Vodafone Idea: स्‍टॉक में तगड़ा बाउंसबैक, 3 दिन में 13 फीसदी उछला; क्यों बना F&O का टॉप गेनर?

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में बुधवार (14 जून) को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. पिछले कुछ दिनों में इस सेशन में बाउंसबैक आया है. बीते 3 ट्रेडिंग सेशन में स्‍टॉक 13 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. खबरों के चलते शेयर में एक्‍शन है. कंपनी बिजनेस को रिवाइव करने के लिए 14,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने का प्‍लान है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी के इस प्‍लान को इस बार निवेशक और ट्रेडर्स गंभीरता से ले रहे हैं. हालांकि, यह आगे यह देखना होगा कंपनी का प्‍लान कितना सफल होता है. Vodafone Idea: क्‍या है प्‍लान सरकार के टेलीकॉम रिवाइवल पैकेज के बाद प्रमोटर्स अब तक 5000 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं. फरवरी में सरकार ने प्रमोटर के और पूंजी निवेश के भरोसे पर ही कर्ज को इक्विटी में कन्वर्ट किया था. घरेलू लेंडर्स से 25,000 करोड़ रुपये का लोन जुटाने पर भी फोकस है. 🟢Vodafone Idea में जोरदार तेजी क्यों बना F&O का टॉप गेनर? 3 दिन में 13% तक भागा शेयर वोडाफोन आइडिया में तेजी क्यों?⬆️

Vodafone Idea के ₹16,133 करोड़ के बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी, कंपनी में 35% हुई सरकार की हिस्सेदारी

भारत सरकार ने कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) के 16,133 करोड़ रुपये से ज्यादा के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी. सरकार को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर, इसी कीमत पर जारी किए जाएंगे. वोडाफोन आइडिया लिमिडेट (VIL) ने शेयर बाजार को बताया कि संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) ने आज यानी 3 फरवरी, 2023 को एक आदेश पारित किया. कंपनी को ये राहत सितंबर, 2021 में सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज के तहत मिली है. कंपनी ने बताया कि इक्विटी शेयरों में तब्दील होने वाली कुल राशि 16,133,18,48,990 रुपये है. कंपनी को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1613,31,84,899 इक्विटी शेयर जारी करने का निर्देश दिया गया है. इनका इशू प्राइस भी 10 रुपये है. वीआईएल ने इससे पहले कहा था कि बकाये को इक्विटी में बदलने से सरकार को कंपनी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी. शुक्रवार को 6.89 रुपये पर बंद वोडाफोन आइडिया के शेयर बताते चलें कि इससे पहले वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा था कि ब्याज के बकाये को इक्विटी में बदलने से सरकार को इस टेलीकॉम कंपनी में करीब 35 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी मिल जाएगी. शुक्रवार को बीएसई में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर 6.89 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन की तुलना में 1.03 प्रतिशत ज्यादा है. बताते चलें कि कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग बाजार बंद होने के बाद आई है. पीटीआई इनपुट्स के साथ

Multi

Multi-loser Stocks: 1 लाख की पूंजी अब 1 हजार से भी कम, इन सात शेयरों ने उड़ाए होश Multi loser Stocks: पेनी स्टॉक्स से करोड़पति बनाने वाले कई स्टॉक्स के बारे में आपने सुना ही होगा। हालांकि कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं जो अर्श से फर्श पर आ गए और निवेशकों का एक लाख का निवेश एक हजार से भी नीचे आ गया। यहां ऐसे ही सात शेयरों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें एक समय काफी दमदार माना जा रहा था लेकिन निवेशकों का भारी घाटा कराया है • • • • • • Multi loser Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश से तगड़ा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। हालांकि इसमें रिस्क बहुत अधिक होता है और लगभग पूरी पूंजी गंवाने का खतरा रहता है। यहां सात ऐसे शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है जो एक समय निवेश के लिए आकर्षक दिख रहे थे लेकिन इन्होंने निवेशकों के पोर्टफोलियो तो तगड़ा झटका जिया। इन सात शेयरों- यस बैंक, सुजलॉन, फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर कंज्यूमर, वोडा-आडिया, यूनिटेक और जेपी एसोसिएट्स ने 99 फीसदी से अधिक निवेश डुबो दिया यानी कि एक लाख रुपये का निवेश 1 हजार रुपये से भी नीचे आ गया। ये अपने-अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियां हैं। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयर 20 अगस्त 2018 को इंट्रा-डे में 404 रुपये पर पहुंच गया था और दिन के आखिरी में 394 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि इस शुक्रवार 9 जून 2023 को यह 16.59 रुपये पर बंद हुआ यानी क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इसने 95.79 फीसदी पूंजी डुबोई है। इस साल यह 23 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर एक समय शानदार ऊंचाई पर थे और यह जिस सेगमेंट में था, वह प्रॉमिसिंग भी था लेकिन निवेशकों के लिए यह बुरा विकल्प साबित हुआ। इसके शेयर 9 जून 2008 को इंट्रा-ड...

Vodafone Idea के शेयर 10% तक चढ़ने के बाद फिसले, जानिए क्या है इस जबरदस्त तेजी की वजह

Vodafone Idea के शेयर 10% तक चढ़ने के बाद फिसले, जानिए क्या है इस जबरदस्त तेजी की वजह Vodafone Idea Share Price: खबर है कि बिजनेस रिवाइवल प्लान के तहत कंपनी में 14,000 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone Idea के मौजूदा प्रमोटर्स आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) और यूके की कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी कुल रकम का 50 फीसदी निवेश करेगी • • • • • • Vodafone Idea Share Price:वोडाफोन आइडिया के शेयरों के लिए 14 जून का दिन शानदार रहा। कंपनी के शेयरों में सुबह 10 फीसदी की दमदार तेजी आई। हालांकि बाद के कुछ घंटों में Vodafone Idea के शेयर फिसल गए। सुबह 11 बजे Vodafone Idea के शेयर 5.84 फीसदी तेजी के साथ 8.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि कारोबार खत्म होते होते वोडाफोन आइडिया के शेयर सिर्फ 1.95 फीसदी तेजी के साथ 7.85 रुपए पर बंद हुए। Vodafone Idea के शेयरों में तेजी की वजह एक रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस रिवाइवल प्लान के तहत कंपनी में 14,000 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone Idea के मौजूदा प्रमोटर्स आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) और यूके की कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी कुल रकम का 50 फीसदी यानि 7000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। वोडाफोन आइडिया के शेयर आज सुबह 9.98 फीसदी की तेजी के साथ 8.48 रुपए के हाई तक पहुंच गए थे। पिछले एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयर 15 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। वोडाफोन आइडिया को पटरी पर लाने के लिए 20 अप्रैल से आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला एकबार फिर वोडाफोन के बोर्ड में शामिल हो चुके हैं।