अगर टेस्ट किट में बहुत हल्की गुलाबी लाइन आये तो क्याकरे

  1. प्रेगनेंसी टेस्ट में 1, हल्की और 2 लाइन का मतलब
  2. प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की गुलाबी लाइन का क्या मतलब है? – Expert
  3. क्या प्रेगनेंसी टेस्ट गलत भी हो सकता है? – Expert
  4. प्रेग्नेंसी टेस्ट किट रिजल्ट्स (pregnancy test kit) कितना सही होते हैं?
  5. ऑव्युलेशन टेस्ट किट जानिए कैसे करती है काम?
  6. प्रेगनेंसी किट में हल्की लाइन आने का मतलब क्या होता है?
  7. प्रेग्नेंट होने पर कितनी लाइन आती है? – Expert
  8. प्रेगनेंसी किट में हल्की गुलाबी लाइन का क्या मतलब है?
  9. घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट में एक हल्की रेखा दिखाई दी है। क्या मैं गर्भवती हूं?


Download: अगर टेस्ट किट में बहुत हल्की गुलाबी लाइन आये तो क्याकरे
Size: 77.44 MB

प्रेगनेंसी टेस्ट में 1, हल्की और 2 लाइन का मतलब

जब रिजल्ट में एक हल्की पॉजिटिव लाइन दिखे, तो यह प्रेग्नेंट होने की संभावना को दर्शाती है. दरअसल, कुछ होम प्रेगनेंसी टेस्ट इतने अधिक सेंसेटिव होते हैं कि पीरियड मिस होने से पहले ही प्रेगनेंसी हार्मोन का पता लगाने में सक्षम होते हैं. ऐसे में प्रेग्नेंट होने पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट में पॉजिटिव लाइन स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकती है. वहीं, कुछ मामलों में पॉजिटिव लाइन फीकी यानी हल्की दिखाई देती है. इनका कारण शरीर में प्रेगनेंसी हार्मोन के स्तर कम होना होता है. किसी भी महिला के प्रेग्नेंट होते ही शरीर में एचसीजी का उत्पादन शुरू हो जाता है. प्रेगनेंसी की अवस्था जैसे-जैसे बढ़ती है, वैसे-वैसे शरीर में प्रेगनेंसी हार्मोन का स्तर भी बढ़ता है. शरीर में इसी हार्मोन का पता लगाने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है. इससे स्पष्ट होता है कि शरीर में जितना अधिक एचसीजी होता है, उतना ही सटीक प्रेगनेंसी रिजल्ट आता है यानी होम प्रेगनेंसी किट में पॉजिटिव लाइन उतनी ही जल्दी और गहरी देखी जा सकती है. (और पढ़ें - प्रेगनेंसी टेस्ट किट में एक हल्की पॉजिटिव लाइन नजर आना हमेशा प्रेगनेंसी की ओर इशारा नहीं करता है. कुछ मामलों में एक पॉजिटिव हल्की रेखा के साथ-साथ हल्की गुलाबी लाइन भी नजर आ सकती है. ये लाइन स्टिक से यूरिन के वाष्पित होने के कारण नजर आ सकती है. ऐसे में यह कहना मुश्किल हो जाता है कि महिला गर्भवती है या नहीं. (और पढ़ें - प्रेगनेंसी किट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर अगर पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की आए, तो यह प्रेग्नेंट होने की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही ये रिजल्ट बताता है कि महिला को प्रेग्नेंट हुए अधिक समय नहीं हुआ है. बस ध्यान रखें कि होम प्रेगनेंसी टेस्ट पर पूरी तरह विश्वास करना गलत है...

