आधार लिंक बैंक अकाउंट

  1. google pay allows users to setup their UPI pin with aadhaar number only here is how
  2. PAN Aadhaar Linking: आधार
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) में आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन 2023
  4. बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन 2023
  5. Bank Account and Aadhaar Link Status: बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं, जानें
  6. banking aadhaar link latest update know how to check bank account linking to your uidai number follow these easy steps smb
  7. Link Aadhaar with PNB Account: आधार कार्ड को पीएनबी खाते से लिंक करें
  8. आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? बिना इंटरनेट झट से होगा काम, जानें आसान उपाय


Download: आधार लिंक बैंक अकाउंट
Size: 26.63 MB

google pay allows users to setup their UPI pin with aadhaar number only here is how

डिजिटल लेनदेन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका UPI है और रोज लाखों यूजर्स UPI की मदद से भुगतान करते हैं। पहली बार UPI अकाउंट सेटअप करने के लिए बैंक अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है, जिसी मदद से यूजर्स अपना UPI पिन सेट कर पाते हैं। अब Google Pay नया फीचर लेकर आया है और केवल आधार नंबर से UPI अकाउंट बनाया जा सकेगा। गूगल पे ने बताया है कि अब यूजर्स को वे बैंक अकाउंट्स भी UPI से लिंक करने का विकल्प दिया जाएगा, जिनके लिए अकाउंट होल्डर्स ने डेबिट कार्ड नहीं बनवाया है। कंपनी की मानें तो यूजर्स को नई सेवा का फायदा तभी मिलेगा, जब उसका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट और आधार नंबर दोनों से जुड़ा हो। अब यूजर्स को आधार नंबर और डेबिट कार्ड में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिखाया जाएगा। यह सुविधा देने वाली पहली ऐप बनी Google Pay नई सेवा देने के लिए गूगल ने यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ पार्टनरशिप की है। गूगल पे पहली ऐसी ऐप बनी है, जिसपर यूजर्स अब बिना डेबिट कार्ड अपना UPI अकाउंट सेटअप कर सकेंगे। संभव है कि आने वाले दिनों में अन्य ऐप्स में भी ऐसा विकल्प यूजर्स को दिया जाए। बता दें, गूगल पे की नई सुविधा अभी केवल चुनिंदा बैंक्स के लिए शुरू की गई है लेकिन जल्द सभी बैंक्स के लिए नया विकल्प मिलने लगेगा। आधार नंबर से ऐसे सेटअप कर पाएंगे अकाउंट सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप डाउनलोड करनी होगी या फिर इसे अपडेट करना होगा। इसके बाद आपसे बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जाएगा। अगले स्टेप पर दो ऑप्शंस- डेबिट कार्ड या फिर आधार नंबर दिखाए जाएंगे, जिनमें से आधार नंबर चुनना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP एंटर करना होगा और यूजर्स...

PAN Aadhaar Linking: आधार

अगर आप नहीं चाहते कि आपका पैन कार्ड (PAN Card) रद्दी में तब्दील हो जाए और आपके कई वित्तीय काम उलझ जाएं, तो फिर अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ आज ही लिंक (PAN-Aadhaar Link) कर लें. हालांकि, इस काम को पूरा करने के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की गई है. अगर इस निर्धारित लास्ट डेट तक आप ये काम करने से चूक जाते हैं, तो फिर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा यानी इसे बंद कर दिया जाएगा. वहीं अगर बंद पैन कार्ड का इस्तेमाल आप किसी काम में करते हैं, तो फिर आपके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है. आधार-पैन लिंक करने की लास्ट डेट बीते पांच सालों में कई बार बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन इस बार ऐसा होने की संभावना कम ही नजर आ रही है, मतलब काम तुरंत निपटाने में भलाई है. आइए जानते हैं अब तक इस काम के लिए कितनी बार डेडलाइन (PAN-Aadhaar Linking Deadline) बढ़ाई जा चुकी है. पांच साल में ऐसे बढ़ती गई लास्ट डेट इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों पर नजर दौड़ाएं तो जिन लोगों का पैन कार्ड 1 जुलाई 2017 से पहले जारी किया गया है, उन्हें अपना पैन-आधार लिंक कराना जरूरी है. हर साल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा इस संबंध में सर्कुलर जारी कर तय तिथि तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की हिदायत दी जाती है. हालांकि, सहूलियत देते हुए इसकी लास्ट डेट को लगातार बढ़ाया भी जाता रहा है. बीते पांच साल में देखें तो 2017 में इसके लिए पहले 31 जुलाई की लास्ट डेट तय करते हुए सर्कुलर जारी किया गया था, लेकिन फिर इसे पहले 31 अगस्त तक और बाद में 31 दिसंबर 2017 तक बढ़ाया गया. इस काम को करने वाले यूजर्स की कम संख्या के चलते इसे अगले साल तक के लिए बढ़ाया गया और फिर लास्ट डेट 31 मार्च 2018 तय की गई, लेकिन इस साल भी...

