आईडीबीआई बैंक शेयर प्राइस

  1. भारत के सबसे वैल्यूएबल बैंक के शेयर 23% गिरे लेकिन आगे 55% तक तेजी आने की उम्मीद
  2. IDBI Bank Profit Reached At 3645 Crore Rupees In Quarterly Results Of FY 2023 Announced Dividend
  3. इस सरकारी बैंक को खरीदने में श्री राम ग्रुप ने दिखाई दिलचस्पी, कंपनी के शेयर उछले
  4. IDBI Bank share surges 5 percent today after sebi approved reclassify govt post sale stake as public
  5. IDBI Bank Share Spikes As Dalal Street Loves Govt LIC Stake Sale In PSU Lender
  6. सबसे पहले इस सरकारी बैंक को बेचने की तैयारी, शेयर 10 फीसदी उछला


Download: आईडीबीआई बैंक शेयर प्राइस
Size: 2.17 MB

भारत के सबसे वैल्यूएबल बैंक के शेयर 23% गिरे लेकिन आगे 55% तक तेजी आने की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "NII ग्रोथ बेहतर होने से मार्जिन और PPoP (प्रोवजनिंग सहित ऑपरेटिंग प्रॉफिट) में इजाफा हुआ है। हमारे नजर से लग रहा है कि ये दोनों अब बॉटम आउट हो चुके हैं। बैंक अपनी मौजूदगी अब सेमी अर्बन और रूरल (SURU) मार्केट में बढ़ा रहा है जिससे ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ेंगी। MSME फाइनेंसिंग में HDFC Bank तेजी से सबसे बड़ा लेंडर बनता जा रहा है।"

IDBI Bank Profit Reached At 3645 Crore Rupees In Quarterly Results Of FY 2023 Announced Dividend

IDBI Bank: आईडीबीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023 में लगभग 3,645 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है. आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की चुकता शेयर पूंजी के 0.01 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दे दी है. इसके साथ एनएसडीएल की चुकता शेयर पूंजी के 11.11 फीसदी तक बैंक की हिस्सेदारी का कुल विनिवेश है. बैंक की प्रोविजनिंग का आंकड़ा ऐसा रहा पिछले वित्त वर्ष में आईडीबीआई बैंक ने लगभग 24,941.76 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल की है, जबिक वित्त वर्ष 2022 में ये 22,981.80 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2023 में कुल लाभ 3,645 करोड़ रुपये अर्जित किया गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष में 2,439.27 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि के दौरान टैक्स को छोड़कर अन्य मदों में किया गया प्रावधान 3,497.86 करोड़ रुपये रहा था. जो पिछले वित्त वर्ष में 3,886.54 करोड़ रुपये था. बैंक के ग्रॉस एनपीए में आई अच्छी खासी गिरावट 31 मार्च 2023 को बैंक का ग्रोस एनपीए लगभग 10,969.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च 2022 तक यह 34,114.83 करोड़ रुपये था और शुद्ध एनपीए लगभग 1,494.74 करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले 1,863.51 करोड़ रुपये था. खास बात वित्त वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में बैंक का शुद्ध मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 1,133 करोड़ रुपये रहा है. वहीं पूरे वित्त वर्ष में ये 3,645 करोड़ रुपये रहा है, जो बैंक का कमाया अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा है. इसके अलावा बैंक हर शेयर होल्डर को 10 फीसदी का डिविडेंड देने जा रहा है, यानी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाल...

इस सरकारी बैंक को खरीदने में श्री राम ग्रुप ने दिखाई दिलचस्पी, कंपनी के शेयर उछले

सरकारी बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को खरीदने में श्रीराम ग्रुप (Shriram Group) ने दिलचस्पी दिखाई है. केंद्र सरकार और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) साथ मिलकर आईडीबीआई बैंक में 60.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को तैयार है. आईडीबीआई बैंक के लिए ईओआई (Expression of Interest) जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है और सभी ईओआई 180 दिनों के लिए वैध होंगे. आईडीबीआई बैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने की खबर के बाद श्रीराम ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एक अलग कंपनी बना सकता है श्रीराम ग्रुप इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, IDBI बैंक के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट दाखिल किया है. खबरों की मानें, तो श्रीराम ग्रुप IDBI बैंक के प्राइवेटाइजेशन में भाग लेने के लिए एक अलग होल्डिंग कंपनी बना सकता है. इस खबर के बाद श्रीराम समूह की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर में तेजी देखने को मिली है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, शाम होते-होते इसके शेयरों में गिरावट आ गई है. इसके शेयर आज 1215 रुपये के हाई लेवल तक गए थे. श्री राम ग्रुप कॉमर्शियल व्हीकल्स फाइनेंस के अलावा एसएमई लोन जैसे सेक्टर में काम करता है. हालांकि, IDBI बैंक के खरीदने को लेकर श्री राम ग्रुप की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आईडीबीआई बैंक के लिए EOI दाखिल करने के लिए आखिरी तारीख 16 दिसंबर है. 30 जून 2022 तक के डाटा के अनुसार, फिलहाल आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में केंद्र सरकार और एलआईसी (LIC) की कुल हिस्सेदारी 94.72 फीसदी है. इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी है, तो वहीं एलआईसी का हिस्सा 49.24 फीसदी है. आ...

