11 बार हनुमान चालीसा का पाठ

  1. बजरंग दल ने किया 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ, कांग्रेसी व हिंदू विरोधी नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की
  2. chant hanuman chalisa every tuesday in hindi lyrics meaning chanting importance and benefits sry
  3. श्री हनुमान चालीसा । Hanuman chalisa in Hindi
  4. Mangalwar Ke Upay hanuman dwadash naam stotram on tuesday to please lord hanuman bajrangbali ki puja upay
  5. Hanuman Chalisa: कितनी बार करना चाहिए हनुमान चालीसा पाठ, सही समय और विधि से करने पर ही पूरी होगी हर इच्छा


Download: 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ
Size: 80.24 MB

बजरंग दल ने किया 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ, कांग्रेसी व हिंदू विरोधी नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पलांडे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व देशभक्त संगठन की तुलना किए पीएफआई जैसे देशद्रोही आतंकी संगठन की बात कहने के विरोध में विरोध में देशभर में बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया। इस क्रम में प्रखंड खनियाधाना में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर समाज के साथ शाम 7 बजे गोविंद बिहारी मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस सहित अन्य सब नेताओं जो देशद्रोही संगठनों के अनुयाई बनकर देशभक्त संगठन का विरोध कर रहे हैं उनकी सद्बुद्धि के लिए भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की। जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री सुनील पुरोहित, प्रखंड संयोजक ऋषभ सोनी, प्रखंड अध्यक्ष भानु चौबे, नगर संयोजक सुमित शर्मा, प्रखंड सह मंत्री शौर्य पुस्पत, नगर सेवा प्रमुख कमल परिहार, मनोज परिहार, देव लटूरिया, आशीष शर्मा, लकी शर्मा, ध्रुव पांडे, अमित शर्मा सहित अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इधर, सदस्यों ने किया पाठ बजरंग दल ने मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा के माध्यम से हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर कांग्रेस सहित हिंदू विरोधी मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु बजरंगबली का आह्वान किया। बैराड़ प्रखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर समाज के साथ सुबह 10 बजे थाने में स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर बैराड़ प्रखंड संयोजक प्रिंस प्रजापति, प्रखंड मंत्री विहिप अंकित गुप्ता अन्य शामिल थे।

chant hanuman chalisa every tuesday in hindi lyrics meaning chanting importance and benefits sry

Hanuman Chalisa: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ... हर मंगलवार करें हनुमान चालीसा का पाठ, मिलेगा यश लाभ मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. अगर आपके घर में कोई समस्या है, तो भी आप हनुमान चालीसा का पाठ करिए. कुछ लोग सिर्फ मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, लेकिन अगर आप इसे रोज पढ़ेंगे, तो ये आपके लिए और ज्यादा लाभकारी होगा। ये है पूरी हनुमान चालीसा-

श्री हनुमान चालीसा । Hanuman chalisa in Hindi

बोलो सिया वर रामचंद्र की जय, इस लेख मे हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, और व्याख्या भी जानेंगे। हिंदू धर्म मे मान्यता है की हनुमान जी भगवान शिव जी के अवतार है, पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा करने से सारे दुख दर्द दूर हो जाते है, हनुमान जी को कई अन्य नामो से भी जाना जाता है, जैसे- बजरंगबली, महावीर, पवन पुत्र, मारुती, इत्यादि विषय सूची • • • • • • • • श्री हनुमान चालीसा – hanuman chalisa in hindi ॥ दोहा॥ श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनउँ रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि ॥ बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार । बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ॥ ॥ चौपाई ॥ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥ राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥ महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी ॥ कंचन बरन बिराज सुबेसा। कानन कुण्डल कुँचित केसा ॥४ हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजै। काँधे मूँज जनेउ साजै ॥ शंकर सुवन केसरी नंदन। तेज प्रताप महा जगवंदन ॥ बिद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर ॥ प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया ॥८ सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा। बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥ भीम रूप धरि असुर सँहारे। रामचन्द्र के काज सँवारे ॥ लाय सजीवन लखन जियाए। श्री रघुबीर हरषि उर लाये ॥ रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई ॥१२ सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं ॥ सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा। नारद सारद सहित अहीसा ॥ जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते। कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते ॥ तुम उपकार सुग्रीवहिं कीह्ना। राम मिलाय राज पद दीह्ना ॥१६ तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना। लंकेश्वर भए सब जग जाना ॥ जुग सहस्त्र जोजन पर भानु। लील्य...

