26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण

  1. 26 January Republic Day Essay Speech in Hindi (निबंध और भाषण)
  2. (गणतंत्र दिवस) 26 जनवरी 2023 पर भाषण
  3. Republic Day Speech in Hindi 2023


Download: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण
Size: 33.9 MB

26 January Republic Day Essay Speech in Hindi (निबंध और भाषण)

Table of Content • • • गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है? Why Republic Day is Celebrated in India? 26 जनवरी का समारोह भारत में विशेष रूप से स्कूलों, कॉलेजों के छात्रों, और अन्य शिक्षण संस्थानों में विशाल और महत्पूर्ण उत्सव के रूप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस पर इन जागहों पर कई प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों द्वारा आयोजित किये जाते हैं जिससे की बच्चों का ज्ञान बढ़ सके और भारत के गणतंत्र दिवास के विषय में वे जान सकें। ऐसे में Republic Day Speech गणतंत्र दिवस पर भाषण प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता बहुत ही महत्वपूर्ण रूप से इस दिन आयोजित किये जाते हैं। लेख को शुरू करने से पहले – आप सभी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनायें गणतंत्र दिवस पर निबंध व भाषण विडिओ हमने इस पोस्ट में Republic Day पर पोस्ट लिखा है जो Students को अपने अन्दर Leadership Quality बढाने में मदद करेगा और इससे उन्हें भारत के गणतंत्र दिवस के विषय में अच्छी जानकारी भी मिल जाएगी। यह 26 जनवरी पर Essay निबंध और Speech भाषण बहुत नही आसान शब्दों में हमने लिखा है जिससे की समझने और यद् करने में आसानी हो। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध Republic Day Essay in Hindi (2023) हमारा मात्रभूमि कई वर्षों तक ब्रिटिश सरकार के अधीन था। उस समय अंग्रेजी हुकूमत ने भारतीय लोगों को ज़बरदस्ती अपने कानून का पालन करने को कहा और ना मानाने वालों के साथ अत्याचार भी किया। कई वर्षों के संघर्ष के बाद स्वतंत्रता के ढाई वर्ष के बाद भारत सरकार ने स्वयं का संविधान लागु किया और भारत को एक प्रजातांत्रिक गणतंत्र घोषित किया। लगभग 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को भारत की संविधान सभा में प...

(गणतंत्र दिवस) 26 जनवरी 2023 पर भाषण

Contents • 1 26 January 2023 Speech in Hindi • 2 26 जनवरी का भाषण हिंदी में • 3 गणतंत्र दिवस पर भाषण • 4 गणतंत्र दिवस 2023 स्पीच इन हिंदी • 4.1 Republic Day 26 January Speech PDF Download Hindi 26 January 2023 Speech in Hindi सर्वप्रथम यहां उपस्थित सभी अध्यापकों, मेरे सहपाठियों, भाइयों बहनों, अभिभावकों और समस्त देशवासियों को मेरी तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं अपना आज हम यहां विद्यालय प्रांगण में देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। इसका मतलब है कि हमारे देश में संविधान लागू हुए 73 साल हो चुके हैं। यह हम सब देशवासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान की मूल प्रतियां जिन्हें प्रेम बिहारी नारायण रायजादा द्वारा हाथों से लिखा गया था, आज भी भारतीय संसद की लाइब्रेरी कक्ष में हीलियम से भरे केस में सुरक्षित रखी हुई है। गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र पर आधारित हमारे गणराज्य के आदर्शों और उन्हें अपनाने की याद दिलाता है। गणतंत्र का अर्थ है जनता का शासन जनता के लिए अर्थात देश को चलाने वाले या प्रतिनिधित्व करने वाले लोग जनता के द्वारा चुने जाते हैं। भले ही हमारा देश गणतंत्र है लेकिन आजादी के 70 से ज्यादा सालों के बावजूद आज भी हमारे सामने कई सारी समस्याएं हैं जो हल नहीं हो पाई हैं। इन सब समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या है भ्रष्टाचार की। यह एक ऐसी विषाद है जिसमें छोटे से छोटे बाबू को लेकर बड़े-बड़े अधिकारी और मंत्री तक सम्मिलित होते हैं। नेताओं के भ्रष्ट आचरण तथा हर स्तर पर भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी न्याय की पहुंच से काफी दूर है। हालांकि यह विद्यालय का मंच है तो मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहू...

Republic Day Speech in Hindi 2023

हेल्लो friends आज मै आपलोगों के सामने Republic Day Speech दूँगा वो भी कई तरीके से ताकि सभी लोगो के काम आये, अगर कोई student है तो वो अपने स्कूल, कॉलेज आदि जगह पर अपना Republic Day Speech in Hindi प्रस्तुत कर सकता है या सकती है या फिर आप समाजसेवी है या नेता है यानी आप किसी भी क्षेत्र से मतलब रखते है सभी लोगों के लिए अलग अलग तरह का भाषण लिखा हु । गणतंत्र दिवस पर निबंध व भाषण, 26 January Republic Day Essay Speech Hindi 2023, Speech on Republic Day in Hindi 2023, republic day पर Speech hindi में, Short speech on republic day in hindi 2023, भारतीय गणतंत्र दिवस , republic day speech, speech for republic day, short speech on republic day । republic day speech in hindi XI) बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में 250 शब्द – Republic Day Speech in Hindi 10 भारतीय गणतंत्र दिवस पर भाषण , Republic Day Speech in Hindi On Small Age Student – 1 मेरी आदरणीय प्रधानाध्यापक मैडम,मेरे आदरणीय सर और मैडम और मेरे सभी सहपाठियों को आज, हमारे राष्ट्र के 72वें Republic Day को मनाने के लिये हम सभी यहाँ पर एकत्रित हुए हैं। हम सभी के लिये ये एक महान और शुभ अवसर है। हमें एक-दूसरे को बधाई देना चाहिये और अपने राष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिये भगवान से दुआ करनी चाहिये। हर वर्ष 26 जनवरी को भारत में हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। हमलोग 1950 से ही लगातार भारत का Republic Day मना रहें हैं क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां देश के नेतृत्व के लिये अपने नेता को चुनने के लिये जनता अधिकृत है। डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारत के...