अगले हफ़्ते का मौसम

  1. delhi weather update imd delhi mausam news delhi barish news delhi me barish kab hogi ncr weather imd news
  2. Cyclone Biparjoy Latest News how was it named What name has India given to the next Cyclone
  3. Skymet Weather Predicts Weak Monsoon In India In Next Four Weeks
  4. India Monsoon Bleak Over Next 4 Week Till 6 July Cyclone Biparjoy Preventing Rain Know


Download: अगले हफ़्ते का मौसम
Size: 27.61 MB

delhi weather update imd delhi mausam news delhi barish news delhi me barish kab hogi ncr weather imd news

Delhi Weather Update, Delhi Rain Update, Delhi IMD Update: भीषण गर्मी से दिल्लीवालों का बुरा हाल है। पारा दिनोंदिन ऊपर उठता जा रहा है। मंगलवार को तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (बुधवार को) दिल्ली में 45 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने वाली है। वहीं कल बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज कैसा होगा? क्या भीषण गर्मी से राहत मिलेगी? बारिश कब होगी? मौसम विभाग ने सब बताया है। आइए जानते हैं... आज तेज रफ्तार हवा कल बारिश मौसम विभाग ने 19 जून तक की भविष्यवाणी की है। 14 जून (बुधवार) को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी। हवाओं की रफ्तार 35-45 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना जताई गई है। वहीं कल यानी 15 जून (गुरुवार) को भी बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी और बादल की गरज के साथ कई इलाकों में हल्की बारिशकी संभावना है। 16 से 19 जून तक मौसम कैसा? मौसम विभाग के मुताबिक, गर्मी से बेहाल दिल्ली वालों को 16 जून के दिन राहत मिल सकती है। शुक्रवार की रात हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के बाद ऊपर उठता पारा नीचे गिर सकता है। वहीं शनिवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। इस दिन बारिश और तेज रफ्तार हवा की भविष्यवाणी नहीं की गई है। वहीं रविवार और सोमवार को एक जैसा मौसम रहेगा। IMD के मुताबिक, 18-19 जून (सोम-मंगल)को 30-40 किलोमीटर रफ्तार वाली हवा चलेगी। साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पूरे हफ्ते के मौसम अपडेट को देखने के बाद यह माना जा रहा है कि इस हफ्ते दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। तापमान गिरकर 41 से 38 मौसम विभाग के...

Cyclone Biparjoy Latest News how was it named What name has India given to the next Cyclone

Anjali Marar Biparjoy Latest News: मौसम विभाग ने कहा है कि इस सप्ताह गुजरात, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के राज्यों में ‘बिपरजॉय’ (Biparjoy) नामक गंभीर चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। इस दौरान 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार (15 जून) को गुजरात में मांडवी और पाकिस्तान में कराची के बीच लैंडफॉल की आशंका है। किसने रखा ‘बिपरजॉय’ नाम? ‘बिपरजॉय’ (Biparjoy) तूफान का नाम बांग्लादेश ने रखा है। यह बंगाली नाम है और इसका मतलब होता है ‘आपदा’। तमाम देशों को किसी भी तूफान का नाम रखने का बारी-बारी से मौका मिलता है। इसके लिए कुछ नियम भी बने हुए हैं। कौन रखता है तूफान का नाम? दुनिया भर में 6 रीजनल स्पेशलाइज्ड मेट्रोलॉजिकल सेंटर्स (Regional specialised meteorological centres (RSMCs) ) हैं। जबकि 5 रीजनल ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निंग सेंटर्स हैं (Regional Tropical Cyclone Warning Centres)। इन्हीं रीजनल सेंटर को तूफान से जुड़ी एडवाइजरी जारी करने और तूफान का नाम रखने का अधिकार प्राप्त है। क्या है भारत की भूमिका? इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) दुनिया के 6 रीजनल स्पेशलाइज्ड मेट्रोलॉजिकल सेंटर्स (RSMC) में से एक है, जो 13 देशों को उष्णकटिबंधीय चक्रवात और तूफान से जुड़ी एडवाइजरी जारी करता है। इन देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, ईरान, मालदीव्स, म्यामार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, UAE और यमन शामिल हैं। भारत कब नाम दे सकता है? नई क्या हैं नियम? जो देश चक्रवाती और उष्णकटिबंधीय तूफान का नाम रख रहा है, उसे कई नियम भी फॉलो करने होते हैं। जैसे तूफान का नाम पूरी तरह न्यूट्रल...

Skymet Weather Predicts Weak Monsoon In India In Next Four Weeks

स्काईमेट वेदर ने कहा कि भारत के मध्य और पश्चिमी हिस्सें मौसम की शुरुआत में अपर्याप्त वर्षा के कारण सूखे के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून की सामान्य तिथि के एक सप्ताह बाद 8 जून को केरल पहुंचा था. निजी एजेंसी ने कहा कि अरब सागर में चक्रवात ‘बिपारजॉय' ने पहले केरल में मानसून की शुरुआत में देरी की और अब बारिश वाली प्रणाली की प्रगति को बाधित कर रहा है.

India Monsoon Bleak Over Next 4 Week Till 6 July Cyclone Biparjoy Preventing Rain Know

Bleak Monsoon In India: देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का बेहाल कर रखा है. इस बीच प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी की है. एजेंसी के मुताबिक अगले चार हफ्तों तक देशभर में कमजोर मानसून होने के आसार बताए गए है. जिसकी वजह से कम बारिश होगी. एजेंसी ने चक्रवात तूफान बिपरजॉय को बारिश को रोकने की वजह बताया है. एजेंसी के अनुसार कमजोर मानसून का कारण चक्रवात तूफान बिपारजॅाय बना हुआ है जिसके चलते बारिश कम होने का अनुमान है. आमतौर पर मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार सामान्य समय से एक हफ्ते देरी से एंट्री हुई है. एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम (ईआरपीएस) ने अगले चार हफ्तों के लिए यानी 6 जुलाई तक कमजोर मानसून होने की आशंका जताई है. मौसम एजेंसी ने सीजन की शुरुआत में कम वर्षा की भविष्यवाणी की थी. कहां है गर्मी का प्रकोप महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना,छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 15 जून तक आमतौर पर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी भी इन राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गुजरात और पाकिस्तान के तटों पर तूफान का ज्यादा खतरा स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अरब सागर के ऊपर चक्रवात बिपारजॉय एक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, ठाणे, रायगढ़, मुंबई और पालघर जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं चक्रवात तूफान की वजह से रविवार को गुजरात तट पर तेज हवाएं चलीं.चक्रवात बिपारजॉय के गुरुवार को गुजरात और पाकिस्तान के तटों पर दस्तक देने की उम्मीद है.