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) में आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन 2023

बैंक ऑफ़ इंडिया आधार कार्ड लिंक ऑनलाइन 2023: क्या आपके पास Bank Of India (BOI) में सेविंग अकाउंट है? यदि हाँ, तो जल्द अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाते को आधार कार्ड से लिंक कर ले. अगर, आपको BOI Aadhar Link की प्रक्रिया नहीं मालूम है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं इस आर्टिकल में बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार लिंक या जोड़ने के दो तरीका बताने वाला हूँ, पहला Bank of India Aadhaar Seeding ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन तरीका है. इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है: • • • Bank Of India Me Aadhar Link Kaise Kare बैंक ऑफ़ इंडिया खाते को आधार नंबर से लिंक करने के लिए 2 तरीके हैं: ऑनलाइन और ऑफलाइन. दोनों आसान है, लेकिन ऑनलाइन तरीका घर बैठे हो सकता है जबकि ऑफलाइन मेथड के लिए बैंक जाना होगा. अगर, आपको इंटरनेट के बारे में कुच्छ नहीं पता तो आपके लिए BOI ब्रांच जाना हीं बेहतर होगा. चलिए, दोनों तरीकों को डिटेल में समझते हैं. Bank Of India Aadhaar Link Online: • बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: • Internet Banking के निचे Personal पर क्लिक करे. • बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग पोर्टल खुल जाएगा. • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे. • नेट बैंकिंग के होमपेज पर “Aadhar Registration” ऑप्शन पर क्लीक करे. • अब, अपना आधार नंबर भरे और सबमिट करे. • बधाई हो, आपका अकाउंट में आधार नंबर अपडेट हो चूका है. • पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भी भेजा जायेगा. आप चाहे तो बैंक ऑफ़ इंडिया BOI मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा भी अपने स्मार्टफोन से आधार सीडिंग कर सकते हैं. जहाँ तक SMS मेथड की बात है तो बैंक ऐसा कोई सर्विस प्रोवाइड नहीं कर रही है. बैंक ऑफ़ इंडिया आधार कार्ड लिंक ब्रांच जाके: • अपने आधार कार्ड और बैंक पासब...

बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन 2023

इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है: • • • • • • • • Bank Me Aadhar Link Kaise Kare Online इस मेथड में हम इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले है बैंक को आधार से जोड़ने के लिए. यह तरीका हर एक बैंक लिए जो इंटरनेट बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करती है. अगर, आपका बैंक इंटनरेट बैंकिंग सर्विस देती है तो आप इस तरीका जो अपना सकते हैं. बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे Internet Banking के द्वारा: • सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय. • ध्यान रखें हर-एक बैंक का अपना-अपना ऑफिसियल साइट होता है, अगर, आपको नहीं पता तो पहले गूगल करले. • अपने बैंक के साइट पर जाने के बाद “इंटनेट बैंकिंग पोर्टल” में लॉगिन करे. • इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन से पहले यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जायेगा. • अब, “My Account” सेक्शन पर जाय और निचे आपको “ Link Your Aadhaar Number” का ऑप्शन मिलेगा. • कंप्यूटर स्क्रीन पे अब आपका बैंक प्रोफाइल शो करेगा. • एक बार प्रोफाइल डिटेल्स जैसे नाम, पता , जन्म-तिथि इत्यादि चेक करले. • कहीं निचे या साइड में अपडेट आधार नंबर के सेक्शन होगा, यहाँ पर अपना 12 का आधार नंबर टाइप करके सबमिट कर दे. • बधाई हो, आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो चूका है. ध्यान दे: इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद “My Account” सेक्शन का ऑप्शन न दिखे, तो इसके अलावा अन्य ऑप्शन जैसे Extra Services, Online Services, e-services इत्यादि मिलेगा. भारत में कुच्छ महत्वपूर्ण बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल निचे लिस्ट में मिलेंगे लिंक के साथ: • State Bank Of India (SBI): • CANARA BANK: • PUNJAB NATIONAL BANK(PNB): • BANK OF INDIA(BOI): • BANK OF BARODA (BOB): • BANK OF MAHARASHTRA: • UNION BANK OF INDIA: • HDFC ...

