आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर online

  1. Mobile Number Has To Be Updated In Aadhar Card So This Is Online And Offline Way
  2. Aadhar Card Mobile Number Update: Aadhar Card में नया मोबाइल नंबर करना है बहुत आसान, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
  3. ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे
  4. Aadhaar Card Mobile Number Update Know How To Change Your Aadhaar Card Mobile Number By Online Offline Process
  5. आधार कार्ड में फोटो और मोबाइल नंबर कैसे बदलें, जानिए बेहद आसान तरीका
  6. How to update mobile number in Aadhar card Follow these steps and check Complete Guide
  7. फक्त 2 दिवस बाकी ! लगेच तुमचे Aadhar कार्ड अपडेट करा, अन्यथा... online aadhar card update free till 14 june 2023
  8. Aadhaar Card Update:फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका आज, कल से लगेगा जुर्माना
  9. आधार में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर करें: तरीका, फीस, दस्तावेज
  10. How To Add or Update Mobile Number in Aadhaar Card Online


Download: आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर online
Size: 8.30 MB

Mobile Number Has To Be Updated In Aadhar Card So This Is Online And Offline Way

Aadhar Card हमारा सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. इसके बिना हमारे कई काम अधूरे रहे जाते हैं. अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऐड या फिर इसे अपडेट करवाने जा रहे हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. आज हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं ये कैसे हो सकता है. ऐसे Aadhar Card से मोबाइल नंबर करें लिंक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट http://ask.uidai.gov.in/ पर जाएं. अब होम पेज पर अपना फोन नंबर और कैप्चा एंटर करें. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर प्रोसीड करें. अब फोन पर आए OTP को दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में भरकर सब्मिट करें. इतना करने के बाद आपके सामने आधार सर्विस लिखा आएगा. आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो नए पेज पर आपको नाम, आधार कार्ड, पता ये सब ऑप्शन दिखेंगे. यहां आप जो भी अपडेट करना चाहते हैं कर सकते हैं. अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं या फिर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो यहां डिटेल भरकर what do yo want to update पर क्लिक कर दें. इतना करते ही मोबाइल नंबर सलेक्ट पर सब्मिट करना पड़ेगा. फिर नया पेज ओपन होगा और आपसे कैप्चा मांगेगा. यहां भी आपको अपने फोन नंबर पर ओटीपी भेजकर इस प्रकिया को पूरा करना है. अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरिफाई भी जरूर करें और सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें. सब्मिट करने से पहले आए नोटिफिकेशन की जांच करना न भूलें. इस प्रक्रिया के बाद यहीं से अपने पास वाले आधार सेंटर से अपना अपाइंमेंट बुक कर दें. अगले स्टेप में आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा और यहां 25 रुपए की अपडेशन फीस देनी होगी. ...

Aadhar Card Mobile Number Update: Aadhar Card में नया मोबाइल नंबर करना है बहुत आसान, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

• • Technology • Aadhaar Card Mobile Number Update: आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर करना है बहुत आसान, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स Aadhaar Card Mobile Number Update: आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर करना है बहुत आसान, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स Aadhaar Card में Mobile Number Update करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बल्कि इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे. Aadhaar Card Mobile Number Update: देशभर में Aadhaar Card सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है. प्रत्येक छोटे-बड़े काम के लिए Aadhar Card की जरूरत होती है और आज यह एक आईडी के तौर पर हर जगह उपयोग किया जाता है. Aadhaar Card में आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और ( aadhaar Card Update) बायोमेट्रिक समेत कई निजी जानकारियां मौजूद होती हैं. ऐसे में यदि आप ( ID Proof) आपका मोबाइल नंबर गलत हो गया है या फिर बदल गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस. Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका • Aadhaar Card मे मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. • वहां आपको फोन नंबर अपडेट करने का विकल्प मिलेगा, उसमें वह नंबर ऐड करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. • इसके बाद सिक्योरिटी कोड यानि कैप्चा को टाइप कर एंटर करें. • ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. • फिर ओटीपी सबमिट करें और प्रोसीड करें. • इसके बाद आपको एक मेनू नजर आएगा, जो ऑनलाइन आधार सर्विसेस नोट करता है. • यहां आपको नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर समेत...