IDBI Bank share surges 5 percent today after sebi approved reclassify govt post sale stake as public

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयरों में आज 5% की तगड़ी तेजी है। बैंक के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग डेज में यह शेयर लगभग 7% तक चढ़ा है। कंपनी के शेयरों में आज की तगड़ी तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था SEBI ने IDBI Bank में सरकारी हिस्सेदारी को सार्वजनिक शेयरधारिता के तौर पर पहचान को मंजूरी दे दी है। सेबी का यह फैसला सरकार की अपील के बाद है। हालांकि, यह नया बदलाव बैंक में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री के बाद होगा। कंपनी के शेयरों का हाल एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.08 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में सुबह 09:22 बजे स्टॉक 3 प्रतिशत बढ़कर 56.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 15 दिसंबर, 2022 को स्टॉक ने 52-सप्ताह के हाई 61.05 रुपये पर पहुंच गया। पिछले छह महीने में यह शेयर 89.76% चढ़ा है। सरकार बेच रही हिस्सेदारी बता दें कि आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.5% हिस्सेदारी और भारतीय जीवन बीमा निगम की 49.24% हिस्सेदारी है। एलआईसी फिलहाल बैंक की प्रमोटर है। आईडीबीआई बैंक में सरकार 30.5% हिस्सेदारी और एलआईसी 30.2% हिस्सेदारी बेचेगी। इस बिक्री प्रक्रिया के बाद सरकार की बैंक में 15 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी।

IDBI Bank Share Spikes As Dalal Street Loves Govt LIC Stake Sale In PSU Lender

IDBI Bank Share Price Target 2022: आईडीबीआई बैंक के शेयर (IDBI Bank Share) ने सप्ताह की शुरुआत वाले दिन शानदार तेजी देखी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह स्टॉक 7.73 फीसदी की तेजी से खुला और खुलने के बाद 4 फीसदी और उछल गया. 42.70 रुपये पर शुक्रवार को बंद हुआ, यह शेयर 46 रुपये पर खुला और 11:15 तक 47.50 रुपये का हाई लगा चुका था. आईडीबीआई शेयर (IDBI Share) ने अपर सर्किट लगाया है, जबकि ऐसा नहीं हुआ. NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर पर इसका अपर सर्किट लेवल 51.20 रुपये है, जबकि इस प्राइस तक शेयर एक बार भी पहुंचा नहीं है. अपर सर्किट का मतलब होता है उस शेयर में सिर्फ खरीदार होते हैं, लेकिन कोई भी उस भाव पर बेचने को तैयार नहीं होता. अपर सर्किट लगने वाली कंपनी के शेयर होते हैं, उन्हें अगले दिन भाव के और अधिक बढ़ने के आसार नजर आते हैं, जिस वजह से वे उसे बेचने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. कितनी हिस्सेदारी बेचेगी एलआईसी केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI) के निजीकरण को लेकर बोलियां आमंत्रित की थीं. सरकार इस बैंक में विनिशेव करने की योजना पर पिछले काफी समय से प्लान कर रही थी. केंद्र सरकार ने कहा कि इस बैंक में LIC (Life Insurance Corporation of India) अपना 60.72 फीसदी हिस्सा बेचेगी. एलआईसी एक सरकारी कंपनी है, जिसका कुछ हिस्सा ही में सरकार ने बेचा था. हाल में जारी हुआ था नोटिफिकेशन आईडीबीआई बैंक ने 7 अक्टूबर को जारी एक नोटिफिकेशन में सूचना दी कि केंद्र सरकार और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) विनिवेश प्रक्रिया के उद्देश्य से अपने हिस्से के कुछ शेयर बेचेंगीं. इसे 5 मई को डिस्क्लोज़ किया था. बैंक में सरकार की हिस्सेदारी मालूम हो कि वर्तमान में आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.48 प्रत...

सबसे पहले इस सरकारी बैंक को बेचने की तैयारी, शेयर 10 फीसदी उछला

कमजोर मार्केट में आज आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बैंक के शेयर में 10 फीसदी तक का उछाल आया है. बीते दिनों सरकार ने आईडीबीआई बैंक को बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इस वजह आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में गिरावट के बावजूद आईडीबीआई बैंक के शेयर भागे हैं. बैंक के शेयरों में लगभग 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 47 रुपये के पार पहुंचा शेयर दोपहर के कारोबार में आईडीबीआई बैंक के शेयर 9.95 फीसदी की तेजी के साथ 46.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. आज बैंक का शेयर 47.40 रुपये के इंट्रा डे हाई को छू गया. पिछले तीन महीने के दौरान आईडीबीआई बैंक का मार्केट प्राइस लगभग 50 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 50,966 करोड़ रुपये हो गया है.आईडीबीआई बैंक का शेयर बीएसई सेंसेक्स पर शुक्रवार को 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.70 रुपये पर बंद हुआ था. सरकार के पास कितनी हिस्सेदारी सरकार की लाइफ इंश्योरेंस का कॉर्पोरेशन (LIC) के साथ मिलकर आईडीबीआई बैंक की 60.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है. 30 जून 2022 तक के डाटा के अनुसार, फिलहाल आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में केंद्र सरकार और एलआईसी (LIC) की कुल हिस्सेदारी 94.72 फीसदी है. इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी है, तो वहीं एलआईसी का हिस्सा 49.24 फीसदी है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक के लिए ईओआई (Expression of Interest) जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है और सभी ईओआई 180 दिनों के लिए वैध होंगे. बजट में ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने फरवरी 2021 में बजट पेश करते हुए IDBI बैंक के अलावा दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान...