बागेश्वर धाम का पता

  1. बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय [Age, Fees]
  2. Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम कहां है? यहां कैसे पहुँचें? घर बैठे अर्ज़ी कैसे लगाएं ?
  3. Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur : धाम जाने की पूरी जानकारी बागेश्वर
  4. शिवरंजिनी की कलश यात्रा पहुंची महोबा, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से करना चाहती हैं विवाह, लेकिन...
  5. कर्नाटक में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री बोले
  6. MP News: बागेश्वरधाम पहुंचने से पहले बीमार हुई शिवरंजनी तिवारी! पहुंची जिला अस्पताल


Download: बागेश्वर धाम का पता
Size: 1.48 MB

बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय [Age, Fees]

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Biography Hindi फीस कितनी है बागेश्वर धाम का जीवन परिचय, कहां है बागेश्वर धाम छतरपुर का रहस्य का पता कथा मंदिर, maharaj temple balaji baba sarkar kahan hai chhatarpur ki katha guruji name wikipedia 26 वर्ष के पंडित धीरन्द्र शास्त्री को लोग ‘ बागेश्वर सरकार ‘ के नाम से भी जानते है । ‘ बागेश्वर धाम ’ में रहने वाले बागेश्वर सरकार को लोग उनके दिव्य शक्ति के लिए जानते है । वर्तमान में वो नागपुर से एक विवाद के कारण सोशल मीडिया और टेलीविज़न पर भी काफी चर्चा में रहे थे ।। एक तरफ भक्त उनके द्वारा किये गए पुण्य को चमत्कार मान रहे थे, तो वही social मीडिया के कई एन्फ़्लुएन्सर इन्हें ढोंगी बाबा कह कर बुला रहे थे । नाम ( Real Name ) धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जन्म तिथि ( Date of Birth) 4 जुलाई 1996 जन्म स्थान ( Place of Birth) गढ़ा गाँव , छतरपुर जिला (मध्य प्रदेश) आयु ( Age) 27 साल पिता का नाम ( Father’s Name) राम कृपाल गर्ग माता का नाम ( Mother’s Name) सरोज गर्ग धर्म पत्नी का नाम (Wife’s Name) ( अविवाहित) पेशा ( Occupation) कथावाचक , सनातन धर्म प्रचारक , दिव्य दरबार , यूट्यूब चैनल बच्चे ( Children) ( अविवाहित) भाई ( Brother) शालिग्राम गर्ग (छोटा भाई) बहन (Sister) ज्ञात नहीं शिक्षा ( Education/ Qualification) ग्रेजुएशन कला संकाय में धर्म ( Religion) हिन्दू जाति ( Caste) पंडित नागरिकता ( Citizenship) भारतीय अवार्ड ( Awards) ज्ञात नहीं … नेट वर्थ ( Net Worth) 19.5 करोड़ रूपये Youtube channel बागेश्वर धाम सरकार Instagram iambageshwardhamsarkar Facebook बागेश्वर धाम सरकार Website बागेश्वर धाम Twitter Bageshwardhamsarkarofficial धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ...

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम कहां है? यहां कैसे पहुँचें? घर बैठे अर्ज़ी कैसे लगाएं ?

बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप्प नंबर क्या है? बागेश्वर धाम सरकार मंदिर बागेश्वर धाम स्वयंभू श्री हनुमान जी बाला जी का मंदिर है। आज इस मंदिर की दिव्यता पुरे विश्वभर में फ़ैल रही है। बागेश्वर धाम की दिव्य भूमि तपस्वियों की भूमि है। यह मंदिर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बालाजी के दर्शन मात्र से ही लोगों को बाला जी की कृपा प्राप्त हो जाती है। इस मंदिर में सभी लोग अर्ज़ी के माध्यम से अपना हर कष्ट बाला जी के सामने रखते हैं। इस मंदिर के पीठाधीश्वर पूज्य महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के माध्यम से और बाला जी की कृपा से लोगों के कष्टों का निवारण होता है। यहाँ हर मंगलवार और शनिवार को बाला जी का दरबार लगता है। जिसके माध्यम से लोगों की अर्ज़ी स्वीकार होती है। लाखों लोगों की भीड़ इन दिनों बागेश्वर धाम में होती है। आइये जानते हैं यहाँ के पीठधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के बारे में। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी धीरेन्द्र कृष्ण जी 4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में ब्रह्मण परिवार में जन्मे थे। धीरेन्द्र जी के पिता श्री रामकृपाल जी महाराज और माता सरोज जी एक सरयुपारीय ब्राम्हण परिवार से हैं। तीन भाई बहन के परिवार में महाराज जी सबसे बड़े हैं। बचपन काफी गरीबी में गुज़रा। गुरु जी का परिवार कर्मकांडी ब्राम्हण होने के कारण पूजा पाठ में विश्वास रखता था। भिक्षा में जो मिल जाता था उसे पांच लोगों का परिवार मिल के खा लेता था। इसी प्रकार उनका परिवार चलता था। इन्हीं परिस्थितियों के चलते गुरु महाराज जी को अपनी शिक्षा बीच में ही त्यागनी पड़ी। अपने परिवार में सबसे बड़े होने के कारण महाराज जी का बचपन परिवार के भरण पोषण की व्यवस्थाओं मे...

