2023 आईपीएल मैच

  1. World Cup 2023 Qualifiers West Indies Announced Team Johnson Charles Replacement For Gudakesh Motie
  2. IPL 2023 Update Shubman Gill Ruturaj Gaikwad
  3. 2023 IPL schedule


Download: 2023 आईपीएल मैच
Size: 61.29 MB

World Cup 2023 Qualifiers West Indies Announced Team Johnson Charles Replacement For Gudakesh Motie

World Cup 2023 Qualifiers West Indies Team: विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है. इससे पहले विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स खेले जाएंगे. इसके लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम शाई होप की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. वेस्टइंडीज के लिए सेलेक्टर्स ने एक 34 साल के खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया है. टीम ने जॉनसन चार्ल्स को मौका दिया है. चार्ल्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज ने विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स की टीम का उपकप्तान रोवमैन पॉवेल को बनाया है. टीम ने अनुभवी खिलाड़ी जेसन होल्डर को भी मौका दिया है. इनके साथ-साथ रोस्टन जेस, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स भी टीम का हिस्सा हैं. मेयर्स आईपीएल 2023 में अच्छा खेले थे. वे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. वेस्टइंडीज ने गुडाकेश मोटी की जगह चार्ल्स को मौका दिया है. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं. चार्ल्स ने अब तक 50 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1370 रन बनाए हैं. चार्ल्स इस फॉर्मेट में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 130 रन है. वे 41 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान 971 रन बनाए हैं. चार्ल्स ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. बता दें कि विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स का आगाज 18 जून से होगा. इसका पहला मैच जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच हरारे में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ है. यह मैच भी हरारे में आयोजित होगा. वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स के लिए वेस्टइंडीज की टीम - शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, जॉनसन चार्ल्...

IPL 2023 Update Shubman Gill Ruturaj Gaikwad

IPL 2023 Orange Purple Cap: ऑरेंज कैप के लिए डुप्लेसी और गिल के बीच टक्कर, पर्पल कैप के लिए शमी और राशिद खान आमने-सामने Orange Cap Holder IPL 2023: आरसीबी के डुप्लेसी इस समय सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं लेकिन शुभमन गिल उनसे केवल 50 रन पीछे हैं. इसके अलावा शमी और राशिद खान के बीच पर्पल कैप की रेस बनी हुई है. आरसीबी फाफ डु प्लेसी ने अबतक 14 मैच में 730 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने 14 मैच में 680 रन बनाए हैं, इसके अलावा तीसरे नंबर पर कोहली हैं, कोहली ने 14 मैच में 639 रन बनानें का कमाल इस सीजन कर दिखाया है. इसके बाद जायसवाल हैं जिनके नाम 14 मैच में 625 रन बनाए. पांचवें नंबर पर कॉनवे हैं, जिन्होंने 14 मैच में 585 रन बनाए हैं. पर्पल कैप के लिए शमी और राशिद खान आमने-सामने पर्पल कैप पर इस समय अधिकार मोहम्मद शमी का अधिकार है.. शमी ने अबतक 14 मैच में 24 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं. खान ने 14 मैच में 24 विकेट लिए हैं. चहल के नाम 14 मैच में 21 विकेट दर्ज है, इसके अलावा पीयूष चावला 14 मैच में 20 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. वरुण चक्रवर्ती 14 मैच में 20 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. --- ये भी पढ़ें --- * *

2023 IPL schedule

2023 IPL schedule- देखें 2023 आईपीएल शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और आईपीएल 2023 संभावित विनर: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है, जिसका फाइनल मैच 28 माय को खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे. अगर आप आईपीएल के फैन है तो आप 2023 आईपीएल शेड्यूल के बारे में जरुर जानना चाहते है तो आप सही जगह है. इस आर्टिकल में हम आगे 2023 आईपीएल शेड्यूल, वेन्यू, डेट और संभावित विनर जैसे तमाम सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे. यह भी पढ़ें: पिछले सीजन की बात करें तो फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर 2022 में पहली बार ट्रॉफी जीती थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास दूसरà...