भारत श्रीलंका वनडे मॅच

  1. भारत वि. श्रीलंका दुसरी वनडे उद्या
  2. IND vs SL Live Score 2nd ODI Live Updates India vs Sri Lanka Live Cricket Score Hindi commentary
  3. IND vs SL 3rd ODI: भारत क्लीन स्वीप से चूका, श्रीलंका ने तीसरा वनडे 3 विकेट से जीता
  4. IND vs SL 2nd ODI: भारत
  5. IND vs SL, 1st T20: भारत


Download: भारत श्रीलंका वनडे मॅच
Size: 6.60 MB

भारत वि. श्रीलंका दुसरी वनडे उद्या

वर्ल्ड कप फायनलमध्ये श्रीलंकेला पराभूत करत टीम इंडियानं तब्ब्ल २८ वर्षांनी वर्ल्ड कप जिंकला होता. मात्र, वर्ल्ड कपनंतर भारताची कामगिरी लौकीकाला साजेशी झालेली नाही. इंग्लंडपाठोपाठ ऑस्ट्रेलियातही टेस्ट सीरिजमध्ये भारताला व्हाईटवॉशला सामोर जाव लागलं. त्यातच ट्राय सीरिजमधील पहिल्याच मॅचमध्ये भारताला मानहानिकारक पराभव सहन करावा लागला. आता, दुस-या मॅचमध्ये टीम इंडियाचा मुकाबला श्रीलंकेशी होणार आहे. वर्ल्ड कपमध्ये लंकेला पराभूत केल्यानं भारताच पारड जड आहे. मात्र, धोनी अँड कंपनीला सतत पराभवाला सामोर जाव लागतंय. त्यामुळे महेला जयवर्धनेच्या टीमला पराभूत करण्यासाठी भारतीय टीमला चांगलेच कष्ट करावे लागतील. ओपनिंग जोडी फ्लॉप ठरल्यावर भारताची मिडल ऑर्डरही कोसळते. ओपनिंगला सचिन तेंडुलकर अथवा गौतम गंभीरला विश्रांती देण्यात येणार असल्याच वीरेंद्र सहेवागनं पत्रकार परिषदेमध्ये सांगितलं आहे. त्यामुळे सेहवाग टीममध्ये पुनरागमन करण्याची शक्यता आहे. त्याचप्रमाणे दुखापतीनं त्रस्त असलेला झहीर खानही टीममध्ये परतू शकतो. ऑस्ट्रेलियाविरुद्ध स्पिनर्सनी निराशाजनक कामगिरी केली होती. त्यामुळे आर. अश्विन, रविंद्र जाडेजा आणि राहुल शर्मा या तिघांपैकी एका स्पिनरला विश्रांती देण्यात येऊ शकतो. दुसरीकडे श्रीलंकेच्या टीमची कॅप्टन्सी महेला जयवर्धनेकडे असणार आहे. नविन कॅप्टनच्या कॅप्टन्सीखाली लंकेची टीम कशी कामगिरी करते ते पहाण महत्त्वाच ठरणार आहे. आता, भारत आपली पराभवाची मालिक खंडित करण्यात यशस्वी होते का? याकडे भारतीय क्रिकेटप्रेमींच लक्ष असणार आहे.

IND vs SL Live Score 2nd ODI Live Updates India vs Sri Lanka Live Cricket Score Hindi commentary

Ind vs SL: केएल राहुल ने कोलकाता में ही भारत को जिता दी वनडे सीरीज, दूसरे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया कोलकाता के मैदान पर ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीत लिया, क्योंकि इस सीरीज के पहले दो मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं। सीरीज का अंतिम मैच अब श्रीलंका के लिए लाज बचाने वाला होगा। IND vs SL Live Score 2nd ODI:भारत और श्रीलंका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया, जिसमें मेजबान भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। सीरीज के पहले दो मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं। कोलकाता में ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में त्रिवेंद्रम में होने वाला तीसरा मैच श्रीलंका के लिए लाज बचाने वाला होगा। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत ने श्रीलंका को 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर कर दिया।नुवानिदू फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, भारत ने 216 रनों के लक्ष्य को 43.2 ओवर में हासिल किया। इस दौरान भारत ने 6 विकेट भी खो दिए, लेकिन केएल राहुल का नाबाद अर्धशतक असरदार रहा। हार्दिक पांड्या 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए 28 रन बनाए। इस लो स्कोरिंग मैच में केएल राहुल ने काफी मेहनत की। उन्होंने 103 गेंदों में नाबाद64 रन बनाए। India vs Sri Lanka 2nd ODI Live Updates SL 215 (39.4) IND 216/6(43.2) 8:52 PM : भारत के लिए विनिंग रन कुलदीप याद...

