आईफोन 13 प्रो

  1. एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स 512जीबी प्राइस इन इंडिया, फुल स्पेसिफिकेशन (17th June 2023)
  2. iPhone 13 And 13 Pro Launch Specs Details and Price
  3. iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max most demanded apple models
  4. iPhone 13 का भारत में इंतजार खत्म, प्री
  5. Apple IPhone 13 And IPhone 13 Mini And IPhone Pro Max Launch In India
  6. Android Phone की कीमत पर मिल रहा है iPhone 13, 25 हजार रुपये देकर ले जाएं घर


Download: आईफोन 13 प्रो
Size: 55.45 MB

एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स 512जीबी प्राइस इन इंडिया, फुल स्पेसिफिकेशन (17th June 2023)

मेन कैमरा कैमरा सेटअप ट्रिपल रेजल्यूशन 12 एमपी f/1.5, वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा (26 mm focal length)12 एमपी f/1.8, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (13 mm focal length)12 एमपी f/2.8, Telephoto कैमरा (77 mm focal length) सेंसर एक्समोर-आरएस सीमॉस सेंसर, सेंसर-शिफ्ट इमेज स्टेबलाइजेशन आॅटोफोकस हांहां, फेस डिटेक्शन आॅटोफोकस, डुअल पिक्सल आॅटोफोकस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन हां फ्लैश हांहां, डुअल एलईडी फ्लैश इमेज रेजल्यूशन 4000 x 3000 पिक्सल सेटिंग एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल शूटिंग मोड्स कंटिन्यूअस शूटिंग हाई डायनेमिक रेंज मोड (एचडीआर) ब्रस्ट मोड केैमरा फीचर्स डिजिटल ज़ूम ऑटो फ्लैश इमेज डिटेक्शन टच टू फोकस वीडियो रिकॉर्डिंग 3840x2160 @ 24 एफपीएस 1920x1080 @ 30 एफपीएस 1280x720 @ 30 एफपीएस फ्रंट कैमरा कैमरा सेटअप सिंगल रेजल्यूशन 12 एमपी f/2.2, वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा (23 mm focal length, 3.6" sensor size) सेंसर एक्समोर आरएस वीडियो रिकॉर्डिंग 3840x2160 @ 24 एफपीएस 1920x1080 @ 30 एफपीएस फ्लैश हांहां, रेटीना फ्लैश TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 2100(band 34) / 1900(band 39) / 3500(band 42) FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28) / 1900(band 2) / 1700(band 4) / 850(band 5) / 700(band 13) / 700(band 17) / 850(band 18) / 850(band 19) / 800(band 20) / 1900(band 25) / 850(band 26)

iPhone 13 And 13 Pro Launch Specs Details and Price

एप्पल कंपनी ने अपने नए आईफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। एक तरह से देखा जाए तो इनमें पिछले मॉडल्स के मुकाबले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी इसे अभी तक का सबसे बेस्ट आईफोन माना जा रहा है। एप्पल कंपनी हर साल सितंबर में ही आईफोन्स लॉन्च करती है और ये कंपनी का साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है। इस इवेंट को भी पिछले दो इवेंट्स की तरह ही वर्चुअल स्ट्रीमिंग से पूरा किया गया। चारों फोन्स में क्या है अंतर? एप्पल के इन चारों नए 13 सीरीज के आईफोन सभी एक ही जैसे स्क्रीन स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं, हालांकि इनके साइज में अंतर है। आईफोन 13, 6.1 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है तो आईफोन 13 मिनी 5.4 इंच की स्क्रीन के साथ। आईफोन प्रो मैक्स 6.7 इंच के साथ आएगा और आईफोन प्रो 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ। इन सभी में स्पेसिफिकेशन का अंतर है और स्क्रीन स्पेसिफिकेशन को एक जैसा ही रखा गया है। इसे जरूर पढ़ें- पिछले मॉडल्स के मुकाबले इन आईफोन्स में क्या है अंतर? पिछले आईफोन्स के मुकाबले अगर आईफोन 13 सीरीज को देखा जाए तो इनमें सबसे बेहतर चीज़ क्या हैं नए फोन के फीचर्स? फिलहाल हम सभी नए फीचर्स की बात करते हैं। सभी नए मॉडल्स यानि iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max में एप्पल का इन हाउस A15 बायोनिक Soc प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6 कोर (लेयर) सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है और एप्पल कंपनी का दावा है कि ये फोन अपने सभी कॉम्पटीशन के मुकाबले 50 प्रतिशत अच्छे से काम करता है। हालांकि, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 4 कोर GPU (Graphic processing unit) है, वहीं आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 5 कोर इंटिग्रेटेड GPU है। साधारण भाषा में समझाएं तो सीपीयू यानि की व...

iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max most demanded apple models

एप्पल का आईफोन 13 कंपनी का एक पॉपुलर डिवाइस है, जिसमें सही कीमत के साथ अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि बीते छह महीनों से iPhone 13 प्रो सीरीज की डिमांड सामान्य से ज्यादा देखी जा रही है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल को सप्लायर्स से iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के लिए बड़े बैच का ऑर्डर देने की जरूरत पड़ रही है। आपको यह भी बता दें कि कंपनी आईफोन 13 और 13 मिनी की कीमत घटा चुकी है, लेकिन 13 Pro और 13 Pro Max की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। The Elec की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एप्पल ने इस तिमाही में आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स के ऑर्डर में काफी बढ़ोतरी की है। आंकड़ों के देखें तो आईफोन 13 प्रो को 3.5 मिलियन यूनिट का ऑर्डर मिला है, जबकि आईफोन 13 प्रो मैक्स को 6.5 मिलियन यूनिट का ऑर्डर दिया गया है। इस तरह पहले के मुकाबले प्रोडक्शन में 10 मिलियन यूनिट्स की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। क्यों बढ़ रही इतनी डिमांड iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max फिलहाल कंपनी के सबसे अच्छे आईफोन हैं। प्रो मॉडल्स में रेग्युलर iPhone 13 की तुलना में कई फीचर्स का अपग्रेड मिलता है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, बेहतर बैटरी लाइफ (प्रो मैक्स आसानी से पूरे दिन चल सकता है), और बेहतर कैमरे मिलते हैं। वास्तव में, इनमें पोर्ट्रेट के लिए 3X ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

