व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

  1. गुरुवार व्रत, तो जान लें व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं
  2. Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के व्रत में करना होगा कई चीजों से परहेज, इन मसालों को कर सकते हैं खाने में शामिल
  3. Janmashtami Ke Vrat Me Kya Khaye: इस व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जानें व्रत से पहले
  4. गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं
  5. व्रत में टमाटर खा सकते क्या?
  6. मंगलवार के व्रत में क्या खा सकते है
  7. व्रत में क्या क्या खा सकते है
  8. पूर्णिमा के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं
  9. जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं ?
  10. व्रत में भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन


Download: व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं
Size: 13.62 MB

गुरुवार व्रत, तो जान लें व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं

4.7/5 - (3 votes) कब से शुरू करें गुरुवार व्रत ? (when to start thursday Vrat) गुरुवार व्रत की शुरुआत किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार से करना शुभ माना जाता है. पौष महीने को छोड़कर गुरुवार के व्रत साल में कभी भी शुरू कर सकते है. जाने = ■ गुरुवार के दिन ना करें ये कार्य = ★गुरुवार के दिन ना तो बाल काटने चाहिए और ना ही शेविंग करनी चाहिए. इस दिन नाखून भी ना काटें. ★गुरुवार के दिन दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य में यात्रा नहीं करनी चाहिए. अगर आपको बहुत जरूरी काम से इन दिशाओं में जाना है तो घर से दही खाकर निकलें. ★गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा में सरसों या तिल के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस दिन सिर्फ घी का ही दीपक जलाना चाहिए. ★गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए. इस दिन पोछा लगाने से घर का ईशान कोण कमजोर होता है. ईशान कोण का संबंध घर के छोटे सदस्यों से होता है. ऐसे में इस दिन पोछा लगाने से बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. ★गुरुवार के दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ★गुरुवार के दिन ना तो कपड़े धोने चाहिए और ना ही नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. इस दिन घर से कबाड़ भी नहीं निकलना चाहिए. इससे शुभ प्रभावों में कमी आती है. ■ किन्हें रखना चाहिए गुरुवार का व्रत ★अगर आपकी शादी नहीं हो रही है या वैवाहिक जीवन में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे लोगों को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए. ★अगर आपकी कुंडली में अल्पायु है और जीवन रेखा कमजोर है तो आपको हर गुरुवार को व्रत रखना चाहिए. इससे भगवान विष्णु आपको लंबी उम्र देंगे. ■ गुरुवार व्रत, त...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के व्रत में करना होगा कई चीजों से परहेज, इन मसालों को कर सकते हैं खाने में शामिल

चैत्र नवरात्रि आने वाली है और देश भर में मां दुर्गा के भक्त इस नौ दिनों के उत्सव को बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं. नवरात्रि आमतौर पर साल में चार बार आती है- शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि, माघ गुप्त नवरात्रि और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि. हालांकि, शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि ज्यादा मनाए जाते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है और 30 मार्च को रामनवमी मनाई जाएगी. इस दौरान बहुत से लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं. व्रत के दौरान सात्विक भोजन किया जाता है और तामसिक भोजन से परहेज किया जाता है. नवरात्रि में खा सकते हैं ये चीजें आपको बता दें कि व्रत में प्याज, लहसुन, गेहूं का आटा, चावल, बैंगन, मशरूम से परहेज किया जाता है जबकि संवत के चावल, कुट्टू का आटा, राजगिरा, साबूदाना, सिंघारे का आटा, आलू, शकरकंद , लौकी, अरबी, पालक, कद्दू, लौकी, गाजर और खीरा कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें उपवास के दौरान खाने की अनुमति दी जाती है. नवरात्रि व्रत के दौरान सभी चीजों को खाने की अनुमति नहीं होती है और व्रत की थाली बहुत अलग होती है. इसी तरह बहुत से मसाले भी आप व्रत में नहीं खा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं उन मसालों के बारे में जिन्हें आप उपवास के दौरान खा सकते हैं या नहीं खा सकते हैं. नवरात्रि के दौरान इन मसालों से परहेज करें • गरम मसाला • धनिया पाउडर (धनिया) • हल्दी • हींग / हिंग) • सरसों • मेथी के बीज (मेथी के बीज) नवरात्रि में खा सकते हैं ये मसाले खा सकते हैं • जीरा पाउडर • काली मिर्च पाउडर • हरी इलायची • लौंग • दालचीनी • अजवायन • काली मिर्च के दाने • कोकम • जायफल नवरात्रि के उपवास के दौरान नियमित नमक के बजाय अपने सात्विक भोजन में सेंधा नमक डालें. त...