Bank Account and Aadhaar Link Status: बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं, जानें

आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ये देख सकते हैं कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं। बता दें कि, भारत सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सभी सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजनाओं के तहत सब्सिडी प्रदान करती है। इन सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, लाभार्थी को बैंक खाते में धन प्राप्त करने के लिए अपने आधार (Aadhaar) को कल्याणकारी योजना से जोड़ना होगा। Read in English Updated: 08-06-2023 12:56:17 PM भारत सरकार सभी सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सब्सिडी प्रदान करती है। इन योजनाओं का लाभ उठाने और अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना ज़रूरी है। कोई भी लाभार्थी अपने बैंक खाते को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), एसएमएस, फ़ोन बैंकिंग, एटीएम का उपयोग कर सकते हैं या आप बैंक भी आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक (Bank Account link with Aadhaar) नहीं होता है, तो बैंक खाते में सबसिटी ट्रान्सफर नहीं हो पाएगी। आप कैसे जानेंगें कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, इसका तरीका नीचे बताया गया है। FD पर कमाना चाहते हैं ज़्यादा ब्याज? घर बैठे FD खोलें और हर साल @6.5% ब्याज कमाएं और साथ में लाइफ़टाइम-फ़्री क्रेडिट कार्ड पाएं • ₹5 लाख तक की FD पर मिलेगा आरबीआई का इंश्योरेंस • सेविंग अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं • कोई कागज़ी कार्यवाही नहीं बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस ऑनलाइन जानें आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका कोई बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं। आप उस बैंक अकाउंट क...

banking aadhaar link latest update know how to check bank account linking to your uidai number follow these easy steps smb

आपका Aadhaar Card बैंक खाता से लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेट्स Aadhaar Card Bank Account Link आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, आज के समय में यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. आम तौर पर यूजर्स का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होता है. दरअसल, इसके बिना केवाईसी पूरा नहीं होता है और बैंक अकाउंट के मिलने वाले फायदे भी आपको नहीं मिलते है. Aadhaar Card Bank Account Link आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, आज के समय में यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. आम तौर पर यूजर्स का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होता है. दरअसल, इसके बिना केवाईसी पूरा नहीं होता है और बैंक अकाउंट के मिलने वाले फायदे भी आपको नहीं मिलते है. आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के समय-समय पर नए अपडेट आते हैं. किसी भी तरह के बैंक फ्रॉड से बचने के लिए भी केवाईसी अपडेट होना अनिवार्य है. बता दें कि वर्तमान समय में आधार कार्ड एक गरीब के लिए जितना जरूरी है, उतना ही अमीरों के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है. आज अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आपको सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकता. ऐसे में किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और बैंक खाता जुड़ा होना बहुत आवश्यक है. साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि कहीं कोई फर्जी बैंक अकाउंट भी आपके आधार से लिंक तो नहीं है. अगर ऐसा है, तो यह बात जरा डराने वाली है. आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं, यह आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आसानी से चेक कर सकते हैं. इस बारे में ऑफलाइन मोड से पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में *99*99# के नंबर डायल करें. इसके बाद फोन की स्क्रीन पर आधार लिंक का स्टेटस का विकल्प आएगा. इसको पढ़कर आपको 1 नंबर को ...