प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की गुलाबी लाइन का क्या मतलब है? – Expert

Table of Contents • • • • • • • • • • प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की गुलाबी लाइन का क्या मतलब है? आपको बता दें कि प्रेगा न्यूज या अन्य किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट में टेस्ट के दौरान हल्की गुलाबी लाइन आये तो इसका मतलब आपने प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल समय से पहले कर लिया है। या फिर आपके शरीर में HCG हार्मोन का उत्पादन जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रहा हो। प्रेग्नेंट होने पर कितनी लाइन आती है? 1 पिंक लाइन- अगर टेस्ट किट में सिर्फ 1 पिंक लाइन दिख रही है इसका मतलब है कि टेस्ट नेगेटिव है और आप प्रेग्नेंट नहीं हैं। 2 पिंक लाइन- अगर टेस्ट किट में 2 पिंक लाइन दिख रही है यानी आप टेस्ट पॉजिटिव है और प्रेग्नेंट हैं। अगर लाइन का कलर हल्का पिंक है तब भी आप खुद को प्रेग्नेंट मान सकती हैं। प्रेगा न्यूज़ में कैसे पता चलता है प्रेग्नेंट है या नहीं? प्रेगा न्यूज़ से घर पर करें प्रेगनेंसी टेस्ट- प्रेगनेंसी टेस्ट का इस्तेमाल करने के लिए किट में यूरीन का सैंपल लिया जाता है. इस टेस्ट की मदद से यूरीन में मौजूद ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) का पता लगाया जाता है. यदि आपके यूरीन में एचसीजी हार्मोन पाया जाता है, तो इसका मतलब यह है कि आप प्रेग्नेंट हैं. READ: वीजा कितने रुपए में बनता है? प्रेगनेंसी किट का उपयोग कैसे किया जाता है? प्रेगनेंसी टेस्ट किट है सस्ता और सुलभ माध्यम • स्टेप 1 : सुबह का पहला पेशाब कंटेनर में इकट्ठा करें • स्टेप 2 : पैकेट को खोलें और दिए गए निर्देशों को पढ़ें • स्टेप 3 : ड्रॉपर की मदद से यूरिन को टेस्ट किट में डालें • स्टेप 4 : एक गुलाबी लाइन का संकेत • स्टेप 5 : दो गुबाली लाइनों का संकेत • स्टेप 6 : दो तरह की लाइनों का संकेत प्रेगनेंसी टेस्ट में पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइ...

क्या प्रेगनेंसी टेस्ट गलत भी हो सकता है? – Expert

Table of Contents • • • • • • • • • • क्या प्रेगनेंसी टेस्ट गलत भी हो सकता है? प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट पाने में थोड़ा समय लग सकता है. इसलिए आप समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें, अपने अंदाजे का नहीं. क्योंकि टेस्ट का रिजल्ट पाने के लिए आपका अंदाजा या अनुमान गलत भी हो सकता है. जिसके कारण आपको गलत रिजल्ट मिल सकता है. प्रेगनेंसी किट में हल्की गुलाबी लाइन आने का क्या मतलब है? आपको बता दें कि प्रेगा न्यूज या अन्य किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट में टेस्ट के दौरान हल्की गुलाबी लाइन आये तो इसका मतलब आपने प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल समय से पहले कर लिया है। या फिर आपके शरीर में HCG हार्मोन का उत्पादन जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रहा हो। प्रेगनेंसी किट को कितनी बार यूज कर सकते हैं? ​किसी किट को दोबारा यूज कर सकते हैं रिजल्‍ट बताने के लिए टेस्‍ट किट में एचसीजी स्ट्रिप इस्‍तेमाल की जाती है जो कि सिर्फ एक बार ही यूज की जा सकती है। प्रेगनेंसी टेस्ट बार बार नेगेटिव क्यों आता है? दरअसल घर में hCG हार्मोने के मुताबिक प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है। यह यूरिन में मौजूद होता है और इसी के मुताबिक कुछ टेस्ट किए जाते हैं। कई बार लोग काफी जल्दी प्रेग्नेंसी टेस्ट करते हैं, ऐसे में यह निगेटिव होता है। अगर टेस्ट जल्दी किया जाता है तो hCG हार्मोन काफी कम होता है इसलिए टेस्ट निगेटिव हो जाता है। READ: शुद्ध अशुद्ध जल का pH मान कितना होता है? प्रेगनेंसी कन्फर्म कैसे करें? हर दो से तीन दिनों में इस हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है. होम प्रेगनेंसी किट यूरिन में इसी हार्मोन की मौजूदगी का पता लगाकर प्रेगनेंसी को कन्फर्म करती है. यदि हार्मोन मौजूद नहीं होता तो प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आता है और यदि हार्मोन य...