iPhone 13 का भारत में इंतजार खत्म, प्री

iPhone 13 pre-order in India: एप्पल (Apple) के लैटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) शुक्रवार से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. एप्पल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन चैनलों के जरिये आप इन डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. IANS की खबर के मुताबिक, चारों नए आईफोन 24 सितंबर से उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे. आईफोन 13 सीरीज की कीमत 69,900 रुपये से है शुरू एप्पल ने मंगलवार को कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट में आईफोन 13 सीरीज और दूसरे डिवाइस को लॉन्च किया था. खबर के मुताबिक, प्री-ऑर्डर भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, जापान, यूके और यूएस सहित दुनिया भर के 30 से ज्यादा देशों में लाइव हुए हैं. एप्पल आईफोन 13 सीरीज 69,900 रुपये से शुरू होकर प्रो मैक्स के लिए 1,29,900 रुपये तक की रेंज में है. आईफोन 13 मिनी के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, जबकि 256जीबी की कीमत 79,900 रुपये है. 512 जीबी वर्जन की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. अलग स्टोरेज वेरिएंट में कीमत इसी तरह, आईफोन 13 128जीबी स्टोरेज के लिए 79,900 रुपये, 256जीबी के लिए 89,900 रुपये और 512जीबी ऑप्शन के लिए 1,09,900 रुपये से शुरू होता है. आईफोन 13 प्रो सीरीज 128 जीबी विकल्प के लिए 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि दूसरे स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमतें हैं- 1,29,900 रुपये (256जीबी), 1,49,900 रुपये (512जीबी) और 1,69,900 (1टीबी). प्रो मैक्स की कीमत प्रो मैक्स 128जीबी स्टोरेज के लिए 1,29,900 रुपये, 256जीबी के लिए 1,39,900 रुपये, 512जीबी के लिए 1,59,900 रुपये से शुरू होता है. सबसे म...

Apple IPhone 13 And IPhone 13 Mini And IPhone Pro Max Launch In India

Apple iPhone 13 : एप्पल ने अपनी iPhone 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro Max को लॉन्च किया गया है . आईफोन 13 मिनी सीरीज( iPhone 13 mini) की शुरुआती कीमत करीब 69,900 रुपये हैं और दूसरी तरफ आईफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये है. वो लोग जिन्हें हायर वर्जन खरीदना है यानी आईफोन 13 प्रो (Phone 13 Pro)की कीमत 1,19,900 रुपये और प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max)की कीमत 1,29,900 रुपये होगी. 4 मॉडल के साथ आई iPhone 13 सीरीज़ नए लुक और डिज़ाइन के साथ iPAD MINI तेज़ प्रोसेसर के साथ किफ़ायती iPAD बड़ी और बेहतर Apple Watch Series 7 iPhone 13 मिनी की शुरुआती क़ीमत क़रीब 69,900 iPhone 13 की शुरुआती क़ीमत क़रीब 79,900 iPhone 13 Pro: 1,19000, Pro Max: 1,29,9 नए आईफोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं और इनमें कंपनी लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट ऑफर कर रही है. खास बात है कि लेटेस्ट आईफोन्स में कंपनी 5G कनेक्टिविटी भी ऑफ़र कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 7 को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती क़ीमत लगभग 29,380 रुपये रखी गई है. इसमें ग्राहकों को वॉच के साथ कई तरह के स्टैफ ऑप्शन्स भी देखने को मिलेंगे.कंपनी का दावा है कि नई वॉच को केवल 8 मिनट में चार्ज कर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस बार वॉच की स्क्रीन को भी पहले से बड़ा किया गया है. एप्पल ने वादा किया है कि आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप मिलेगा. आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन ह...

Android Phone की कीमत पर मिल रहा है iPhone 13, 25 हजार रुपये देकर ले जाएं घर

डीएनए हिंदी:एपल आईफोन (Apple iPhone) के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर आईफोन 13 (iPhone 13) बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है. इस दौरान इस वेबसाइट से आईफोन 13 को खरीदने पर आपको 36,099 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद iPhone 13 की कीमत सिर्फ और सिर्फ 25,900 रुपये हो जाती है. जैसा कि ऊपर बताया गया है, कि Apple का आईफोन 13 बेहद ही कम दामों में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इसके अलावा यहां पर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 33,000 रुपये तक की trade-in छूट भी पा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध ऑफर और बैंक छूट के साथ आप आईफोन 13 को सिर्फ 25,900 रुपये में खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: सरकार महिलाओं के खाते में डालेगी 1000 रुपये, क्या आप भी हैं इस कतार में, जानें यहां iPhone 13 के फीचर्स Apple के आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है और यह पावरफुल A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है. वहीं इसमें 12MP लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा का सेटअप भी दिया गया है. आपकी वीडियो क्वालिटी अच्छी आ सके इसके लिए इसमें 4K डॉल्बी विजन एचडीआर वीडियो रिकॉर्ड की फैसिलिटी भी मिलती है. बिना रुकावट के इसमें 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक भी मिलता है. आईफोन 13 को साल 2021 में आईफोन 13 प्रो और मिनी के साथ लॉन्च किया गया था.