Besan face pack for glowing skin in hindi

  1. These Simple DIY Besan Face Packs, Scrubs, & Masks Will Blow Your Mind & Skin!
  2. Coffee Face Pack For Glowing And Spotless Skin, Coffee And Besan Face Pack, Coffee And Lemon Face Pack
  3. Besan Face Packs For Glowing Skin, Besan For Tanning Removal And Dark Spots
  4. Skin Care Face Pack : मुलेठी, दूध और बेसन से तैयार करें फेस पैक
  5. एक्ने और स्किन के दाग
  6. Besan Face Pack:चमकती त्वचा पानी है तो केमिकल वाले प्रोडक्ट नहीं बेसन का करें इस्तेमाल, दिखने लगेगा असर


Download: Besan face pack for glowing skin in hindi
Size: 19.58 MB

These Simple DIY Besan Face Packs, Scrubs, & Masks Will Blow Your Mind & Skin!

Read Also – Skin Benefits Of Besan Besan is a traditional beauty home remedy in India. Typically, an Indian woman has used besan as a skincare ingredient since her teen days or childhood. The skin cleansing property of the ingredient is pretty well-known, and it has long been used as a natural face cleanser to keep breakouts, marks, and blemishes, away. It is also a great natural exfoliator that sloughs off dead cells from the uppermost layer of the skin and brings out the fresh layer of cells underneath. When used with some readily available ingredients in the kitchen, besan can also treat various skin problems to give you soft, smooth, and radiant skin. It is favored as the go-to ingredient to treat 10 DIY Ways To Use Besan For Glowing Skin When it comes to using besan for glowing skin, you need to find suitable complementary ingredient(s) to meet your purpose. Here are the most effective DIY besan treatments that can give you super awesome skin: 1. Besan Face Wash For the most basic face wash, use besan as it is or add a pinch of Haldi (turmeric) to it. Take ½ a cup of besan, 1/4 cup of moong dal powder, and ½ tsp of turmeric powder in a bowl. Use it for massaging your damp face once every day to get rid of the accumulated oil and grime in the pores. Keep it on for a minute and wash with water. You can feel tightness in your skin immediately after the wash. 2. Besan Body Wash Mix one cup of besan with some milk to make a smooth paste of thin consistency. Now to it, add ...

Coffee Face Pack For Glowing And Spotless Skin, Coffee And Besan Face Pack, Coffee And Lemon Face Pack

Skin Care: धूप, धूल और मिट्टी का चेहरे पर जरूरत से ज्यादा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में स्किन की देखरेख करना जरूरी होता है. कॉफी (Coffee) घर की एक ऐसी ही सामग्री है जिसे चेहरे पर बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करती है. इसके अलावा, एजिंग साइंस कम करने में भी कॉफी का असर देखने को मिलता है. कॉफी चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में भी मदद करती है और स्किन को निखारती है जिससे चेहरे पर बेदाग चमक नजर आने लगती है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से चेहरे पर कॉफी फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. निखरी त्वचा के लिए कॉफी के फेस पैक्स | Coffee Face Packs For Glowing Skin कॉफी और बेसन फेस पैक एक्ने और पिंपल्स दूर करने के लिए खासतौर से इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. यह फेस पैक बनाने के लिए 3 चम्मच कॉफी का पाउडर, एक चम्मच बेसन (Besan), 3 चम्मच शहद और 2 चम्मच एलोवेरा जैल लेकर मिला लें. मिक्स कर लेने के बाद इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरे पर निखार दिखने लगेगा. कॉफी और हल्दी फेस पैक एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस फेस को घर पर ही बनाकर लगाना बेहद आसान है. एक चम्मच कॉफी पाउडर में डेढ़ चम्मच कच्चा दूध मिला लें. इसमें चुटकीभर हल्दी (Haldi) मिलाएं और बस तैयार है आपका फेस पैक. इस फेस पैक की पतली परत चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें. कॉफी और नींबू का फेस पैक विटामिन सी वाले इस फेस पैक से स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से बचती है. इस फेस पैक को लगाने पर स्किन को नमी मिलती है, स्किन से दाग-धब्बे (Dark Spots) ...