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे

यदि आपको अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना है तो इस लेख को आप अंत तक ध्यान से पढ़े, क्यूंकी आज के इस लेख में हम आधार कार्ड अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे. आधार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है जिसको कि विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने “दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम” के रूप में वर्णित भी किया है. भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है को ही आधार कार्ड कहा जाता है| इस पर 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसका आपको याद रखना बहुत ही जरूरी है क्यूंकी इससे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी होता है. उस 12 अंक की संख्या से भारत के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण लगाया जा सकता है. तो अब आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा कि आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज़ है जिसका हर भारतीय व्यक्ति के पास होना बहुत ही आवश्यक है. • बर्थ सर्टिफिकेट और यदि आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो आपके पास आपके 10 वी कक्षा की मार्कशीट होना आवश्यक है, ताकि आपके जन्म तिथि का कोई प्रूफ हो. • एड्रैस प्रूफ (बिजली बिल) • पास पोर्ट साइज़ फोटो दोस्तों जब भी आप आधार कार्ड बनवाने का सोचे तो इन दस्तावेजो को पहले इकट्ठा कर लें और उसकी फोटोकॉपी जरूर करा लें. अब इसके बाद आप आधार कार्ड बनवाने के लिए कहा जाएंगे? यदि मैं आज की बात करू तो आपके निवास स्थान के आस पास कई आधार सेवा केंद्र खुल चुके हैं| यदि है तो अच्छी बात है और यदि आस – पास नहीं है तो आप पता लगाइए कि आपके लोकेशन में सबसे पास कौन सा आधार सेवा केंद्र है. उसके बाद आपको जिस-जिस का आधार कार्ड बनवाना है...

Aadhaar Card Mobile Number Update Know How To Change Your Aadhaar Card Mobile Number By Online Offline Process

Aadhaar Card Mobile Number Update: आधार कार्ड की उपयोगिता पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है. यह आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) बन चुका है. हर छोटे से लेकर बड़े हर काम आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल (Income Tax Return) करने तक, बच्चों के स्कूल कॉलेज में एडमिशन से ट्रेन और फ्लाइट में यात्री के दौरान (ID Proof), प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर ज्वेलरी खरीदने तक आदि सभी कामों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में आधार कार्ड में सभी जानकारी को अपडेट रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक (Biometric Details) समेत नागरिकों को कई जानकारी अपडेट दर्ज होती है. UIDAI नागरिकों को आधार में नाम, लिंग, एड्रेस, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, फोटो आदि सभी तरह की जानकारी को अपडेट (Aadhaar Details Update) करने की सुविधा देता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आधार में जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. अगर आपने अपना सिम चेंज कर लिया हैं और अपना नया मोबाइल नंबर आधार में अपडेट करना बहुत जरूरी है. आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट (Aadhaar Mobile Number Update) रहने से आपको यूआईडीएआई (UIDAI) संबंधित सभी जानकारी का नोटिफिकेशन मिलता रहता है. हम आपको आधार में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट करने का प्रोसेस- • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. • यहां आपको आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. • यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें. • इसके बाद अपना...

आधार कार्ड में फोटो और मोबाइल नंबर कैसे बदलें, जानिए बेहद आसान तरीका

Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है। यह देश के नागरिकों का पहचान पत्र और पता के लिए बेहद खास है। इसमें 12 अंकों की एक व्यक्तिगत संख्या है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India -UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। इस आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है। यह आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है। देश के नागरिकों को बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। अगर आपके मोबाइल नंबर में किसी भी प्रकार की कोई गलतियां हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन में उसमें बदलाव कर सकते हैं। यहां तक आप उसमें अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट करने की सुविधा मुहैया करा दी है। आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि जैसे तमाम पर्सनल डिटेल को अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड करना जरूरी है। ताकि अपडेट के दौरान उसी नंबर पर OTP भेजा जा सके। इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे तो आपको ऑनलाइन आधार सर्विस (Online Aadhaar Services) दिखाई देगा। यहां दी गई लिस्ट में नाम, पता, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य तमाम चीजें दिखाई देंगी। आधार में फोन नंबर अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें। What do you want to update ऑप्शन को सेलेक्ट करना जरूरी होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा और आपको कैप्चा दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP का वेरिफिकेशन करना होगा। फिर Save and Proceed पर क्लिक करना होगा।