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट रिजल्ट्स (pregnancy test kit) कितना सही होते हैं?

प्रेग्नेंट है या नहीं? इस बात को कंफर्म करने के लिए महिलाएं घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किट (Pregnancy test kit) का सहारा लेती हैं। प्रेग्नेंसी टेस्‍ट किट से आया नतीजा पॉजिटिव हो या नेगिटिव, यह कितना सही है। इस पर महिलाएं अक्सर सोच में पड़ जाती हैं। प्रेग्नेंसी टेस्ट किट या गर्भावस्था जांच किट से गर्भावस्था की जांच के दौरान महिला के यूरिन और हॉर्मोन में ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोफिन (एचसीजी/HCG) की मौजूदगी और उसके लेवल का पता लगाया जाता है। ‘हैलो स्वास्थ्य’ के इस आर्टिकल में दिल्ली स्थित सृष्टि हेल्थ केयर की गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. सीमा गुप्ता से जानेंगे कि घर पर किया गया प्रेग्नेंसी टेस्ट कितना सही है? प्रेग्नेंसी टेस्ट किट (Pregnancy test kit) का कब करें इस्तेमाल ? प्रेग्नेंसी की जांच के लिए पीरियड खत्म होने के एक से दो सप्ताह के बीच का समय सबसे सही होता है। और पढ़ें : प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करें? (How to do pregnancy test) गर्भावस्था की जांच (प्रेग्नेंसी टेस्ट) तीन तरीकों से की जा सकती है: • बाजार में मिलने वाले प्रेग्नेंसी टेस्ट किट (Pregnancy test kit) या गर्भावस्था जांच किट से घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं। प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्राइस भी कम होता है। • • मेडिकल प्रोफेशनल से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जा सकता है। प्रेग्नेंसी टेस्ट किट (Pregnancy test kit) से गर्भावस्था की जांच करने के लिए, सुबह का पहला प्रेग्नेंसी टेस्ट की सहायता से जांच के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। महिलाएं गर्भावस्था का टेस्ट करने के दौरान थोड़ा घबराई हुई होती है, ऐसे में कई बार जल्दबाजी में टेस्ट सही तरीके से नहीं हो पाता है। बेहतर होगा कि पहले खुद को थोड़ा रिलेक्स करें और फि...

ऑव्युलेशन टेस्ट किट जानिए कैसे करती है काम?