Janmashtami Ke Vrat Me Kya Khaye: इस व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जानें व्रत से पहले

डीएनए हिंदी: Janmashtami 2022 के दिन आपके पास गोपाला को सजाने, मंदिर की डेकोरेशन, उनका झूला बनाना और साथ में भोग बनाने का भी काम होता है, ऐसे में अगर आप व्रत रखते हैं तो आपको फुल एनर्जी की भी जरूरत होती है. इसलिए बाकी व्रत (Janmashtami Vrat) की तरह इसमें भी आप फलाहार कर सकती हैं. दो वक्त फलाहार और तरल पदार्थों का सेवन कर सकते हैं, जैसे फल, बादाम आदि ले सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि व्रत के दिन आप क्या खा सकते हैं और क्या नहीं (Janmashtami ke Vrat me Kya khaye aur kya Nahi) कान्हा (Lord Krishna) जी को जो भी चीजें पसंद हैं आप व्रत के दिन वो ले सकती हैं, जैसे उन्हें दूध और दही की चीजें पसंद हैं. अपने शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, ऐसे में लिक्विड, छाछ और पानी पीते रहें. इस दिन लोग व्रत (Vrat) रखते हैं और भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं. इस व्रत को रात के 12 बजे खोला जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस साल जन्माष्टमी का व्रत रखने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं आपको इस दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं जिससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट (Immunity Booster) हो सके.

गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं

गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं | गुरुवार को केला खाना चाहिए या नहीं –वैसे तो गुरुवार का दिन अर्थात बृहस्पतिवार भगवान विष्णु का दिन माना जाता हैं. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने लिए काफी लोग गुरुवार के दिन व्रत करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु का व्रत करके कथा आदि सुनने पर हमारी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. यह व्रत करने से धन की प्राप्ति होती हैं. तथा आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती हैं. अगर किसी को संतान प्राप्ति नहीं होती हैं. तो यह व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती हैं. एक तरह से माना जाए तो. यह व्रत उत्तम फल देने वाला होता हैं. लेकिन कुछ लोगो के मन में गुरुवार के व्रत को लेकर सवाल है. अगर आपके मन में भी गुरुवार के व्रत को लेकर कुछ सवाल हैं. तो इस आर्टिकल में आपको सभी सवाल के जवाब मिलने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले ही की गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं तथा गुरुवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा गुरुवार के व्रत को लेकर तथा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं. • • • • • • • गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं जी हां, आप गुरुवार के व्रत में दूध पी सकते हैं. शनि को तुरंत खुश करने के उपाय / शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए गुरुवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं जी नहीं, गुरुवार के व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए. गुरुवार के दिन आप किसी भी प्रकार का नमक नहीं खा सकते हैं. आप सादा या सेंधा नमक कुछ भी गुरुवार के दिन न खाए. गुरुवार के व्रत में कौन सा फल खाना चाहिए गुरुवार के व्रत में आप सभी प्...

व्रत में टमाटर खा सकते क्या?

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं – हिंदू सनातन धर्म में आए दिन कोई ना कोई व्रत आता रहता हैं. इस दिन महिला और पुरुष दोनों ही व्रत करते हैं. हिंदू सनातन धर्म में नवरात्रि के व्रत का भी विशेष महत्व हैं. नवरात्रि का पावन पर्व पुरे नौ दिन चलता हैं. और इस पर्व को धाम धूम से मनाया जाता हैं. कुछ लोग नवरात्रि के नौ दिन तथा कुछ लोग नवरात्री के पहले और लास्ट दिन में व्रत रखते हैं. वैसे तो व्रत रखना बहुत फायदेमंद होता हैं. इस दिन हम लोग अनाज आदि नहीं खाते हैं. इसलिए हमारा शरीर डिटोक्स हो जाता हैं. शरीर डिटोक्स होना हमारे लिए फायदेमंद होता हैं. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं तथा नवरात्रि के व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं. • व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं • नवरात्रि के व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं • संतोषी माता के व्रत में टमाटर खाना चाहिए या नहीं • व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं • क्या व्रत में नींबू खा सकते हैं • टमाटर खाने के नुकसान • निष्कर्ष व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं जी हां, आप किसी भी व्रत में टमाटर खा सकते हैं. टमाटर को एक फ्रूट के रूप में माना जाता हैं. इसलिए आप व्रत में टमाटर खा सकते हैं. हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ नवरात्रि के व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं जी हां, आप नवरात्रि के व्रत में टमाटर खा सकते हैं. भगवान से मि...