Link Aadhaar with PNB Account: आधार कार्ड को पीएनबी खाते से लिंक करें

FD पर कमाना चाहते हैं ज़्यादा ब्याज? घर बैठे FD खोलें और हर साल @6.5% ब्याज कमाएं और साथ में लाइफ़टाइम-फ़्री क्रेडिट कार्ड पाएं • ₹5 लाख तक की FD पर मिलेगा आरबीआई का इंश्योरेंस • सेविंग अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं • कोई कागज़ी कार्यवाही नहीं वेबसाइट के द्वारा PNB अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें पीएनबी ग्राहक अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर बैंक खाते को आधार से लिंक (Link Aadhaar Card with PNB Account) कर सकते हैं। इसका तरीका ये है: • इस लिंक पर क्लिक करें. • अकाउंट नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करें. • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा. • अब ओटिपी और कैप्चा कोड डालें और “Validate” बटन पर क्लिक करें. • अब पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर डालना होगा. • अब आधार नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करें. • अब यूआईडीएआई (UIDAI) में रजिस्टर आपके मोबाइल नम्बर पर ओटिपी आएगा. • अब ओटिपी डालें और “Validate” पर क्लिक करें. • आपको लिंक होने पर डिस्प्ले पर कन्फर्म का मेसेज आ जाएगा ये भी पढ़ें: नेटबैंकिंग द्वारा पीएनबी खाते को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? पीएनबी खाताधारक नेटबैंकिंग के द्वारा भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक (Link Aadhaar Card with PNB Account through Netbanking) कर सकते हैं| जिन लोगों के पास नेटबैंकिंग सुविधा नहीं है और वो इसी माध्यम से आधार को बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं| वो नेटबैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर पीएनबी से अपनी नेटबैंकिंग लॉग-इन जानकारी ले सकते हैं| नेटबैंकिंग द्वारा पीएनबी खाते को आधार से लिंक करने का तरीका निम्नलिखित है: • पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाएं. • रिटेल या कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग को चुनें. • यूज़र आईडी और पासवर्ड डालें. • “Services” ...

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? बिना इंटरनेट झट से होगा काम, जानें आसान उपाय

आधार कार्ड पिछले कुछ समय में भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण आईडी डॉक्यूमेंट बन गया है। एयरपोर्ट से लेकर बैंक, सिम खरीदने और दूसरे सरकारी, गैर-सरकारी कामों के लिए आज आधार कार्ड जरूरी है। इसके साथ ही भारत में बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक करने पर ग्राहकों को कई सारी सेवाएं मिलती है। ग्राहकों के कई काम बिना बैंक की लाइन में लगे पूरे हो जाते हैं। सबसे दिलस्चप यह है कि यूजर्स बिना इंटनेट कनेक्शन के भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आज हम आपको आधार नंबर से बैंक बैंलेस चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें। अगर आपके बैंक अकाउंट से स्टेप 1 : बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से *99# डायल करें। स्टेप 2 : अब आपके मोबाइल नंबर में ‘वेलकम टू *99#’ मैसेज फ्लैश करेगा। स्टेप 3 : ओके पर क्लिक करने के बाद फ्लैश मैसेज में मैन्यू ओपन होगा। इसमें आपको तीसरे नंबर पर चेक बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा। स्टेप 4 : यहां आपको बैलेंस चैक करने के लिए 3 टाइप करके रिप्लाई करना होगा। स्टेप 5 : कुछ देर में आपके फोन में फ्लैश मैसेज आएगा जिसमें आपके अपना यूपीआई पिन रिप्लाई करना होगा। स्टेप 6 : अगले फ्लैश मैसेज में आपको आपने बैंक का बैलेंस पता चल जाएगा। नोट : अगर आपके दो या दो से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो *99# सर्विस आपको उस बैंक का बैलेंस बताएंगे जो सरकारी यूपीआई ऐप BHIM में आपका प्राइमरी बैंक होगा। *99# से और क्या-क्या हो सकता है *99# यूजर्स को ऑफलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के साथ-साथ कई दूसरे फीचर्स भी ऑफर करता है। इस सर्विस के दूसरे फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं। • सेंड मनी • रिक्वेक्ट मनी • चेक बैलेंस • माय प्रोफाइल • पेंडिंग रिक्वेक्ट • ट्रांसजेक्शन्स • यूपीआई पिन बैंक से आधार लिंक कैसे करें? बैंक अकाउंट से आ...