भारत और जिंबाब्वे का मैच

  1. इंडिया और जिंबाब्वे में कौन जीता?
  2. CWC15: भारत vs जिंबाब्वे
  3. World Cup Qualifier 2023 Team announced for ODI World Cup know which players this country gave chance
  4. IND vs ZIM 1st ODI Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, 115 गेंद पहले दर्ज की जीत; चोट से वापसी करते ही दीपक चाहर ने बरपाया कहर
  5. T20 वर्ल्डकप 2022 : इंडिया वर्सेस जिंबाब्वे का मैच कौन जीता
  6. भारत जिंबाब्वे वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?


Download: भारत और जिंबाब्वे का मैच
Size: 7.65 MB

इंडिया और जिंबाब्वे में कौन जीता?

India vs Zimbabwe Match HIghlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा वनडे हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले मैच की तरह दूसरे वनडे में भी जिम्‍बाब्‍वे की बल्‍लेबाजी खास नहीं रही। उसकी पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई। विषयसूची Show • • • • • • • • भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। भारत ने जिम्ब्बावे के खिलाफ यह लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। संजू सैमसन ने छक्का लगाकर भारत की झोली में जीत डाली। वह 39 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। टीम इंडिया एक समय लगातार विकेट गंवाने के कारण मुश्किल में फंसती दिख रही थी, लेकिन शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने संभलकर बल्‍लेबाजी की। लोकप्रिय खबरें Delhi Weather: दिल्ली में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, बुधवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन, जानिए कैसे रहेंगे अगले 48 घंटे धवन और गिल ने 33-33 रन बनाए। दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले मेहमान टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला। मेजबान टीम में दो बदलाव हुआ। टीम इंडिया अब सीरीज में 2-0 से आगे है। Also Read IND vs ZIM: भारत के खिलाफ पिछले 5 वनडे म...

CWC15: भारत vs जिंबाब्वे

MoM रैना बने मैन ऑफ द मैच रैना को 104 गेंद पर 110 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. Match over धोनी का छक्का, टीम इंडिया की लगातार छठी जीत पहली गेंद डॉट और फिर रैना ने सिंगल लिया. पेनयंगारा ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने दो रन लिए. बाउंड्री लाइन पर अच्छी फील्डिंग. धोनी ने छक्के के साथ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 196 रन जोड़े. भारत की लगातार छठी और वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत. रैना 110 रन पर नाबाद लौटे. और धोनी 85 रन. 48th over भारत-279/4, रैना-109, धोनी-77, चतारा-10-1-59-0 चतारा की पहली गेंद वाइड अगली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. फिर रैना ने सिंगल लिया. धोनी ने 2 रन के लिए गेंद खेली. फिर एक वाइड गेंद. सिंगल लेकर धोनी ने रैना को स्ट्राइक दी. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं और आखिरी गेंद पर सिंगल. भारत जीत से 9 रन दूर. 47th over भारत-271/4, सुरेश रैना-107, धोनी-73, मुपाविरा-10-0-61-0 रैना ने कहा था कि वो वही करना चाहते हैं जो युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में किया था और वैसा ही कुछ वो करते हुए. मुपाविरा के ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया लेकिन कैच होते होते बचे. फिर धोनी ने हवा में शॉट खेला और गेंद दो फील्डरों के बीच गिरी, 2 रन और. अगली गेंद धोनी ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार पहुंचाया. धोनी का सेमीहेलिकॉप्टर शॉट. फाइन लेग बाउंड्री पर धोनी का एक और चौका. भारत जीत से 18 रन दूर. और फिर सिंगल धोनी अगले ओवर में भी धोनी रहेंगे स्ट्राइक पर. 46th over भारत-256/4, रैना-106, धोनी-59, चतारा-9-1-51-0 चतारा की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया और अगली गेंद पर रैना ने जड़ा चौका. टीम इंडिया और जीत के बीच क...

World Cup Qualifier 2023 Team announced for ODI World Cup know which players this country gave chance