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur : धाम जाने की पूरी जानकारी बागेश्वर

Bageshwar Dham Sarkar आजकल बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है | यहां पर भगवान श्री बालाजी की महिमा बताई जा रही है| बागेश्वर मंदिर धाम की विशेषता यह है की मंदिर में आये भक्तगण और श्रद्धालु मंदिर में अर्जी लगाकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करते हैं। मंदिर के महाराज “श्री धीरेन्द्र कृष्ण” जी के द्वारा टोकन के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु बागेश्वर मंदिर धाम में भगवान बालाजी के सामने अर्जी लगाई जाती है। आगे आर्टिकल में हम आपको बागेश्वर मंदिर धाम घूमने कैसे जाएँ ( Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Kese Jayen) इसकी सम्पूर्ण और विस्तृत जानकारी देंगे। June 14, 2023 क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां 1 मंदिर का नाम बागेश्वर मंदिर धाम सरकार 2 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का पता Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105 3 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी एवं महराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी 4 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की गूगल मैप लोकेशन 5 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का आधिकारिक यूट्यूब चैनल 6 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कर्यालय फ़ोन नंबर 8120592371 7 गूगल लोकेशन बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के बारे में बागेश्वर धाम मंदिर (Bageshwar Dham Sarkar) मध्य प्रदेश राज्य के छत्तरपुर जिले में स्थित है। यदि आप अपनी समस्याओं की अर्जी एवं दर्शन के लिए आना चाहते हैं तो आपको छत्तरपुर की खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नामक छोटे से कसबे से सड़क यात्रा करनी होगी। गंज से बागेश्वर धाम मंदिर की दुरी मात्रा 35 किलोमीटर रह जाती है। इस सड़क मार्ग पर लगभग 3 किलोमीटर आगे जाने के बाद गड़ा गाँव नाम की जगह पड़ती है। यहाँ गड़ा गांव में आपको एक भव्य मंदिर हनुमान बालाजी महाराज के दर्श...

शिवरंजिनी की कलश यात्रा पहुंची महोबा, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से करना चाहती हैं विवाह, लेकिन...

सनातन धर्म में तप और तपस्या से मनचाहा वर पाने का उल्लेख धर्म शास्त्रों में मिलता है। लेकिन इसका जीता जागता उदहारण हैं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के रूप में मनचाहा वर पाने की इच्छा रखने वाली एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी, जो गंगोत्री से बागेश्वर धाम गंगा कलश लेकर निकली हुई हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को अपना प्राणनाथ मान चुकी शिवरंजनी इस भीषण गर्मी में तमाम दुश्वारियां के बीच महोबा पहुंच चुकी हैं। यहां से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 80 किलोमीटर ही बची है। महोबा पहुंची शिवरंजनी की कलश यात्रा दरअसल, शिवरंजनी तिवारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन की लालसा रखती है। तकरीबन 1150 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए इस भीषण गर्मी में शिवरंजनी अपने पिता और भाई के साथ बुंदेलखंड के महोबा पहुंची हैं। जहां पर जगह-जगह भक्तों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है। वहीं महिलाएं भी मंगल गीत गाकर उन्हें आशीर्वाद दे रही है। 16 जून को कलश यात्रा लेकर बागेश्वर धाम पहुंचेगी शिवरंजनी महोबा में एक दिन अपने भक्त के घर में रुककर शिवरंजनी फिर से 48 डिग्री तापमान में पैदल ही अपने प्राणनाथ के दर्शन के लिए चल पड़ी है। गंगा कलश की पूजा विधि विधान से करने के बाद शिवरंजनी तिवारी ने बागेश्वर धाम सरकार की जय के साथ-साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जय बोलते हुए अपनी यात्रा के लिए निकल पड़ी है। जहां-जहां वह पहुंच रही है वहां-वहां महिलाओं और भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और मंगल गीतों के साथ शिवरंजीनी को अपार शुभकामनाएं दें रही हैं। बता दें कि 16 जून को शिवरंजनी कलश यात्रा को लेकर बागेश्वर धाम पहुंचेगी। सभी लोग बालाजी सरकार बागेश्वर धाम से जुड़े - शिवरंजनी बता दें कि शिवरंजनी तिवारी...