IND vs SL 3rd ODI: भारत क्लीन स्वीप से चूका, श्रीलंका ने तीसरा वनडे 3 विकेट से जीता

India vs Sri Lanka (Ind vs SL) 3rd ODI : श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज को टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने से चूक गई। 23 जुलाई 2021 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया। सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे भारत ने जीते थे। इस तरह से उसने 2-1 से वनडे सीरीज जीती। बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 225 रन बनाए। श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला था। उसने 39 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बारिश के कारण यह मैच 50-50 की जगह 47-47 ओवर का किया गया। श्रीलंका के ओपनर अविष्का फर्नांडो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 98 गेंद में 76 रन बनाए। उनके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षा ने भी पचासा ठोका। राजपक्षा ने 12 चौके की मदद से 56 गेंद में 65 रन बनाए। फर्नांडो और राजपक्षा ने दूसरे विकेट के लिये 109 रन जोड़े। भारतीयों ने पांच कैच छोड़े। इसका फायदा श्रीलंका को मिलना स्वाभाविक था। पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम पांच नए चेहरों और छह बदलाव साथ मैदान पर उतरी। भारत ने बारिश के व्यवधान तक 23 ओवर में 147 रन बनाए थे, लेकिन दोबारा खेल शुरू होने पर जब मैच 47 ओवर का कर दिया गया तो भारत ने 68 रन के अंदर बाकी सात विकेट गंवा दिए। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, शिखर धवन का यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गई। पृथ्वी शॉ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 49 गेंद में 49 रन बनाए। डेब्यू मैन संजू सैमसन ने 46 गेंद में 46 रन बनाए। उनके अलावा स...

IND vs SL 2nd ODI: भारत

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच मोहाली के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा. पहला मैच ​धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाले हैं. जबकि श्रीलंका टीम की कमान आॅलराउंडर तिसारा परेरा के हाथों में है. श्रीलंकाई टीम ने भारतीय दौरे की शुरूआत टेस्ट सीरीज़ से की थी जिसमें वह 1-0 के अंतर से पिटी थी. लेकिन पहले वनडे में टीम इंडिया को हरा कर 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. मैच का समय मैच सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा मैच का स्थान मैच मोहाली के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा. लाइव क्रिकेट स्कोर / टेलीकास्ट इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर सुबह साढ़े 11 बजे से होगा. लाइव स्कोर और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें... .

IND vs SL, 1st T20: भारत

श्रीलंकेविरुद्धच्या वनडे सीरिजमध्ये टीम इंडियाचा (India vs Sri Lanka) 2-1 ने विजय झाला. यानंतर आता टी-20 सीरिजला (T20 Series) रविवारपासून सुरुवात होत आहे. ऑक्टोबर-नोव्हेंबर महिन्यात होणाऱ्या टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) आधी टीम इंडियाची ही अखेरची टी-20 सीरिज आहे. • • Last Updated : July 25, 2021, 18:07 IST • • • • • • • कोलंबो, 25 जुलै: श्रीलंकेविरुद्धच्या वनडे सीरिजमध्ये टीम इंडियाचा (India vs Sri Lanka) 2-1 ने विजय झाला. यानंतर आता टी-20 सीरिजला (T20 Series) रविवारपासून सुरुवात होत आहे. ऑक्टोबर-नोव्हेंबर महिन्यात होणाऱ्या टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) आधी टीम इंडियाची ही अखेरची टी-20 सीरिज आहे, त्यामुळे कर्णधार शिखर धवन आणि प्रशिक्षक राहुल द्रविड या सीरिजसाठी नवोदितांना संधी द्यायची शक्यता आहे. टीम इंडिया टी-20 मधली दुसरी सगळ्यात यशस्वी टीम आहे, तर श्रीलंकेचं या फॉरमॅटमधलं रेकॉर्ड अत्यंत खराब आहे. श्रीलंकेने सर्वाधिक 71 टी-20 मॅच हरल्या आहेत, त्यामुळे टीम इंडियाला ही सीरिज फारशी कठीण जाणार नाही. भारत आणि श्रीलंका यांच्यातली पहिली टी-20 मॅच रविवार 25 जुलैला भारतीय वेळेनुसार रात्री 8 वाजता सुरू होणार आहे. कोलंबोच्या आर प्रेमदासा स्टेडियममध्ये हा सामना होईल. भारत-श्रीलंका यांच्यातल्या पहिल्या टी-20 सामन्याचं प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्कवर होईल. याशिवाय सामन्याचं लाईव्ह स्ट्रीमिंग (Live Streaming) सोनी लिव वरही पाहता येणार आहे. भारतीय टीम शिखर धवन (कर्णधार), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार (उप-कर्णधार), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सॅमसन (विकेटकीपर), युझवेंद्र चहल, राहुल चहर, के गौतम,...