12वीं का रिजल्ट 2023

  1. Assam HS 12th Result 2023 Live Assam Board 12th Result Declared Check Like This
  2. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण ​​​​​​​टॉपर, दोनों के 99.99 पर्सेंटाइल
  3. CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर घोषित, यहां एक क्लिक में देखें अपने Marks और Topper List
  4. CBSE 12th Result 2023 Declared At Results.cbse.nic.in Check CBSE Board Class 12 Topper Name Pass Percentage
  5. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 (CBSE 12th Result 2023) (घोषित)


Download: 12वीं का रिजल्ट 2023
Size: 36.49 MB

Assam HS 12th Result 2023 Live Assam Board 12th Result Declared Check Like This

असम बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर असम बोर्ड12वीं रिजल्ट 2023 में सुकन्या कुमार और वर्षा ब्राथा ने कॉमर्स स्ट्रीम में पहली रैंक हासिल की है. आठ छात्रों ने 8वीं रैंक हासिल की है. असम कक्षा 12वीं कॉमर्स मेंरैंक 1 - सुकन्या कुमार, बर्शा ब्राथा,रैंक 2 - झिलिक शील,रैंक 3 - जहांगीर आलम चौधरी,रैंक 4 - सूर्या जैन,रैंक 5 - केचिका जैन,रैंक 6 - नंदिता दास औररैंक 8 - स्मृति ठाकुर हैं. फरवरी से मार्च तक चली थी परीक्षा इस साल असम बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 20 मार्च तक किया गया था. बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गईं, सुबह की पाली और शाम की पाली. इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 3,42,869 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 2.72 लाख, साइंस स्ट्रीम से 47, 485 और कॉमर्स स्ट्रीम से 20,907 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. Listen to the असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check AHSEC Assam HS 12th Result 2023 • छात्र बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultassam.nic.in पर जाएं. • इसके बाद अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और अपना नाम दर्ज करें. • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. • छात्र भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को सेव कर सकते हैं.

तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण ​​​​​​​टॉपर, दोनों के 99.99 पर्सेंटाइल

तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती टॉपर रहे हैं। दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। टॉप-10 में 4 तमिलनाडु से हैं नीट यूजी के रिजल्ट में इस बार दक्षिण का दबदबा रहा। टॉप-10 में 4 तमिलनाडु से हैं। पहले नंबर पर प्रबंजन जे के अलावा तीसरे नंबर पर कौस्तुभ बोरी, छठे नंबर पर सूर्या सिद्वार्थ एन और नौंवे नंबर पर वरुण एस तमिलनाडु के रहने वाले हैं। गर्ल कैटेगरी में पंजाब की प्रांजल टॉपर पंजाब की प्रांजल अग्रवाल 715 अंकों के साथ गर्ल कैटेगरी में टॉपर हैं। उनकी चौथी रैंक है। दूसरी महिला टॉपर आशिका अग्रवाल (11वीं रैंक) भी पंजाब से हैं। जयपुर के पार्थ खंडेलवाल 10वें नंबर पर रहे। टॉप-50 में 10 लड़कियां हैं। बीते साल 16 थीं। UP से 1.39 लाख, राजस्थान से 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास कुल 20.38 लाख स्टूडेंट्स में से 11.45 लाख स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है। पिछले साल के 9.93 लाख उम्मीदवारों की तुलना में अधिक है। UP से 1.39 लाख, महाराष्ट्र से 1.31 लाख, राजस्थान से 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है। टॉप 50 में 10 लड़कियां हैं। इस बार परीक्षा में करीब 20 लाख 87 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसकी परीक्षा 7 मई 2023 को हुई थी। देश के 499 शहरों के चार हजार से ज्यादा सेंटर्स पर इसकी परीक्षा कराई गई थी। भारत के अलावा 14 अन्य देशों में भी यह परीक्षा कराई गई थी। मणिपुर में हिंसा के चलते वहां के स्टूडेंट्स के लिए अलग से 6 जून को टेस्ट लिया गया था। जनरल में MBBS 500+ और BDS कटऑफ 450+ इस साल कुछ कॉलेज व सीटें बढ़ी हैं। ऐसे में सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ MBBS में 500+ और BDS में 450+ रह सकती है। देशभर के एम्स का कटऑफ 620 से 650 अंक के बीच रह सकता है। एम्स दिल्ली के लि...

CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर घोषित, यहां एक क्लिक में देखें अपने Marks और Topper List

CBSE Board Result 2023, CBSE 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड ने कहा कि 87.33% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.38% कम है। हालांकि, त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.91 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। पिछले साल पास प्रतिशत 92.71 फीसदी था। CBSE Board Result 2023, CBSE 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र इसे DigiLocker और UMANG ऐप के अलावा results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ये नतीजे आईवीआरएस और एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध करा सकता है। CBSE Board 12th Result 2023 linkAnnounced Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 (Link 1)- Announced on 12 thMay 2023 Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 (Link 2)- Announced on 12 thMay 2023 Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 (Link 3)- Announced on 12 thMay 2023 I congratulate all the — Narendra Modi (@narendramodi) CBSE Class 12 Result 2023: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटें CBSE 10वीं रिजल्ट 2023 LIVE: सीबीएसई क्लास 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित वेबसाइटों पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं: • cbse.gov.in • results.nic.in • results.digilocker.gov.in • umang.gov.in CBSE 12 Result 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कैसे करें यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह...

CBSE 12th Result 2023 Declared At Results.cbse.nic.in Check CBSE Board Class 12 Topper Name Pass Percentage

CBSE 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर देख सकते हैं साथ ही सीबीएसई के नतीजे डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध हैं. छात्रों को नतीजे जानने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत हैं. कब आयोजित हुई थी बोर्ड परीक्षाएं? सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 ,14 फरवरी से शुरू हुई थी. कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च को पूरी हुई तो वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली. कितने छात्र परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल रहे? आंकड़ों की बात करें तो इस वर्ष 10वीं और 12वीं के कुल करीब 39 लाख (38,83,710) एलिजिबल छात्र थे, जिसमे 10वीं के 21 लाख से ज़्यादा (21,86,940 ) और 12वीं के करीब 17 लाख (16,96,770) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने के योग्य थे. CBSE इस वर्ष भी टॉपर लिस्ट जारी नही करेगा इस साल सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा में 1660511 विद्यार्थी शामिल ही थे. जिनमें से 1450174 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जबकि साल 2022 में 1435366 छात्र-छात्राओं ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से 1330662 विद्यार्थी पास हुए थे. इस वर्ष पास परसेंटेज में 2022 की तुलना में -5.38% की गिरावट है. जबकि छात्राओं का प्रदर्शन परीक्षा में छात्रों से 6.01% बेहतर रहा है. पास परसेंटेज • लड़कियां: 90.68% • लड़के: 84.67% • कुल: 87.33% अच्छा पास प्रतिशत • त्रिवेंद्रम के छात्रों का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे ऊपर: 99.91% • दूसरे नंबर पर बेंगलुरु: 98.64% • तीसरे नंबर पर चेन्नई: 97.40% • जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों की ओवरऑल पास...

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 (CBSE 12th Result 2023) (घोषित)

सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2023 - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 मई 2023 को सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 (CBSE class 12th result 2023) जारी कर दिया गया है। सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2023 देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है। सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 (CBSE class 12th result 2023) से संबंधित पल-पल की खबर इस लेख में लाइव अपडेट की जा रही है। जो छात्र सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2023 (CBSE 12th exams 2023) में उपस्थित हुए हैं, वे जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbseresults.nic.in से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। छात्रों को 12वीं कक्षा सीबीएसई परिणाम 2023 (class 12 CBSE result 2023) को प्राप्त करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स जैसे - रोल नंबर, स्कूल नंबर तथा ए...