ऑव्युलेशन वह समय होता है जिसमें महिलाएं सबसे ज्यादा फर्टाइल होती हैं। गर्भवती होने की इच्छुक महिलाओं के लिए ऑव्युलेशन के दिनों में शारीरिक संबंध बनाने से गर्भधारण की संभावना काफी बढ़ जाती है। जिन महिलाओं के पीरियड्स नियमित रहते हैं उनके लिए ऑव्युलेशन का पता लगाना आसान होता है लेकिन, अनियमित मासिक धर्म वाली महिलाएं ऑव्युलेशन टाइमिंग का पता लगाने के लिए टेस्ट किट का सहारा ले सकती हैं। लखनऊ के जनरल फिजीशियन डॉ मुकुल पांडेय ने हैलो स्वास्थ्य से बात करते हुए बताया कि, “ऑव्युलेशन टेस्ट किट से ल्यूटिनिजिंग हार्मोन (एलएच) में वद्धि की मात्रा का पता लग जाता है। जो ऑव्युलेशन के लगभग 24 से 48 घंटे पहले होता है। ल्यूटिनिजिंग हार्मोन के बढ़ने के बाद सेक्स करने पर कंसीव करने की संभावना बढ़ जाती है।” ऑव्युलेशन टेस्ट किट का उपयोग कब करें? ऑव्युलेशन टेस्ट किट का उपयोग तब करें जब लगे कि ऑव्युलेशन होने वाला है। अनियमित ऑव्युलेशन टेस्ट किट का उपयोग कैसे करें? ऑव्युलेशन की जांच करने के लिए मार्केट में दो मुख्य प्रकार की किट उपलब्ध हैं। • यूरिन बेस्ड ऑव्युलेशन टेस्ट किट • सलाइवा ऑव्युलेशन प्रिडिक्शन टेस्ट किट और पढ़ें- यूरिन बेस्ड ऑव्युलेशन टेस्ट किट का उपयोग कैसे करें? इसमें महिलाएं यूरिन को एक कंटेनर में लेकर या यूरिन पास करते वक्त स्टिक को वजायना के पास रखें। कुछ सेकंड बाद ऑव्युलेशन टेस्ट स्टिक पर एक कलर बैंड दिखाई देगा। अगर इसमें एक गहरे रंग की लाइन आएं तो मतलब है रिजल्ट सकारात्मक है और ऑव्युलेशन की प्रक्रिया होने जा रही है। वहीं, अगर महिलाएं डिजिटल ऑव्युलेशन टेस्ट किट का प्रयोग कर रही हैं तो रिजल्ट पॉजिटिव होने पर एक स्माइली फेस दिखता है। सलाइवा ऑव्युलेशन प्रिडिक्शन टेस्ट किट का इस्तेमाल कै...

प्रेगनेंसी किट में हल्की लाइन आने का मतलब क्या होता है?

प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन क्या होती है? इवैपोरेशन लाइन एक स्ट्रीक होती है जो पॉजिटिव रिजल्ट जैसी ही दिखती है। यह एक सेकंड लाइन की तरह सामने आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप गर्भवती हैं। ऐसा जब होता है तब आप सही से टेस्ट नहीं करती हैं या काफी समय बाद टेस्ट करती हैं।यह लाइन तब भी देखने को मिलती है जब टेस्ट काफी जल्दी कर लिया जाता है और रिजल्ट नेगेटिव होता है। इसलिए यह लाइन फेक पॉजिटिव रिजल्ट दिखाता है। इसे भी पढ़ें :मह‍िलाओं में थायराइड बढ़ने पर हो सकती हैं अन‍ियम‍ित पीर‍ियड्स, इंफर्ट‍िल‍िटी जैसी ये 5 समस्‍याएं एवापोरेशन लाइन कितनी आम हैं? प्रेग्नेंसी टेस्ट में यह लाइन काफी देखने को मिलती हैं। यह यूरिन की केमिकल कंपोजिशन पर भी निर्भर करती है। अगर आप को नतीजों में कोई क्लियरिटी नहीं दिखाई दे रही है तो आप एक बार फिर से टेस्ट कर सकती हैं। इवैपोरेशन लाइन कैसे बनती है? यह लाइन जब बनती है तब टेस्टिंग वेल में यूरिन या तो ड्राई हो जाता है या फिर इवैपोरेट। यह बिना रंग की स्ट्रीक होती है जो किसी भी ब्रांड की किट में देखने को मिल सकती है और यह किसी यूरिन स्पेसिमेन की कंपोजिशन के कारण ही देखने को मिलती है। इवैपोरेशन लाइन से पॉजिटिव लाइन में अंतर कैसे पता करें? इवैपोरेशन लाइन दो से पांच मिनट के निर्धारित समय के जाने के किसी भी समय बाद देखने को मिल सकती है जबकि पॉजिटिव लाइन इसी समय के बीच देखने को मिलती है। यह इवैपोरेशन लाइन काफी पतली होती है। यह लाइन बिना रंग की होती है और इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। जबकि पॉजिटिव लाइन का गहरा रंग होता है। आप प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन को कैसे पहचान सकती हैं? वैसे तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करना काफी आसान होता है और इसके ऊपर...