Besan Face Packs For Glowing Skin, Besan For Tanning Removal And Dark Spots

Skin Care: बेसन भारतीय रसोई में अलग-अलग पकवान बनाने के लिए इस्तेमाल होता है. चाहे बेसन के पकौड़े हों या स्वादिष्ट गट्टे की सब्जी, खाते ही मजा आ जाता है. वहीं, चीला रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा होता है. लेकिन, स्किन केयर से भी बेसन (Besan) अछूता नहीं है. बेसन को स्किन केयर में कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जाता है. खासतौर से बेसन का उबटन बनाया जाता है. 2 चम्मच बेसन से ही स्किन की कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. यहां जानिए टैनिंग, दाग-धब्बे और कील-मुंहासे हटाने के लिए कैसे बनाएं बेसन से फेस पैक्स. पिंपल्स के धब्बे छुड़ाने के लिए बेसन से पिंपल्स (Pimples) और एक्ने के धब्बे छुड़ाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर देखें. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच खीरे का रस मिला लीजिए और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाध धो लें. हालांकि, इस फेस पैक को चेहरे पर जरूरत से ज्यादा देर लगाकर ना रखें क्योंकि इससे स्किन खिंचना शुरू हो जाती है. ऑयली स्किन के लिए त्वचा जरूरत से ज्यादा ऑयली हो और चिपचिपी दिखने लगे तो बेसन और गुलाबजल को मिलाकर फेस पैक बनाएं. 2 चम्मच बेसन में पेस्ट बनाने लायक गुलाबजल डाल लीजिए. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. स्किन से एक्सेस ऑयल हट जाएगा. निखरी त्वचा के लिए चेहरे पर बेदाग निखार पाने के लिए बेसन में चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच दूध और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है. हल्दी (Turmeric) के औषधीय गुण भी त्वचा को इस फेस पैक से मिलते हैं.

Skin Care Face Pack : मुलेठी, दूध और बेसन से तैयार करें फेस पैक

स्किन का गोरा और काला होना हमारी जीन्स पर निर्भर करता है। यदि आप चाहें, तो स्‍किन टोन में थोड़ा सुधार कर स्‍किन को चमकदार और साफ बना सकते हैं। ऐसे कुछ घरेलू नुस्‍खे हैं, जो आपकी डार्क स्‍किन टोन को कुछ हद तक साफ कर सकते हैं। हम आज आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को दूर कर स्किन के रंग को निखार सकती हैं। Written by |Updated : June 5, 2020 10:01 AM IST • • • • • Skin Care Face Pack : हर कोई अपनी स्किन का रंग निखारना चाहता है। अधिकतर लड़कियां अपने चेहरे पर गोरापन पाने लाने के लिए मेकअप से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं, लेकिन ये ब्यूटी ज्यादा समय तक नहीं टिकती है। इसके साथ ही इससे स्किन को खतरा होने की भी संभावना होती है। स्किन का गोरा और काला होना हमारी जीन्स पर निर्भर करता है। यदि आप चाहें, तो स्‍किन टोन में थोड़ा सुधार कर स्‍किन को चमकदार और साफ बना सकते हैं। ऐसे कुछ घरेलू नुस्‍खे हैं, जो आपकी डार्क स्‍किन टोन को कुछ हद तक साफ कर सकते हैं। हम आज आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को दूर कर स्किन के रंग को निखार सकती हैं। आइए जानते हैं फेस पैक बनाने (Skin Care Face Pack ) की विधि- फैस पैक बनाने की विधि (Skin Care Face Pack) सामग्री • बेसन - 2 बड़ा चम्‍मच • गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर - 1 छोटा चम्‍मच • मुलेठी - 1 बड़ा चम्‍मच • शहद - 1 छोटा चम्‍मच • नींबू- 1 चम्‍मच • जरूरत के अनुसार ठंडा दूध पैक बनाने और लगाने की विधि इन सभी सामाग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पैक जब सूख जाएं, तो इसे सादे पानी से धो लें। ...

एक्ने और स्किन के दाग

Besan Face Pack for Pimples in Hindi: प्रदूषण, धूल-मिट्टी, तनाव और अनहेल्दी डाइट का असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है। ऐसे में स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए अच्छी डाइट (Diet for Healthy Skin) लेना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा पर होने वाले मुहांसों, दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप बेसन फेस पैक (Besan Face pack Benefits in Hindi) भी ट्राई कर सकते हैं। बेसन त्वचा की कई समस्याओं (Skin Problems in Hindi) को दूर करने में मदद करता है। बेसन डेड स्किन सेल्स को हटाता है, स्किन की अंदर से सफाई करता है। चलिए विस्तार से जानते हैं मुहांसों और चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए बेसन के कौन-कौन से फेस पैक (Besan Face Pack for Pimples and Marks in Hindi) इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 1. बेसन और टमाटर का फेस पैक (Besan and Tomato Face Pack) बेसन और टमामट फेस पैक चेहरे के मुहांसों को दूर करने में सहायक होता है। इतना ही नहीं बेसन और टमाटर चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करता है। बेसन और टमाटर फेस पैक (How to Make Besan With Tomato Face Pack) बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन लें, इसमें टमाटर का रस मिलाएं। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा दालचीनी का पाउडर भी मिला सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद धो दें। बेसन और टमाटर फेस पैक (Besan and Tomato Face Pack Benefits) में एंटी ऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा को बैक्टीरिया आदि से बचाता है। साथ ही स्किन एक्सफोलिएट भी होती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो दालचीनी का उपयोग न करें। इससे स्किन में इरिटेशन हो सकती है। इसे भी पढ़ें - 2. बेसन और शहद का फेस पैक (Besan and Honey Face Pack) चेहरे के मुहांसों और दाग-धब्बो...

Besan Face Pack:चमकती त्वचा पानी है तो केमिकल वाले प्रोडक्ट नहीं बेसन का करें इस्तेमाल, दिखने लगेगा असर

चमकती और एक्ने फ्री त्वचा हर किसी की चाहत होती है। इसे पूरा करने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। फेसवॉश से लेकर फेसपैक तक, हर चीज को लगाते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल चीजों पर भरोसा करते हैं। तो रसोई में रखे बेसन से ही आपको चमकदार त्वचा मिल जाएगी। यहीं नहीं अगर आप एक्ने, दाग-धब्बों जैसी समस्या से जूझ रही हैं। तो बेसन में इन चीजों को मिलाकर लगाने से एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाता है। तो चलिए जानें किस तरह से बेसन के पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है। चेहरे पर अगर दाग-धब्बे हैं या फिर स्किन डल लगती है। तो हल्दी और बेसन को मिलाकर पैक तैयार करें। इस पैक से स्किन पर चमक आएगी और एक्स्ट्रा ऑयल से छुटकारा मिलता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन के साथ एक चौथाई चम्मच हल्दी लें। इसे गुलाब जल की मदद से मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। और सूखने के लिए छोड़ दें। जब पैक सूख जाए तो चेहरे को धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। अगर आप धूप से होने वाली टैनिंग से परेशान हैं तो बेसन के फेसपैक से ही निजात मिल जाएगी। मुल्तानी मिट्टी के साथ बेसन का पैक बनाएं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेसन और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लें। इन दोनों को गुलाबजल की मदद से मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। स्किन ड्राई रहती है तो बेसन के साथ शहद का फेसपैक बनाकर तैयार करें। शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। किसी बाउल में बेसन को एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथों से मसाज कर पानी से चेहरा धो लें। शहद और बेसन के फेसपैक से त्वचा...