मंगलवार के व्रत में क्या खा सकते है

मंगलवार का व्रत पवनपुत्र वीर हनुमान और भगवान मंगल को प्रसन्न करने के लिये किया जाता है। मंगलवार के व्रत में सात्विक विचार रखना और सात्विक भोजन को करना आवश्यक है। इस व्रत को करने से मंगलग्रह की शान्ति होती है। मंगलवार व्रत में क्या खाना पीना चाहिए , मंगलवार व्रत का खाना, हनुमान जी के व्रत का सात्विक भोजन क्या हो, मंगलवार के व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए या मंगलवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं इन सवालों के जवाव हमने पंडित सूर्यभान शास्त्री जी से लिये हैं। सात्विक भोजन का चयन कैसे करें यह एक बड़ा सवाल है हमें इन व्यंजनों की जानकारी पंडित सूर्यभान शास्त्री जी (ज्योतिषाचार्य) +91 8920-343128 द्वारा दी गई है। प्रातः सूर्योदय से शुरू होने वाले मंगलवार के व्रत में मीठे और फीके पकवानों को संध्या के समय खाया जाता है। इस व्रत वाले पूरे दिन कभी भी नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार सात्विक भोजन की श्रेणी में दूध, घी, फल और मेवे आते हैं। उपवास में ये आहार इसलिए मान्य हैं क्यूंकि ये सभी भगवान को अर्पित की जाने वाली वस्तुएं हैं। शाम के समय हनुमान जी को बेसन के लड्डू या मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाकर बिना नमक का भोजन करना चाहिए। हनुमान जी को खीर का भी भोग लगाया जा सकता है। इस उपवास में शाम के समय में मीठा भोजन किया जाता है। आसानी से तैयार किये जाने वाले इन स्वादिष्ट पकवानों को बना कर आप अपने मंगलवार के उपवास को श्रद्धा पूर्वक पूर्ण करें। हम आपको मंगलवार के व्रत में खाये जाने वाले स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक व्यंजनों को बनाने की रेसिपी हिंदी में स्टेप बाई स्टेप चित्रों और टिप्स के साथ बता रहे हैं.. बेसन की बर्फी मिलावट का जमाना है ऐसे में जरुरी हो जाता है, घर पर मिठाइय...

व्रत में क्या क्या खा सकते है

भारत में व्रत की परंपरा सदियों से है. व्रत कई तरह के होते हैं- कुछ व्रत ऐसे होते हैं जिनमें पानी तक नही पिया जाता है जैसे कि, करवा चौथ, सकट चौथ, तीज , इत्यादि. कुछ व्रत ऐसे होते हैं जिनमे खाली फलाहार खाया जाता है, जैसे कि- जन्माष्टमी, नवरात्रि, एकादशी वग़ैरह-वग़ैरह.... नवरात्रि के दिनों में बहुत से लोग आठ दिनों के लिए व्रत रखते हैं (पड़वा से अष्टमी), और केवल फलाहार पर ही आठों दिन रहते हैं. फलाहार का अर्थ है, फल एवं और कुछ अन्य विशिष्ट सब्जियों से बने हुए खाने. फलाहार में सेंधा नमक का इस्तेमाल होता है. नवरात्रि के नौवें दिन भगवान राम के जन्म की रस्म और पूजा (रामनवमी) के बाद ही उपवास खोला जाता है. जो लोग आठ दिनों तक व्रत नहीं रखते, वे पहले और आख़िरी दिन उपवास रख लेते हैं (यानी कि पड़वा और अष्टमी को). अब यह आपकी श्रद्धा, और हिम्मत पर है कि आप कौन सा व्रत रखते है. और किस तरह से रखते हैं. फलाहार - फलाहार की परिभाषा भी बहुत व्यापक है - जहाँ कुछ लोग केवल हरी मिर्च को ही फलाहार मानते हैं वहीं कुछ और लोग काली और लाल मिर्च को भी व्रत में खाते हैं. ऐसा ही कुछ सब्जियों के साथ भी है- कुछ परिवारों में खाली आलू, शकरकंद, और लौकी को ही फलाहारी माना जाता है , वहीं कुछ और लोग अरबी को भी व्रत में खाते हैं. खैर.... आप श्रद्धा से व्रत रखें और बनाए फलाहारी खाना अपने परिवार की परंपरा के मुताबिक..... नाना प्रकार का फलाहारी खाना/ फलाहारी दावत- भुनी मूँगफली और मखाने, मखाने की खीर, साबूदाने का पुलाव, दही, सिंघाड़े की नमकीन बरफी, कूटू के पकौड़े, और फलाहारी चटनी. • कूटू के पराठे कूटू एक ऐसा फल है जिसे व्रत के दिनों में खाया जाता है. कूटू भारत में तो आसानी से मिल जाता है लेकिन भारत के बाहर तो मैने खाली ...

पूर्णिमा के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं

नमस्कार दोस्तों, पूर्णिमा का व्रत हिंदू धर्म के अंतर्गत एक काफी बड़ा व्रत माना जाता है।, दोस्तों क्या आप जानते हैं कि पूर्णिमा के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं , यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तथा इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं, तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, कि पूर्णिमा के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं, इसके अलावा हम आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी इस पोस्ट में शेयर करने वाले हैं। तो ऐसे में आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, तो इसको अंत तक जरूर पढ़िए। पूर्णिमा के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं अगर दोस्तों बात की जाएगी पूर्णिमा के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि आपको पूर्णिमा के व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए, यदि आप नमक कहना चाहते हैं तो आप सिंधा नमक खा सकते हैं। पूर्णिमा का व्रत क्या होता है? दोस्तों पूर्णिमा शुक्ल पक्ष का अंतिम दिन होता है, इसके बाद कृष्ण पक्ष की शुरुआत हो जाती है। शास्त्रों के अंतर्गत पूर्णिमा के व्रत को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है, पूर्णिमा के दिन भगवान लक्ष्मी नारायण के अलावा चंद्रमा की पूजा की जाती है इसके अलावा यह भी मान्यता है, कि पूर्णिमा के व्रत से आपकी मानसिकता कष्टों से मुक्ति मिलती है। हिंदू धर्म के अंतर्गत इस पूर्णिमा के व्रत का काफी बड़ा महत्व है, लगभग हर महिला के द्वारा इस व्रत को रखा जाता है, तथा यह व्रत पूर्णिमा के दिन होता है, इसीलिए इसे पूर्णिमा का व्रत कहा जाता है। पूर्णिमा के व्रत में क्या किया जाता है? दोस्तों पूर्णिमा के व्रत ...

जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं ?

जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं - जानिए नियम | जन्माष्टमी व्रत के नियम | जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए Janmashtami Vrat Me Namak Khana Chahiye, क्या जन्माष्टमी के व्रत में चाय पी सकते हैं प्रिय पाठकों, क्या आप जानना चाहते हैं कि जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं, जन्माष्टमी व्रत के नियम क्या हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं। यहां हम आपको जन्माष्टमी व्रत के नियम एवं जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं, जन्माष्टमी व्रत में पानी कब पीना चाहिए, जन्माष्टमी का व्रत कितने बजे खुलता है?- इत्यादि बहुत सारी बातें बताने जा रहे हैं। जन्माष्टमी व्रत साल में एक बार आता है। यह हमारे प्रिय भगवान भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन होता है। जिसे हम धूमधाम से प्रेम पूर्वक मनाते हैं‌ भगवान श्री कृष्ण के भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं। कुछ लोग निर्जला व्रत रखते हैं। अर्थात पूरे दिन भर जल भी ग्रहण नहीं करते हैं तो वहीं कुछ लोग फलाहार इत्यादि के द्वारा जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं। सवाल यह होता है कि यदि आप जन्माष्टमी के व्रत में कुछ खाना चाहते हैं तो उसमें क्या आप नमक मिला सकते हैं या जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं। अगर खा सकते हैं तो कौन सा नमक खा सकते हैं। इस प्रकार के बहुत सारे सवाल हमसे हमारे दर्शकों ने पूछे हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं और कौन सा नमक खा सकते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़िए। जय श्री कृष्णा, जय राधामाधव।। Janmashtami Vrat Me Namak Khana Chahiye जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं यदि आप भारत की नंबर वन इस SanskritExam. Com वेबसाइट के पाठ...

व्रत में भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन

कई लोग व्रत में सरसों का तेल या रिफाइंड तेल में पका हुआ खाना खाते हैं। लेकिन व्रत में सरसों, सोयाबीन या रिफाइंड तेल वर्जित माना जाता है। व्रत में घी, घर का बना मक्खन या मूंगफली का तेल खाना चाहिए। व्रत के दिनों में चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आपका चावल खाने का मन कर रहा हो तो आप समां के चावल खा सकते हैं। व्रत में साधारण आटे के बजाय कुट्टू या सिंघाड़े के आटे का इस्तेमाल करना चाहिए। व्रत के दिनों में साधारण नमक की बजाय सेंधा नमक खाना चाहिए। दरअसल, व्रत में हमारे शरीर को सोडियम की सख्त जरूरत होती है और सेंधा नमक से इस कमी को पूरा किया जा सकता है। अगर आप शुक्रवार को संतोषी माता का व्रत रखते हैं तो उस दिन खट्टा ना खाएं। संतोषी माता के व्रत में खट्टी चीजों का सेवन करना वर्जित माना जाता है। इस दिन टमाटर, नींबू और इमली जैसी चीजें ना खाएं। कई लोग व्रत के खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें हल्दी, गर्म मसाला, हींग आदि डालते हैं। लेकिन यह सभी चीजें व्रत के दिनों में वर्जित मानी जाती हैं। आप व्रत में जीरा, अजवायन, हरी इलायची और लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोग व्रत के दिनों में कोल्डड्रिंक का सेवन करते हैं। लेकिन व्रत में कोल्ड ड्रिंक या पैक्ड जूस का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल इनमें आर्टिफिशियल स्वीटनर और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। व्रत में मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, मांसाहारी भोजन को - प्रिया मिश्रा