प्रेग्नेंट होने पर कितनी लाइन आती है? – Expert

Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • प्रेग्नेंट होने पर कितनी लाइन आती है? 1 पिंक लाइन- अगर टेस्ट किट में सिर्फ 1 पिंक लाइन दिख रही है इसका मतलब है कि टेस्ट नेगेटिव है और आप प्रेग्नेंट नहीं हैं। 2 पिंक लाइन- अगर टेस्ट किट में 2 पिंक लाइन दिख रही है यानी आप टेस्ट पॉजिटिव है और प्रेग्नेंट हैं। अगर लाइन का कलर हल्का पिंक है तब भी आप खुद को प्रेग्नेंट मान सकती हैं। प्रेगनेंसी किट में हल्की लाइन आने का क्या मतलब है? यह एक हल्की रेखा होती है, जो टेस्ट किट में पेशाब के वाष्पीकृत हो जाने के बाद दिखाई देती है और इसका मतलब है कि आप गर्भवती नहीं हैं। जांच किट के साथ आने वाले निर्देशों में बताया गया होता है कि परिणाम देखने के लिए कितनी देर इंतजार करना है। प्रेग्नेंट कितने दिन में चेक किया जाता है? पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद करें टेस्ट वैसे सही रिजल्ट के लिए पीरियड मिस होने के 6-7 दिन बाद टेस्ट करने पर मिल जाता है। कैसे पता करें कि प्रेग्नेंट है या नहीं? गौर करें, कब आपका पीरियड मिस हुआ: पीरियड का मिस हो जाना, आपके प्रेग्नेंट होने का सबसे पहला संकेत होता है। अगर आपको अपने पीरियड का इंतज़ार करते हुए, इसकी स्टार्ट डेट से करीब एक हफ्ता या इससे ज्यादा वक़्त हो गया है, तो ये आपके प्रेग्नेंट होने का एक संकेत है। प्रेगनेंसी टेस्ट में पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की आने का मतलब क्या है? ​दूसरी बार भी टेस्‍ट पॉजिटिव आए तो कई महिलाओं ने बताया कि दोबारा टेस्‍ट करने पर रिजल्‍ट पॉजिटिव आया लेकिन ये रिजल्‍ट गलत था। जब प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट सूख जाता है तो यह इवैपोरेशन लाइन बनाता है। ये लाइन बेरंग होती है लेकिन जब आप इस पर पा...

प्रेगनेंसी किट में हल्की गुलाबी लाइन का क्या मतलब है?