How to update mobile number in Aadhar card Follow these steps and check Complete Guide

अगर आपके आधार में कुछ गलत हो गया है या आपके आधार में दिए गए मोबाइल नंबर को बदल दिया गया है, तो आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, यानी यूआईडीएआई, आधार कार्डधारकों को अपना फोन नंबर अपडेट करने की अनुमति देता है। आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि जैसी पर्सनल डिटेल्स अपडेट करने के लिए, आपका मोबाइल नंबर आधार आईडी के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए ताकि अपडेट प्रक्रिया के दौरान उस नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जा सके। सुनिश्चित करें कि, रजिस्टर्ड नंबर एक्टिव है और आपके पास है। स्टेप 1: अपने आधार कार्ड पर अपना फोन नंबर अपडेट करने के लिए, सबसे पहले यूआईडीएआई वेब पोर्टल Ask.uidai.gov.in पर जाएं। स्टेप 2: वह फ़ोन नंबर जोड़ें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। स्टेप 3: आपको दिए गए बॉक्स में सुरक्षा उद्देश्यों के लिए एक कैप्चा टाइप करना होगा। स्टेप 4: आपको 'ओटीपी भेजें' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपने फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा। ये भी पढ़ें- स्टेप 5: अब 'सबमिट ओटीपी एंड प्रोसीड' ऑप्शन पर क्लिक करें। स्टेप 6: फिर आप एक ड्रॉपडाउन मेनू देख सकते हैं जो 'ऑनलाइन आधार सर्विसेस' नोट करता है। स्टेप 7: लिस्ट नाम, पता, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और बहुत कुछ सहित कई अन्य ऑप्शन दिखाती है। स्टेप 8: आधार में फोन नंबर अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर चुनें। स्टेप 9: सभी आवश्यक डिटेल्स भरें। ये भी पढ़ें- स्टेप 10: 'आप क्या अपडेट करना चाहते हैं' ऑप्शन का चयन करना सुनिश्चित करें। स्टेप 11: एक नया पेज दिखाई देगा, और आपको एक कैप्चा दर्ज करना होगा। स्टेप 12: मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी को वेरिफाई करें और 'स...

फक्त 2 दिवस बाकी ! लगेच तुमचे Aadhar कार्ड अपडेट करा, अन्यथा... online aadhar card update free till 14 june 2023

