ये मेरे वतन के लोगों लिरिक्स

  1. ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी हिंदी लिरिक्स
  2. ए मेरे वतन के लोगो Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics In Hindi, English
  3. LyricsIndia: ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
  4. देश भक्ति गीत लिरिक्स
  5. ऐ मेरे वतन के लोगों: कवि प्रदीप का लोकप्रिय देशभक्ति गीत
  6. ए मेरे वतन के लोगों लिरिक्स
  7. "ऐ मेरे प्यारे वतन" लिरिक्स पढ़ें


Download: ये मेरे वतन के लोगों लिरिक्स
Size: 27.22 MB

ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी हिंदी लिरिक्स

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा, पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये, कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर ना आये, जो लौट के घर ना आये। ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी, ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। जब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी, जब तक थी साँस लड़े वो, जब तक थी साँस लड़े वो, फिर अपनी जान बिछा दी, संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली, जब हम बैठे थे घरों में, जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली, थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। कोई सिख कोई जाट मराठा, कोई गुरखा कोई मद्रासी, सरहद पर मरनेवाला, सरहद पर मरनेवाला, सरहद पर मरनेवाला, हर वीर था भारत वासी, जो खून गिरा पर्वत पर, वो खून था हिंदुस्तानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। थी खून से लथपथ काया, फिर भी बंदुक उठाके, दस दस को एक ने मारा, फिर गिर गये होश गँवा के, जब अंत समय आया तो, जब अंत समय आया तो, कह गये के अब मरते हैं, खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं, अब हम तो सफ़र करते हैं, क्या लोग थे वो दीवाने, क्या लोग थे वो अभिमानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। तुम भूल ना जाओ उनको, इसलिए कही ये कहानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। जय हिंद, जय हिंद की सेना, जय ...

ए मेरे वतन के लोगो Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics In Hindi, English

• 1 Aye Mere Watan Ke Logo Song Details: • 1.1 Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi • 1.2 Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in English • 1.3 Music Video of Aye Mere Watan Ke Logo Song • 1.4 FAQ on Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics • 1.4.1 Who is the Music director of Aye Mere Watan Ke Logo song? • 1.4.2 Who is the singer of Aye Mere Watan Ke Logo song? • 1.4.3 Who wrote Aye Mere Watan Ke Logo song? Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindiis the cult patriotic Hindi song. This song is sung by Lata Mangeshkar. This is the original version of the song. Lyrics of Song Title :Aye Mere Watan Ke Logo Singer : C. Ramchandra Lyrics :Kavi Pradeep Music Label : Saregama Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi ऐ मेरे वतन के लोगों..तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए फिर अपनी लाश बिछा दी संगीन पे धर कर माथा सो गये अमर बलिदानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली थे धन्य जवान वो अपने थी धन्य वो उनकी जवानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी कोई सिख कोई जाट मराठा कोई सिख कोई जाट मराठा कोई गुरखा कोई मदरासी कोई गुरखा कोई मदरासी सरहद पर मरनेवाला.. सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी थी खून से लथ-पथ काया फिर भी बन्दूक उठाके दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गये होश गँवा के जब अन्त-समय आया तो कह गए के अब मरते हैं जब अन्त-समय आया तो कह ग...

LyricsIndia: ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो -२ जो लौट के घर न आये -२ ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी जब घायल हुआ हिमालय खतरे में पड़ी आज़ादी जब तक थी साँस लड़े वो फिर अपनी लाश बिछा दी संगीन पे धर कर माथा सो गये अमर बलिदानी जो शहीद... जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली थे धन्य जवान वो आपने थी धन्य वो उनकी जवानी जो शहीद... कोई सिख कोई जाट मराठा कोई गुरखा कोई मदरासी सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी जो खून गिरा पवर्अत पर वो खून था हिंदुस्तानी जो शहीद... थी खून से लथ-पथ काया फिर भी बन्दूक उठाके दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गये होश गँवा के जब अन्त-समय आया तो कह गये के अब मरते हैं खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते हैं क्या लोग थे वो दीवाने क्या लोग थे वो अभिमानी जो शहीद... तुम भूल न जाओ उनको इस लिये कही ये कहानी जो शहीद... जय हिन्द... जय हिन्द की सेना -२ जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द Lyrics: ai mere vatan ke logo.n tum khuub lagaa lo naaraa ye shubh din hai ham sab kaa laharaa lo tira.ngaa pyaaraa par mat bhuulo siimaa par viiro.n ne hai praaN ga.Nvaae kuchh yaad unhe.n bhii kar lo -2 jo lauT ke ghar na aaye -2 ai mere vatan ke logo.n zaraa aa.Nkh me.n bhar lo paanii jo shahiid hue hai.n unakii zaraa yaad karo qurabaanii jab ghaayal huaa himaalay khatare me.n pa.Dii aazaadii jab tak thii saa.Ns la.De vo phir apanii laash bichhaa dii sa.ngiin pe dhar kar maathaa so gaye a...

देश भक्ति गीत लिरिक्स

माता रानी के भजन माता रानी का ध्यान धरिये काम जब भी कोई करिए लिरिक्स मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ लिरिक्स मोरी मैया को दईयो सन्देश लिरिक्स आई माझी मायेचा सागर लिरिक्स जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी आरती लिरिक्स पंछियों की आवाजे गूंजती है आंगन में लिरिक्स लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की लिरिक्स शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है लिरिक्स जगमग ज्योत जले माँ तेरी जगमग ज्योत जले लिरिक्स रंग दे मैया की चुनरिया लिरिक्स जरा ताली बजा लेना लिरिक्स पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया लिरिक्स हमको ये तो बता दो ओ मैया तेरा जलवा कहा पे नही है लिरिक्स भर दो झोली मेरी शेरोवाली लिरिक्स मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है लिरिक्स रुनझुन बाजे पायलिया मोरी मैया के पाँव में लिरिक्स तुही मेरी मैया जी तू ही शेरावाली रे तेरे भगत खड़े दरबार लिरिक्स माँ दिवाना जग है तेरा लिरिक्स मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं लिरिक्स तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में लिरिक्स कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये लिरिक्स फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी लिरिक्स मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए लिरिक्स तून कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स येते मी माघारी कान्हा जरा थांब ना लिरिक्स काली कमली वाला मेरा यार है कृष्ण भजन लिरिक्स जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा कृष्ण भजन लिरिक्स केशवा माधवा तुझा नामात रे गोडवा भजन लिरिक्स छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल लिरिक्स मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख लिरिक्स मनिहारी का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स लागी लगन मत तोडना भजन लिरिक्स अरे द्वारपालो कन्...

ऐ मेरे वतन के लोगों: कवि प्रदीप का लोकप्रिय देशभक्ति गीत

यूं तो भारतीय सिनेमा जगत में वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिये अब तक न जाने कितने गीतों की रचना हुयी है लेकिन ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंखो मे भर लो पानी, जो शहीद हुये है उनकी जरा याद करो कुर्बानी।’ जैसे देश प्रेम की अछ्वुत भावना से ओत प्रोत रामचन्द्र द्विवेदी उर्फ कवि प्रदीप के इस गीत की बात ही कुछ और है। वर्ष 1962 मे जब भारत और चीन का युद्व अपने चरम पर था तब कवि प्रदीप ‘परम वीर मेजर शैतान सिंह’ की बहादुरी और बलिदान से काफी प्रभावित हुये और देश के वीरों को श्रद्धाजंलि देने के लिये उन्होंने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों,जरा याद करो कुर्बानी’ गीत की रचना की। सी.रामचन्द्र के संगीत निर्देशन मे एक कार्यक्रम के दौरान स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर से देश भक्ति की भावना से परिपूर्ण इस गीत को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आंखों मे आंसू छलक आये थे। ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ आज भी भारत के महान देशभक्ति गीत के रूप मे याद किया जाता है। ऐ मेरे वतन के लोगों: देशभक्ति गीत ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए, जो लौट के घर न आए… ऐ मेरे वतन के लोगो, ज़रा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबानी ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबानी तुम भूल न जाओ उनको, इसलिए सुनो ये कहानी जो शहीद हुए हैं, उनकी, जरा याद करो कुरबानी… जब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी जब तक थी सांस लड़े वो… जब तक थी सांस लड़े वो, फिर अपनी लाश बिछा दी संगीन पे धर कर माथा, सो गए अमर बलिदानी जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबा...

ए मेरे वतन के लोगों लिरिक्स

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी, ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। जब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी, जब तक थी साँस लड़े वो, फिर अपनी जान बिछा दी, संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली, जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली, थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। कोई सिख कोई जाट मराठा, कोई गुरखा कोई मद्रासी, सरहद पर मरनेवाला, सरहद पर मरनेवाला, सरहद पर मरनेवाला, हर वीर था भारत वासी, जो खून गिरा पर्वत पर, वो खून था हिंदुस्तानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। थी खून से लथपथ काया, फिर भी बंदुक उठाके, दस दस को एक ने मारा, फिर गिर गये होश गँवा के, जब अंत समय आया तो, जब अंत समय आया तो, कह गये के अब मरते हैं, खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं, अब हम तो सफ़र करते हैं, क्या लोग थे वो दीवाने, क्या लोग थे वो अभिमानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। तुम भूल ना जाओ उनको, इसलिए कही ये कहानी, जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।। जय हिंद, जय हिंद की सेना, जय हिंद, जय हिंद की सेना। Slogans On Republic Day In Hindi देशभक्ति पर टॉप 10 कविताएँ Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics Aa.. Aa.. Aaa.. Aye Mere Watan Ke Logon Tum Khub Laga Lo Naara Yeh Shubh Din Hai Hum Sab Kaa Lehra Lo Tiranga Pyaara Par Mat Bhulo Seema Par Viron Ne Hai Pran Ga...

"ऐ मेरे प्यारे वतन" लिरिक्स पढ़ें

“ऐ मेरे प्यारे वतन” 1961 की प्रसिद्ध फ़िल्म काबुलीवाला का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मन्ना डे ने व संगीतबद्ध किया है सलील चौधरी ने। प्रेम धवन की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में बलराज साहनी, छबि बिस्वास, ऊषा किरण और असित कुमार सेन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें ऐ मेरे प्यारे वतन के बोल हिंदी में (Ae Mere Pyare Watan lyrics in Hindi)– “ऐ मेरे प्यारे वतन” लिरिक्स ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल क़ुरबान तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम-2 सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम तुझ पे दिल क़ुरबान … माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता है तू और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू-2 जितना याद आता है मुझको उतना तड़पाता है तू तुझ पे दिल क़ुरबान … छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुंचे हैं हम फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की क़सम-2 हम जहाँ पैदा हुए उस जगह पे ही निकले दम तुझ पे दिल क़ुरबान… काबुलीवाला से जुड़े तथ्य फिल्म काबुलीवाला वर्ष 1961 गायक / गायिका मन्ना डे, Singer2 संगीतकार सलील चौधरी गीतकार प्रेम धवन अभिनेता / अभिनेत्री बलराज साहनी, छबि बिस्वास, ऊषा किरण, असित कुमार सेन विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ऐ मेरे प्यारे वतन गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Ae Mere Pyare Watan रोमन में- Ae Mere Pyare Watan Lyrics in Hindi ai mere pyāre vatana, ai mere bichaड़e camana tujha pe dila क़urabāna tū hī merī āraज़ū, tū hī merī ābarū tū hī ...