World Cup Qualifier 2023 Team announced for ODI World Cup know which players this country gave chance | World Cup Qualifier 2023: वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को UAE ने बनाया कप्तान | Hindi News, Uttar Pradesh World Cup Qualifier 2023: वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को UAE ने बनाया कप्तान World Cup Qualifier 2023, UAE Squad : आईसीसी पुरुष वनडे विश्वकप 2023 के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने हैं. इसको लेकर यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. क्वालिफायर मुकाबलों की शुरुआत 18 जून से हो रही है. यूएई की टीम नामीबिया में हुए विश्वकप क्वालिफायर प्लेऑफ में नजर आई थी, जिसने दूसरा स्थान हासिल किया था. जिसके चलते वह क्वालिफायर के लिए जगह बनाने में कामयाब हुई. मोहम्मद वसीम होंगे यूएई के कप्तान यूएई टीम की कमान मोहम्मद वसीम को सौंपी गई है. टीम में उनके अलावा अली नसीर, रमीज शहजाद, आसिफ खान, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान को भी जगह दी गई है. इसके अलावा टीम में जवादुल्लाह,, कार्तिक मय्यप्पन, बासिल हमीद, अरविंद और संचित शर्मा भी शामिल हैं. Destination UAE Squad: Mohammad Waseem (c), Ethan D'Souza, Ali Naseer, Vriitya Aravind, Rameez Shahzad, Jawadullah, Asif Khan, Rohan Mustafa, Aayan Khan, Junaid Siddique, Zahoor Khan, Sanchit Sharma, Aryansh Sharma, Karthik Meiyappan, Basil Hameed. यूएई स्क्वाड मोहम्मद वसीम (कप्तान), एथन डिसूजा, अली नसीर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद, जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद. कब क...

IND vs ZIM 1st ODI Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, 115 गेंद पहले दर्ज की जीत; चोट से वापसी करते ही दीपक चाहर ने बरपाया कहर

India vs Zimbabwe Cricket Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया ने 115 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। चोट के बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। अंत में ब्रैड इवांस के नाबाद 33 और रिचर्ड नगारवा के 34 रनों की पारी से टीम 200 के करीब पहुंच पाई। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 – शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज। जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 – तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान/विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा। भारत का स्कोर 150 रन के पार हो गया है। वहीं, शिखर धवन के बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शुभमन गिल ने 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही भारत के 150 रन पूरे हो गए। भारत का 27 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 158 रन है। उसे जीत के लिए 23 ओवर में 32 रन क...

T20 वर्ल्डकप 2022 : इंडिया वर्सेस जिंबाब्वे का मैच कौन जीता

इंडिया वर्सेस जिंबाब्वे का मैच कौन जीता (India Zimbabwe ka match kaun jita) इंडिया और जिंबाब्वे का मैच भारतीय टीम ने 71 रनों से जीता हैं, ग्रुप 2 में अब भारतीय और पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. विजेता भारतीय, 71 रनों से भारत का स्कोर 186/5 जिम्बाब्वे का स्कोर 115/10 इंडिया और जिंबाब्वे के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 5 विकेट पर सिर्फ 186 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे टीम की 115 रन बनाकर आलआउट हो गए. अब ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीँ ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं. आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच – • सूर्यकुमार यादव आज के मैच में मैन ऑफ द मैन सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 61 रन बनाए. भारत vs जिम्बाब्वे T20 रिकॉर्ड – कुल T20 मैच 8 भारत की जीत 6 जिम्बाब्वे की जीत 2 भारत और जिम्बाब्वे के बीच T20 में 8 मैच हुवा हैं, जिसमें भारत ने 6 मैचों में और जिम्बाब्वे ने 2 मैचों में जीत हासिल की हैं. T20 वर्ल्डकप 2022 शेड्यूल – तारीख टीम मैदान समय 6 नवंबर भारत vs जिम्बाब्बे मेलबोर्न दोपहर 1:30 बजे 9 नवंबर न्यूजीलैंड vs ???? सिडनी दोपहर 1:30 बजे 10 नवंबर ???? vs इंग्लैंड ओवल, एडिलेड दोपहर 1:30 बजे 13 नवंबर ???? vs ???? मेलबोर्न दोपहर 1:30 बजे T20 वर्ल्डकप 2022 में ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में जा चुकी हैं. वहीँ ग्रुप 2 में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीँ 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मैच और 13 नवंबर को फाइनल मैच होगा. आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा आज का मैच कितने ...

भारत जिंबाब्वे वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

Table of Contents Show • • • भारत बनाम जिंबाब्वे दूसरा वनडे लाइव स्ट्रीमिंग मुख्य बातें • भारत का जिंबाब्वे दौरा 2022 - वनडे सीरीज • दूसरे वनडे मैच का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा • टीम इंडिया 6 साल बाद कर रही है जिंबाब्वे का दौरा भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार को हरारे में हो चुका है। सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 40.3 ओवर में 189 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य को 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। ऐसे में टीम इंडिया की नजर शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। आइए जानते हैं ये मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं। भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा? (When will IND vs ZIM 2nd ODI match be played?) भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 20 अगस्त (शनिवार) को खेला जाएगा। भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा? (Where will IND vs ZIM 2nd ODI match be played?) भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। मेजबान जिंबाब्वे और टीम इंडिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा? (IND vs ZIM 2nd ODI start timing) भारत-जिंबाब्वे दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा। जिंबाब्वे और टीम इंडिया के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसार...