भारतीय महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं

  1. पाकिस्तानी महिलाओं की इस मुहिम को मिलना चाहिए भारत का भी साथ
  2. टी20 विश्व कप 2023
  3. Asia Cup Womens 2022 1st T20: Ind W बनाम SL W पिच रिपोर्ट, मौसम, प्लेइंग इलेवन और आंकड़े Fantasy 11 और भी बहुत कुछ


Download: भारतीय महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं
Size: 12.25 MB

पाकिस्तानी महिलाओं की इस मुहिम को मिलना चाहिए भारत का भी साथ

दो पड़ोसी देश. दोनों में आक्रोश के कारण भी अलग अलग. भारत में, सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का मजाक बनाने को लेकर सोशल मीडिया गर्म है, तो पाकिस्तान में बनाए गए नए महिला बिल के कारण सोशल मीडिया पर बहस और गुस्सा जाहिर किया जा रहा है. काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (सीआईआई) की तरफ से पति को बीवियों की पिटाई करने का अधिकार दिया गया है. सीआईआई पाकिस्तान की 20 मेंबर्स की कॉन्स्टिट्यूशनल बॉडी है. यह संसद को कानून बनाने की सलाह देती है. पाकिस्तान में गुरुवार को प्रस्तावित महिलाओं के खिलाफ हिंसा विधेयक 2015 के खिलाफ सीआईआई ने यह प्रतिक्रिया दी. जाहिर तौर पर इसपर प्रतिक्रिया आनी ही थी. लेकिन अति - सक्रिय नारीवादी इसके खिलाफ कोई विरोध करती उससे पहले ही बोर्ड ने अपने कानून में क्वालीफायर जोड़ लिया है. उनका कहना है कि बीवियों की पिटाई करो लेकिन “हल्की” और “जरूरत पड़ने पर”. पाकिस्तानी महिलाओं में नाराजगी सीआईआई का सोचना है कि अगर पत्नियां, सालों से वहां के पितृसत्ता द्वारा निर्धारित आचार संहिता की “नैतिकता” का उल्लंघन करती हैं या असहमति जाहिर करती हैं तो उनको पीटना वैध है. पाकिस्तानी महिलाओं ने इस बार इनको करारा जवाब दिया है. इस्लामी दायरे में बंधी रहने वाली पाकिस्तानी महिलाएं अब मुखर हो गई हैं. उन्होंने नए बिल को मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ एक मुहिम भी छेड़ दी है. आंकड़ों के अनुसार पांच में से चार पाकिस्तानी महिलाएं अपने घरों में हिंसा का शिकार होती हैं. 2014 के ग्लोबल जेंडर गैप की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान लैंगिक समानता के मामले में सबसे कम सक्रियता रखने वाला दूसरा देश है. ये आंकड़े महिलाओं की बुरी स्थिति तो दिखाते ही है साथ ही यह भी बताते हैं...

टी20 विश्व कप 2023

भारत वर्सेस पाकिस्तान महिला के बीच इस टूर्नामेंट का चौथा मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन में खेला गया था. और इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की तो चलिये जानते है इंडिया वीमेन वर्सेस पाकिस्तान वीमेन टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (ind w vs pak w t20 match highlights women t20 world cup 2023) क्या रही. जैसा कि गौरतलब है साउथ अफ्रीका में जारी वीमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मैच रविवार को केप टाउन में खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली. ये टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में पहला मैच था और इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने इस विश्वकप की बेहतरीन शुरूआत की है. चलिये जानते है कैसी रही पूरे मैच की हाईलाइट- बात की जाए इंडिया वीमेन vs पाकिस्तान वीमेन टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ये अवॉर्ड भारत की क्लोय जेमिमा रोड्रिगेज (jemimah rodrigues) के नाम रहा. जिन्होंने इस रोमांचक मैच 38 गेंदों में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 8 चौके जड़े और नाबाद लौटी. जेमिमा रोड्रिगेज के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की इस जीत में अहम योगदान किया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Asia Cup Womens 2022 1st T20: Ind W बनाम SL W पिच रिपोर्ट, मौसम, प्लेइंग इलेवन और आंकड़े Fantasy 11 और भी बहुत कुछ

महिला एशिया कप का पहला टी20 क्रिकेट मैच 1 अक्टूबर 2022 को सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम, बांग्लादेश में भारत बनाम श्री लंका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट एशिया कप महिला 2022 मैच India Women VS Sri Lanka Women स्टेडियम (Venue) Sylhet Outer Cricket Stadium, Bangladesh Aisa Cup Womens 2022: IND W vs SL W Match Pitch Report, Weather Forecast, Records, Playing 11, Dream 11, My 11 Circle, MPL, Ballebaazi, Fanfight, BatBall11, Fantacy Team Pridiction In Hindi Contents • • • • भारतीय महिलाएं बनाम श्रीलंका महिलाएं Playing 11 शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, श्रीलंका:- चमारी अट्टापट्टू, हर्षिता माधवी, हसिनी परेरा, नीलक्षी दे सिल्वा, कविषा दिलहरी, मलशा शेहानी, रश्मि डी सिल्वा, तारिका सेववंडी, सुगंदिका कुमारी और भी खिलाड़ी खेल सकती है। अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और महिला टीम की एक एक खबर जानना चाहते हैं तो हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें। IND W vs SL W Sylhet District Stadium Pitch Report In Hindi • सिलहेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश में स्थित एक स्टेडियम है। • इस स्टेडियम पर चार वनडे मैच हुए जिनमें तीन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है इस हिसाब से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। IND W vs SL W Dream 11 Team Pridiction In Hindi आप अपनी टीम में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर को रख सकते हैं। यह भी पढ़े • • • • •