Table of Contents Show • • • • • • • प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की लाइन आने का क्या मतलब है? इसे सुनेंरोकेंआपको बता दें कि प्रेगा न्यूज या अन्य किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट में टेस्ट के दौरान हल्की गुलाबी लाइन आये तो इसका मतलब आपने प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल समय से पहले कर लिया है। या फिर आपके शरीर में HCG हार्मोन का उत्पादन जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रहा हो। परेगा न्यूज़ टेस्ट कैसे करते है? इसे सुनेंरोकें- टेस्‍ट किट के दिए गए ड्रॉपर की मदद से स्ट्रिप पर यूरिन डालें। – 5 से 10 मिनटों के (जितना गाइड में लिखा हो) इंतजार के बाद रिजल्‍ट देखें। – टेस्‍ट का मूल्यांकन 30 मिनट के बाद नहीं किया जाना चाहिए। – अगर स्ट्रिप पर एक रंगीन लाइन आती है तो इसका मतलब है कि टेस्‍ट निगेटिव रहा और आप प्रेग्‍नेंट नहीं हैं। पढ़ना: टाइम डे क्यों मनाया जाता है? प्रेगा न्यूज़ में 2 लाइन आने पर क्या होता है? इसे सुनेंरोकेंरिजल्ट पढ़ने का सही तरीका क्या है 2 पिंक लाइन- अगर टेस्ट किट में 2 पिंक लाइन दिख रही है यानी आप टेस्ट पॉजिटिव है और प्रेग्नेंट हैं। अगर लाइन का कलर हल्का पिंक है तब भी आप खुद को प्रेग्नेंट मान सकती हैं। एबॉर्शन के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी? इसे सुनेंरोकेंडॉक्टरों का कहना है कि जिस महिला का गर्भपात हुआ हो वो छह महीने के अंदर दोबारा गर्भ धारण करे तो वो अपनी गर्भावस्था में सेहतमंद रहती है. ऐबरडीन की यूनिवर्सिटी ने 30 हज़ार महिलाओं पर शोध किया है. शोध से सामने आया है कि गर्भपात के बाद छह महीने के अंदर गर्भधारण करना स्वस्थ गर्भावस्था के लिए सबसे बेहतरीन मौक़ा होता है. अबॉर्शन के कितने दिन बाद संभोग कर सकते हैं? इसे सुनेंरोकेंकुछ महिलाएं अबॉर्शन के कुछ दिन बाद ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए त...

घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट में एक हल्की रेखा दिखाई दी है। क्या मैं गर्भवती हूं?

हां, हो सकता है कि आप गर्भवती हों। कुछ घरेलू गर्भावस्था जांच किट इतनी संवेदनशील होती हैं, कि ये आपके शरीर में गर्भावस्था के हॉर्मोनों की मौजूदगी का पता माहवारी चूकने से पहले ही लगा लेती हैं। पॉजिटिव परिणाम पाने के लिए आपके शरीर में गर्भावस्था के हॉर्मोन ह्यूमेन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) का स्तर इतना होना चाहिए, कि उसका पता लगाया जा सके। एचसीजी की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, प्रेगनेंसी टेस्ट किट में उतनी ही गहरे रंग की रेखा दिखाई देगी। अगर, घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की रेखा दिखाई दी है, तो हो सकता है कि आपकी जांच किट इतनी अधिक संवेदनशील न हो कि स्पष्ट परिणाम दे सके। किट की पैकिंग पर देखें कि इसकी संवेदनशीलता कितनी है। उदाहरण के तौर पर 10 एमआईयू/एमएल (मिली इंटरनेशनल यूनिट्स प्रति मिलीमीटर) की संवेदनशीलता वाली किट से आपको आपको हल्का पॉजिटिव परिणाम इसलिए मिला होगा, क्योंकि आपकी गर्भावस्था अभी इतनी आगे नहीं बढ़ी होगी, जितना की आपने सोचा होगा। हो सकता है आपने अपनी उम्मीद से बाद में यह भी हो सकता है कि आपका निषेचित डिंब उतनी जल्दी प्रत्यारोपित नहीं हुआ हो, जितनी कि उम्मीद हो। इसका एक अन्य संभावित कारण भी हो सकता है, जिसे अंग्रेजी में “इवैपरेशन लाइन” के नाम से जाना जाता है। यह एक हल्की रेखा होती है, जो टेस्ट किट में पेशाब के वाष्पीकृत हो जाने के बाद दिखाई देती है और इसका मतलब है कि आप गर्भवती नहीं हैं। जांच किट के साथ आने वाले निर्देशों में बताया गया होता है कि परिणाम देखने के लिए कितनी देर इंतजार करना है। यदि यह हल्की रेखा इंतजार की अवधि बीत जाने के कुछ मिनटों बाद दिखाई दी है, तो संभव है कि यह केवल इवैपरेशन लाइन है। कई बार गर्भावस्था जांच किट में खराबी होने की वजह से भी ...