Mangalwar Ke Upay hanuman dwadash naam stotram on tuesday to please lord hanuman bajrangbali ki puja upay

Mangalwar Ke Upay hanuman dwadash naam stotram on tuesday to please lord hanuman bajrangbali ki puja upay | Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को जरूर पढ़ें श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र, संकटमोचन हर लेंगे सारे कष्ट | Hindi News, Religion UP Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को जरूर पढ़ें श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र, संकटमोचन हर लेंगे सारे कष्ट Mangalwar Ke Upay: आज 13 जून दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. मंगलवार का दिन अंजनिपुत्र हनुमान को समर्पित है. हनुमानजी को महावीर, बजरंगबली, मारुती, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र तथा केसरीनंदन के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें भोलेनाथ का 11वां रूद्र अवतार माना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. बजरंगबली भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं, इसीलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है. मंगलवार को श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र जरूर पढ़ना चाहिए. इसके पाठ से पवनसुत हनुमान प्रसन्न होते हैं तो आइये जानते हैं.... ॥ श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र ॥ हनुमानञ्जनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल: । रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोऽमितविक्रम: ॥ उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:। लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा ॥ एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन: । स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत् ॥ तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्। राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन ॥ हनुमानजी के 12 नाम: 1- हनुमान 2 - अंजनिपुत्र 3 - वायुपुत्र 4 - महाबल 5 - रामेष्ट 6 - फाल्गुनसखा 7 - पिंगाक्ष 8 - अमितविक्रम 9 - उदधिक्रमण 10 - सीताशोकविनाशन 11 - लक्ष्मणप्राणदाता 12 - दशग्रीवस्य दर्पहा श्रीहनुमन्नमस्कारः सोरठा प्रनवउ...

Hanuman Chalisa: कितनी बार करना चाहिए हनुमान चालीसा पाठ, सही समय और विधि से करने पर ही पूरी होगी हर इच्छा

Hanuman Chalisa: कितनी बार करना चाहिए हनुमान चालीसा पाठ, सही समय और विधि से करने पर ही पूरी होगी हर इच्छा | hanuman chalisa path know how many times chant hanuman chalisa path rules vidhi and right time | Hindi News, Hanuman Chalisa: कितनी बार करना चाहिए हनुमान चालीसा पाठ, सही समय और विधि से करने पर ही पूरी होगी हर इच्छा Hanuman Chalisa Path: हिंदू धर्म में मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से की गई बजरंगबली की पूजा-आराधना से व्यक्ति को जीवन में कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है और मुक्ति मिलती है. कहते हैं कि अंजनीपुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ बेहद ही सरल और आसान उपाय है. मान्यता है कि जीवन में आ रही समस्याओं से तुरंत निजात तो मिलती ही है. साथ ही, बजरंगबली प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. व्यक्ति को रोगों और मुसीबतों से छुटकारा मिलता है. लेकिन इसका पूर्ण लाभ तभी प्राप्त होता है, जब व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ सही विधि और सही नियम के साथ करता है. आइए जानते हैं हनुमान चालीसा का पाठ कितनी बार और कैसे करना चाहिए. कितनी बार करें हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ तभी शुभ फलदायी होता है, जब उसे सही विधि के साथ किया जाए. हनुमान चालीसा की एक पंक्ति में इस बात का जिक्र किया गया है कि 'जो शत बार पाठ कर कोई। छूटहि बंदि महा सुख होई'। इसका अर्थ है हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करने से व्यक्ति को हर बंधन से मुक्ति मिल जाती है. शास्त्रों के मुताबिक हनुमान चालीसा का पाठ 100 बार करना चाहिए. अगर आप 100 बार करने में असम...