कर्नाटक में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री बोले

Last Updated: June 13, 2023 19:14 IST कर्नाटक में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री बोले- पहली बार आया, यहां की सरकार अच्छी बंगलौर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ना तो हम यहां आपसे दान लेने आये हैं, ना मान लेने आये और ना ही सम्मान पाने आये हैं। हम तो आपके दिल में हनुमान जगाने आये हैं। Baba bageshwar dham: उत्तर भारत में सनातन की बयार के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार दक्षिण भारत के बंगलौर में सजा है। एक दिवसीय महादिव्य में बंगलौर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। दक्षिण भारत में धीरेंद्र शास्त्री का यह पहला ऐतिहासिक दरबार है। बंगलौर पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्थानीय प्रशासन और सरकार की जमकर तारीफ की। बंगलौर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहां की व्यवस्था, प्रशासन व्यवस्था बहुत अच्छी है, हम पहली बार बैंगलोर और पहली बार दक्षिण भारत आये हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि ना तो हम यहां आपसे दान लेने आये हैं, ना मान लेने आये और ना ही सम्मान पाने आये हैं। हम तो बंगलौर में आपके दिल में हनुमान जगाने आये हैं। ये भी पढ़ें: हिन्दू राष्ट्र पर फिर दिया बयान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बैंगलोर में हनुमान कथा से लोगों को संबोधित करते हुए हिंदुत्व का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब तक तुम राममय नहीं हो जाओगे, जब तक हिन्दू एक नहीं हो जाएगा। हम आपको जगाते रहेंगे। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर उन्होंने कहा कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन जाता है। तब तक हम आप सभी को जगाते रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कर्नाचक में भी राम नाम और हनुमान की चर्चा होकर के ही रहेगी। सनातन ध...

MP News: बागेश्वरधाम पहुंचने से पहले बीमार हुई शिवरंजनी तिवारी! पहुंची जिला अस्पताल

Bageshwar Dham News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shashtri) को अपना प्राणनाथ मान चुकी शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के जिले छतरपुर में प्रवेश कर चुकी हैं. लेकिन बागेश्वरधाम पहुंचने से पहले एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी बीमार पड़ गईं. हरीश गुप्ता/छतरपुर: मध्य प्रदेश (MP News) के छतरपुर (Chhatarpur News) जिले के बागेश्वरधाम पहुंचने से पहले एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी बीमार पड़ गईं. शिवरंजनी तिवारी डिहाइड्रेशन और लूज मोशन की शिकार हो गईं. जिससे शिवरंजनी अचानक छतरपुर जिला अस्पताल पहुंच गई. जहां डॉक्टर ने चेकअप किया. बता दें कि शिवरंजनी तिवारी के सिर पर कलश रखकर बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से विवाह करने का संकल्प लेकर गंगोत्री से निकली थीं. मिली जानकारी के मुताबिक तेज गर्मी और तापमान अधिक होने के कारण शिवरंजनी गर्मी की शिकार हो गई. उधर, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर की सलाह पर शिवरंजनी तिवारी आराम करने चली गईं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ विवाह करने का संकल्प लेकर निकली शिवरंजनी गौरतलब है कि गंगोत्री से छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंन्द्र शास्त्री के साथ विवाह करने का संकल्प लेकर निकली कथावाचक और एमबीए की छात्रा शिवरंजनी तिवारी आज यानी 14 जून को छतरपुर जिले की सीमा मे प्रवेश कर चुकी हैं. अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए उन्होंने गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए कलश यात्रा शुरू की थी. एक मई को संकल्प लेकर निकली शिवरंजनी तिवारी को 16 जून तक बागेश्वर धाम पहुंचने की संभावना है. लेकिन जब उन्होंने यह कलश यात्रा शुरु की थी तो उन्होंने अपनी कलश यात्रा का संकल्प बताते हुए कहा था कि, वह बाग...