सध्या Aadhar कार्ड तुमच्या महत्त्वाच्या दस्तऐवजांपैकी एक आहे. सर्व महत्त्वाच्या कामांसाठी किंवा तुमचे ओळखपत्र म्हणून आधार कार्डचा उपयोग होतो. मात्र, जर तुमचे आधार कार्ड 10 वर्ष जुने असेल आणि आता पर्यंत तुम्ही हे कार्ड अपडेट केले नसेल, तर तुमच्यासाठी एक महत्त्वाची बातमी आहे. आता 10 वर्ष जुने असलेल्या आधार कार्डला अपडेट करणे बंधनकारक आहे. अन्यथा तुम्हाला यासाठी शुल्क भरावे लागणार आहे. फक्त 2 दिवसांचा अवधी शिल्लक तुमचे आधार 10 वर्षे जुने असल्यास, तुम्ही 14 जूनपूर्वी तुमचे आधार कार्ड मोफत अपडेट करू शकता. UIDAI ने 15 मार्च ते 14 जून या कालावधीत आधार ऑनलाइन अपडेट मोफत केले होते. 14 जूननंतर आधार अपडेट करण्यासाठी50 रुपये शुल्क द्यावे लागणार आहे. सरकारने 14 जूनपर्यंत ऑनलाइन आधार अपडेटसाठी शुल्क माफ केले आहे. ऑनलाईन Aadhar कार्ड अपडेट कसे कराल ? - सर्वप्रथम, तुम्ही आधारच्या अधिकृत वेबसाइट https://uidai.gov.in/ वर जा. - येथे वर myAadhaar पर्याय दिसेल, त्यावर क्लिक करा. - यानंतर तुम्हाला 'अपडेट आधार' पर्याय दिसेल, त्यावर क्लिक करा. - आता युजरला आधार नंबर आणि सिक्योरिटी कोड द्यावा लागेल. - यानंतर तुमच्या नोंदणीकृत क्रमांकावर OTP पाठवला जाईल. यासह तुमचा नंबर व्हेरिफाय केला जाईल. - यानंतर तुम्हाला तुमचं बद्दल बेसिक माहिती द्यावी लागेल. जसे की, पत्ता, जन्मतारीख, नाव इ. - या माहितीचे प्रमाणीकरण करण्यासाठी काही कागदपत्रांच्या फोटो कॉपी अपलोड करावे लागतील. आतातुम्हाला कन्फर्म आणि सबमिट बटणवर क्लिक करावे लागेल.

Aadhaar Card Update:फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका आज, कल से लगेगा जुर्माना

यदि आपके पास भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) है और वह 10 साल पुराना हो गया है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट (Aadhaar Card Update) करना होगा। कुछ महीने पहले तक तो आधार अपडेट की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन अब सरकार ने कहा है कि यदि आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) 10 साल से पुराना है या 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा। आधार अपडेट की सुविधा 14 जून तक फ्री है और उसके बाद पैसे देने पड़ सकते हैं। आज आधार को फ्री में अपडेट करने का आखिरी मौका है। इसके बाद आधार अपडेट के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर बैठे आप फ्री में अपने आधार कार्ड को कैसे अपडेट कर सकते हैं... Disclaimer हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी

आधार में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर करें: तरीका, फीस, दस्तावेज

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अगर आप अपडेट के लिए ऑनलाइन सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) का उपयोग कर रहे हैं, तो आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपका नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप सहायक दस्तावेजों के साथ नज़दीकी स्थायी नामांकन केंद्र जा सकते हैं। इस लेख में आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने के तरीके, आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ आदि के बारे में बताया गया है। आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका SSUP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhaar) करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा होती थी। लेकिन अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है और आवेदक को आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने के लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर जाना पड़ता है। अपडेट की प्रक्रिया में 90 दिन लगते हैं। आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा: • आधार एनरोलमेंट /अपडेट केंद्र का पता जानने के लिए • आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरें • आधार में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना है, वह नंबर दर्ज करें • फॉर्म जमा करें और वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करें • एग्जीक्युटिव आपको एक रसीद देगा • रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है • URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस (Aadhaar Update Status) को ट्रैक किया जा सकता है • आधार में मोबाइल नंबर अपडेट (Upadte Mobile Number with Aadhaar) करने के बाद आपको दूसरा आधार कार्ड लेने की ज़रूरत नहीं है • जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जायेगा, आपके नंबर पर आधार के OTP आने लगेंगे जिनके मा...

How To Add or Update Mobile Number in Aadhaar Card Online

STEP 7:यहाँआपकोलिस्टनाम, पता, जेंडर, ईमेलआईडी, मोबाइलनंबर, औरबहुतकुछसहितकईअन्यऑप्शनदेखनेकोमिलेंगे।आधारमेंफोननंबरअपडेटकरनेकेलिएमोबाइलनंबरकोसेलेक्टकरें। STEP 8:फिरआपकोउसकेअनुसारसभीआवश्यकडिटेल्सकोभरनीहोंगी। 'what do you want to update'ऑप्शनचूजकरकेसुनिश्चितकरें। STEP 9:इसकेबादएकनयापेजखुलजाएगाजहांआपकोकैप्चाकोडडालनाहोगा।